Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2024

पुलिस मुख्यालय परिवार द्वारा 6 सेवानिवृत्‍त कर्मचारियों को भावभीनी विदाई

वरिष्‍ठ अधिकारियों ने सभी को स्‍मृति चिन्‍ह भेंट किए भोपाल । पुलिस मुख्‍यालय की विभिन्‍न शाखाओं से माह मार्च में सेवानिवृत्‍त 6 कर्मचारियों को विशेष पुलिस महानिदेशक संजय कुमार झा सहित अन्‍य अधिकारियों ने गुरूवार को भावभीनी विदाई दी। वरिष्‍ठ अधिकारियों ने सभी को प्‍लांट एवं स्मृति चिन्ह भेंट किए और उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की। सेवानिवृत्‍त कर्मचारियों को उनके विभिन्‍न स्‍वत्‍व (क्‍लेम) भुगतान के आदेश भी प्रदान किए गये। नवीन पुलिस मुख्‍यालय भवन कॉन्‍फ्रेंस हॉल में आयोजित विदाई समारोह में विशेष पुलिस महानिदेशक विजय कटारिया, अतिरिक्‍त पु‍लिस महानिदेशक अनिल कुमार सहित अन्‍य पुलिस अधिकारी, कर्मचारी एवं सेवानिवृत्‍त कर्मचारियों के परिजन उपस्थित थे। पुलिस मुख्‍यालय से सेवानिवृत्‍त कार्यवाहक कार्यालय अधीक्षक कल्‍याण शाखा श्रीमती वंदना पाटिल, कार्यवाहक कार्यालय अधीक्षक विशेष शाखा अजय चौरे, आडीटर/ सहायक अधीक्षक ऑडिट शाखा चन्‍द्रमणि पाण्‍डेय, सूबेदार (एम) ऑडिट शाखा एस.एन.पाण्‍डेय, कार्यवाहक सूबेदार (एम) अमनि प्रशासन कार्यालय राजेश श्रीवास्‍तव तथा उप निरीक्षक (एम) विधि शाखा-2 श्रीमती मधु...

लोकतंत्र में जिम्‍मेदारी बताने सारिका ने लगाई आकाश दर्शन चौपाल

लोगों ने खगोलीय पिंडों को समझा और जाना पृथ्‍वी पर लोकतंत्र का महत्‍व सारिका ने गांवों में टेलिस्‍कोप को बनाया स्‍वीप गतिविधियों का माध्‍यम भोपाल। होली पर्व सप्‍ताह में  अपने घरों की ओर लौटे श्रमिकों के लिये आगामी लोकसभा चुनावों में उनके अधिकार और जिम्‍मदारी बताने स्‍वीप आईकॉन सारिका घारू ने शक्तिशाली टेलिस्‍कोप की मदद से खगोलीयपिंडों की जानकारी देने के साथ मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया । कार्यक्रम में जनसमुदाय के एकत्र होने के बाद मतदान जागरूकता का संदेश दिया गया । सारिका ने बताया कि मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के  मार्गदर्शन में स्‍वीप मे ऐसी गतिविधियों को शामिल कर रही हैं जिससे दर्शक एवं आमजन सहज ही एकत्र होकर रूचिपूर्वक मतदान जागरूकता का संदेश ग्रहण कर सकें । सारिका ने बताया कि लोकसभा चुनाव में इस बार 85 साल से अधिक लोग और दिव्यांगों के लिए घर से वोट देने की सुविधा होगी। पोस्टल बैलट की मदद से उन्हें वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।इसके लिए उन्हें फॉर्म 12 डी भरना होगा।कार्यक्रम में बाहर मजदूरी करने वाले मतदाताओ को मतदान तिथि को उस ही प्रकार उपस्थित ह...

