नोट करें समय चांद से साक्षात्कार का, जाने समय करवाचौथ चांद दीदार का पूर्वी शहरों में पहले मनेगी करवाचौथ तो पश्चिमी शहरो में चांद करायेगा इंतजार : सारिका घारू भोपाल । आकाश मे इंतजार कराने वाला चंद्रमा आपको अपने घर-आंगन या छत से करवाचौथ पर कितने बजे दिखेगा , इसकी गणना आप स्वयं सटीक रूप से कर सकती हैं । चंद्रोदय का खगोल विज्ञान बताने नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि आज (31 अक्टूबर ) तृतीया तिथी को शाम आप चंद्रोदय का इंतजार करते हुये उसको आपके घर से देखने का समय नोट करे । इसमें 52 मिनिट जोड़कर जो समय आयेगा वह आपके करवाचौथ के चंद्रदर्शन का सटीक समय होगा । सारिका ने बताया कि पृथ्वी की मासिक परिक्रमा करता चंद्रमा प्रतिदिन लगभग 12 डिग्री आगे बढ़ता रहता है । इस कारण कृष्ण्पक्ष मे हम पृथ्वी के किसी भाग से लगभग 50 मिनिट बाद उस चंद्रमा को देख पाते है । बुधवार करवा चौथ का चंद्रमा मंगलवार उदित चंद्रमा के लगभग 52 मिनिट बाद उदित होगा । सारिका ने बताया कि चंद्रोदय होना और आपके घर- आंगन से चंद्रदर्शन होना दो अलग-अलग स्थितियां हैं । जरूरी नहीं है क...