Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2022

एक-एक वोट होती जीत-हार, चलो रे वोट देने भैया- सारिका घारू

मतदान होगा 3 बजे समाप्त इसलिये समय का रखें ध्यान राज्य निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शन  में जागरूकता कार्यक्रम भोपाल। 25 जून को ग्राम सरकार बनाने के लिये आपके कीमती वोट देने की घड़ी आ गई है। इन चुनावों में किसी पद के लिये मतदाताओं की संख्या कम होने से जीत-हार में एक-एक सही वोट का महत्व होता है। इसलिये हम चलो रे चलो वोट देने भैया का आव्हान आज राज्य निर्वाचन आयोग की ब्रांड एम्बेसडर सारिका घारू ने ग्रामीण क्षेत्रों में किया। सारिका ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह एवं सचिव राकेश सिंह के मार्गदर्शन में जागरूकता कार्यक्रम कर रही हैं। सारिका ने ग्राम के मोहल्ले में रैली के रूप में चलते हुये गीत के माध्यम से बापू, अम्मा, भौजाई से कहा कि अब सोच समझ कर वोट देने की बारी आई है। सभी को अपना अधिकार जानकर बिना किसी दबाब के सही प्रत्याशी को चुनना चाहिये। सारिका ने डमी मतपत्र की मदद से ठप्पा लगाने का सही तरीका बताया । इसमें मतपत्र को सही तरीके से मोड़ने का महत्व बताया।  इसके साथ ही नोटा की जानकारी भी दी। कार्यक्रम में बताया कि चार रंग के मतपत्र से मतदान सुबह सात बजे आरंभ होकर दोपहर 3 बजे...

केवल भाजपा ही कर सकती है, कार्यकर्ताओं का सम्मान : शर्मा

कटनी में दिव्यांग महिला कार्यकर्ता को भाजपा ने बनाया पार्षद प्रत्याशी समीक्षा एक्सप्रेस, भोपाल। बैसाखी के सहारे एक दिव्यांग महिला कार्यकर्ता ने जैसे ही भाजपा जिला कार्यालय में प्रवेश किया सभी कार्यकर्ताओं ने करतल ध्वनि से उनका स्वागत किया। मंचासीन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद विष्णुदत्त शर्मा स्वयं इस मातृशक्ति के जज्बे को देखकर गौरवान्वित थे। दरअसल भाजपा ने चौबे वार्ड से ऐसी महिला कार्यकर्ता सुशीला कौल को उम्मीदवार बनाया जो पैर से दिव्यांग है, लेकिन समाज सेवा में रुचि तथा उनके जज्बे के आगे उनकी यह दिव्यांगता कभी आड़े नहीं आई। महिला कार्यकर्ता सुशीला पार्टी की नीति रीति को आत्मसात कर निरन्तर जनसेवा में जुटी है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद  विष्णुदत्त शर्मा रविवार को कटनी-पन्ना प्रवास पर थे। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने भाजपा कार्यालय कटनी में सभी वार्डों के प्रत्याशियों की बैठक में परिचय प्राप्त कर रहे थे, तभी भाजपा की महिला उम्मीद्वार बैसाखी के सहारे वहां पहुंची। मंच पर मौजूद प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सहित खादी ग्रामोद्योग अध्यक्ष जितेंद्र लिटेरिया, जिला अध्यक्ष  ...

अग्निवीरों को भाजपा दफ्तर में चौकीदार बनाना चाहती है भाजपा : मिश्रा

कांग्रेस नेता बोले,भाजपा महासचिव विजयवर्गीय ने छिड़का युवाओं के जख्मों पर नमक  समीक्षा एक्सप्रेस, भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा दिए गए एक बयान के आधार पर कहा कि विजयवर्गीय और उनकी पार्टी देश के युवाओं को भाजपा दफ्तर में चौकीदार बनाना चाहते हैं, यह न केवल देश के युवाओं बल्कि भारतीय सेना के पराक्रम का घोर अपमान और उनके जख्मों पर नमक छिड़कने का एक बेहूदा प्रयास व बेशर्मी की पराकाष्ठा भी है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में दिए गए विजयवर्गीय के बयान के आधार पर श्री मिश्रा ने उक्त आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे देश में जब मोदी सरकार द्वारा घोषित "अग्निपथ" योजना का उग्र विरोध हो रहा है तब अग्निवीरों को लेकर की गई इस बेहद निम्नस्तरीय टिप्पणी से गुस्से की आग और भड़क सकती है। इस टिप्पणी से भाजपा की बदनीयती के साथ ही उसकी असली मंशा और युवाओं के प्रति संघ विचारधारा की वास्तविक सोच भी पूरी तरह से उजागर हो गई है। श्री मिश्रा ने कहा विजयवर्गीय के इस बयान को गैर जिम्मेदाराना ठहराना और समझना भी एक भ...

जनता के बीच का ही हो जनता का जनसेवक : राखी परमार

भोपाल। नगर पालिका वार्ड क्रमांक 84 से पार्षद प्रत्याशी हेतु श्रीमती राखी परमार  श्री खाटू श्याम मंदिर सर्व धर्म ए सेक्टर कोलार रोड भोपाल से श्रीश्याम प्रभु का पावन आशीर्वाद प्राप्त कर  दोपहर 1.30 बजे  नामांकन दाखिल किया। जिसमें वार्ड के बड़ी संख्या में सम्मानित निवासियों द्वारा चुनाव कार्यालय मकान नंबर 10 साउथ एक्सटेंशन प्रियंका नगर कोलार रोड भोपाल में उपस्थित होकर विजयश्री का आशीर्वाद प्रदान कर नामांकन दाखिल करने के लिए कोलार एसडीएम कार्यालय  तक पहुंचे। इसके बाद क्षेत्र में पीले चावल के साथ किये गए जनसंपर्क में पार्षद  प्रत्याशी राखी परमार ने कहा कि आप सभी जानते हैं कि अभी चुनाव का माहौल चल रहा है। इस चुनावी माहौल में सभी शामिल है। पर जनता को सिर्फ उन्हें ही चुनना चाहिए जो जनता के बीच में रहते हो एवं जनसेवक के रूप में कार्य करते हो तथा जिनकी छवि ईमानदार की हो। खाटू श्याम आराधना ग्रुप एवं कोलार महिला मंडल की अध्यक्ष राखी परमार ने कहा कि मतदान सबसे महत्वपूर्ण कार्य है इसलिए आप अपना जनसेवक देख कर ही चुने। जनता यह तय करे कि जिसको वह अपना अमूल्य मत दे रही है वह आपस...