स्ट्रॉन्ग वुमन पॉवर क्लब का धमाकेदार आयोजन, मस्ती, गेम्स और बिजनेस प्रमोशन का शानदार संगम
रायपुर। महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से राजधानी रायपुर के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में सखियों ने तंबोला और कई फन गेम्स के द्वारा अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा तो कई तरह के खेलों में भाग लेकर इनाम भी जीते। स्ट्रांग वुमन पॉवर क्लब की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में सखियों ने जमकर मस्ती की। कार्यक्रम की विशेष अतिथि विमला भंडारी, पुष्पा त्रिपाठी, कविता थापा रही जबकि अतिथि के रूप में रेवती सिंह, तृप्ति सक्सेना, रूबल साहू, शीतल मार्को और धनंजय सोनी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और महिलाओं को प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम का संचालन स्वयं नीता थापा ने किया। इस दौरान तंबोला, डांस और सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और अपना हुनर दिखाया।
30 जनवरी को रायपुर के एक होटल में आयोजित यह भव्य और रोमांचक कार्यक्रम सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं था, बल्कि इसमें महिलाओं को कौशल विकास, बिजनेस प्रमोशन और नेटवर्किंग का भी बेहतरीन अवसर मिला। स्ट्रांग वुमन पॉवर क्लब की फाउंडर नीता थापा ने बताया कि महिलाओं के लिए सिर्फ 500 रुपए की सालाना मेंबरशिप फीस रखी गई है, जिसके तहत उन्हें नई-नई जानकारी और अपने हुनर को निखारने का मौका मिला। क्लब के इस आयोजन को सफल बनाने में शकीला खान अध्यक्ष, सविता राय उपाध्यक्ष, वर्षा सिंह कोषाध्यक्ष और प्रज्ञा वैष्णव सचिव का अहम योगदान रहा।
तंबोला, फन गेम्स और किटी पार्टी
इस कार्यक्रम में महिलाओं ने जमकर मस्ती की और रोमांचक गेम्स में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। क्लब में शामिल महिलाओं को अपने स्टार्टअप और हुनर को प्रमोट करने का खास मौका मिला।
महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर
यह आयोजन महिलाओं के लिए सिर्फ एक इवेंट नहीं, बल्कि सशक्तिकरण और नए अवसरों का द्वार था। स्ट्रांग वुमन पॉवर क्लब का यह मंच उन महिलाओं के लिए बेहतरीन साबित होगा, जो खुद को पहचान दिलाना चाहती हैं और अपने बिजनेस या स्टार्टअप को आगे बढ़ाना चाहती हैं।
सशक्त महिलाएं, सशक्त समाज
इस रंगारंग आयोजन ने साबित कर दिया कि जब महिलाएं साथ आती हैं, तो हर चुनौती को अवसर में बदल सकती हैं। मस्ती, सीख और आत्मनिर्भरता का यह संगम निश्चित रूप से महिलाओं के लिए एक यादगार अनुभव रहा
Comments