एम्स भोपाल में ब्लड कैंसर से जूझ रही एक गर्भवती महिला का सफल इलाज भोपाल । एम्स भोपाल में ब्लड कैंसर से जूझ रही एक गर्भवती महिला का न केवल सफल इलाज किया गया, बल्कि सुरक्षित प्रसव भी कराया गया। गर्भस्थ शिशु को कीमोथैरेपी से बचाते हुए किए गए उपचार से शिशु भी पूरी तरह स्वस्थ्य है। सागर की रहने वाली 21 साल की सुनीता (परिवर्तित नाम) की गर्भावस्था के दौरान बार-बार तबीयत खराब हो रही थी। सागर में जांच के दौरान डाक्टर को ब्लड कैंसर की आशंका हुई। डाक्टर ने यह बात मरीज और उसके परिवार से छुपाते हुए उन्हें एम्स भोपाल जाने की सलाह दी। सुनीता जब एम्स भोपाल पहुंचीं तो उसे 29 सप्ताह का गर्भ था। एम्स के हैमेटोलाजिस्ट डा. सचिन बंसल ने बताया कि जांच के दौरान हमने सुनीता को ब्लड कैंसर की जानकारी नहीं दी। गर्भावस्था के दौरान महिला को तनाव देना बच्चे के लिए नुकसानदायक हो सकता है। उन्होंने बताया कि जांच में पुष्टि होने के बाद सुनीता की काउंसलिंग कर उसे ब्लड कैंसर के इलाज के लिए राजी किया गया। शिशु को बचाते हुए दी कीमोथैरेपी डा. बंसल ने बताया कि इलाज में सबसे बड़ी चुनौती कीमोथैरेपी के असर से गर्भस्थ शिशु को बचा...