आरजीपीवी में तनाव प्रबंधन पर एफडीपी का आयोजन



भोपाल । राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ एनर्जी एंड एनवायरनमेंट विभाग द्वारा  विश्वविद्यालय परिसर में 30 जनवरी से  दस दिवसीय एफडीपी का  आयोजन "तनाव प्रबंधन से उत्पादकता में वृद्धि"विषय पर आयोजित किया जा रहा है । यह आयोजन एआईसीटीई -अटल अकादमी के सहयोग से किया जा रहा है। इस एफडीपी मे 40 प्राध्यापक शामिल हुए हैं । प्रतिभागी एफडीपी में ऊर्जा वृद्धि तकनीक ,समय प्रबंधन, तनाव प्रबंधन ,जीवन संतुलन एवं कार्य तथा जीवन संतुलन की तकनीक आर्ट ऑफ लिविंग की सुदर्शन प्रक्रिया एवं अन्य तकनीकी मॉडल से सीख रहे हैं । एफडीपी के एक सत्र में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुनील कुमार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर व्याख्यान दिया ,उन्होंने भारतीय ज्ञान प्रणाली की महत्ता पर प्रकाश डाला।सत्र का संचालन विभाग संचालक डॉ सविता व्यास ने किया ।

Comments

Popular posts from this blog

चर्चा का विषय बना नड्डा के बेटे का रिसेप्शन किट

मांगी थी 4 करोड़ की फिरौती, 6 साल बच्चे के अपहरण के बाद हत्या

रमाकांत आर्ट गैलरी में जयश्री सरकार की पेंटिंग का प्रदर्शन