Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2024

स्वास्थ्य सहायता समूह की महिलाओं को मिले समर्थन मूल्य में 33 फीसदी भागीदारी

नगरीय प्रशासन राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह से की भेट जीरो प्रतिशत पर बैंक लोन दिए जाने की रखी मांग भोपाल । नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से दिल्ली प्रवास के दौरान सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने महिला सशक्तिकरण, महिलाओं के आर्थिक उत्थान और स्वावलंबन को प्रोत्साहन देने के लिए दो महत्वपूर्ण मांगें रखीं। श्रीमती बागरी ने आग्रह किया कि समर्थन मूल्य पर संचालित खरीदी केंद्रों में महिला स्वसहायता समूहों को 33 फीसदी आरक्षण दिया जाए। वर्तमान में, स्वसहायता समूहों को केवल उन खरीदी केंद्रों का संचालन सौंपा जाता है, जो शेष रह जाते हैं। इस नीति में संशोधन कर महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करने से समूह की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनने का अवसर मिलेगा। साथ ही महिला स्वसहायता समूहों के आर्थिक बोझ को कम करने के लिए उन्होंने सहकारी बैंकों से जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण देने की योजना प्रारंभ करने का भी मांग रखी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में महिलाएं उच्च ब्याज दर पर ऋण लेकर कार्य कर रही हैं, जिससे उ...

हमारा संविधान - हमारा स्वाभिमान अभियान के तहत जिले भर में हुए कार्यक्रम

संविधान दिवस पर कलेक्टर श्रीमती चौहान एवं अन्य अधिकारियों ने किया उद्देशिका का वाचन  विभिन्न सरकारी कार्यालयों सहित अन्य संस्थाओं में भी मना संविधान दिवस  ग्वालियर । भारतीय संविधान को अंगीकृत करने के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ग्वालियर जिले में भी उत्साह व उमंग के साथ “हमारा संविधान – हमारा स्वाभिमान” अभियान आयोजित हो रहा है। संविधान दिवस 26 नवम्बर के अवसर पर जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों सहित जगह-जगह भारतीय संविधान की उद्देशिका का वाचन किया गया।  कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने जन-सुनवाई सभागार में उद्देशिका का वाचन किया और कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों और नागरिकों ने इसे दोहराया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार व टीएन सिंह एवं संयुक्त कलेक्टर सहित जिला प्रशासन व विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने भी भारतीय संविधान की उद्देशिका का वाचन किया। कलेक्टर श्रीमती चौहान सहित सभी अधिकारियों ने संविधान दिवस पर संविधान निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। साथ ही कार्यक्रम में...

विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय में संविधान दिवस का आयोजन

भोपाल । शासकीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विज्ञान एवं वाणिज्य महाविद्यालय, भोपाल में संविधान  दिवस का गरिमापूर्ण  आयोजन किया गया। समारोह की मुख्य अतिथि थीं डॉ सुधा बैसा , सेवानिवृत्त अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थीं महिलाओं में सांस्कृतिक नवजागरण को समर्पित विश्व मांगल्य छात्र सभा, वाराणसी से सुश्री श्रुति देशपांडे। कार्यक्रम का आयोजन कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ, राजनीति शास्त्र एवं अंग्रेजी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से  किया गया। विशिष्ट अतिथि द्वारा ज्ञान, शील, संस्कृति एवं सामर्थ्य इन चार स्तंभों द्वारा छात्र जीवन को उचित आकार एवं विचार देकर  संपूर्ण व्यक्तित्व के विकास हेतु आवाहन किया।  संस्था की प्राचार्य डॉ रागिनी तिवारी के निर्देशन में प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों के द्वारा संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया गया।  अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि द्वारा छात्र-छात्राओं को संवैधानिक मूल्यों से अवगत कराते हुए राष्ट्र निर्माण में युवा वर्ग की महती भूमिका को रेखांकित किया गया।  डॉ वी पी एस गौर एवं डॉ एस के मल्होत...

सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में शहरों जैसी सुविधाएं होंगी : गोविंद सिंह राजपूत

गौरव दिवस के रूप में मनाया गया राजा बिलहरा नगर पंचायत का स्थापना दिवस खाद्य मंत्री बोले, तिनका - तिनका जोड़ के गौरव दिवस तक का सफर तय किया है भोपाल । प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से सुरखी विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्रामों में शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी जैसी मूलभूत आवश्यकताएं पूरी हो चुकी है। हमारा प्रयास है कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में शहरों जैसी सुविधाएं और व्यवस्थाएं हो तथा विकास का यह क्रम निरंतर चलता रहेगा। खाद्य मंत्री श्री राजपूत सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राजा बिलहरा नगर पंचायत के स्थापना दिवस पर आयोजित गौरव दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने गौरव दिवस कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।   इस अवसर पर मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा सरकार तथा डॉ  मोहन यादव ने विकास के लिए अपने खजाने खोल दिए हैं । क्षेत्रवासियों को खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने बिलहरा के गौरव दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बिलहरा का गौरव दिवस अपने विकास की कहानी खु...

राजपूत परिवार ने बुंदेली व्यजनों से किया उप-मुख्यमंत्री का स्वागत

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निवास पर  पहुंचे उप-मुख्यमंत्री  डा गौर को भारत रत्न दिये जाने को लेकर जिले भर के जनप्रतिनिधियों ने की उप-मुख्यमंत्री से विंदुबार चर्चा  भोपाल। सागर जिले के प्रभारी उप-मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल डॉं.सर हरि सिंह गौर की जयंती के अवसर पर शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सरंक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निवास मातेष्वरी पहुंचे जहां उप-मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल का मंत्री गोविंद सिंह राजपूत एवं जिले भर से आये जनप्रतिनिधियों ने आत्मीयता एवं गर्मजोषी के साथ स्वागत किया। श्री राजपूत के यहां स्नेह भोज में बुदेंली व्यंजनों परोसे गये। इस अवसर पर जिले भर से आये जन-प्रतिनिधियों ने उप-मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल से डॉं. सर हरि सिंह गौर को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने को लेकर बिंदुबार चर्चा की। चर्चा में डॉक्टर सर हरि सिंह गौर के त्यार परिश्रम, बुंदेलखंड के लिए दिये गये विष्वविघालय आदि की जानकारी दी गई। जन प्रतिनिधियों ने कहा कि बुंदेलखंड सहित पूरे भारत के लिए उस समय खोला गया जब सागर में कलम दवाद भी...

विश्व धरोहर सप्ताह के आखिरी दिन हैरीटेज वॉक का आयोजन

विश्व धरोहर सप्ताह के आखिरी दिन हैरीटेज वॉक का आयोजन  जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश जाटव ने विभिन्न प्रतियोगिताओ के विजेताओं को बांटे पुरस्कार  ग्वालियर । विश्व धरोहर सप्ताह के समापन दिवस पर जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए। केन्द्रीय पुरातत्व संग्रहालय में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ज्ञात हो 19 से 25 नवम्बर तक विश्व धरोहर सप्ताह मनाया गया। सप्ताह के आखिरी दिन “हैरीटेज वॉक” का आयोजन किया गया। मोहम्मद गौस का मकबरा से केन्द्रीय पुरातत्व संग्रहालय गूजरी महल, ग्वालियर तक “हेरीटेज वॉक” निकली। वन क्षेत्रपाल कार्य आयोजना इकाई ग्वालियर श्रीमती सुमन खरे द्वारा हरी झण्डी दिखाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विश्व धरोहर सप्ताह 19 से 25 नवम्बर के दौरान प्रतिदिन आयोजित किये गये कार्यक्रमों यथा- छायाचित्र प्रदर्शनी, व्याख्यानमाला, चित्रकला प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, सांस्कृतिक लोक नृत्य, लोक नाट्य, लोक गायन आदि कार्यक्रमों का समापन केन्द्रीय पुरातत्व संग्रहालय ग...

