इंटरनल कम्यूनिकेशनस, मोटिवेशन एंड एजेंसी इन द पॉलिस फोर्स का विमोचन
भोपाल। पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी ने आज पुलिस मुख्यालय में वर्चुअल माध्यम से आईडीएफसी इंस्टीट्यूट तथा मध्यप्रदेश पुलिस डीजी रिसर्च सेल मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी के संयुक्त अध्ययन रिसर्च ‘’ए स्टडी ऑफ पुलिस कांस्टेबल ऑन कोविड-19 ड्यूटी इन मध्यप्रदेश’’ तथा कोविड काल में प्रशिक्षण का प्रशिक्षण मूल्यांकन 2020 सर्वे रिपोर्ट का विमोचन किया। पुलिस महानिदेशक श्री जौहरी ने कहा कि इस सर्वे रिपोर्ट से हमें अच्छे आइडिया मिलेगें तथा आगामी नीति निर्माण में भी ये रिपोर्ट महत्वपूर्ण आधार बनेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश का पुलिस बल कोविड महामारी के दौरान कर्तव्य निर्वहन में खरा उतरा है। प्रशिक्षण सर्वे रिपोर्ट पर डीजीपी ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान यह उत्कृष्ट प्रयास था। इससे प्रशिक्षण की नवीन तकनीक तथा आयाम प्राप्त हुए हैं। सूचना प्रौद्योगिकी की मदद से विश्वस्तरीय विषय विशेषज्ञों का मार्गदर्शन अधिकाधिक पुलिसकर्मियों को प्राप्त हुआ है।
इस अवसर पर सेवानिवृत्त आईपीएस तथा कर्नाटक के पूर्व पुलिस महानिदेशक एम.एन.रेड्डी, विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) अरूणा मोहन राव, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.श्रीनिवास राव, अनुराधा शंकर, मिलिंद कानस्कर, कैलाश मकवाणा, ए.साईं मनोहर, अन्वेष मंगलम, अनिल कुमार, विजय कटारिया, उप निदेशक भौंरी विनित कपूर, सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण श्रीमती निमिषा पांडेय और मलय जैन मौजूद थे।
Comments