विधायक शुक्ला से देशभर के जनप्रतिनिधियों को सीखने की जरूरत

कोविड मरीजों की जान बचाने चला रहे हैं सांस बचाओ अभियान

भोपाल। देवी अहिल्या की नगरी इंदौर के विधायक संजय शुक्ला द्वारा सांस बचाओ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में सिने अभिनेता सोनू सूद द्वारा भी पूर्ण रुप से सहयोग किया जा रहा है । सोनू सूद द्वारा हर प्रकार से इंदौर की सेवा करने का भी ऐलान कर दिया गया है। विधायक संजय शुक्ला द्वारा विधानसभा क्र. 1 एवं 4 के अंतर्गत आने वाले कोविड अस्पताल में स्वयं जाकर कोविड मरीजों से मिले एवं उनकी जरूरत एवं परेशानियां समझी। मरीजों ने बताया कि उन्हें रेडमेशिविर इंजेक्शन एवं ऑक्सीजन की बहुत कमी है, जिस कारण से मौतें हो रही हैं। इस परेशानी का हल ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन जो 45 हजार से लेकर 1.5 लाख कीमत की आती है, वह लगवानी पड़ेगी। विधायक श्री शुक्ला द्वारा निश्चय कर 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉ सुमित शुक्ला को शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल एवं विधायक विशाल पटेल और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के साथ जाकर जनता की सुविधा के लिए दे दी। यह मशीन सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, एमआर टीवी हॉस्पिटल एवं एमटीएस हॉस्पिटल में शामियाना लगाकर जिन मरीजों को बेड नहीं मिला है उनको ऑक्सीजन पहुंचाने का काम करेगी। विधायक संजय शुक्ला द्वारा ऑक्सीजन एवं रेडमेशिविर  इंजेक्शन की कालाबाजारी एवं अनुपलब्धता के लिए सरकार एवं प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया एवं कलेक्टर मनीष सिंह को भी खरी-खोटी सुनाई। श्री शुक्ला ने दवा बाजार जाकर रेडमेशिविर इंजेक्शन के लिए धूप में लाइन में लगे हुए लोग को पानी बिस्कुट एवं छाछ की व्यवस्था करवाई। इतना ही नहीं एक बार इंदौर कलेक्टर को ब्लैंक चेक देकर रेडमेशिविर इंजेक्शन मंगवा कर जनता की तकलीफ दूर करने के लिए कहा। विधायक संजय शुक्ला द्वारा हेल्पलाइन नम्बर भी चालू किया गया है। जनता की तकलीफों को सुनने के लिए मोबाइल नम्बर 9977242800 एवं 9584242222 जारी किया गया है।
मां अहिल्या की पावन नगरी में कोरोना नामक बीमारी ने बहुत लोगों को मौत की नींद सुला दिया है। ऐसे में विधायक संजय शुक्ला के सतही प्रयास ने कोविड से जूझ रहे इंदौरवासियों को एक नई संजीवनी देने का काम किया है।

Comments