दूसरे दिन प्रयागराज में कुंभ स्नान और संगोष्ठी भी होगी आयोजित भोपाल। भारतीय योगिनी महासंघ, एडुजीलाइफ संस्था और परमार्थ निकेतन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित चौथा अंतर्राष्ट्रीय योगिनी अवार्ड सम्मेलन 22 फरवरी 2025 को भगवान भोलेनाथ की नगरी काशी (बनारस) के बीएचयू में होने जा रहा है। उसके अगले दिन 23 फरवरी को प्रयागराज में कुंभ स्नान और संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए एडुजीलाइफ संस्था की संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व इंडिपेंडेंट डायरेक्टर, आई एल,भारी उद्योग मंत्रालय दिल्ली डॉ आर एच लता ने बताया कि यह योगिनी अवार्ड का यह पांचवां वर्ष है। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य योग के क्षेत्र में देश - विदेश में साधिका योगिनी बहनों के प्रति योगदान को रेखांकित कर उन्हें सम्मानित करना है। डॉ लता ने बताया कि इस कार्यक्रम का प्राथमिक लक्ष्य महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता को बढ़ावा देकर उनके सम्मानजनक काम को प्रोत्साहित करके भारत @2047 के लक्ष्य के दौरान समाज और राष्ट्र में उनकी महत्वपूर्ण भूमिकाओं को मान्यता देकर सशक्त बनाना है। डॉ लता ने बताया कि ऋषिकेश में माँ गंगा के तट प...