Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2023

भाजपा प्रत्याशियों की अगली सूची में भी हो सकते हैं चौंकाने वाले नाम

भोपाल। भाजपा मध्य प्रदेश की सत्ता में बने रहने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। प्रत्याशियों की तीन सूचियों में जिस तरह से नए चेहरों पर दांव लगाया गया, इस क्रम के आगे भी जारी रहने की संभावना है। साथ ही, सर्वे और पार्टी के आंतरिक आकलन में जिन विधायकों की स्थिति ठीक नहीं पाई गई है, उनके टिकट खतरे में हैं। जातिगत और स्थानीय समीकरणों के हिसाब से उनके टिकट काटे जा सकते हैं। इनमें केपी त्रिपाठी (सेमरिया) , रामलल्लू वैश्य (सिंगरौली), महेश राय (बीना), राजेश कुमार प्रजापति (चंदला), डा. सीतासरन शर्मा (होशंगाबाद), राजश्री रूद्र प्रताप सिंह (शमशाबाद), उमाकांत शर्मा (सिरोंज), विक्रम सिंह (रामपुर बघेलान), प्रहलाद लोधी (पवई), शरद कोल (ब्यौहारी), राकेश पाल सिंह (केवलारी), नागेंद्र सिंह (नागौद) और नागेंद्र सिंह (गुढ़) सहित अन्य कई विधायकों के स्थान पर नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है। उधर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को भी चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है। वे खजुराहो संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सदस्य हैं। बता दें, इसके पहले पार्टी तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत सात सांसदों को विधानसभा चुनाव के लि...

सौतेले बेटे से अवैध संबंध, पति ने सिर धड़ से अलग कर फेंका

छोटे सौतेले बेटे को भी अवैध संबंध बनाने के लिए करती थी परेशान  बांदा पुलिस ने शव बरामद कर 24 घंटे में हत्याकांड का खुलासा कर दिया बांदा । यूपी की सीमा पर बांदा जिले के मटौंध थाना क्षेत्र के चमरहा गांव में बुधवार शाम एक अज्ञात महिला की सिर कटी लाश बरामद हुई थी। हत्यारों ने सिर धड़ से अलग कर पहचान छुपाने के लिए हाथों की उंगलियां तक काट डाली थी। शरीर में एक कपड़ा भी नहीं छोड़ा था। बांदा पुलिस ने शव बरामद करने के 24 घंटे के अंदर हत्याकांड का खुलासा कर दिया। हत्या करने वाले कोई और नहीं बल्कि उसका पति, दो सौतेले पुत्र और भतीजा शामिल थे। महिला सौतेले पुत्रों से अवैध संबंध बनना चाहती थी। इसी वजह से महिला की नृशंस हत्या गई। चारों को गिरफ्तार कर पुलिस ने आला कत्ल और हत्या में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप गाड़ी बरामद कर ली है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि 27 सितम्बर को शाम करीब सात बजे थाना मटौंध क्षेत्र के ग्राम चमरहा में मध्य प्रदेश की सीमा के पास एक अज्ञात महिला का सिर कटा शव बरामद हुआ था। सिर और धड़ एक दूसरे से लगभग 50 मीटर की दूरी पर बरामद हुए थे। थाना मटौंध में मुकदमा दर्ज कर छानबीन...

‘नाम’ के प्रति नाराजगी लाखों का ‘काम’ न बिगाड़ दे : सांसद वरुण गांधी

बीजेपी सरकार पर लगाया 'व्यवस्था का अहंकार ' दिखाने का आरोप नई दिल्ली । यूपी के पीलीभीत से लोकसभा सांसद वरुण गांधी ने फिर बीजेपी सरकार की किरकिरी की है। उन्होंने एक बार फिर से अमेठी के संजय गांधी अस्पताल का मुद्दा उठाते हुए बीजेपी सरकार पर 'व्यवस्था का अहंकार ' दिखाने का आरोप लगाया है। वरुण गांधी ने बीजेपी सरकार पर इशारों-इशारों में बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि कहीं ‘नाम’ के प्रति नाराजगी लाखों का ‘काम’ न बिगाड़ दे। वीडियो शेयर करते हुए वरुण गांधी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, सवाल संजय गांधी अस्पताल के 450 कर्मचारियों और उनके परिवार का ही नहीं, रोज सैकड़ों की संख्या में इलाज कराने वाले सूबे की आम जनता का भी है। उनकी पीड़ा के साथ न्याय ‘मानवता की दृष्टि’ ही कर सकती है, ‘व्यवस्था का अहंकार’ नहीं। कहीं ‘नाम’ के प्रति नाराजगी लाखों का ‘काम’ न बिगाड़ दे।  उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को भी पत्र लिखा था : वरुण गांधी ने निष्पक्ष जांच के बिना अमेठी के संजय गांधी अस्पताल का परिचालन लाइसेंस निलंबित करने पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने  22 सितंबर को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक क...

राजस्थान में 34 माह में गौ तस्करी और हत्या की 444 घटनाएं

जयपुर । राजस्थान में शेखावाटी साहित्य संगम के दूसरे दिन अक्टूबर 2020 से अगस्त 2023 के बीच गोवंश हत्या की घटनाओं पर एक रिपोर्ट जारी की गई है। मेजर सुरेंद्र पूनिया और सेवानिवृत्त बीएसएफ अधिकारी मदन सिंह राठौड़ की मौजूदगी में विश्व संवाद केंद्र जयपुर की ओर से यह रिपोर्ट जारी की गई है । 34 महीने में  गोहत्या की 444 घटनाओं का 72 पेज की इस रिपोर्ट में सिलसिलेवार ब्यौरा दिया गया है। इस रिपोर्ट में खास बात यह है कि इस रिपोर्ट के साथ सभी घटनाओं के संदर्भ स्रोत भी संलग्न हैं। तस्वीरें तथा समाचार कटिंग भी इसमें संलग्न हैं। विश्व संवाद केंद्र के अभिलेखागार प्रमुख दीप कुमार के निर्देशन में यह रिपोर्ट बनाई गई है। सख्त से सख्त कदम उठाने चाहिए : दीप कुमार  अभिलेखागार प्रमुख ने कहा कि वीएसके ने इस तथ्य को सामने लाने की कोशिश की है कि आज पशु तस्कर बेसहारा लोगों के साथ-साथ घरेलू और गौशालाओं में पलने वाली गायों को भी निशाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को नीतियां और प्रशासन रणनीति बनाकर ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त से सख्त कदम उठाने चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि गौ तस्करी पूर्णतः अवैध ...

महिला का अधजला शव मिलने से फैली सनसनी

जयपुर । राजस्थान की राजधानी जयपुर में सटे कानोता थाना क्षेत्र में एक महिला का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला की हत्या कर उसके को सड़क किनारे फेंक दिया। महिला की पहचान छिपाने के लिए हत्या के बाद शव को आग लगाकर जला दिया। वहां मौजूद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची कानोता थाना पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए है।  बस्सी एसीपी फूलचन्द मीना ने बताया कि सुबह करीब 7:30 बजे कानोता के पापड़ गांव में सड़क किनारे महिला की अधजली लाश मिली है। अधजला शव पड़ा देखकर लोगों में सनसनी फैल गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। कानोता थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से सबूत जुटाए। पुलिस प्रथमदृष्टया जांच में महिला की हत्या कर पहचान छिपाने के लिए शव को जलाना सामने आया है। मृतका की उम्र करीब 25 साल है। आधा चेहरा जलने के कारण उसकी पहचान नहीं हो सकी है। एसीपी फूलचन्द ने बताया कि किसी ओर जगह महिला की हत्या की गई है। महिला को मारने के बाद शव को नायलॉन के कपड़े में बांधा गया था। देर रात किसी वाहन के जरिए शव को ठिकाने लगा...

