विकास यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर पात्र हितग्राही को मिले लाभ : गोविंद सिंह राजपूत



-सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चंदनहारी, हिनोतियाकला, कोलुआ, जैतपुरा, मढ़देवरा पहुंची विकास यात्रा

भोपाल। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चंदनहारी, हिनोतियाकला, कोलुआ, जैतपुरा, मढ़देवरा पहुंची विकास यात्रा जहां राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि भाजपा विकास करने वाली पार्टी है यह सिर्फ योजनायें बनाकर कागजों पर नहीं चलाती बल्कि योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिये भी मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर तथा विकास यात्रा जैसे कार्यक्रम बनाती है। विकास यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि हर पात्र हितग्राही को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा जहां देश प्रदेश में विकास कार्य कर रही है वहीं गांव की गली गली और घर घर में भाजपा के विकास कार्य पहुंच रहे है। एक समय था ग्रामीण क्षेत्रों में सड़के नहीं होती थी जिसके कारण यातायात बरसात के दिनों में लगभग बंद हो जाता था लेकिन अब हर ग्रामीण क्षेत्र में पक्की सड़क होने से हर गांव का विकास हुआ है। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में पक्की सड़के बन चुकीं है, हर घर में नल जल योजना के तहत पानी पहुंचाने का काम किया गया है जिस पानी को लेकर सुरखी विधानसभा क्षेत्र के लोग परेशान रहते थे लेकिन अब हर घर के सामने टोंटी लगकर पानी पहुंच रहा है हर गांव में स्वास्थ्य केन्द्र, स्कूल जैसी मूलभूत सुविधायें हो चुकी हैं।



श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा द्वारा हर वर्ग के लिए योजनाएं चलाकर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत किया गया यह भाजपा सरकार की ही सोच थी कि हर वर्ग मजबूत हो सशक्त हो ताकि हमारा देश मजबूत और सशक्त बन सके। श्री राजपूत द्वारा विकास यात्रा के दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना, आयुष्मान कार्ड, संबल योजना आदि के हितग्राहियों को कार्ड बांट कर शुभकामनाएं दी तथा नये मतदातों का फूल मालाओं से सम्मान करते हुये श्री राजपूत ने क्षेत्र के विकास में कदम से कदम मिलाकर चलने के लिये आवाहन किया।

इस अवसर पर हरिनारायण तिवारी, बुंदेल सिंह मानकी, श्रीराम देवलिया, अमर सिंह यादव, विनोद ओसवाल, भगवानसिंह लोधी, आयुष श्रीवास्तव, बैजनाथ लोधी, संतोष लोधी सरपंच, अनुराग पाठक, शैतान सिंह, रामविलाश तिवारी, मनोहर सिंह, रघुराज यादव, रामशरण, सहित शासकीय विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे सैकड़ों ग्रामीणों ने फूल मालाओं से विकास यात्रा का स्वागत किया।

Comments