21 को साल की सबसे लम्बी रात के साथ आनंद लीजिये बर्फीले से महसूस होते मौसम का



सबसे ज्यादा तिरछी किरणों के साथ सूरज आकाश में रहेगा सबसे कम देरी तक : सारिका 

भोपाल। अब जबकि थर्मामीटर का पारा अपने निचले बिंदु पर आ गया है तो सूरज ने भी आज साल के सबसे कम समय साथ देने के ठानी है। 21 दिसम्बर को दिन की अवधि सबसे कम और ठंडी रात सबसे लम्बी होगी।

भारत सरकार से नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि सुबह 6 बजकर 57 मिनिट पर सूर्योदय होने के बाद शाम 5 बजकर 39 मिनिट पर सूर्य हमसे विदा लेगा। इस तरह दिन की अवधि सिर्फ 10 घंटे 42 मिनिट 21 सेकंड होगी जो कि इस साल का सबसे छोटा दिन होगा। सारिका ने बताया कि मकर रेखा पर पहुंचने के कारण इस समय सूर्य अपनी सबसे ज्यादा तिरछी किरणों के साथ होगा जिससे उसकी किरणों की गर्मी भी कम रहेगी। तो साल की सबसे लम्बी रात के साथ आनंद लीजिये बर्फीले से महसूस होते मौसम का।



 


Comments

Popular posts from this blog

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट

मांगी थी 4 करोड़ की फिरौती, 6 साल बच्चे के अपहरण के बाद हत्या

रमाकांत आर्ट गैलरी में जयश्री सरकार की पेंटिंग का प्रदर्शन