चुनाव का पर्व और देश के गर्व में अपनी भागीदारी के लिये हो जाईये तैयार

मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने जारी की पेनड्राईव भोपाल। आप कर लीजिये वोट देने की तैयारी , अब तो मतदान केंद्र पर मिलेगी सुविधा सारी । मतदाताओं की सुविधा के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान केंद्र पर वालेंटियर, वेटिंग हॉल, छाया, मेडिकल किट, पीने का पानी, वॉशरूम, ब्रेललिपि में जानकारी, व्‍हीलचेयर और रैम्‍प की सुविधा की गई है, ये बात मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने स्‍वीप आईकॉन सारिका घारू द्वारा तैयार वीडियो गीतों की पेनड्राईव-चुनाव का पर्व, देश का गर्व  को जारी करते हुये कही । सारिका घारू ने बताया कि अनुपम राजन एवं जिला प्रशासन के मार्गदर्शन मे स्‍वीप गतिविधियों के अंतर्गत नवमतदाताओं एवं युवाओं की बड़ी संख्‍या को देखते हुये उनके लिये विशेष कार्यक्रम किये जा रहे हैं । रोचक एवं लोकप्रिय गतिविधियों के माध्‍यम से इसके साथ ही बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं और गर्भवती महिलाओं को दी जा रही प्राथमिकता की जानकारी दी जा रही है ।

नॉर्थ कैरोलाइना साहित्यिक मंच की मासिक गोष्ठी का आयोजन संपन्न

रचनाकारों ने किया शिवना प्रकाशन की तीन कहानी संग्रहों का विमोचन रेखा भाटिया  नॉर्थ कैरोलाइना । नॉर्थ कैरोलाइना साहित्यिक मंच, अमेरिका के लिए 17 मार्च 2024 का दिन एक अविस्मरणीय दिन बन गया। नॉर्थ कैरोलाइना साहित्यिक मंच की संस्थापक हिंदी की जानी-मानी साहित्यकार, कहानीकार, संपादक सुधा ओम ढींगरा के मोर्रिस्विल, अमेरिका में स्थित निवास स्थान पर इस ग्रुप की मासिक गोष्ठी का आयोजन संपन्न हुआ। कवि मित्र पूरे जोश-उल्लास के साथ समय पर गंतव्य पर आ पहुँचे । गोष्ठी की संचालक सुधा ओम ढींगरा ने सब का स्वागत किया और ग्रुप की नई सदस्य सुषमा उपाध्याय को सरस्वती वंदना के लिए मंच पर आमंत्रित किया। उसके बाद मंच पर ममता त्यागी को आमंत्रित किया गया । उनकी कविताओं  में बयान था उस दर्द का, जो त्रास देता है जड़ से उखड़ कर नई मिट्टी में खुद को जमाने का  लेकिन अंत नव परिवर्तन का स्वागत करना। ममता त्यागी प्रेम पर बहुत सुन्दर और नैसर्गिक कविताएँ लिखती हैं । सुधा ढींगरा के  संचालन का नॉर्थ कैरोलाइना साहित्यिक मंच का हर सदस्य कायल है। सौंधा संचालन सदा सुगंधित और ज्ञानवर्धक होता है जिसमें साहित्य के...

मोदी गुलाल के साथ 64 हजार बूथ पर पहुंचेंगे भाजपा कार्यकर्ता

भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले होली के त्यौहार की वजह से सियासी रंग चढ़ने लगा है। भाजपा कार्यकर्ता 64 हजार बूथ पर मोदी गुलाल के साथ हर घर में पहुंचेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि सभी कार्यकर्ता हर घर जाकर लोगों को गुलाल लगाएंगे और मोदी की राम-राम पहुंचाएंगे। उन्होंने केजरीवाल की गिरफ्तारी और मोदी समेत अन्य बड़े नेताओं के खिलाफ दिग्विजय सिंह के लोकसभा चुनाव लड़ने पर भी बयान दिया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि बूथ समिति, पन्ना प्रमुख सभी के साथ होली मिलन कार्यक्रम करेंगे। गुलाल के साथ गुजिए भी होंगे। हम सब मोदी का परिवार हैं। महिला कार्यकर्ता महिलाओं से संपर्क करेंगी। होली में शोकाकुल परिवारों से भी मुलाकात करेंगे जो हमारी संस्कृति में है।   केजरीवाल सॉफ्ट नक्सलिज्म के साथ खड़े होते हैं अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर वीडी शर्मा ने कहा कि केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया है। केजरीवाल न्यायालय गए और कोर्ट ने भी गिरफ्तारी को सही बता दिया। सब तथ्य के आधार है। देश संविधान के आधार पर चलती है, चेहरा के आधार पर काम नहीं होगा। ईडी ने 10 दिन की रिमा...

