मंहगाई के खिलाफ आप करेगी व्यापक प्रदर्शन, 16 से वार्ड संवाद यात्रा भी निकलेगी

 

-आप प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों व नगरीय निकाय चुनाव प्रभारियों की संपन्न

भोपाल। आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश द्वारा प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्ष का चुनाव प्रभारियों के साथ आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। पहले चरण में सुबह 10 बजे पार्टी के प्रदेश कमेटी के सदस्यों की बैठक की गई जिसमें चुनाव से संबंधित विभिन्न कार्यों पर चर्चा की गई। प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि पिछले 1 महीने में पूरे मध्यप्रदेश में 20 हजार से अधिक नए सदस्यों ने पार्टी की निष्ठा पर विश्वास जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बैठक में आगामी 15 फरवरी को महंगाई के खिलाफ एक बड़ा प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया, वहीं 16 फरवरी से आदमी पार्टी मध्यप्रदेश में प्रत्येक वार्ड में "वार्ड संवाद यात्रा" निकालेगी जिसमें पार्टी के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे। मध्यप्रदेश के हजारों अतिथि शिक्षक अपनी नियमितीकरण की आस लगाए हुए हैं उनका नियमितीकरण नहीं हो पा रहा है चयनित शिक्षक संघ 2018 के हजारों शिक्षक अपनी पोस्टिंग के लिए आंदोलन कर रहे हैं। सरकारी स्कूलों में ताले पड़े हुए हैं। कोरोना के नाम से बच्चों के भविष्य पर खिलवाड़ किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सरकार अपनी आम सभाओं को करने के लिए हजारों कार्यकर्ताओं के साथ सभाएं कर रही है। आम आदमी पार्टी  पूरे प्रदेशभर में सरकार की विभिन्न योजनाओं की पोल खोलते हुए जनसंवाद यात्रा का आयोजन करेगी। जल्द ही प्रदेश में दूसरे चरण की प्रत्याशी चयन प्रक्रिया आरंभ होगी एवं प्रथम चरण के प्रत्याशियों की सूची घोषित की जाएगी।


प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने शिवराज को भ्रष्ट बताते हुए कहा कि अपने आप को प्रदेश के मामा कहने वाले शिवराज सिंह भी मध्यप्रदेश में हो रहे महिला अपराध को रोक पाने में असमर्थ हैं। वहीं किसान फसल का सही दाम न मिल पाने के कारण आत्महत्या कर रहे हैं। प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश जायसवाल ने प्रत्येक कार्यकारणी सदस्य को अपने काम के अलावा एक अन्य जिम्मेदारी लेने की अपील की। बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश संगठन मंत्री डॉ. मुकेश जायसवाल, प्रदेश प्रवक्ता डॉ धरणेन्द्र जैन, रमाकांत पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवत सिंह राजपूत, मुकेश उपाध्याय, मनीक्षा तोमर, प्रदेश संगठन सचिव संदीप साहू, नरेश दांगी, आशीष सिंगरहा, बी पी नेमा, एस पी सिंह, हाशिम अली, मुन्ना सिंह, एम एस खान, रीना सक्सेना, श्याम वर्मा, सुरेंद्र सिंह, हेमंत जोशी, दलजीत सिंह, पारस जैन सहित सभी प्रदेश पदाधिकारी, सभी जिला अध्यक्ष और चुनाव प्रभारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

बुजुर्गों की सेवा कर सविता ने मनाया अपना जन्मदिन

पद्मावती संभाग पार्श्वनाथ शाखा अशोका गार्डन द्वारा कॉपी किताब का वितरण

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट