Skip to main content

चिंगारी के ग्लोबल ब्रांड एम्बेसेडर और निवेशक बने सलमान खान



नई दिल्ली। भारत के सबसे तेजी से बढ़ते मीडिया सुपर एंटरटेनमेंट ऐप चिंगारी ने सलमान खान को ग्लोबल ब्रांड एम्बेसेडर और इन्वेस्टर घोषित किया।
सलमान खान भारत के सबसे लोकप्रिय और प्रतिष्ठित अभिनेता और बॉक्स ऑफिस के बेताज बादशाह हैं। सबसे पसंदीदा अभिनेता में से एक होने के अलावा वे एक सफल निर्माता, सबसे लोकप्रिय टीवी होस्ट और परोपकार में भी सबसे आगे हैं।
चिंगारी ऐप के सह-संस्थापक और सीईओ सुमित घोष ने कहा, “चिंगारी के लिए यह वास्तव में महत्वपूर्ण पार्टनरशिप है। हम भारत के हर राज्य तक पहुंचना चाहते हैं और यह हमारे लिए खुशी की बात है कि सलमान खान हमारे ग्लोबल ब्रांड एम्बेसेडर और निवेशक के तौर पर जुड़ रहे हैं। हमें विश्वास है कि हमारी भागीदारी निकट भविष्य में चिंगारी को और अधिक ऊंचाइयों पर पहुंचाने में सहायक बनेगी। 
इस भागादीरी पर सलमान खान ने कहा, चिंगारी भारत के सबसे लोकप्रिय मनोरंजन ऐप्स में से एक है और इसने यूजर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए वैल्यू एड करने पर फोकस किया है। मुझे यह जानकर अच्छा लगा कि चिंगारी ने इतने कम समय में इस तरह आकार लिया, ग्रामीण से शहरी स्तर तक करोड़ों लोगों को अपनी अनोखी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच उपलब्ध कराया और दिन-ब-दिन इसके यूजर्स बढ़ते चले गए।  
ग्लोबल ब्रांड एम्बेसेडर और निवेशक के रूप में सलमान खान का साथ मिलने के बाद चिंगारी को अब उम्मीद है कि वह जल्द ही मार्केट लीडर के तौर पर अपनी पोजिशन को मजबूती देगा। लीडर...चिंगारी, अपने क्षेत्र में सबसे आगे, जो गर्व के साथ "मेड इन इंडिया" टैग लगाता है। चिंगारी वर्ष 2020 में आत्मनिर्भर भारत ऐप इनोवेशन चैलेंज का विजेता रहा है।
चिंगारी ऐप के सह-संस्थापक और सीओओ दीपक साल्वी ने कहा, हम मानते हैं कि सलमान की मास अपील हमें प्लेटफ़ॉर्म पर अधिक यूजर्स को आकर्षित करने में मदद करेगी। चिंगारी ने हमेशा कंटेंट क्रिएटर्स को सशक्त बनाने पर फोकस किया है। एक ऐसी स्ट्रैटजी पर लगातार काम किया है, जहां नए फीचर्स उपलब्ध कराए जाए और पूरे भारत के यूजर्स के लिए प्रासंगिक और रुचिकर कंटेंट को पेश किया जाए। 
UBT यानी सलमान की टैलेंट मैनेजमेंट फर्म के सह-संस्थापक विक्रम तंवर हैं और इस कंपनी को चिंगारी ने एक्सक्लूसिव तौर पर पूरे देश में प्रीमियम टेलेंट के साथ जुड़ने के लिए एम्पैनल किया है। श्री तंवर ने कहा, “भारत में शॉर्ट वीडियो स्पेस में तेजी से विस्तार हुआ है। यह एक ऐसा माध्यम है जिसका इस्तेमाल करोड़ों लोग कंटेंट बनाने में कर रहे हैं और इस तरह के कंटेंट को कई भारतीय पसंद भी कर रहे हैं। चिंगारी के साथ यह जुड़ाव बहुत सारे यूजर्स को अपनी अनदेखी प्रतिभा दिखाने का अवसर देगा और भारत में नए जमाने के डिजिटल स्टार्स को आगे आने में मदद करेगा। 
चिंगारी ऐप के सह-संस्थापक और सीएसओ आदित्य कोठारी कहते हैं, 'हम एक ऐसा ब्रांड एम्बेसेडर चाहते थे, जो देश के हर तबके और हर वर्ग के साथ जुड़ाव महसूस करें। हमारे लिए खुशी की बात है कि सलमान खान सभी शैलियों और पूरे देश में लोकप्रिय हैं और वह हमारे ब्रांड के लिए सबसे उपयुक्त चेहरा हैं। आगे की बात करें तो चिंगारी का उद्देश्य क्रिएटर्स को अपने मंच पर यूनिक कंटेंट बनाने के लिए बेहतर टूल्स प्रदान करना है।
दिसंबर 2020 तक चिंगारी ने भारत और दुनियाभर में अपने ब्लू-चिप बैकर्स से, $1.4 मिलियन का फंड जुटा लिया था। चिंगारी के निवेशकों में एंजेल लिस्ट, आईसीड, विलेज ग्लोबल, ब्लूम फाउंडर्स फंड, जसमिंदर सिंह गुलाटी और अन्य प्रमुख नाम वाले प्रतिष्ठित निवेश समूह शामिल हैं। चिंगारी ने ऑनमोबाइल के नेतृत्व में हाल ही में $13 मिलियन के फंडिंग के एक नए राउंड को क्लोज किया है। इस दौर में भाग लेने वाले अन्य निवेशकों में रिपब्लिक लैब्स यूएस, एस्टार्क वेंचर्स, व्हाइट स्टार कैपिटल, इंडिया टीवी (रजत शर्मा), जेपीआईएन वेंचर्स कैटेलिस्ट्स लिमिटेड, प्रोफिटबोर्ड वेंचर्स और यूके से कुछ बड़े फैमिली ऑफिस फंड्स शामिल हैं। 