पीएस और आयुक्‍त भी करे उपर्जान केन्‍द्रों का औचक निरीक्षण : गोविन्‍द सिंह राजपूत

उपार्जन में गड़बड़ी रोकने बनेगा उड़नदस्‍ता, खाद्य मंत्री भी करेंगें औचक निरीक्षण भोपाल।  प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्‍ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के मिलिंग नीति की समीक्षा करते हुए अफसरों को कड़े निर्देश दिये है कि उपार्जन के दौरान या उसके बाद होने वाली गड़बडि़यों को रोकने के लिए विभाग के प्रमुख सचिव और आयुक्‍त उपार्जन केन्‍द्रों का औचक निरीक्षण करें । मंत्रालय में प्रस्‍तावित मिलिंग नीति की समीक्षा करते हुए खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि व्‍यवस्‍था में सुधार लाने के लिए अफसर कड़े निर्णय लेने से गुरेज न करें । उन्‍होंने उपार्जन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए उड़नदस्‍ता बनाकर निगरानी करने के निर्देश दिये है । व्‍यवस्‍था में सुधार लाने के लिए किसी भी स्‍तर पर लापरवाही या अनिमिता पाये जाने पर जिम्‍मेदारों के  खिलाफ कठोर कार्यवाही करें । श्री मंत्री सिहं राजपूत ने कहा कि मैदानी स्‍तर पर नॉन सभी जिला प्रबंधकों को कडे निर्देश जारी किये जाये कि वहां मिलर्स को अनावश्‍यक रूप से परेशान न करें । श्री राजपूत ने अफसरों क...

कुटकी को अपने किचन में पहुंचाने की आवश्‍यक्‍ता, केमिकल नहीं कमाल है कुटकी में

साइंस एंड हेरिटेज रिसर्च इनीशियेटिव के अंतर्गत सारिका का वैज्ञानिक दस्‍तावेजीकरण भोपाल । पारंपरिक ज्ञान का आज के वैज्ञानिक तथ्‍यों के साथ किस प्रकार जांच –परख कर सकते हैं और कैसे अन्‍य लोगों को लाभान्वित कर सकते हैं। इन बातों को लक्ष्‍य रखते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू आदिवासी बहुल क्षेत्रों में श्रीअन्‍न के अंतर्गत कुटकी तथा अन्‍य श्री अन्‍न की खेती की प्रक्रिया का दस्‍तावेजकरण कर रही हैं । सारिका ने बताया कि फसल की बुआई से लेकर कटाई, भंडारण एवं उससे तैयार किये जाने वाले आदिवासी व्‍यंजनों की जानकारी ले रही हैं । भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत साइंस एंड हेरिटेज रिसर्च इनीशियेटिव जिसे श्री कहा जाता है की पहल पर ये दस्‍तावेजीकरण कर रही है । खेती कर रहे आदिवासी परिवारों ने इसका महत्‍व बताते हुये कहा कि कुटकी में जश है, इसे काटो, घर लाओ, कूटो, पीसो या पकाओ ये हर स्थिति में बिखरता है । इसे दस साल भी रख लो तो कोई कीट, बीमारी नहीं लगती है । इसका उत्‍पादन बिना किसी रसायनिक खाद, या केमिकल वाल दवाओ के होता है । सारिका ने बताया कि वर्तमान में कु...

गौतम अडानी की गिरफ्तारी हो और पूछताछ की जाए : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता ने कहा, मोदी हैं तो सुरक्षित रहेंगे अडानी  नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कारोबारी गौतम अडानी पर अमेरिका में लगे आरोपों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। राहुल गांधी ने कहा कि हम गौतम अडानी के मुद्दे को संसद में भी उठाएंगे। इस बार तो हमने आरोप नहीं लगाए हैं बल्कि अमेरिका में यह मसला उठा है।उन्होंने कहा कि गौतम अडानी और मोदी एक हैं तो सेफ हैं। राहुल गांधी ने कहा कि मुझे पता है कि गौतम अडानी की गिरफ्तारी नहीं होगी। मुझे उनके काम करने के तरीके से आपत्ति है। अडानी पर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और कीनिया समेत कई देशों में ऐसे ही काम करने का आरोप हैं। यही नहीं राहुल गांधी ने कहा कि सेबी की अध्यक्ष माधवी बुच के खिलाफ भी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नेता विपक्ष के तौर पर मेरी जिम्मेदारी है कि आप लोगों को जागरूक करता रहूं। यह जरूरी है कि रिटेल निवेशकों को बचाया जाए। इसलिए सेबी की अध्यक्ष पर भी ऐक्शन लिया जाए और उन्हें पद से ही हटा दिया जाए। राहुल गांधी ने कहा कि इस देश में बिजली ही इसलिए महंगी हो रही है ताकि गौतम अडानी को अमीर किया जाए। उन्होंने कहा कि हम संसद...

