सम्मानित होंगी देश-विदेश की योगिनी भोपाल। एडुजीलाइफ (एजुकेशन फार गर्ल लाइफ) संस्था और परमार्थ निकेतन ऋषिकेश तीसरा अंतरराष्ट्रीय योगिनी अवार्ड सम्मेलन 11 फरवरी को ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन आश्रम में करने जा रही है। उक्त जानकारी देते हुए एडुजीलाइफ संस्था की संस्थापक अध्यक्ष एवं इंडिपेंडेंट डायरेक्टर, आईएल, भारी उद्योग मंत्रालय नई दिल्ली डॉ आर एच लता ने बताया कि यह योगिनी अवार्ड का तीसरा वर्ष है। इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य देश-विदेश में योग का व्यापकता से प्रसार-प्रचार और इस क्षेत्र में वर्षों से कार्य कर रही मातृशक्ति को उन्नत और उच्च सहयोग एवं संबल प्रदान करना है। डॉ लता ने कहा कि देश में शिक्षा क्षेत्र के बाद सबसे अधिक महिलाएं योग के क्षेत्र में कार्य कर रही है। पर बहुतायत यह देखने में आता है कि उन्हें इस सेवा के प्रति प्रेरित नहीं किया जाता और सम्मान भी नहीं दिया जाता है। जबकि उनका योगदान समाज में निःस्वार्थ भाव से ज्यादा है। डॉ लता ने बताया कि भारत में विकसित भारत की प्रक्रिया के तहत नियोजित विभिन्न क्षेत्रों को सहयोग करते हुए एडुजीलाइफ भारत के स्वर्णिम अमृत काल के लिए वचनबद...