Skip to main content

भारत ने आपदा को अवसर बनाया

 


                                                अनूप पौराणिक

बीते वर्ष भारत ही नहीं बल्कि विश्व के कई देश जो आर्थिक रूप से मजबूत माने जाते थे कोरोना से प्रभावित हुए। हजारों जाने गईं और डर का वातावरण भी बना। भारत भी इससे अछूता नहीं रहा, लेकिन भारत की जनता की दृढ़ इच्छा शक्ति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से कोरोना की जंग में हम सफलता की ओर मजबूती से आगे बढ़े। नए साल का इंतज़ार हर किसी को था। इस आशा के साथ की नए साल में सबकुछ ठीक होगा। कोरोना हारेगा और ज़िंदगी एक बार फिर पटरी पर आ जाएगी। हुआ भी कुछ ऐसा ही जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को 3 जनवरी को वैक्सीन का खुशनुमा उपहार दिया तो पूरे देश में ख़ुशी की लहर दौड़ गई। पीएम मोदी ने देशवासियों को ट्वीट कर कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी मिलने पर बधाई दी है। वैक्सीन की मंजूरी को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में निर्णायक मोड़ बताया। जहां मोदी ने इसे आत्मनिर्भर भारत की ओर एक कदम बताया वहीं विपक्ष ने इसे असुरक्षित और बीजेपी का टीका तक बता दिया जो बहुत दुःख की बात है जब देश आपातकाल की स्थिति से गुजर रहा हो और भारत के वैज्ञानिकों ने दिन रात मेहनत कर टीका तैयार किया हो ऐसे में इस तरह के बयान बहुत गैरजिम्मेदाराना लगता है। जब देश की जनता के जीवन और मरण का सवाल हो वहां राजनीति किसी भी लोकतांत्रिक देश के लिए ठीक नहीं है। पक्ष हो या विपक्ष हर किसी को दिल खोलकर इस निर्णायक पहल का स्वागत करना चाहिए। आत्मनिर्भर भारत की ओर एक बड़ा कदम-  जो लोग भारत को इस दृष्टि से देखते थे कि सारी दुनिया जिस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके छोड़ देती है भारत उसका उपयोग करने वाला देश है या जो विश्व के अन्य देशों में असुरक्षित मानी जाती है उन दवाओं का उपयोग करने वाला देश है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कदम ने भारत की ऐसी छबि को विश्व पटल पर बदल कर रख दिया है। इस कदम ने साबित कर दिया है कि  ये वो भारत नहीं जो दवाओं के लिए या उत्पादों के लिए किसी भी तरह से दूसरे देशों पर निर्भर है। ये नया भारत है जो हर आपदा से लड़ने में हर मुसीबत को मात देने में  सक्षम है  ।

जब प्रधानमंत्री ने माहौल बदल दिया -*

सारे विश्व में जब कोरोना नाम की इस महामारी ने आतंक मचाना शुरू किया और भारत में लॉक डाउन लगाया गया। तब दूसरे देशों में जहां भय का माहौल था और लोग आत्महत्या कर रहे थे। भारत ही एक मात्र ऐसा देश था जहां लोगों ने आत्मविश्वास और सकारात्मकता को बनाए रखा। कारण कही न कही हमारे देश के प्रधानमंत्री मोदी की सकारात्मकता भी थी क्योंकि उन्होंने डर वाले माहौल को उत्सव में बदल दिया लोगों ने कभी थाली बजाकर तो कभी दीये जलाकर उस मुश्किल दौर को भी आसानी से पार कर लिया।

घरेलू नुस्खों ने भी खूब साथ दिया-

WHO का मानना था कि अगर भारत में कोरोना फैला तो स्थिति अनियंत्रित हो जाएगी। भारत में मरीजों को बिस्तर नहीं मिलेंगे और भी बहुत कुछ  कहा गया। मगर प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में आयुष मंत्रालय ने जो यौगिक डाइट चार्ट और काढ़े के सेवन का प्रचार प्रसार किया। उससे पूरी स्थिति ही बदल गई। सरकार की जागृति और सहयोग से भारत में स्थिति नियंत्रण में रही जो कि सम्पूर्ण विश्व के लिए बहुत आश्चर्य की बात  है।  

