भोपाल के मस्तमौला किटी ग्रुप का प्री-न्यू ईयर सेलिब्रेशन
भोपाल । मस्त मौला किटी ग्रुप द्वारा प्री-न्यू ईयर सेलिब्रेशन मंगलवार को भोपाल के लालघाटी स्थित गोल्फ लिंक्स फेस-2 कॉलोनी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम को नीता जैन ने होस्ट किया। जिसमें महिलाओं के लिए विभिन्न गेम, तंबोला, डांस कॉम्पिटिशन, अंताक्षरी समेत लजीज व्यंजनों का आयोजन किया गया। इस दौरान मस्ती के मूड में नजर आई महिलाओं ने पुराने साल की खूबसूरत यादों और अनुभवों को एक-दूसरे के साथ साझा किया।इस दौरान खेले गए गेम में पहला पुरस्कार डॉली साहू को मिला, दूसरा पुरस्कार मीना श्री चंदानी को दिया गया। इस मौके पर डॉली साहू, नीलम विजयवर्गीय, प्रियंका त्रिपाठी, अलका गुप्ता, अलका सोनी, लवली सोनी, पिंकी गुप्ता, शशि गुप्ता, रितु बंसल, राखी जैन, मीता शुक्ला, श्वेता अग्रवाल सहिता नीता जैन मौजूद रहीं।
15 सदस्यीय यह ग्रुप हर महीने अलग-अलग थीम पर किटी आयोजित करता है। जिसमें महिलाएं खुद के लिए एक पूरा दिन का समय निकालती हैं, जिसमें डांस, गाना, स्वादिष्ट व्यंजन समेत कई तरह के गेम आयोजित किए जाते हैं।
Comments