भोपाल। अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का भोपाल में दिवाली सा माहौल है। हर बाजार, हर बिल्डिंग आकर्षक रौशनी से जगमग है तो खूब आतिशबाजी भी हो रही है। मंदिरों में दीप सज्जा भी की गई है। इस उपलक्ष्य में बड़े ही हर्ष उल्लहास के साथ सुरभि लाइफ स्पेसेस सोसाइटी खजुरीकलां अवधपुरी के निवासियों ने अपने सोसाइटी में ही रामलला के पूजन का आयोजन किया हैं। दीपों से पूरी कालोनी जगमगा उठी। वहीं, महिलाओं ने फूलों की रंगोली बनाकर उसमें दिए रखकर जलाएं। शाम को हर घर में दीप लगाए गए। सुरभि लाइफ स्पेसेस सोसाइटी खजुरीकलां अवधपुरी कालोनी की रहवासी कहकशा सक्सेना ने बताया कि सोमवार सुबह से ही कालोनी में उत्सव जैसा नजारा था। हर घर में राम धुन, भजन और अखंड रामायण की गूंज सुनाई दे रही थी। सोसायटी के रहवासियों ने सुबह केशरिया ध्वज और जय राम-जय राम की ध्वनि के साथ प्रभातफेरी निकाली। प्रभातफेरी में महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शाम को भगवा रंग की साडिय़ां धारण कर कालोनी की महिलाओं ने प्रभू श्रीराम के भजन गाए और अराधना की।
Comments