देश में कोरोना के नए जेएन.1वैरिएंट के 21 नए मरीज मिले



गोवा में 19 केस, एक दिन में 614 कोविड केस दर्ज, केरल में 3 की मौत

नई दिल्ली। नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वीके पॉल ने बुधवार (20 दिसंबर) को कहा कि कोरोना वायरस के नए वैरिएंट जेएन.1 के 21 नए मामले सामने आए हैं। गोवा में जेएन.1 वैरिएंट के 20 मामले और केरल में एक मरीज सामने आया है। वहीं, देश में बीते 24 घंटे में 614 नए कोविड केस सामने आए हैं, इनमें से 242 केरल में है। इस दौरान तीन लोगों की मौत हुई है। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, 21 मई 2023 के यानी 7 महीने बाद एक दिन में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं। मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव कोविड केस 2311 हैं। अब तक 5,33,321 लोगों की जान जा चुकी है। कुल कोविड केसेस 4.50 करोड़ हैं। कोविड से ठीक हुए मरीजों की संख्या 4,44,70,346 करोड़ हो गई है। नेशनल रिकवरी रेट 98.81 प्रतिशत है। वहीं, डेथ रेट 1.19 प्रतिशत है। वहीं, देश में कोविड वैक्सीनेशन का ग्राफ 220.67 करोड़ पर पहुंच चुका है। वहीं, केरल की बात करें तो राज्य में एक्टिव मरीज 2,041 हैं। यहां पिछले तीन साल में कोविड के कारण 72,056 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

जैसलमेर में मिले दो कोरोना पॉजिटिव

जैसलमेर में दो युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। दोनों युवकों में सर्दी-खांसी के लक्षण मिले थे। जांच करने पर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। टूरिस्ट सीजन के बीच कोरोना पॉजिटिव मिलने पर मेडिकल विभाग अलर्ट हो गया है।

नॉर्वे से जबलपुर आई महिला कोरोना पॉजिटिव

मध्यप्रदेश में कोरोना का तीसरा पॉजिटिव केस मिला है। नॉर्वे से जबलपुर आई महिला कोरोना संक्रमित पाई गई है। इससे पहले इंदौर में दो केस मिल चुके हैं। फिलहाल, ये पुष्टि नहीं हुई है कि ये तीनों कोरोना के नए जेएन.1 सब वैरिएंट से संक्रमित हैं। बता दें कि केंद्र और राज्य सरकार ने जेएन.1 सब वैरिएंट को लेकर अलर्ट जारी किया है। ये वैरिएंट अब तक के स्ट्रेन की तुलना में ज्यादा स्ट्रॉन्ग बताया जा रहा है। 

कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ में अलर्ट

कोरोना के नए वैरिएंट ने फिर चिंता बढ़ा दी है। जेएन.1 वैरिएंट को लेकर छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक अब सभी जिलों में कोविड की जांच को बढ़ाया जाएगा। साथ ही सैंपल रायपुर एम्स भेजे जाएंगे, जहां यह देखा जाएगा कि कोविड का नया वैरिएंट कहीं प्रदेश में तो पैर नहीं पसार रहा। 


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने की रिव्यू मीटिंग

बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने रेस्पिरेटरी इलनेस और पब्लिक हेल्थ की तैयारी पर रिव्यू मीटिंग की। इसमें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्री और ऑफिसर शामिल हुए। मंगलवार को केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा था कि राज्य में बढ़ते कोविड केस के बावजूद चिंता की कोई बात नहीं है। हम वायरस संक्रमण से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। कोविड पेशेंट्स को विशेष सुविधाएं देने, अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाने, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड और वेंटिलेटर उपलब्ध करने के निर्देश दिए गए हैं।

बेंगलुरु में कोविड के गई 64 साल के शख्स की जान

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडू राव ने बुधवार को बताया कि चामरापेट के रहने वाले 64 साल के शख्स की 15 दिसंबर को कोविड से मौत हो गई। अब यह पता लगाया जा रहा है कि शख्स की मौत कोविड के नए सब वैरिएंट जेएन.1 से हुई है या नहीं। उन्होंने कहा कि शख्स को दिल की बीमारी, हाई बीपी, टीबी, अस्थमा और निमोनिया भी था।

'वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' बना सब वैरिएंट जेएन.1 

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना के नए सब वैरिएंट जेएन.1 को 'वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट' बताया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, जेएन.1 से ज्यादा खतरा नहीं है। अभी तक मिले मामलों और स्थिति के मुताबिक जेएन.1 स्वास्थ्य के लिए खतरनाक नहीं है। मौजूदा वैक्सीन इसके लिए कारगार है।

भारत में कहां से आया जेएन.1 वैरिएंट ?

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के महानिदेशक डॉ. राजीव बहल के मुताबिक 8 दिसंबर को केरल के तिरुवनंतपुरम में सबसे पहला जेएन.1 वैरिएंट सामने आया था। 79 साल की एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। महिला में इन्फ्लुएंजा जैसी बीमारी के हल्के लक्षण थे। हालांकि बाद में वह ठीक हो गई। कोविड के सब-वैरिएंट जेएन.1की पहचान पहली बार यूरोपीय देश लक्जमबर्ग में हुई। यहां से यह तमाम देशों में फैलना शुरू हो गया। यह सब-वैरिएंट पिरोलो वैरिएंट (बीए.2.86) से जुड़ा हुआ है। इसे इंसानी शरीर की इम्यूनिटी के खिलाफ खतरनाक बताया जा रहा है। यही वजह है कि नए सब-वैरिएंट को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
x

Comments