ग्रीस के समुद्र में मिला 5000 साल पुराना 'खजाना'

 डूबे हुए हैं 10 जहाज, वैज्ञानिकों ने मलबे में क्या-क्या खोजा? एथेंस । यूरोपीय शोधकर्ताओं ने हाल ही में ग्रीक के समुद्र में कई प्राचीन जहाजों के टुकड़े खोजे हैं। इनमें से कुछ हजारों साल पुराने हैं। यह इतिहास किसी खजाने से कम नहीं है। ग्रीक संस्कृति मंत्रालय के एक विभाग की ओर से 12 मार्च को एक विज्ञप्ति जारी की गई। इसमें बताया गया कि मलबे कासोस द्वीप के आसपास के पानी में पाए गए। सर्वेक्षण अक्टूबर 2023 में पूरा हुआ था। प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि अधिकारियों को कुल 10 जहाजों के मलबे मिले थे। इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण खोज की गई है। साइट पर सबसे पुराने डूबे हुए जहाजों से टुकड़े 3000 ईसा पूर्व के हैं। वहीं सबसे नया जहाज दूसरे विश्वयुद्ध का है। इसमें क्लासिकल पीरियड (460 ईसा पूर्व) हेलेनिस्टिक ग्रीस (100 ईसा पूर्व से 100 ईस्वी) और रोमन ग्रीस (200 ईसा पूर्व से 300 ईस्वी) के जहाज के टुकड़े पाए गए। शोधकर्ताओं को मध्ययुगीन काल और ओटोमन साम्राज्य के समय के मलबे और कलाकृतियां मिलीं। मलबे की जांच करने के लिए शोधकर्ताओं ने 154 फीट की गहराई तक गोता लगाया। 20000 तस्वीरें खींची गई ग्रीक संस्कृति...

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बच्चों के साथ खेली होली

बांटी हलवा-पुरी, ‘जय श्री राम’ के लगाए नारे शिवपुरी। होली का रंग अब चढ़ने लगा है। खासकर चुनावी बेला में इसका खुमार और ज्यादा अलग नजर आता है। होली का यही माहौल पूरे ग्वालियर-चम्बल संभाग में भी नजर आ रहा है। इसी के बीच आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बच्चों के साथ शिवपुरी में होली मनाते हुए नजर आए। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बच्चों को हलवा पुरी बांटी, उनके साथ ‘जय श्री राम’ का नारा लगाया और और सभी को होली की शुभकामनाएं दी। अक्सर देखने में आता है कि मंत्री सिंधिया जहां भी जाते है वहां क्षेत्र के बच्चों और युवा पीढ़ी से मिलते हैं। उनसे बातचीत करते नजर आते हैं। गांव-गांव दौरा कर रहे मंत्री सिंधिया बता दें कि मंत्री सिंधिया अंचल के तीन दिन के दौरे पर हैं। वे लोकसभा क्षेत्र गुना से भाजपा के प्रत्याशी है, ऐसे वे गांव-गांव दौरे कर रहे हैं,जहां वह भाजपा के कार्यकर्ताओं को मिल रहे हैं। सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों से मिल रहे हैं और अनेक सामाजिक कार्यक्रमों का हिस्सा भी बन रहे हैं।

विपक्षी दलों के नेता भाजपा के खिलाफ भ्रम फैलाने का कार्य करते हैं : हितानंद

प्रदेश संगठन महामंत्री ने जिला कायसमिति की बैठक को किया संबोधित मैहर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्ष 2047 तक भारत को विश्व गुरू बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। यह लोकसभा चुनाव भारत के नवनिर्माण के लिए जीतना महत्वपूर्ण है। भारतीय जनता पार्टी जो कहती है, जो वादे करती है, उसे पूरा करती है। लेकिन विपक्षी दलों के नेता हमेशा से हमारी पार्टी के खिलाफ जनता में भ्रम फैलाने का कार्य करते आए हैं। पार्टी के सभी कार्यकर्ता पूरे उत्साह और लगन के साथ श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए मैदान में जुट जाए। कार्यकर्ता हर बूथ पर पार्टी में 370 नए मतदाताओं को जोड़ने के साथ 10 प्रतिशत वोट शेयर बढ़ाने का कार्य करें। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने मैहर में जिला कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम को प्रदेश महामंत्री व संभाग प्रभारी रणवीर सिंह रावत, जिला अध्यक्ष कमलेश सुहाने और विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने भी संबोधित किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने कहा कि पहले नारा था की सौगंध राम की खाते हैं, मंदिर भव्य ब...

