-नृत्य एवं गायन से महिलाओं ने बिखेरे अपनी प्रतिभा के जलवे
भोपाल। राजधानी की प्रमुख सामाजिक संस्था नव उद्भव संस्था द्वारा शहर की महिलाओं को अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाने के लिए एक मंच प्रदान किया गया। इसके लिए नव उद्भव संस्था ने हर वर्ष की तरह सामूहिक हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन नव उद्भव संस्था की अध्यक्ष रोहणी शर्मा के द्वारा कोलार रोड़ स्थित जे के हॉस्पिटल के ओडिटरियम में किया गया। हल्दी कुमकुम कार्यक्रम में मंच का संचालन संस्था की कार्य प्रभारी ओमिता पार्थो दास द्वारा किया गया।
हल्दी कुमकुम कार्यक्रम में कई प्रतिभागियों ने नृत्य व गायन की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर संस्था द्वारा डॉक्टर्स , नर्सेस ,सफाई कर्मी व पत्रकारों को कोरोना योद्धा सम्मान प्रदान किया गया । कार्यक्रम में कई प्रकार की स्टॉल महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य की पूर्ति के लिए लगवाई गई । कार्यक्रम में लगभग 300 महिलाओं को हल्दी कुमकुम कर उपहार व सुहाग सामग्री प्रदान की गई ।
Comments