पांच नए क्षेत्रों में शाखाओं की स्थापना, जोन अध्यक्ष और प्रभारी बनाया
रायपुर। जानीमानी संस्था हरसंभव फाउंडेशन ने अपनी नई शाखाओं को विस्तार देने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया। इस बैठक में फाउंडेशन के पांच नए क्षेत्रों में शाखाओं की स्थापना की गई और जोन अध्यक्ष प्रभारी के पद पर नई नियुक्तियां की गईं। हरसंभव फाउंडेशन ने जिन क्षेत्रों में विस्तार के लिए नई जिम्मेदारी सौंपी है उनमें रायपुरा क्षेत्र में श्वेता घुरूई, टाटीबंध क्षेत्र में प्रियंका महेश्वरी, टिकरापारा क्षेत्र में प्रेमलता त्रिवेदी, सेज बाहर क्षेत्र में गुरदीप कौर, चांगोरा भाटा में नीता थापा को जोन अध्यक्ष की नई जिम्मेदारी देते हुए प्रभारी बनाया गया है।
हरसंभव फाउंडेशन की संस्थापक एवं अध्ययक्ष पुष्पलता त्रिपाठी ने बताया कि हरसंभव फाउंडेशन के इन नए क्षेत्रों के लिए कार्यभार संभालने वाली सभी अध्यक्षों को फाउंडेशन के उद्देश्यों को मजबूती से आगे बढ़ाने का जिम्मा सौंपा गया है। इस महत्वपूर्ण अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष पुष्पलता त्रिपाठी, संरक्षक सीमा छाबड़ा, कोषाध्यक्ष ममता गुप्ता, महासचिव रेवती सिंह, सहसचिव पूनम शुक्ला, वीणा रावत और पूजा हनमन सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रही। फाउंडेशन की सभी पदाधिकारियों ने नए अध्यक्षों को उनके दायित्वों के लिए शुभकामनाएं दीं और संगठन के उद्देश्यों को और अधिक सशक्त बनाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
पुष्पलता त्रिपाठी ने इस अवसर पर कहा कि हरसंभव फाउंडेशन के इस विस्तार के माध्यम से सामाजिक कार्यों और जनसेवा को एक नई दिशा देने का प्रयास किया जा रहा है। सभी नव-नियुक्त अध्यक्षों को उनके नए पदभार के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
Comments