भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के भोपाल जिला अध्यक्ष रविंद्र यती ने भाजपा के संविधान गौरव अभियान के निमित भारतीय जनता युवा मोर्चा भोपाल द्वारा अनुसूचित जाति छात्रावास में आयोजित संवाद कार्यक्रम में बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर का देश के लिए योगदान विषय पर युवाओं से संवाद किया।
भोपाल जिला अध्यक्ष रविंद्र यति ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया। देश में सबसे ज्यादा सत्ता में रहने वाली कांग्रेस पार्टी ने कभी बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया। भाजपा ने बाबा साहब का सम्मान करते हुए उन्हें भारत रत्न देकर सम्मानित किया। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों को सार्थक किया है। भोपाल जिले के सभी बूथ केन्द्रो पर 25 जनवरी को बाबा साहब अंबेडकर के विचारों पर आधारित संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी जिला उपाध्यक्ष राहुल राजपूत, जिला युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अजय पाटीदार उपस्थित रहे।
Comments