युवा नेता प्रबल प्रताप सिंह से मिले संस्कार सुधा परिवार के सदस्य

 


भोपाल। संस्कार सुधा परिवार के सदस्यों ने लोकप्रिय युवा नेता प्रबल प्रताप सिंह तोमर ( रघु भैया ) से सौजन्य भेंट की । इस अवसर पर संस्कार सुधा यूथ फाउंडेशन की अध्यक्ष सुश्री यशस्वी अग्रवाल ने युवाओं को लेकर होने वाले आगामी कार्यक्रम के लिए रघु भैया से चर्चा की।  इस अवसर पर संस्कार सुधा फाउंडेशन की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल, पूर्व सचिव ऋषिराज सिंह, कार्यक्रम संयोजक अजय भार्गव, सुदामा पाराशर, मुस्कान महेश्वरी, यश राजपूत,  शुभम खटीक, अलका अहिरवार आदि सदस्य  उपस्थित थे।

Comments