आर्जव ही आत्मा का असली स्वभाव है- पण्डित अरविंद शास्त्री

साकेत नगर में उत्तम आर्जव धर्म पर हुए प्रवचन समाज की नन्हीं कोंपलों में धर्म संस्कार पल्लवित करने हेतु पाठशाला भोपाल। नन्हीं कोंपलों में धर्म संस्कार पल्लवित करने हेतु श्री 1008 भगवान महावीर दिगम्बर जैन मंदिर साकेत नगर में दशलक्षण पर्व के अवसर पर अभिनव प्रयोग किया जा रहा है जिसमें मंदिर जी में संचालित पाठशाला के बच्चों द्वारा जैन धर्म से सम्बन्धित विषयों पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की जा रही हैं ताकि वह जैन संस्कृति से भली-भाँति परिचय प्राप्त कर सकें। इसके साथ ही प्रश्नोत्तरी अथवा पहेलियों के माध्यम से बच्चों के ज्ञान का परीक्षण व पोषण किया जा रहा है जिनमें जैन धर्म और जिनवाणी माँ से संबंधित प्रश्न बच्चों से पूछे जाते हैं, जिनके जवाब देने हेतु बच्चे स्वाध्याय करते हैं और ज्यादा से ज्यादा संख्या में उत्साहपूर्वक प्रतियोगिताओं में भाग लेते हैं। हेमलता जैन 'रचना' ने बताया कि साकेत नगर जैन महिला मंडल द्वारा समस्त साँस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मंदिर जी अध्यक्ष नरेन्द्र टोंग्या सहित समस्त कमेटी सदस्यों का भरपूर सहयोग प्राप्त हो रहा है। दशलक्षण पर्व...

छह विकास पथों की 4590 किलोमीटर सड़कों से जिलों का होगा तेजी से आर्थिक विकास

दिल्ली, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात राजस्थान से बढ़ेगा सीधा संपर्क भोपाल। प्रदेश में बन रहे छह विकास पथों से 4590 किलोमीटर सड़कों के संपर्क में आने वाले जिलों में विकास का दृश्य पूरी तरह बदल जायेगा। मध्यप्रदेश का अन्य राज्यों से सडक संपर्क बढ़ने के साथ ही आर्थिक विकास और व्यापार में भी तेजी से बढ़ेगा। चंबल नदी के समान्तर 395 किलोमीटर का अटल प्रगति पथ को केन्द्र सरकार ने भारतमाला परियोजना में सम्मिलित कर लिया गया है। इसका 310 किलोमीटर हिस्सा मध्यप्रदेश से और 85 किलोमीटर राजस्थान से गुजरेगा। लगभग 8000 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाने वाला यह पथ ग्वालियर-चंबल अंचल के विकास में नये आयाम जोड़ेगा और नई आर्थिक गतिविधियों का रास्ता खोलेगा। माँ नर्मदा के उद्दगम स्थल अमरकंटक से अलीराजपुर होते हुए गुजरात तक 1300 किलोमीटर लंबे नर्मदा प्रगति पथ का बनाया जाना प्रस्तावित है। इससे प्रदेश की हॉरिजॉन्टल इंडस्ट्रियल बैकबोन के रूप में देखा जा रहा है। इस परियोजना के सर्वे का कार्य पूरा हो गया है। विंध्य एक्सप्रेस-वे राजधानी भोपाल से प्रदेश की पूर्वी सीमा के दूरस्थ अंचल सिंगरौली को जोड़ने के लिए 676 कि.मी...

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संत-जन से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया

भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज ओंकारेश्वर जिला खंडवा में एकात्मता प्रतिमा के अनावरण, संत समागम, ब्रहमोत्सव और अन्य कार्यक्रमों के लिए आए संत-जन से एनएचडीसी विश्राम गृह में भेंट की। उन्होंने स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज, परमात्मानंद, स्वामी स्वरूपानंद, स्वामी तीर्थानंद महाराज सहित अन्य संतों से भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने ओंकारेश्वर में किया पौध-रोपण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ओंकारेश्वर जिला खंडवा में एकात्मता प्रतिमा के अनावरण, अद्वैत धाम के भूमि एवं शिला-पूजन, संत-विमर्श, ब्रहमोत्सव और अन्य कार्यक्रमों के लिए आए संत-जनों से भेंट करने बाद एनएचडीसी विश्राम गृह परिसर में पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आम का पौधा लगाया।