संकल्‍प वोट का करें मतदाता, सिद्ध करें अपनी जागरूकता : सारिका घारू

मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी के मार्गदर्शन में सारिका का मतदाता जागरूकता कार्यकम भोपाल। लोकसभा चुनावों की दिनांक की घोषणा हो चुकी है , मध्‍यप्रदेश्‍ में 4 चरणों में मतदान होना है । इसके बारे में युवाओं एवं नवमतदाताओं के साथ अन्‍य मतदाताओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने स्‍वीप आईकॉन सारिका घारू ने मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन   के मार्गदर्शन में जागरूकता कार्यक्रम किया । सारिका ने जानकारी दी  कि निर्वाचन आयोग द्वारा बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं और गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता के साथ मतदान कराने की व्यवस्था की जा रही है। 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं को घर से मतदान करने की सुविधा प्रदान की जाएगी। सारिका ने बताया कि अनेक युवा जिनकी उम्र विधानसभा निर्वाचन के बाद 18 साल पूरी हुई है उनको पहली बार मतदान करने का अवसर मिलने जा रहा है । युवाओं की जिम्‍मेदारी है कि वे अगर किसी दूसरे शहर में अध्‍ययन करते हैं अथवा सर्विस में हैं और उनका नाम यहां मतदाता सूची में है तो मतदान पर्व को देश का गर्व मानते हुये मतदान के लिये अभी से अपना शैडय...

महिलाओं को सफलता प्राप्त करने कन्फर्ट जोन से बाहर आना होगाः दीप्ति किरण माहेश्वरी

उदयपुर। राजसमन्द विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कहा कि महिलाओं को उन सभी महिलाओं से प्रेरणा लेनी चाहिये जो सफलता के झंडे गाड़ चुकी है। महिलाओं को सफलता प्राप्त करने के लिये कम्फर्ट जोन से बाहर आना होगा, तभी महिलायें हर गोल प्राप्त कर सकेंगी। वे आज उदयपुर में स्थापित हुई फोर्टी वूमन विंग के पदस्थापना दिवस समारोह एंव चेंज मेकर्स अवार्ड समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी। उन्होंने कहा कि संगठन हमें बहुत कुछ देता है। हमे भी उसे कुछ देने का प्रयास करना चाहिेय। देश में महिलाओं के लिये 3 हजार सरकारी योजनाएं बनी हुई है। हर क्षेत्र में बहुत स्कोप है,उनका पता होना चाहिये। समारोह की अध्यक्षता करते हुए राजस्थान फोर्टी के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने कहा कि वूमन में महिलायें हर क्षेत्र में आगे निकल रही है। देश की महिलायें जोश-खरोश के साथ आगे बढ़ रही है। हमें उन्हें व्यापार की मुख्य धारा में लाना है। जीएसटी लगने के बाद देश में सबसे ज्यादा फोर्टी ने राजस्थान में 176 सेमिनार करवायी थी।   फोर्टी जयपुर की वूमन विग की महासचिव ललिता कुच्छल ने उदयपुर वूमन विंग की अध्यक्ष शिखा सिंघल,उपाध्यक्ष शिखा ...

