Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2024

महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य और तनाव रहित जीवन के लिए विशेष सत्र आयोजित

सेंट्रल अकादमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग में डा आरती सिन्हा द्वारा साउंड हीलिंग का आयोजन भोपाल। सेंट्रल अकादमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग भोपाल में पुलिस कर्मियों के परिवार की महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य तथा तनाव रहित जीवन की कला के लिए एक विशेष सत्र आयोजित किया गया। इस सत्र में  सुप्रसिद्ध साउंड हीलर डॉ आरती सिन्हा ने महिलाओं को तनाव रहित रहने के लिए माइंडफुलनेस टेक्निक, साउंड हीलिंग तथा चक्रों के बारे में जानकारी दी तथा अपने चक्र की स्वयं कैसे जांच करें तथा स्वयं सरल साउंड के माध्यम से अपने चक्र को स्ट्रॉन्ग तथा एक्टिवेट कैसे करें ये भी सिखाया। इस अवसर पर सेंट्रल अकादमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग के सहा. संचालक राजेश कुमार राघव, सहा. संचालक दशरथी परिदा, सहा. संचालक बृज किशोर शर्मा सहित पुलिस के आलाधिकारी, परिवारजन उपस्थित रहे। इस विशेष सत्र में लगभग 100 लोग लाभान्वित हुए । इस अवसर पर सुप्रसिद्ध साउंड हीलर डा आरती सिन्हा ने कहा कि महिलाओं में तनाव से उनके शरीर, विचारों और भावनाओं  में परिवर्तन आता है जो उनके व्यवहार को प्रभावित कर सकता हैं। सामान्य तनाव लक्षणों को जानने से आपको उन्हें प्रबंधित करने...

अग्रवाल महिला सभा ने किया खादी एवं कॉटन महोत्सव का आयोजन

भोपाल। मध्यप्रदेश अग्रवाल महिला महासभा जिला भोपाल इकाई ने खादी एवं कॉटन महोत्सव मनाते हुए गर्मी में खाए जाने वाले व्यंजनों एवं शीतल पेय का आनंद लिया। सभी मेंबर्स ने खादी लिनेन एवं कॉटन कोटा डोरिया सुपरनेट आदि की साड़ियां पहन कर खादी महोत्सव का आनंद लिया। अग्रवाल महिला महासभा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रश्मि अग्रवाल  के मार्गदर्शन में भोपाल की एक निजी होटल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर  जिला अध्यक्ष संगीता गुप्ता, आशा गुप्ता, दीपाली अग्रवाल, नम्रता अग्रवाल, अंजना अग्रवाल आदि लगभग 50 से ज्यादा अग्रवाल महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। मध्यप्रदेश अग्रवाल महिला महासभा की प्रदेश अध्यक्ष रश्मि अग्रवाल ने कहा कि इस खादी परिधान उत्सव का उद्देश्य आम जनमानस में देशभक्ति की भावना का संचार करने हेतु आत्म निर्भर भारत के निर्माण में सहयोग करना है और अधिक से अधिक खादी वस्त्रों का उपयोग करने के लिये प्रोत्साहित करना है। हमने इस विशेष खादी परिधान उत्सव का आयोजन किया, जिसमें खादी को लोकप्रिय करने का प्रयास किया।

मां सीताजी का भव्य मंदिर बनाने का लिया संकल्प

रामायण रिसर्च काउंसिल के तत्त्वावधान में ‘सीता-संवाद’ कार्यक्रम आयोजित मां सीताजी के प्राकट्य क्षेत्र सीतामढ़ी को शक्ति-क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा काउंसिल के अंतर्गत सीतामढ़ी में मां सीताजी की 251 फीट ऊंची प्रतिमा का होगा निर्माण भोपाल। रामायण रिसर्च काउंसिल के तत्त्वावधान में मां सीताजी के प्राकट्य क्षेत्र सीतामढ़ी में मां सीताजी की 251 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण किया जाएगा तथा 51 शक्तिपीठों से मिट्टी एवं ज्योत लाकर पूरे क्षेत्र को शक्ति-क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा। ये बातें श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी वैराज्ञानंद गिरी महाराज पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा ने मालवीय स्मृति भवन स्थित एक कार्यक्रम में कही। रामायण रिसर्च काउंसिल के तत्त्वावधान में मां सीताजी के प्राकट्य दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि वह अखाड़ा परिषद से भी वार्ता कर चुके हैं, पूरे देश के संत समाज क रामायण रिसर्च काउंसिल के अंतर्गत मां सीताजी के इस कार्य से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि वह पूरी तरह से अब अपने आप को इस कार्य में लगा चुके हैं और भगवान श्रीराम का मंदिर जैसे अयोध्या में...

मोदी की मंशा पर भारी पीएचई के ईएनसी सोनगरिया की मनमानी

जल जीवन मिशन को मध्यप्रदेश में लगा ग्रहण, सामने आई अफसरों की कारगुजारी लगभग 150 करोड़ के भुगतान लंबित होने से भुखमरी की कगार पर पहुंची कार्य करने वाली संस्थाएं भोपाल। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा जल जीवन मिशन के जरिए आम जनता के लिए घर - घर पानी पहुंचाने की है, पर मध्यप्रदेश में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अफसरों की मनमानी मोदी की मंशा पर भारी पड़ती नजर आ रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता केके सोनगरिया की मनमानी  नल जल योजनाओं के क्रियान्वयन में रुकावट बन रही है। दरअसल जल जीवन मिशन अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली नल जल योजना तथा मध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित द्वारा क्रियान्वित की जाने वाली अंतः ग्राम नल जल योजनाओं के क्रियान्वयन में ग्राम पंचायत/ ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सहयोग हेतु विभाग में क्रियान्वन सहायक संस्थाओं को सूचीबद्ध किया गया था। इन संस्थाओं को पांच साल पहले लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सेवा विभाग द्वारा कार्य करने के लिए विभाग में सूचीबद्ध किया गया था। लोक स्वास...