भोपाल। प्रदेश की जानीमानी समाजसेवी सविता मालवीय का जन्मदिन अर्पिता सामाजिक संस्था द्वारा संचालित राजधानी के कोलार स्थिति सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम पर वहां रहने वाले वृद्धजनों की सेवा सत्कार कर मनाया गया। यहां रहने वाले सभी बुजुर्गों की खुशी इस अवसर पर देखते बन रही थी। सविता मालवीय के सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम पहुंचे उनके परिजनों और सखियों ने सभी बुजुर्गों को खाना सेवाभाव से खिलाया और अंत में केक खिलाकर जन्मदिन के आयोजन को आनंदमय कर दिया। इस जन्मदिन कार्यक्रम को संपन्न कराने में सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम की संचालिका साधना भदौरिया का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। इस जन्मदिन अवसर को महत्वपूर्ण बनाने के लिए सविता मालवीय के परिजन विवेक शर्मा, सुनीता, सीमा और उनके जेठ ओमप्रकाश मालवीय सहित सखियां रोहिणी शर्मा, स्मिता परतें, अर्चना दफाड़े, हेमलता कोठारी, मीता बनर्जी आदि की उपस्थिति प्रभावी रही। सभी ने सविता को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तो वहां रहने वाले बुजुर्गों ने ढेर सारा आशीर्वाद दिया। सारथी वृद्धजन सेवा आश्रम की संचालिका साधना भदौरिया ने जन्मदिन आश्रम आकर मनाने के लिए सविता माल
झुग्गी बस्ती के बच्चों को सिखाया सफाई का महत्व, औषधीय पौधों का वितरण किया गया भोपाल। पद्मावती संभाग की पार्श्वनाथ शाखा अशोका गार्डन महिला मंडल द्वारा प्राइम वे स्कूल सेठी नगर के पास स्थित झुग्गी बस्ती के गरीब बच्चों को वर्ष 2022 -23 हेतु कॉपियों तथा पुस्तकों का विमोचन एवं वितरण किया गया। हेमलता जैन रचना ने बताया कि उक्त अवसर पर संभाग अध्यक्ष श्रीमती कुमुदनी जी बरया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। आपने पद्मावती संभाग पार्श्वनाथ शाखा द्वारा की जाने वाली सेवा गतिवधियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। मुख्य अतिथि का हल्दी, कुमकुम और पुष्पगुच्छ से स्वागत के पश्चात् अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में शाखा अध्यक्ष कल्पना जैन ने कहा कि उनकी शाखा द्वारा समय-समय पर समाज हित हेतु, हर तबके के लिए सेवा कार्य किये जाते रहे हैं जिसमें झुग्गी बस्ती के बच्चों को साफ़-सफाई का महत्व समझाना, गरीब बच्चों को कॉपी किताब का वितरण करना, आर्थिक रूप से असक्षम बच्चों की फीस जमा करना, वृक्षारोपण अभियान के तहत औषधीय तथा फलदार पौधों का वितरण आदि किया जाता रहा है। इस अवसर पर अध्यक्ष कल्पना जैन, चेयर पर्सन सुषमा जैन, उपाध्यक्ष
दिल्ली । रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बेटे हर्ष नड्डा के वेडिंग रिसेप्शन में कई शीर्ष नेता शामिल हुए, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह का नाम भी शामिल है। विवाह समारोह में मोदी कैबिनेट के कई मंत्रियों के अलावा पार्टी के मुख्यमंत्रियों ने भी शिरकत की। पार्टी में कई चर्चित लोग शामिल हुए थे लेकिन चर्चा एक किट को लेकर अधिक थी, जो निमंत्रण कार्ड के साथ थी। किट में क्या था किट में नक्सा के साथ एक क्यूआर कोड, पार्किंग स्लिप, मेहमानों के स्टाफ के लिए फूड कूपन और क्यूआर कोड वाला एक दूसरा कार्ड भी था। वेडिंग प्लानर्स के पास एआई सिस्टम था, जो इवेंट में क्लिक किए गए मेहमानों की तस्वीरों की पहचान कर सकता था। यदि मेहमान क्यूआर कोड के माध्यम से लिंक खोलते हैं, तो वे अपनी फेस आईडी और कॉन्टैक्ट डिटेल्स के साथ पंजीकरण कर सकते हैं। कार्यक्रम में क्लिक किए गए विशेष अतिथि के सभी फोटो एक सप्ताह के भीतर उनके पंजीकृत ईमेल आईडी पर भेजे जाएंगे। किससे हुई है शादी जेपी नड्डा के बेटे हर्ष नड्डा की शादी जयपुर के बड़े बिजनेसमैंन रमाकांत शर्मा की बेटी रिद्धि से हुई है। रम
Comments