Skip to main content

काशी में होगा पांचवां अंतर्राष्ट्रीय योगिनी अवार्ड कार्यक्रम



दूसरे दिन प्रयागराज में कुंभ स्नान और संगोष्ठी भी होगी आयोजित

भोपाल। भारतीय योगिनी महासंघ, एडुजीलाइफ संस्था और परमार्थ निकेतन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित चौथा अंतर्राष्ट्रीय योगिनी अवार्ड सम्मेलन 22 फरवरी 2025 को भगवान भोलेनाथ की नगरी काशी (बनारस) के बीएचयू में होने जा रहा है। उसके अगले दिन 23 फरवरी को प्रयागराज में कुंभ स्नान और संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए एडुजीलाइफ संस्था की संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व इंडिपेंडेंट डायरेक्टर, आई एल,भारी उद्योग मंत्रालय दिल्ली डॉ आर एच लता ने बताया कि यह योगिनी अवार्ड का यह पांचवां वर्ष है। इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य योग के क्षेत्र में देश - विदेश में साधिका योगिनी बहनों के प्रति योगदान को रेखांकित कर उन्हें सम्मानित करना है।
डॉ लता ने बताया कि इस कार्यक्रम का प्राथमिक लक्ष्य महिलाओं को वित्तीय स्वतंत्रता को बढ़ावा देकर उनके सम्मानजनक काम को प्रोत्साहित करके भारत @2047 के लक्ष्य के दौरान समाज और राष्ट्र में उनकी महत्वपूर्ण भूमिकाओं को मान्यता देकर सशक्त बनाना है। डॉ लता ने बताया कि ऋषिकेश में माँ गंगा के तट पर पवित्र परमार्थ निकेतन आश्रम में पारंपरिक रूप से आयोजित यह कार्यक्रम स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती के आशीर्वाद और मार्गदर्शन में आयोजित किया जाता है। हर साल, दुनिया भर से प्रसिद्ध योगिनियों को योग और सामाजिक कल्याण में उनके योगदान के लिए चुना जाता है और सम्मानित किया जाता है। 
डॉ लता ने बताया कि इस वर्ष जापान, कोरिया, वियतनाम, बाली, इंडोनेशिया, नेपाल, फ्रांस, जर्मनी, पोलेंड श्रीलंका इत्यादि जगहों से योगिनी बहनें शामिल होंगी। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में पहले दिन एक भव्य सम्मान समारोह और दूसरे दिन प्रयागराज महाकुंभ में स्नान पर्व और संगोष्ठी होगी।  यह आयोजन समर्पित व्यक्तियों और समुदाय के सहयोग और उदार समर्थन से संभव हुआ है। महत्वपूर्ण बात यह है कि भाग लेने वाली योगिनियों के लिए यह पूरी तरह से निःशुल्क है, जो सेवा और कृतज्ञता के लोकाचार को दर्शाता है।

यह विद्वान होंगे आयोजन के साक्षी 

पांचवें अंतर्राष्ट्रीय योगिनी अवार्ड सम्मेलन में स्वामी चिदानंद सरस्वती, साध्वी भगवती,  केंद्रीय महिला बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर,  डॉ एच आर नागेंद्र, कुलाधिपति एसव्यासा बैंगलोर,आयुष के राष्ट्रीय सलाहकार डा अशोक वार्ष्णेय ,आईएमएस बीएचयू के डायरेक्टर डा एसएन शंखवार, योग सेंटर फ्रांस से वीरेंद्र हरित शम्मी, व्यासा सिंगापुर के डायरेक्टर मनोज ठाकुर, डा राधे श्याम मिश्रा, डायरेक्टर,योगा लाइफ़ सोसायटी, योगा सेंटर साउथ कोरिया से अरोंग मैडम सहित कई महान हस्तियां शामिल होंगी। 


श्रीमती मृदुल कीर्ति को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 

इस बार का लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड अद्भुत अध्यात्मिक लेखिका मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया की निवासी श्रीमती मृदुल कीर्ति को दिया जाएगा। श्रीमती कीर्ति की पुस्तक ऋषि जन्य सांस्कृतिक ग्रंथों का मूल संस्कृत से हिंदी काव्यानुवाद का विमोचन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिडनी में किया था। इसके अलावा श्रीमती मृदुल कीर्ति को फिजी में 2023 में आयोजित विश्व हिंदी सम्मेलन में विश्व हिंदी सम्मान विदेश मंत्री एस जयशंकर द्वारा प्रदत्त किया गया। इसके अलावा केन्द्रीय हिन्दी संस्थान द्वारा पद्मभूषण मोटूरी सत्य नारायण पुरस्कार एवं उत्तरप्रदेश हिन्दी संस्थान का प्रवासी भारतीय हिन्दी भूषण सम्मा उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