3100 से ज्यादा कांग्रेसी भाजपा में हुए शामिल

  कोरबा के बाद राजिम में लगे मोदी-मोदी के नारे रायपुर । लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को लगातार झटके मिल रहे हैं। कोरबा के बाद आज राजिम में करीब 1600 कांग्रेस कार्यकर्ता पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए। बता दें कि दो दिन पहले ही कोरबा में 1500 से ज्यादा कांग्रेसियों ने बीजेपी की सदस्यता ली थी। 1600 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली फिंगेश्वर में आयोजित विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में 1600 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली और एक स्वर में मोदी मोदी के नारे लगाए। सम्मेलन में राजिम विधायक रोहित साहू, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव मौजूद रहे। पदाधिकारियों ने सभी को बीजेपी का भगवा गमछा पहनाकर प्रवेश कराया। सैकड़ों पंच सरपंच शामिल जानकारी के अनुसार 1600 लोगों में दो जिला पंचायत सदस्य सहित सैकड़ों पंच सरपंच शामिल हैं। कार्यक्रम में मंत्री टंक राम वर्मा, महासमुंद लोकसभा सह प्रभारी व पंडरिया विधायक भावना बोहरा, लोकसभा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान मंच से कांग्रेस की जमकर बुराई करते हुए आगामी चुनाव में बीजेपी की सरकार ब...

गुजरात में भाजपा विधायक ने पार्टी छोड़ी

कहा- पार्टी ने कार्यकर्ताओं का ध्यान नहीं रखा वडोदरा । लोकसभा चुनाव से पहले गुजरात भाजपा विधायक केतन इनामदार ने मंगलवार को राज्य विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को सौंपा। उन्होंने कहा- लंबे समय से मुझे लगता है कि पार्टी ने छोटे और पुराने कार्यकर्ताओं का ध्यान नहीं रखा। मैंने नेतृत्व को इससे अवगत करा दिया है। इस्तीफे के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उनका ये कदम दबाव की रणनीति नहीं है। उन्होंने अपनी "अंतरात्मा की आवाज" सुनी और कहा कि ‘खुद से बढ़कर कुछ नहीं है। इनामदार ने कहा कि संसदीय चुनाव में वे वडोदरा सीट से भाजपा उम्मीदवार रंजन भट्ट की जीत के लिए काम करेंगे। 11 साल से सावली से विधायक, तीन बार जीते इनामदार ने 11 साल से अधिक समय तक सावली सीट का प्रतिनिधित्व किया और जब से वह भाजपा के ऐक्टिव मेंबर बने, तब से वह पार्टी से जुड़े हुए हैं। 2020 में भी दिया था इस्तीफा इनामदार ने जनवरी 2020 में भी विधायक पद से इस्तीफे की घोषणा की थी, लेकिन उसे स्वीकार नहीं किया गया था। तब उन्होंने कहा था कि आत्म-सम्मान से बड़ा कुछ नहीं है। ...

चीन आंखे दिखाता था, तो अरुणाचल का दौरा निरस्त कर देते थे कांग्रेस के प्रधानमंत्री

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने नवमतदाता सम्मेलन को किया संबोधित  2047 के विकसित भारत के लिए वोट करें नवमतदाता : विष्णुदत्त शर्मा  सागर । लोकसभा चुनाव होने वाले हैं और हमारे नव मतदाता नई सरकार बनाने, देश के प्रधानमंत्री और सांसदों को चुनने के लिए तैयार हैं। लेकिन इस चुनाव में जाने से पहले 18-19 साल के जो नव मतदाता हैं, उनका यह जान लेना जरूरी है कि 2003 में मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बनने से पहले प्रदेश की क्या हालत थी? 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले देश की क्या हालत थी? नव मतदाताओं के लिए यह जान लेना जरूरी है कि भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैसे देश और प्रदेश को उस विकट परिस्थिति से निकाला और किस तरह देश-प्रदेश का कायाकल्प किया। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने सागर में आयोजित नव मतदाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। सम्मेलन को सागर सांसद राजबहादुर सिंह, पार्टी की प्रदेश मंत्री व लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती लता वानखेडे, जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया एवं युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष यश अग्रवाल ने भी संबोधित किया। प्रदे...