जानिए क्या है हिंदू सनातन एकता यात्रा से पूर्व पं. धीरेन्द्र शास्त्री का संकल्प, आखिर क्यों लिया यह फैसला

हिंदुओं को एकता में पिरोने पं. धीरेंद्र शास्त्री नहीं पहनेंगे पैरों में खड़ाऊ, माला भी धारण नहीं करेंगे `हिंदू सनातन एकता यात्रा' से पहले बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर का बड़ा फैसला  भोपाल । बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री की 21 नवंबर से शुरू हो रही ‘हिंदू सनातन एकता’ यात्रा से पूर्व हिंदुओं को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए एक बड़े संकल्प का ऐलान कर दिया है। मंगलवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता में पं. धीरेन्द्र शास्त्री ने ऐलान किया कि 21 नवंबर से शुरू हो रही ‘हिंदू सनातन एकता’ यात्रा के दौरान न तो वह पैरों में खड़ाऊ पहनेंगे और न यात्रा के दौरान फूलमाला पहनेंगे।  पत्रकारों से बातचीत में अपने संकल्प की जानकारी देते हुए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि इस यात्रा में उनका संकल्प है कि जब तक हिंदू जात-पात छोड़कर एकता के सूत्र में नहीं बधेंगे, तब तक वह खड़ाऊ और फूल-माला का इस्तेमाल नहीं करेंगे। पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि उनकी इस सनातन यात्रा में सभी धर्मों के लोग शामिल हो सकते, चाहे वह मुसलमान हो या फिर ईसाई।  उन्होंने कहा कि इस दे...

संगीता शर्मा ने दी पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को जन्मदिन की बधाई

भोपाल । प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुश्री संगीता शर्मा ने मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व  केंद्रीय मंत्री कमलनाथ को उनके जन्मदिवस पर शुभकामनाएँ देते हुए महादेव से उनके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना की है । पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को बधाई देने छिंदवाड़ा पहुंची प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुश्री शर्मा ने उनके दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए शुभकामनाएं दीं हैं। कमलनाथ के जन्मदिवस के अवसर पर छिन्दवाड़ा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुश्री संगीता शर्मा मंगलवार को सिमरिया के सिद्धेश्वर हनुमान जी के दर्शन कर प्रदेश की जनता की खुशहाली और सुख समृद्धि की प्रार्थना की। कमलनाथ के जन्मदिन के उपलक्ष्य में युग कवि कुमार विश्वास और उनकी टीम का कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया था । गैरतलब है कि इस बार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्मदिन 28 साल बाद छिंदवाड़ा में भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस जन्मदिन के बहाने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में अपने सियासी कद का अहसास कराया है। इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस मुख्य...

धान के लिये 1412 और मोटा अनाज के लिये 104 उपार्जन केन्द्र बनाये गये

ज्वार-बाजरा का उपार्जन 22 नवम्बर और धान का 2 दिसम्बर से भोपाल । खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि किसानों की सुविधा की दृष्टि से धान विक्रय के लिये 1412 और मोटा अनाज (ज्वार-बाजरा) के लिये 104 उपार्जन केन्द्र बनाये गये हैं। ज्वार-बाजरा का उपार्जन 22 नवम्बर से और धान का उपार्जन 2 दिसम्बर से होगा। जिला बालाघाट में 185, सतना में 144, जबलपुर में 125, रीवा में 123, सिवनी में 99, कटनी में 84, मण्डला में 67, नर्मदापुरम में 65, सिंगरौली में 58, शहडोल में 55, पन्ना में 47, नरसिंहपुर में 45, सीधी में 43, उमरिया में 42, अनूपपुर में 34, दमोह में 33, डिण्डोरी में 31, रायसेन में 25, सागर में 24, सीहोर में 17, बैतूल में 17, छिंदवाड़ा में 9, शिवपुरी में 8, भिण्ड में 7, दतिया में 7, ग्वालियर में 6, हरदा में 3, विदिशा में 2, मुरैना में 2 और अलीराजपुर, झाबुआ, गुना, भोपाल एवं अशोकनगर में एक-एक धान उपार्जन केन्द्र बनाये गये हैं। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया है कि इसी तरह ज्वार-बाजरा के उपार्जन के लिये रीवा में ...