जेल के अन्दर का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर जेल की सुरक्षा के साथ किया खिलवाड़ : मिर्ची बाबा

मिर्ची बाबा ने केंद्रीय जेल अधीक्षक के कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल कहा, कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग भोपाल। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज ने केंद्रीय जेल भोपाल के अधीक्षक पर कैदियों के पेट काटकर उनकी स्वंत्रता और गरिमा तथा जेल की गोपनीयता कर रहे भंग करने का आरोप लगाया है। मिर्ची बाबा ने कहा कि मुझे विशेष सूत्रों के माध्यम से पता चला है कि जेल में बंद कैदियों के पेट का हक काट कर जेल अधीक्षक ने कथावाचक  अनिरुद्धाचार्य की कथा का आयोजन केंद्रीय जेल में किया गया एवं कथा के दौरान संबंधित कैदियों से समव्यावहार व बातचीत का वार्तालाप कथावाचक के यूट्यूब चैनल पर भी चलाया जा रहा है । मिर्ची बाबा ने कहा कि केन्द्रीय जेल भोपाल में वर्ष 2023 में कथावाचक हरि ठाकुर चंडीगढ़ एवं वर्ष 2024 में कथावाचक आचार्य अनिरुद्धाचार्य की बड़े स्तर पर दो भागवत कथाओं का आयोजन किया गया था। सवाल यह उठता है कि आयोजन में खर्च की गई राशि और उसकी अनुमति क्या प्रशासन से ली गई थी।  उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन के...

हेयर ट्रीटमेंट को लेकर सजग हो रहे लोग : राज श्रीवास

सुनीता ब्यूटी एकेडमी द्वारा दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस का आयोजन भोपाल। सौंदर्य के क्षेत्र में कार्यरत राजधानी की जानीमानी संस्था सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल द्वारा आनंद नगर में प्रारम्भ किए गए अपने नवीन आउटलेट में 2 दिन का हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस आयोजित किया गया। उक्त जानकारी देते हुए सुनीता ब्यूटी एकेडमी भोपाल की संस्थापक सुनीता सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ के हेयर गुरु के नाम से मशहूर तथा  जानेमाने हेयर एक्सपर्ट राज श्रीवास के मार्गदर्शन में दो दिवसीय हेयर मास्टर क्लॉस और हेयर आर्टिस्ट डिप्लोमा क्लॉस का आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय सत्र में पहले दिन इंटरनेशनल  हेयर कट टेक्निक, एडवांस ब्लो ड्राई स्टाइलिंग, इंटरनेशनल  हेयर कलर टेक्निक, ऑफ्टर कलर स्टाइलिंग, कलर केयर एंड टेक्निक की जानकारी दी जी। वहीं सत्र के दूसरे दिन हेयर नैनो प्लास्टिया ट्रीटमेंट, मेगा साइन ट्रीटमेंट,  इको प्लास्टिया ट्रीटमेंट, हेयर बोटोक्स ट्रीटमेंट, हेयर कॉलेजेन ट्रीटमेंट,  फ्रिज़ ऑट हेयर ट्रीटमेंट की जानकारी सभी ब्यूटी आर्टिस्टों की दी गई। ब्यूटी एक्सपर्ट सुनीता सिंह और गायत्री मालवीय द्...

महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य और तनाव रहित जीवन के लिए विशेष सत्र आयोजित

सेंट्रल अकादमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग में डा आरती सिन्हा द्वारा साउंड हीलिंग का आयोजन भोपाल। सेंट्रल अकादमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग भोपाल में पुलिस कर्मियों के परिवार की महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य तथा तनाव रहित जीवन की कला के लिए एक विशेष सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में  सुप्रसिद्ध साउंड हीलर डॉ आरती सिन्हा ने महिलाओं को तनाव रहित रहने के लिए माइंडफुलनेस टेक्निक, साउंड हीलिंग तथा चक्रों के बारे में जानकारी दी तथा अपने चक्र की स्वयं कैसे जांच करें तथा स्वयं सरल साउंड के माध्यम से अपने चक्र को स्ट्रॉन्ग तथा एक्टिवेट कैसे करें ये भी सिखाया। इस अवसर पर सेंट्रल अकादमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग के सहा. संचालक राजेश कुमार राघव, सहा. संचालक दशरथी परिदा, सहा. संचालक बृज किशोर शर्मा सहित पुलिस के आलाधिकारी, परिवारजन उपस्थित रहे। इस विशेष सत्र में लगभग 100 लोग लाभान्वित हुए । इस अवसर पर सुप्रसिद्ध साउंड हीलर डा आरती सिन्हा ने कहा कि महिलाओं में तनाव से उनके शरीर, विचारों और भावनाओं  में परिवर्तन आता है जो उनके व्यवहार को प्रभावित कर सकता हैं। सामान्य तनाव लक्षणों को जानने से आपको उन्हें प्रबंधित करने...