Skip to main content

और फिर मासूमों की मौत का कारण हमारी चंद घंटों की खुशी....



अतुल मलिकराम 

पटाखों की गगनभेदी आवाज़, और हजारों की तादाद में जान बचाकर एक साथ उड़ते पक्षी.... चकाचौंध भरी रोशनी, कानों को परेशान कर देने वाली आवाज़ें और आतिशबाजी.... ये कुछ ऐसी चीजें हैं, जिन्हें हम बहुत ही . मजेदार मानते हैं, लेकिन मूक जानवरों, पक्षियों और बुजुर्गों के लिए ये किसी बुरे सपने से कम नहीं हैं। पटाखे जलाने को ही खुशी मनाने का जरिया मान बैठे हम, हमारे अवाक पालतू जानवर और अन्य पशु-पक्षियों की पीड़ा की अनदेखी कुछ यूँ करते हैं, जैसे कि हमें इसका अंदाज़ा तक न हो। क्या पटाखे जलाना ही खुशी मनाने का माध्यम मात्र है?? दूसरे पहलु को देखें, तो महीनों की खून-पसीना एक कर कमाई गई मोटी रकम जलाकर कोई कैसे खुश हो सकता है??

सनातन धर्म के सबसे बड़े पर्वों में से एक, दिवाली प्रभु श्री राम के चौदह वर्ष का वनवास काटने के बाद अयोध्या वापसी की खुशी में सदियों से मनाई जा रही है और अनंत काल तक मनाई जाती रहेगी। प्रभु के घर लौटने की खुशी में शहर वासियों द्वारा लाखों दीप प्रज्वलित कर रोशन किया गया आयोध्या नगरी का यह उजियारा कब तलक पटाखों की चकाचौंध और शोरगुल रुपी अंधियारे में तब्दील हो गया, इसका जवाब इंसान तो कतई नहीं दे सकता है। इसका जवाब देते हैं वे बेज़ुबान, जो इन पटाखों की आवाज़ से इधर-उधर जा छिपने और अपनी जान बचाने को दिख पड़ते हैं, और यहाँ तक कि कई बार अपनी जान तक गवाँ बैठते हैं। 

किस ग्रंथ में लिखा है कि भगवान महज़ इंसानों के हैं?? क्या अन्य प्राणियों का भगवान से कोई संबंध नहीं है?? यदि नहीं, तो गिलहरी, गाय, सर्प, कुत्ते, शेर, मोर, गरुड़, हाथी, बन्दर, मूषक जैसे सैकड़ों प्राणियों के सूत्र पौराणिक कथाओं में क्यों मिलते हैं? इससे तो यही सिद्ध हुआ न कि भगवान हर एक प्राणी के हैं, लेकिन इंसान यह बात कहाँ मानता है?? माँ बनने वाली हथिनी, उसकी कोख में पल रही नन्हीं-सी जान और मासूम गाय के जीवन का अंत करने वाला इंसान ही तो है। ये मुद्दे प्रमुखता से उछाले गए तो इसकी बात की जा रही है, लेकिन जो मुद्दे रोशनी में आते ही नहीं, उनका क्या? कुछ लोग पटाखों का उपयोग आवारा कुत्तों और अन्य जानवरों से मज़ाक करने के लिए करते हैं और व्यावहारिक रूप से उन्हें मौत के घाट उतार देते हैं। 

भगवान राम ने कभी-भी अन्य प्राणियों को कष्ट पहुँचाकर उनकी वापसी का जश्न मनाने के लिए नहीं कहा। एक बार गौर जरूर करें कि क्या उन्होंने ऐसा कहा है? वे हमारे आराध्य हैं, और हमेशा रहेंगे। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ने कभी किसी को दुःख पहुँचाने की मंशा नहीं रखी, फिर हम क्यों अपने ही आराध्य के नाम की आड़ में किसी को तकलीफ देने और यहाँ तक कि पशु-पक्षियों और हजारों की तादाद में सूक्ष्मजीवों की जान लेने का पाप अपने सिर मोल ले रहे हैं? हम इस शुभ अवसर को हर वर्ष जानवरों, पक्षियों और बुजुर्गों के लिए एक दर्दनाक अवधि बना देते हैं। पंखों वाली प्रजातियाँ तेज रोशनी के अचानक फटने से गंभीर रूप से प्रभावित होती हैं। हर वर्ष, आसमान में जाकर चमकने वाले पटाखे कई पक्षियों को मारने के हथियार बन जाते हैं, जबकि कई बार उनके पंख या शरीर के अन्य भाग जल जाते हैं। 

