भोपाल से अहमदाबाद फ्लाइविंग एयरलाइन्स की फ्लाइट शुरू
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को फ्लाइविंग एयरलाइन्स का राजाभोज एयरपोर्ट से शुभारंभ किया। एयरपोर्ट पहुंचकर मुख्यमंत्री ने फ्लाइविंग एयरलाइन्स के प्रथम प्रचालन का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर फ्लाइविंग एयरलाइन्स की पहली उड़ान को रवाना किया। फ्लाइविंग एयरलाइन्स के शुभारंभ अवसर पर एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल विक्रम, फ्लाइविंग एयरलाइन्स के स्टेशन इंचार्ज अमजद खान और कम्पनी का पूरा स्टाफ कार्यक्रम में मौजूद रहा। शुक्रवार को शुभारंभ के बाद भोपाल से अहमदाबाद के लिए फ्लाइविंग एयरलाइन्स की फ्लाइट ने पहली उड़ान भरी। फ्लाइविंग एयरलाइन्स ने अहमदाबाद भोपाल अहमदाबाद की आज से पहली 72 सीटर एटीआर फ्लाइट शुरू की। शुभारंभ के पहले दिन अहमदाबाद से 44 यात्री भोपाल आए जबकि भोपाल एयरपोर्ट से 55 यात्री फ्लाइबिंग एयरलाइन्स की फ्लाइट से रवाना हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फ्लाइविंग एयरलाइन्स के कर्मचारियों एवं यात्रियों को शुभकामनाएं दी।
Comments