भोपाल। संत तारण स्वामी की जयंती तारण तरण जैन समाज ने भक्ति भाव पूर्वक मनायी। इस अवसर पर शहर के श्री चैत्यालय जी में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। अशोका गार्डन स्थित तारण तरण दिगंबर जैन चैत्यालय जी में माँ जिनवाणी जी चाँदी की मनोहर पालकी जी में विराजमान कर शोभा यात्रा निकाली गयी। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए।इस अवसर पर अशोका गार्डन चैत्यालय जी में तरण जयंती के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया गया ।सदभावना महिला मंडल की अध्यक्ष मीना दुष्यंत जैन ने बताया कि इस अवसर पर मंगलवार को शोभा यात्रा निकाली गई ।जिनवाणी जी को पालकी में विराजमान किया गया जिसे श्रद्धालु अपने कंधे पर रखकर जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। केसरिया परिधान में संगीतमय भजन कर रहे थे ।शोभायात्रा चैत्यालय से प्रारंभ हुई जो अशोका गार्डन में विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए चैत्यालय जी पहुँची। जगह-जगह शोभा यात्रा का स्वागत सत्कार हुआ। भोपाल के साथ अन्य शहर से भी श्रद्धालु पहुंँचे ।समाज के पत्रकारों तथा प्रशासनिक अधिकारियों का को सम्मान पत्र भेंट किए गए ।इस अवसर पर सद्भावना महिला मंडल की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। जिसमें महिलाएँ महाराष्टीयन वेश धारणकर जयकारे लगाते हुए बैंड की सुमधुर ध्वनि के साथ अपनी प्रस्तुति दे रही थी।इस अवसर पर सभी जिम्मेदारियां का निर्वहन महिलाओं के द्वारा किया गया।भोजन व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रम , पालकी जी चल यात्रा में महिलाओं का योगदान रहा।जिसकी तैयारियाँ महीनों पहले से चल रही थी।
Comments