कैसी विडंबना है कि हम किसी ऐसी चीज का समर्थन करके बुराई की हार का जश्न मनाते हैं, जो अन्य प्राणियों के लिए तकलीफ तथा मौत का कारण है। प्रभु श्री राम अपनी सम्पूर्ण प्रजा के रक्षक हैं, चाहे वे पशु हों, पक्षी हों या लोग हों। उन्होंने सदैव सभी के साथ न्याय किया। क्या हमें उनके उदाहरण का अनुसरण नहीं करना चाहिए और कम से कम अपने सभी साथियों के प्रति विचारशील नहीं होना चाहिए? हमें इन बेज़ुबानों की आन बरकरार रखने के लिए व्यक्तिगत स्तर पर कदम उठाने की जरुरत है। दीवाली को हम बिना किसी प्रजाति को नुकसान पहुँचाए और भी कई तरीकों से मना सकते हैं। इस दीपावली, आइए पटाखों के बजाए दीप जलाने की सदियों पुरानी प्रथा को ही जीवंत रखते हैं, दीपों के पर्व को जीवंत रखते हैं, और अन्य प्राणियों को भी 'राम राज्य' देते हैं....

<iframe src="https://embed.kooapp.com/embedKoo?kooId=7a20f551-e901-42f7-af66-f3613c5d5913" class="kooFrame"></iframe><script src="https://embed.kooapp.com/iframe2.js"></script>

Comments

Popular posts from this blog

हेयर ट्रीटमेंट को लेकर सजग हो रहे लोग : राज श्रीवास

सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा  जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल  हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल  हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट,  इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट,  फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...

जेल के अन्दर का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर जेल की सुरक्षा के साथ किया खिलवाड़ : मिर्ची बाबा

मिर्ची बाबा ने केंद्रीय जेल अधीक्षक के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल कहा, कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग भोपाल। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने केंद्रीय जेल भोपाल के अधीक्षक पर कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग करने का आरोप लगाया है। मिर्ची बाबा ने कहा कि मुझे विशेष सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि जेल में बंद कैदियों के पेट का हक काट कर जेल अधीक्षक ने कथावाचक  अनिरुद्धाचार्य की कथा का आयोजन केंद्रीय जेल में किया गया एवं कथा के दौरान संबंधित कैदियों से समव्यावहार व बातचीत का वार्तालाप कथावाचक के यूट्यूब चैनल पर भी चलाया जा रहा है । मिर्ची बाबा ने कहा कि केन्द्रीय जेल भोपाल में वर्ष 2023 में कथावाचक हरि ठाकुर चंडीगढ़ एवं वर्ष 2024 में कथावाचक आचार्य अनिरुद्धाचार्य की बड़े स्तर पर दो भागवत कथाओं का आयोजन किया गया था। सवाल यह उठता है कि आयोजन में खर्च की गई राशि और उसकी अनुमति क्या प्रशासन से ली गई थी।  उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन के...

भूमि पूजन करने आईं मंत्री, मधुमक्खियों ने लगवा दी दौड़

जान बचाकर दौड़ीं, काम नहीं आई सरकारी सुरक्षा व्यवस्था  मंच से शुरू हुआ मधुमक्खियों का कहर, मच गई भगदड़ सतना (मध्य प्रदेश)।  नेता और मंत्री जहां जाते हैं, वहां सुरक्षा का इतना कड़ा घेरा होता है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता। लेकिन सतना में मधुमक्खियों ने इस सुरक्षा का ऐसा मजाक उड़ाया कि मंत्री और अधिकारी तक जान बचाकर भागने पर मजबूर हो गए! शुक्रवार को सतना के सिविल लाइन इलाके में बन रहे शहीद स्मृति पार्क का भूमि पूजन समारोह था। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी जैसे ही पूजा की तैयारी करने लगीं, अचानक सैकड़ों मधुमक्खियों का झुंड वहां आ धमका। मधुमक्खियों ने बिना किसी चेतावनी के ऐसा हमला किया कि पूरा कार्यक्रम स्थल जंग का मैदान बन गया। अफसर, नेता, सुरक्षा गार्ड—जो जहां था, वही से अपनी जान बचाने भागा! मंत्री प्रतिमा बागरी भी दौड़ती नजर आईं, उनके साथ अधिकारियों की भी हालत खराब हो गई। सुरक्षा बेबस, मंत्री को भी भागना पड़ा मंत्री और अधिकारी अक्सर वीआईपी सुरक्षा घेरे में चलते हैं, लेकिन यहां मधुमक्खियों ने सारी व्यवस्थाओं को ध्वस्त कर दिया। गार्ड, पुलिसकर्मी भी बचने के लिए इधर-उधर भागते दिखे। ...