इस दिवाली कीजिये फ्रंट लाइन वर्कस को सलाम



- सोशल मीडिया पर #दिवाली पर धन्यवाद हो रहा है ट्रेंड
- इस दिवाली को लोग डॉक्टर्स और फ्रंट लाइन वर्कस को कर रहे संबोधित
- लॉकडाउन में लोग सोशल डिसटेंसिंग के नियमों का पालन और अब  सोशल मीडिया पर दे रहे है धन्यवाद

इंदौर। डॉक्टर्स को हमेशा से भगवान का दर्जा दिया जाता रहा है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि वो हमेशा अपने वक्त और जान की परवाह किए बगैर अपने मरीजों की जान बचाने की जी-तोड़ कोशिश करते हैं. कोरोना काल में डॉक्टर्स ने जिस मुस्तैदी के साथ कोरोना वारियर्स की भूमिका निभायी है वो वास्तविकता में याद रखने योग्य है. इस साल दिवाली को लोग डॉक्टर्स और फ्रंट लाइन वर्कस को कर रहे संबोधित. जिसकी बड़ी वजह है कोरोना,  क्योंकि देश में डॉक्टर्स कोरोना महामारी के खिलाफ फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स साबित हुए हैं. ऐसे में जब लोग लॉकडाउन में घरों में कैद थे और सोशल डिसटेंसिंग के नियमों का पालन कर रहे थे ताकि कोविड से खुद को बचा सकें और संक्रमण को फैलने से रोक सके फ्रंट लाइन वर्कस इस समय जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे लोगों का न केवल बचाव कर रहे थे, बल्कि उन लोगों को नया जीवन भी दे रहे हैं. इसी संदर्भ में कई लोग Koo पर अपने विचार साझा करते हुए कोरोना वॉरियर्स को संदेश लिख कर उनका आभार व्यक्त कर रहे है. और देखते ही देखते Koo पर दिवाली पर धन्यवाद ट्रेंड करने लग लग गया.

आईए देखते कुछ खास Koo.





Comments