Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2022

गो ग्रीन थीम में किया गर्मी का सिलिब्रेशन

एंजेल्स ग्रुप की सदस्यों ने जमकर की धमाल-मस्ती भोपाल। राजधानी की एंजेल्स ग्रुप की सदस्यों ने गो ग्रीन थीम में गर्मी के आगाज को सिलिब्रेट किया। ग्रुप की कहकशा सक्सेना ने बताया कि सभी जानते हैं कि अब गर्मी के मौसम का आगमन हो चुका है इसलिए पार्टी की होस्ट पिंकी माथे ने हरियाली को मद्देनजर रख कर ग्रीन थीम रखी। जबकि साड़ी की ग्रीन शेड्स को कहकशा सक्सेना ने इन्वाइट किया। इस पार्टी में सभी एंजेल्स स्नेहलता, कहकशा सक्सेना, आराधना, गीता गोगड़े, इंदू मिश्रा, पिंकी माथे, शीतल और वैशाली तेलकर ने अपना पूरा सहयोग दिया। सभी ने मिलकर गर्मी का स्वागत लाइट फ़ूड, बटर मिल्क, लस्सी और फ्रूट्स से पार्टी को जानदार बना दिया।

समय का बेहतर प्रबंधन एवं योग से चिंता और तनाव को दूर कर सकते हैं : डॉ लता

भारी उद्योग मंत्रालय की इंडिपेंडेंट डायरेक्टर ने दिए मास्टर्स ट्रेनर्स को तनाव से बचने के ट्रिप्स भोपाल। समय का सही तरह  से नियोजन न करने से तनाव पैदा हो सकता है। जब आपके पास समय कम पड़ रहा हो या आप समय के साथ पिछड़ रहे हों तो शांत और एकाग्र रहना नामुमकिन हो जाता है। पर यदि आप नियोजन के साथ चलेंगे तो आपको परेशान नहीं होना पड़ेगा। अपने समय का बेहतर प्रबंधन करते हुए आप योग के माध्यम से अपने तनाव को काफी कम कर सकते हैं। यह कहना है, भारी उद्योग मंत्रालय की इंडिपेंडेंट डायरेक्टर डॉ आरएच लता का। डॉ लता राजधानी भोपाल में मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग और राज्य शिक्षा केंद्र, मप्र द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला - शिक्षा का अधिकार, सुरक्षा और मानसिक स्वास्थ्य " में मास्टर ट्रेनर के वक्ता के रूप में सम्बोधित कर रही थीं। कार्यशाला में शिक्षा विभाग के लगभग 500 से अधिक वरिष्ठ अधिकारी एवं मास्टर्स ट्रेनर्स उपस्थित रहे।                       कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए डॉ लता ने कहा कि परीक्षा का समय नजदीक आते ही छात्र-छात्राएं तनाव ...

स्वीप- 2022 में महिला उद्यमियों ने ख्याति प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्पीकर से सीखे सफलता के गुर

देश की महिला उद्यमियों ने एग्जीबिशन में लगाए है 100 से ज्यादा स्टॉल, विजिटर्स की ओर से मिल रहा शानदार रिस्पॉन्स स्वीप 2022 का 26 मार्च को है अंतिम दिन, सभी के लिए निःशुल्क है एग्जीबिशन भोपाल। मावे द्वारा आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला उद्यमी सम्मेलन स्वीप- 2022 का शुक्रवार को दूसरा दिन था। सम्मेलन में शामिल महिला उद्यमियों की संख्या और उनके उत्साह ने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय आयोजन अपनी सफलता की ओर अग्रसर है। 25 मार्च को महिला उद्यमियों के साथ विशेषज्ञों और नेटवर्क से सीखने के लिए कॉन्फ्रेंस एवं वर्कशॉप का भी आयोजन किया गया। इस दौरान महिला उद्यमियों ने सफलता के गुर भी सीखे। मावे द्वारा आयोजित स्वीप- 2022 को एमएसएमई मंत्रालय भारत सरकार, एमएसएमई मंत्रालय मप्र सरकार, मप्र राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड, मप्र टूरिज्म एवं अन्य के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। यह सम्मेलन कुशाभाऊ ठाकरे हॉल (मिंटो हॉल) में आयोजित किया जा रहा है।  मावे अध्यक्ष अर्चना भटनागर ने कहा कि, कई महिला उद्यमी किसी इंडस्ट्रियल एरिया में नहीं जा पाती है, वे अपने घरों से काम करती हैं और इस दौरान उन्हें बहुत सारी परे...

"द क्लू "वेब सीरीज का प्रीमियर 25 फरवरी को

भोपाल। बॉलीवुड जाने माने निर्देशक विट्ठल वेटूरकर की "द क्लू" हिंदी वेब सीरीज का प्रीमियर 25 फरवरी से  हंगामा प्ले अवं मैक्स प्लेयर ओटीटी प्लेटफॉर्म में किया जा रहा है। विट्ठल जी ने बताया कि ऐसीएच एंटरटेनमेंट प्र.लिमि .मुंबई  प्रोडक्शन में बनी वेब सीरीज में 6 एपिसोड देखने को मिलेगा। इस वेब सीरीज को प्रोडूस किया है। अमित सी हिंदोचा कोप्रोडूसर है दर्शन जटानिआ. स्टार कास्ट है बॉलीवुड के चर्चित चेहरे अमित डोलावत, राहुल जैन, राज कापसे, कल्याण जेना, अंकिता परमार, छत्तीसगढ़ दुर्ग के कलाकार कुलविंदर चाने है जो बहुत से धारावाहिक में दिखाई दिए है। इस वेबसीरीज के कैमरे में कमाल दिखाया है अजय आर्या ने, इसके सारे एपिसोड आपको हंगामा प्ले अवं मैक्स प्लेयर, ओटीटी प्लेटफार्म  में 25 फ़रवरी से देखे जा सकते हैं ! इसके पहले विट्ठल जी ने हिंदी फिल्म ,वेब सीरीज एवं हिंदी के बेहतरीन एल्बम में चर्चित कलाकारों को चांस भी दिया है।

एक्ज़ाम टाईमटेबिल के साथ वैक्सीन के टाईमटेबिल का भी रखें ध्यान : सारिका घारू

टीके के लिये मनुहार की सारिका ने, कोविड अभी सुसुप्त है, समाप्त नहीं हुआ है भोपाल। एक तरफ वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक का उपयोग न हो पाने के कारण एक्सपायरी डेट नजदीक आ रही है वहीं अनेक किशोर एवं उनके पालक परीक्षाओं एवं लापरवाही के चलते सेकंड डोज से दूरी बना रहे हैं। ऐसे में किशोरो में पूर्ण इम्यूनिटी की कमी आ सकती है। यह बात नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने टीके की मनुहार कायर्कम में कही । सारिका ने कहा कि अगले सप्ताह से 9 वी एवं 11 वीं की परीक्षायें होना है वहीं बोर्ड परीक्षाओं के कुछ ही पेपर रह गये हैं। त्यौहार का समय भी आगे है। ऐसे में किशोर बिना देरी करे कोवेैक्सीन की सेकंड डोज़ लगवा कर कोविड से सुरक्षा प्राप्त करें। सारिका ने कहा कि याद रखें दो देशाें के बीच चल रहे महायुद्ध के इस समय कोविड का विश्वव्यापी युद्ध अभी धीमा जरूर हुआ है। कोविड अभी सुसुप्त है लेकिन समाप्त होने की घोषणा नहीं हुई है। इससे विजय वैक्सीन ही दिलायेगा।