विश्व को शांति और एकता का संदेश देगी एकात्मता की प्रतिमा : मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री ने ओंकारेश्वर में संत समुदाय के साथ आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊँची प्रतिमा का किया अनावरण लगभग 2 हजार 200 करोड़ रूपये लागत से बनने वाले अद्वैत लोक का शिलान्यास भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज खण्डवा जिले के ओंकारेश्वर में मांधाता पर्वत पर संत समुदाय के साथ आदि गुरु शंकराचार्य की अष्टधातु 108 फीट ऊंची एकात्मता की प्रतिमा का अनावरण किया। उन्होंने मांगलिक अनुष्ठान के साथ 2 हजार 200 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले अद्वैत-लोक का शिलान्यास किया । इस अवसर पर खण्डवा जिले की प्रभारी मंत्री एवं संस्कृति, पर्यटन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, स्वामी अवधेशानंद जी गिरी महाराज, परमात्मानंद जी, स्वामी स्वरूपानंद जी, स्वामी तीर्थानंद जी महाराज सहित देश-भर से आए लगभग 5 हजार साधु-संत उपस्थित थे। ओंकारेश्वर में संतजनों के आगमन पर केरल की पारंपरिक पद्धति से अतिथियों का स्वागत किया गया। विभिन्न राज्यों से आये सांस्कृतिक नृत्य-दलों के कलाकारों ने शैव परंपरा के नृत्यों की प्रस्तुति देते हुए आध्यात्मधाम में सभी का स्वागत किया। सनातन संस्कृति से ओत-प्रोत सांस्क...

जन आक्रोश यात्रा को लेकर कांग्रेस की मीडिया टीम ने बनाये प्रभारी

भोपाल । प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष के.के. मिश्रा ने बताया कि आगामी दिनों में प्रारंभ होने वाली कांग्रेस की प्रस्तावित ‘‘जन आक्रोश यात्रा’’ को लेकर मप्र कांग्रेस, मीडिया विभाग के पदाधिकारियों और प्रवक्तागणों को मीडिया से समन्वय स्थापित कर यात्रा के प्रचार-प्रसार के दायित्व का निर्वहन करने हेतु प्रभारी बनाया बनाया है। ये प्रभारीगण अपने प्रभार वाले क्षेत्रांे में यात्रा के दौरान पूरे समय वहां उपस्थित रहकर यात्रा के व्यवस्थित संचालन और प्रचार-प्रसार का जिम्मा संभालेंगे। श्री मिश्रा ने बताया कि भोपाल संभाग में मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हफीज और प्रवक्ता स्वदेश शर्मा, मालवा निमाड़ क्षेत्र-मीडिया उपाध्यक्ष संतोष सिंह गौतम, प्रवक्ताद्वय अमीनुल खान सूरी और अमित चौरसिया, ग्वालियर संभाग-मीडिया उपाध्यक्ष आर.पी. सिंह और प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा, चंबल संभाग-प्रवक्ताद्वय अजीत सिंह भदौरिया और कुंदन पंजाबी, बुंदेलखंड-मीडिया उपाध्यक्ष अवनीश बुंदेला, प्रवक्ताद्वय संदीप सबलोक और अभिषेक गौर, होशंगाबाद (नर्मदापुरम) संभाग-मीडिया उपाध्यक्ष सुश्री संगीता शर्मा और प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्...

मप्र कांग्रेस ने मसीह समाज समन्वय समिति का गठन किया

अनिल मार्टिन को संरक्षक और राजू फ्रांसिस को समिति का अध्यक्ष बनाया भोपाल । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर मप्र कांग्रेस कमेटी द्वारा मप्र कांग्रेस मसीह समाज समन्वय समिति का गठन किया गया है। श्री नाथ के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं समस्त प्रकोष्ठों के प्रभारी जे.पी धनोपिया द्वारा फादर अनिल मार्टिन को मप्र कांग्रेस मसीह समाज समन्वय समिति का प्रदेश संरक्षक और ग्वालियर के राजू फ्रांसिस को समिति का अध्यक्ष बनाया है। वहीं क्रिस्टी अब्राहम और जेरी पॉल को समिति का उपाध्यक्ष, रिचर्ड डिसल्वा और श्रीमती प्रतिभा विक्टर को महामंत्री एवं अमन मार्टन को सचिव बनाया गया है। उक्त सभी पदाधिकारियों को कमलनाथ ने नियुक्ति पत्र सौंपै। श्री धनोपिया ने बताया कि उक्त सामिति के माध्यम से सभी नवनियुक्ति पदाधिकारी  मसीह, क्रिश्चियन समाज के व्यक्तियों को एकजुट़ कर कांग्रेस पार्टी के हित और मजबूती के लिए कार्य करेंगे। साथ ही समिति के माध्यम से समन्वय स्थापित कर सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन करेंगे। समिति के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों अपेक्षा है कि वे स...