कैसे भारत में घर-घर पहुंचेगा टीका-

135 करोड़ भारतवासियों के लिए एक साथ टीका मुहैया कराना मुमकिन नहीं है। इसलिए सरकार ने प्राथमिकता तय की है। भारत सरकार शुरुआत में केवल 25 से 30 करोड़ लोगों का टीकाकरण ही कर सकती है। पिछले काफी महीनों से जो हेल्थकेयर वर्कर जान की बाज़ी लगाकर काम कर रहे हैं, वो सरकार की प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर हैं।फिर 65 साल से ज़्यादा उम्र वालों को टीका लगेगा। उसके बाद 50 से 65 साल वालों को टीकाकरण अभियान में प्राथमिकता दी जाएगी। भारत पहले से ही लगभग चार करोड़ गर्भवती महिलाओं और नवजात बच्चों को 12 तरह की बीमारियों से बचाने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी टीकाकरण योजना चलाता है भारत के पास ऐसे वैक्सीन को स्टोर करने की भी बेहतर क्षमता है। भारत में कुल दो लाख 23 हज़ार नर्सें और दाइयों में से एक लाख 54 हज़ार नर्सों और दाइयों को इस योजना में शामिल किया जाएगा। ये नर्सें और दाइयाँ कोरोना वैक्सीन को लोगों तक पहुँचाएंगी। इसके अलावा नर्सिंग की पढ़ाई करने वाले आख़िरी साल के छात्रों को भी वॉलिंटयरशिप लिए आमंत्रित किया जाएगा।

(लेखक युवा पत्रकार है)  

Comments

Popular posts from this blog

हेयर ट्रीटमेंट को लेकर सजग हो रहे लोग : राज श्रीवास

सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा  जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल  हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल  हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट,  इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट,  फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...

जेल के अन्दर का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर जेल की सुरक्षा के साथ किया खिलवाड़ : मिर्ची बाबा

मिर्ची बाबा ने केंद्रीय जेल अधीक्षक के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल कहा, कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग भोपाल। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने केंद्रीय जेल भोपाल के अधीक्षक पर कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग करने का आरोप लगाया है। मिर्ची बाबा ने कहा कि मुझे विशेष सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि जेल में बंद कैदियों के पेट का हक काट कर जेल अधीक्षक ने कथावाचक  अनिरुद्धाचार्य की कथा का आयोजन केंद्रीय जेल में किया गया एवं कथा के दौरान संबंधित कैदियों से समव्यावहार व बातचीत का वार्तालाप कथावाचक के यूट्यूब चैनल पर भी चलाया जा रहा है । मिर्ची बाबा ने कहा कि केन्द्रीय जेल भोपाल में वर्ष 2023 में कथावाचक हरि ठाकुर चंडीगढ़ एवं वर्ष 2024 में कथावाचक आचार्य अनिरुद्धाचार्य की बड़े स्तर पर दो भागवत कथाओं का आयोजन किया गया था। सवाल यह उठता है कि आयोजन में खर्च की गई राशि और उसकी अनुमति क्या प्रशासन से ली गई थी।  उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन के...

भूमि पूजन करने आईं मंत्री, मधुमक्खियों ने लगवा दी दौड़

जान बचाकर दौड़ीं, काम नहीं आई सरकारी सुरक्षा व्यवस्था  मंच से शुरू हुआ मधुमक्खियों का कहर, मच गई भगदड़ सतना (मध्य प्रदेश)।  नेता और मंत्री जहां जाते हैं, वहां सुरक्षा का इतना कड़ा घेरा होता है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। लेकिन सतना में मधुमक्खियों ने इस सुरक्षा का ऐसा मजाक उड़ाया कि मंत्री और अधिकारी तक जान बचाकर भागने पर मजबूर हो गए! शुक्रवार को सतना के सिविल लाइन इलाके में बन रहे शहीद स्मृति पार्क का भूमि पूजन समारोह था। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी जैसे ही पूजा की तैयारी करने लगीं, अचानक सैकड़ों मधुमक्खियों का झुंड वहां आ धमका। मधुमक्खियों ने बिना किसी चेतावनी के ऐसा हमला किया कि पूरा कार्यक्रम स्थल जंग का मैदान बन गया। अफसर, नेता, सुरक्षा गार्ड—जो जहां था, वही से अपनी जान बचाने भागा! मंत्री प्रतिमा बागरी भी दौड़ती नजर आईं, उनके साथ अधिकारियों की भी हालत खराब हो गई। सुरक्षा बेबस, मंत्री को भी भागना पड़ा मंत्री और अधिकारी अक्सर वीआईपी सुरक्षा घेरे में चलते हैं, लेकिन यहां मधुमक्खियों ने सारी व्यवस्थाओं को ध्वस्त कर दिया। गार्ड, पुलिसकर्मी भी बचने के लिए इधर-उधर भागते दिखे। ...