कृष्‍ण जन्मभूमि मामले में मुस्लिम पक्ष को बड़ा झटका

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की मस्जिद कमेटी की याचिका मथुरा । मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद में मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद कमेटी की याचिका खारिज कर दी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा- यह विषय हाईकोर्ट में ही रखें। मस्जिद कमेटी ने इलाहाबाद HC के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें HC ने इस विवाद से जुड़े 15 मुकदमों को एक साथ जोड़कर सुनवाई करने का फैसला लिया था। मुकदमों का एक साथ हो सुनवाई 23 मई 2023 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा था कि ये सभी मुकदमे एक ही तरह के हैं, जिनमें एक ही तरह के सबूतों के आधार पर फैसला होना है। लिहाजा, कोर्ट का समय बचाने के लिए ये बेहतर होगा कि इन मुकदमों पर एक साथ सुनवाई हो। इस आदेश के खिलाफ मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में SLP दाखिल की थी। इसमें मांग की थी कि सभी मुकदमों को अलग-अलग सुना जाए। हिंदू पक्षकार महेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि मुस्लिम पक्ष चाहता था कि मामले की सुनवाई अलग-अलग हो। मगर सुप्रीम कोर्ट ने उनकी SLP खारिज कर दी। वो चाहते हैं कि यह मामला लटका रहे।

अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा बदलेगी उम्मीदवार

बाराबंकी । बीते दिन यानी सोमवार को दिल्ली में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठक में यूपी की बाकी बचे 25 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों पर मंथन किया गया। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में हुई बैठक में भाजपा के साथ ही सहयोगियों को दी जाने वाली सीटों पर भी चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार, बाराबंकी में उपेंद्र रावत की जगह नया चेहरा उतारने पर सहमति बनी है। बता दें, पहले भाजपा ने ऐलान किया था कि बाराबंकी से सांसद उपेंद्र सिंह रावत को चुनावी मैदान में उतारेगी। लेकिन, बीते महीने एक अश्लील वीडियो इंटरनेट पर सामने आया था।  अश्लील वीडियो हुआ था वायरल वीडियो सामने आने के बाद सांसद रावत ने खुद थाने में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि बाराबंकी में भाजपा ने जिन्हें टिकट नहीं दिया है, उनलोगों ने ही वीडियो वायरल किया है। और साथ ही यह भी दावा किया कि वायरल हो रहा वीडियो एआई जनेरेटेड है। इसके बाद सांसद उपेंद्र रावत ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, “मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है जो DeepFake AI तकन...

मार्च इक्‍वीनॉक्‍स की खगोलीय घटना बुधवार को

सारिका ने बताया, दिन-रात नहीं होते हैं ठीक बराबर  लीपईयर के कारण इस बार एक दिन पहले, भूमध्‍यरेखा के लम्‍बवत रहकर उदित होगा सूर्य  भोपाल। बुधवार (20 मार्च) सुबह 8 बजकर 36 मिनिट पर सूर्य आकाशीय भूमध्‍यरेखा पर पहुचकर उसे पार करेगा । मार्च इक्‍वीनॉक्‍स की यह खगोलीय घटना इस साल 20 मार्च को होने जा रही है । इसके बारे में जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि मार्च इक्‍वीनॉक्‍स की घटना 19 , 20 या 21मार्च को होती है । इक्‍वीनॉक्‍स में पृथ्‍वी का अक्ष , सूर्य की किरणों के ठीक लम्‍बवत होता है इस कारण पृथ्‍वी के प्रकाशित हर भाग मे सूर्यप्रकाश समान अवधि तक प्राप्‍त होता है लेकिन यह पूरी तरक 12 घंटे का दिन और 12 घंटे की रात नहीं होती है । सारिका ने बताया कि आमतौर पर लोग इसे दिन-रात बराबर होने से जोड़ते हैं जबकि इस साल 15 मार्च को ही मध्‍यभारत में दिन –रात लगभग बराबर थे । आज( 20 मार्च) तो दिन की अवधि 12 घंटे 7 मिनिट से कुछ अधिक होगी । सारिका ने बताया कि सूर्य की एक पूरी परिक्रमा करने में पृथ्‍वी को जो समय लगता है और 365 दिन के बाद हम जो न्‍यूईयर मना...

