भोपाल । राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ एनर्जी एंड एनवायरनमेंट विभाग द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में 30 जनवरी से दस दिवसीय एफडीपी का आयोजन "तनाव प्रबंधन से उत्पादकता में वृद्धि"विषय पर आयोजित किया जा रहा है । यह आयोजन एआईसीटीई -अटल अकादमी के सहयोग से किया जा रहा है। इस एफडीपी मे 40 प्राध्यापक शामिल हुए हैं । प्रतिभागी एफडीपी में ऊर्जा वृद्धि तकनीक ,समय प्रबंधन, तनाव प्रबंधन ,जीवन संतुलन एवं कार्य तथा जीवन संतुलन की तकनीक आर्ट ऑफ लिविंग की सुदर्शन प्रक्रिया एवं अन्य तकनीकी मॉडल से सीख रहे हैं । एफडीपी के एक सत्र में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुनील कुमार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर व्याख्यान दिया ,उन्होंने भारतीय ज्ञान प्रणाली की महत्ता पर प्रकाश डाला।सत्र का संचालन विभाग संचालक डॉ सविता व्यास ने किया ।
सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट, इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट, फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...
Comments