Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2023

गर्भावस्था में सामने आया ब्लड कैंसर, कीमोथैरेपी देकर बच्चे को बचाया

एम्स भोपाल में ब्लड कैंसर से जूझ रही एक गर्भवती महिला का सफल इलाज भोपाल । एम्स भोपाल में ब्लड कैंसर से जूझ रही एक गर्भवती महिला का न केवल सफल इलाज किया गया, बल्कि सुरक्षित प्रसव भी कराया गया। गर्भस्थ शिशु को कीमोथैरेपी से बचाते हुए किए गए उपचार से शिशु भी पूरी तरह स्वस्थ्य है। सागर की रहने वाली 21 साल की सुनीता (परिवर्तित नाम) की गर्भावस्था के दौरान बार-बार तबीयत खराब हो रही थी। सागर में जांच के दौरान डाक्टर को ब्लड कैंसर की आशंका हुई। डाक्टर ने यह बात मरीज और उसके परिवार से छुपाते हुए उन्हें एम्स भोपाल जाने की सलाह दी। सुनीता जब एम्स भोपाल पहुंचीं तो उसे 29 सप्ताह का गर्भ था। एम्स के हैमेटोलाजिस्ट डा. सचिन बंसल ने बताया कि जांच के दौरान हमने सुनीता को ब्लड कैंसर की जानकारी नहीं दी। गर्भावस्था के दौरान महिला को तनाव देना बच्चे के लिए नुकसानदायक हो सकता है। उन्होंने बताया कि जांच में पुष्टि होने के बाद सुनीता की काउंसलिंग कर उसे ब्लड कैंसर के इलाज के लिए राजी किया गया। शिशु को बचाते हुए दी कीमोथैरेपी डा. बंसल ने बताया कि इलाज में सबसे बड़ी चुनौती कीमोथैरेपी के असर से गर्भस्थ शिशु को बचा...

विश्व फलक पर चमकीं भोपाल शहर की दो महिला विज्ञानी, अमेरिकन यूनिवर्सिटी ने भी माना लोहा

भोपाल।  अमेरिका की मशहूर स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ दो प्रतिशत प्रभावशाली विज्ञानियों में भारत के 3,796 विज्ञानियों को जगह दी है। इसमें भोपाल के 33 वैज्ञानिकों को शामिल किया है, जिसमें दो महिला विज्ञानियों ने भी जगह बनाई है। इसमें मैनिट की सहायक प्राध्यापक ज्योति मित्तल और सह प्राध्यापक फौजिया जेड. हक शामिल हैं। इन दोनों ही महिलाओं ने अपने रिसर्च पेपर से सभी को प्रभावित किया है, उनके रिसर्च पेपर को ज्यादा से ज्यादा लोगों ने पढ़ा और पंसद किया है। इन महिला विज्ञानियों ने अनुभव साझा किए हैं। फौजिया नैनो साइंस और नैनो टैक्नोलाजी पर कर रहीं काम मैनिट की सह प्राध्यापक फौजिया हक लगातार चार वर्ष से इस सूची में अपना नाम दर्ज करा रही हैं। उन्होंने बताया कि जो भी रिसर्च होता है वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपलोड होता है। इसी के साथ देश-विदेश के रिसर्च रिव्यू भी इसमें जोड़े जाते हैं। जिस वैज्ञानिकों के पेपरों को ज्यादा पढ़ा जाता है, उन्हें इस लिस्ट में जगह दी जाती है। मैंने नैनो साइंस, नैनो टेक्नोलाजी पर काम किया है। इस तकनीक की मदद से सोलर सैल बनाए हैं, जिसकी दक्षता बहुत ज्या...

विधानसभा चुनाव में जीत के लिए महाकाल की शरण में सज्जन

पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा मंदसौर तथा उज्जैन में पालकी में हुए शामिल भोपाल । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा मंदसौर में भगवान पशुपतिनाथ की पालकी यात्रा में सम्मिलित हुए तथा भगवान का पूजन कर पालकी को लेकर आगे बड़े। श्रावण के अंतिम सोमवार के अवसर पर पशुपतिनाथ जी की भव्य पालकी यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में भक्त सम्मिलित हुए । मंदसौर जिला कांग्रेस की ओर से पालकी यात्रा का स्वागत किया गया जिसमें पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा मुख्य रूप से सम्मिलित हुए । भगवान पशुपतिनाथ का पूजन करते समय मंदिर के पुजारी की ओर से श्री वर्मा को आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए विजय चिन्ह प्रदान किया तथा आशीर्वाद दिया। जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत, बहनों ने बांधी राखी पूर्व मंत्री श्री वर्मा का उज्जैन से निकलते ही अलग-अलग जगह पर कार्यकर्ताओं ने रास्ते में रोककर भव्य स्वागत किया। उन्हेल, जावरा, नागदा तथा मंदसौर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से श्री वर्मा का स्वागत किया। जावरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्री वर्मा का केक काटकर जन्मदिन भी मनाया, मंदसौर में गे...

लाड़ली बहनों के अपार प्यार और स्नेह ने भाव-विभोर कर दिया : शिवराज सिंह चौहान

भाजपा महिला मोर्चा की बहनों ने राखी संग पाती कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष को बांधी राखियां भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने बहनों और बेटियों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाने की दिशा में कई महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की हैं। लाड़ली लक्ष्मी योजना से लाभांवित प्रदेश की 46 लाख बेटियां आज कॉलेजों में पहुंच गई हैं। उनकी पढ़ाई-लिखाई का पूरा खर्चा प्रदेश सरकार उठा रही है। भाजपा सरकार ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में भागीरथी प्रयास किए है। लाड़ली बहना योजना के माध्यम से प्रदेश की 1.25 करोड़ बहनों के खातों में 1000 रूपए प्रति महीने भेजे जा रहे हैं। कल ही बहनों के खाते में 250 रूपए अग्रिम राशि के रूप में भेजे गए हैं। यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी योजना है, जिसके माध्यम से प्रदेश की बहनें आत्मनिर्भर और सशक्त बनेंगी। रक्षाबंधन का त्यौहार होने के बाद भी प्रदेश भर के कोने-कोने से आकर हमारा मान बढ़ाया है, इसके लिए बहनों का ह्दय से आभार। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में भाजपा महिला मोर्चा के राखी स...