ग्लोबल वार्मिंग ने बजा दी खतरे की घंटी

इन राज्यों से गायब होने वाला है वसंत! नई दिल्ली ।  साल 1970 के बाद के तापमान के आंकड़ों का विश्लेषण करने से पता चला है कि उत्तर भारत में सर्दियों के बाद तेजी से गर्मी का मौसम आने की प्रवृत्ति देखी जा रही है, जिसके कारण वसंत का मौसम छोटा होता जा रहा है। अमेरिका स्थित वैज्ञानिकों के एक स्वतंत्र समूह क्लाइमेट सेंट्रल के शोधकर्ताओं ने सर्दियों के महीनों (दिसंबर से फरवरी) पर ध्यान केंद्रित करते हुए ग्लोबल वार्मिंग के रुझान के संदर्भ में भारत को लेकर विश्लेषण किया। विश्लेषण से पता चला कि पूरे उत्तर भारत में सर्दियों के अंत में तापमान में अचानक बदलाव आ रहा है। उत्तर भारत के राज्यों में औसत तापमान में जनवरी में या तो ठंडक की प्रवृत्ति देखी गई या हल्की गर्माहट देखी गई, जिसके बाद फरवरी में तेज गर्मी देखी गई। शोधकर्ताओं ने कहा कि इससे संकेत मिलता है कि इन क्षेत्रों में सर्दियों के ठंडे तापमान के बाद अचानक ऐसी अधिक गर्म स्थितियां पैदा हो रही हैं, जो पारंपरिक रूप से मार्च में होती थीं। उन्होंने इस परिवर्तन को दिखाने के लिए जनवरी और फरवरी में गर्मी की दर के बीच अंतर की गणना की, जिसे 1970 के बाद ...

कांग्रेस के करम फूटे हैं जो रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराया : शिवराज सिंह चौहान

मैं सौभाग्यशाली हूं, बहनें, बुजुर्ग आशीर्वाद और स्नेह के साथ चुनाव लड़ने पैसा दे रहे सीहोर । लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अपने लोकसभा क्षेत्र विदिशा में जोरो-शोरो से प्रचार-प्रसार में जुट गए हैं। सोमवार को श्री चौहान विदिशा लोकसभा क्षेत्र की इछावर विधानसभा में पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया। साथ ही सीहोर में भोपाल लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी किया। इस दौरान श्री चौहान ने कहा कि, इस बार मोदी जी ने 400 पार का लक्ष्य रखा है, विदिशा संसदीय सीट से हमें पूरे हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा वोटों से जीत दर्ज करना है और सबसे ज्यादा वोटों की फूलों की माला मोदी जी के गले में डालना है। श्री चौहान ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, आप सब निकले और चुनाव लड़ें क्योंकि तुम ही शिवराज हो।   विनाशकाले विपरीत बुध्दि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, विनाशकाले विपरीत बुद्धि। उन्होंने कहा कि, जब अयोध्या में राममंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा हो रही थी, रामलला विराजमान हो रहे थे, पूरा देश दीवाली मना रहा था, क...

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिले महामंडलेश्वर मिर्ची बाबा

चाय पर  हुई चर्चा के निकाले जा रहे सियासी मायने, लोकसभा चुनाव से पहले हो सकता है बड़ा धमाका भोपाल। पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज "मिर्ची बाबा" अचानक सोमवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने उनके निवास पर पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री श्री चौहान से मिर्ची बाबा की चाय पर हुई चर्चा से सियासी बाजार गर्म है। राजनीतिक हलकों में इसके सियासी मायने तलाशे जा रहे हैं। माना जा रहा है कि मिर्ची बाबा की इस मुलाकात के बाद लोकसभा चुनाव से पहले कोई बड़ा धमाका होने की संभावना जताई जा रही है। यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि जो शिवराज सिंह चौहान मिर्ची बाबा से सियासी नफरत करते हुए उन्हें एक राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार भी बनाया वही आज उनके गले मिल रहें हैं। राजनीतिक समीक्षक शिवराज सिंह और मिर्ची बाबा की मुलाकात को महत्वपूर्ण मान रहे हैं। यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा कि यह खिचड़ी पक कर किस रूप में सामने आएगी।  नरोत्तम से भी हो चुकी है मुलाकात  इसके पूर्व भी पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी वैरा...