चिंगारी के बारे में : 

चिंगारी भारत में सबसे लोकप्रिय मीडिया सुपर एंटरटेनमेंट ऐप्स में से एक हैं। इसका स्वामित्व टेक 4 बिलियन मीडिया प्रा.लि. के पास है। इस ऐप के माध्यम से यूजर अंग्रेजी और हिंदी सहित 12 से अधिक भाषाओं में वीडियो बना सकते हैं और अपलोड कर सकते हैं। चिंगारी को नवंबर-2018 में गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया गया था। इस ऐप ने 2020 में नई ऊंचाइयों को छुआ और अगस्त 2020 तक भारत का #1 सुपर एंटरटेनमेंट ऐप और सबसे लोकप्रिय वीडियो शेयरिंग ऐप बन गया। अब तक चिंगारी ने 56 मिलियन से अधिक यूजर्स का आंकड़ा हासिल किया है। भारत में हर मिनट में इसका यूजर-बेस बढ़ रहा है। 

डील के लिए एडवायजरी :

ओशीन्स ब्रिज फाइनेंशियल एडवायजरी एलएलपी के अंशुल दवे, शिक्रिड्स (Shikrilds) सर्विसेस ईपीएक्स- विवेक राय गुप्ता, नीरव मैनकर और योगेश कुलकर्णी ने यह सब संभव बनाने में अहम योगदान दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

हेयर ट्रीटमेंट को लेकर सजग हो रहे लोग : राज श्रीवास

सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा  जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल  हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल  हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट,  इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट,  फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...

जेल के अन्दर का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर जेल की सुरक्षा के साथ किया खिलवाड़ : मिर्ची बाबा

मिर्ची बाबा ने केंद्रीय जेल अधीक्षक के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल कहा, कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग भोपाल। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने केंद्रीय जेल भोपाल के अधीक्षक पर कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग करने का आरोप लगाया है। मिर्ची बाबा ने कहा कि मुझे विशेष सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि जेल में बंद कैदियों के पेट का हक काट कर जेल अधीक्षक ने कथावाचक  अनिरुद्धाचार्य की कथा का आयोजन केंद्रीय जेल में किया गया एवं कथा के दौरान संबंधित कैदियों से समव्यावहार व बातचीत का वार्तालाप कथावाचक के यूट्यूब चैनल पर भी चलाया जा रहा है । मिर्ची बाबा ने कहा कि केन्द्रीय जेल भोपाल में वर्ष 2023 में कथावाचक हरि ठाकुर चंडीगढ़ एवं वर्ष 2024 में कथावाचक आचार्य अनिरुद्धाचार्य की बड़े स्तर पर दो भागवत कथाओं का आयोजन किया गया था। सवाल यह उठता है कि आयोजन में खर्च की गई राशि और उसकी अनुमति क्या प्रशासन से ली गई थी।  उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन के...

भूमि पूजन करने आईं मंत्री, मधुमक्खियों ने लगवा दी दौड़

जान बचाकर दौड़ीं, काम नहीं आई सरकारी सुरक्षा व्यवस्था  मंच से शुरू हुआ मधुमक्खियों का कहर, मच गई भगदड़ सतना (मध्य प्रदेश)।  नेता और मंत्री जहां जाते हैं, वहां सुरक्षा का इतना कड़ा घेरा होता है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। लेकिन सतना में मधुमक्खियों ने इस सुरक्षा का ऐसा मजाक उड़ाया कि मंत्री और अधिकारी तक जान बचाकर भागने पर मजबूर हो गए! शुक्रवार को सतना के सिविल लाइन इलाके में बन रहे शहीद स्मृति पार्क का भूमि पूजन समारोह था। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी जैसे ही पूजा की तैयारी करने लगीं, अचानक सैकड़ों मधुमक्खियों का झुंड वहां आ धमका। मधुमक्खियों ने बिना किसी चेतावनी के ऐसा हमला किया कि पूरा कार्यक्रम स्थल जंग का मैदान बन गया। अफसर, नेता, सुरक्षा गार्ड—जो जहां था, वही से अपनी जान बचाने भागा! मंत्री प्रतिमा बागरी भी दौड़ती नजर आईं, उनके साथ अधिकारियों की भी हालत खराब हो गई। सुरक्षा बेबस, मंत्री को भी भागना पड़ा मंत्री और अधिकारी अक्सर वीआईपी सुरक्षा घेरे में चलते हैं, लेकिन यहां मधुमक्खियों ने सारी व्यवस्थाओं को ध्वस्त कर दिया। गार्ड, पुलिसकर्मी भी बचने के लिए इधर-उधर भागते दिखे। ...