भोपाल। अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का भोपाल में दिवाली सा माहौल है। हर बाजार, हर बिल्डिंग आकर्षक रौशनी से जगमग है तो खूब आतिशबाजी भी हो रही है। मंदिरों में दीप सज्जा भी की गई है। इस उपलक्ष्य में बड़े ही हर्ष उल्लहास के साथ सुरभि लाइफ स्पेसेस सोसाइटी खजुरीकलां अवधपुरी के निवासियों ने अपने सोसाइटी में ही रामलला के पूजन का आयोजन किया हैं। दीपों से पूरी कालोनी जगमगा उठी। वहीं, महिलाओं ने फूलों की रंगोली बनाकर उसमें दिए रखकर जलाएं। शाम को हर घर में दीप लगाए गए। सुरभि लाइफ स्पेसेस सोसाइटी खजुरीकलां अवधपुरी कालोनी की रहवासी कहकशा सक्सेना ने बताया कि सोमवार सुबह से ही कालोनी में उत्सव जैसा नजारा था। हर घर में राम धुन, भजन और अखंड रामायण की गूंज सुनाई दे रही थी। सोसायटी के रहवासियों ने सुबह केशरिया ध्वज और जय राम-जय राम की ध्वनि के साथ प्रभातफेरी निकाली। प्रभातफेरी में महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शाम को भगवा रंग की साडिय़ां धारण कर कालोनी की महिलाओं ने प्रभू श्रीराम के भजन गाए और अराधना की।
सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट, इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट, फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...
Comments