आईटी का उपयोग कर योजनाओं को पब्लिक फ्रेण्डली बनायें : श्री चक्रवर्ती



सि.बी. चक्रवर्ती ने संभाला आयुक्त नगरीय प्रशासन का दायित्व

भोपाल । नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त सि.बी. चक्रवर्ती एम. ने मंगलवार को दोपहर बाद भोपाल के पालिका भवन स्थित संचालनालय में कार्यभार ग्रहण किया। श्री चक्रवर्ती ने अधिकारियों से चर्चा करते हुए विभाग की प्रमुख योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्देशित किया कि केन्द्र और राज्य सरकार की विभाग से जुड़ी प्रमुख योजनाओं के क्रियान्‍वयन में गति लाई जाये।
नगरीय प्रशासन की जिन प्रमुख योजनाओं में मध्यप्रदेश का स्थान अग्रणी है, उन योजनाओं पर लगातार ध्यान रखते हुए अन्य योजनाओं पर भी तेजी से काम किया जाये। श्री चक्रवर्ती ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी के नए टूल्स का उपयोग करते हुए इसे और अधिक पब्लिक फ्रैंडली बनाया जाये। आयुक्त ने कहा कि मध्यप्रदेश की फायर पॉलिसी प्रदेश की सड़कों एवं अन्य पैरामीटर के अनुरूप हो, इस बात क़ा भी ध्यान में रखा जाये। इस मौके पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।

Comments