पूरे प्रदेश में मना कमलनाथ का जन्मदिन छिंदवाड़ा में हुआ मुख्य आयोजन

  भोपाल । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्मदिन पूरे प्रदेश में मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम छिंदवाड़ा में आयोजित हुआ। इसके अलावा मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय भोपाल में भी कमल नाथ के जन्मदिन के उपलक्ष्य में नेताओं ने केक काटा। जन्मदिन के अवसर पर कमलनाथ ने अपने समर्थकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि आप सबके अपार स्नेह के लिए वे बहुत आभारी हैं। उन्होंने पूरे जीवन छिंदवाड़ा और मध्य प्रदेश की सेवा की है और आगे भी सेवा करते रहेंगे।  छिंदवाड़ा में आज सुबह सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पूर्व सांसद में नकुल नाथ, पुत्रवधू प्रिया नाथ सहित अपने परिवार के साथ सिमरिया हनुमान जी के दर्शन करने मंदिर गए। इसके बाद हज़ारों कार्यकर्ता और नेता कमलनाथ के आवास और छिंदवाड़ा जिला कांग्रेस कार्यालय में एकत्र हुए। कमलनाथ समर्थकों ने बड़ी संख्या में केक काटकर माला और फूल से कमलनाथ जी का स्वागत किया। पूरा छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र कमलनाथ जी को बधाई देने वाले बैनर और पोस्टर से पटा हुआ था। शाम के समय छिंदवाड़ा में विशाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विख्यात कवि कुमार विश्...

निर्माण एजेंसियां कार्य पर लगातार नज़र रखे : श्रीमती कृष्णा गौर

गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करे कार्य  भोपाल ।   निर्माण एजेंसियां  कार्य पर लगातार नज़र रखे  । निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करे । यह बातें पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने सोमवार को गोविंदपुरा में विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही । राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने गोविंदपुरा क्षेत्र के वार्ड 67 में लगभग 50 लाख रुपए की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। उन्होंने  निर्माण एजेंसियों को निर्देश दिए की कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें और सीसी रोड बनाते समय कॉलोनी में पानी का  ठहराव नहीं हो ऐसी व्यवस्था करे ।  राज्यमंत्री श्रीमती गौर ने वार्ड -67 के सुंदर नगर में 22 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सीसी रोड का भूमि पूजन किया। इसके साथ उन्होंने लक्ष्मी नगर में 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सीसी सड़क का भूमि पूजन किया। राजीव नगर में 9 लाख रुपए की लागत के पेवर ब्लॉक निर्माण का भूमिपूजन भी  किया। स्थानीय पार्षद श्रीमती ममता विश्वकर्मा, प्रदीप ...

खिलाड़ी कभी हारता नहीं है या तो जीतता है या तो सीखता है : गोविंद सिंह राजपूत

राहतगढ़ में आयोजित पार्षद क्रिकेट कप में किया खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने पुरस्कार वितरण  भोपाल। प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा है कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में युवाओं के लिए स्टेडियम, जिम जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो चुकी हैं। हमारे युवाओं के लिए हर सुविधा उपलब्ध है, इसलिए सभी युवा अपने शरीर पर अपने खेल पर ध्यान दें। खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ में आयोजित पार्षद क्रिकेट कप के फाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए यह बात कही।       मंत्री श्री राजपूत ने इस अवसर पर प्रतियोगिता में शामिल विजेता तथा  उपविजेता एवं टूर्नामेंट में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि इस टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ी विजेता है, क्योंकि खिलाड़ी कभी हारता नहीं है। या तो वह जीतता है या तो सीखता है, इसलिए जो कमियां रही हो खिलाड़ी उन्हें पूरा करने का प्रयास करें और अगली बार फिर पूरी तैयारी के साथ मैदान पर जीत के ईरादों के साथ उतरे। गौरतलब है कि राहतगढ़ में पार्ष...

सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जाते हैं : गोविंद सिंह राजपूत

राहतगढ़ सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिक उत्सव में शामिल हुए खाद्य,  नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री  भोपाल। सरस्वती शिशु मंदिर ऐसा शिक्षण संस्थान है जहां बच्चों को सुबह उठने से लेकर रात के सोने तक के मंत्र सिखाए जाते हैं, जो बच्चों के जीवन में अनुशासन और संस्कार की नींव डालते हैं। सरस्वती शिशु मंदिर में बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दिए जाते हैं । यह बात खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने राहतगढ़ के  सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित वार्षिक उत्सव के अवसर पर कहीं । खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर सामाजिक शिक्षण संस्थान है, जहां बच्चों के लिए शिक्षा के साथ राष्ट्रभक्त, समाज के प्रति उनका दायित्व, वैदिक मंत्र उच्चारण तथा अनुशासन सहित शारीरिक आधुनिक तकनीकी शिक्षा दी जाती है। वार्षिक उत्सव में भी बच्चों द्वारा जो सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए उनमें भी समाज के लिए संदेश है। ऐसे शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले बच्चे देश में रहे चाहे विदेश में रहे, अपने माता-पिता अपने क्षेत्र तथा स्कूल का नाम रोशन करते हैं। ...

16 देशों के प्रतिभागियों के साथ शुरू किया प्रशिक्षण कार्यक्रम

  निटर भोपाल और सीपीएससी , मनीला का 5 दिवसीय संयुक्त आयोजन भोपाल । एनआईटीटीटीआर भोपाल एवं सीपीएससी मनीला द्वारा “ तकनीकी , व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण को सशक्त बनाना: भविष्य के कौशल और उभरती प्रौद्योगिकियों पर एक पहल ” विषय पर 5 दिवसीय संयुक्त इंटरनेशनल ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू हुआ जिसमें 16 देशों के प्रतिभागी भाग ले रहे है। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि डॉ. के.के शुक्ला निदेशक , मैनिट , भोपाल ने कहा कि आज थियोरिटिकल ज्ञान के साथ साथ प्रैक्टिकल ज्ञान ज्यादा आवश्यक है। प्रैक्टिकल ज्ञान व्यक्ति को उन स्थितियों और चुनौतियों से रूबरू कराता है , जो केवल किताबों या सिद्धांतों से समझी नहीं जा सकतीं। आज स्टूडेंट्स बड़े बड़े जर्नल्स में रिसर्च पेपर्स तो पब्लिश कर लेते हैं परन्तु कई बार छोटी-छोटी स्किल्स सीखना भूल जाते है। एनआईटीटीटीआर भोपाल के निदेशक प्रो. सी. सी त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में हर स्तर पर व्यवसायिक शिक्षा को महत्व दिया गया है , आज देश में स्किल्ड मैन पॉवर की आवश्यकता ज्यादा है। आज व्यावसायिक शिक्षा का महत्व कई कारणों से बहुत बढ़ गया है जिनमे स्टूडेंट्स के ल...

बच्चों के भविष्य निर्माण में आपका निर्णय महत्वपूर्ण - मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया

महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री भूरिया ने किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल संरक्षण समिति के नव नियुक्त सदस्यों को ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम मे हुई शामिल भोपाल । महिला-बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल संरक्षण समिति के नव नियुक्त सदस्यों के ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुई। उन्होंने कहा कि बाल कल्याण समिति या किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों को कई अधिकार प्राप्त होते हैं। देखरेख एवं संरक्षण की जरुरत वाले बच्चों एवं विधि विवादित बच्चों के सम्बन्ध में आपके निर्णय बच्चों का भविष्य तय करते हैं। इसलिए बच्चों के सर्वोत्तम हित में न्यायोचित निर्णय लें , यही सभी से अपेक्षा है। मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा कि किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण) अधिनियम , 2015 एक व्यापक कानून है जो किशोरों की समृद्धि और विकास के लिए न्याय और अवसरों की व्यवस्था करता है। यह कानून बच्चों का सर्वोत्तम हित सुनिश्चित करता है और देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों एवं विधि विवादित बच्चों के मूलभूत मानव अधिकारों के संरक्षण हेतु प्रतिबद्धता व्यक्त करता है। उन्होंने क...

रावत ने संविधान, जनता और कांग्रेस के साथ विश्वासघात किया: जीतू पटवारी

पटवारी बोले , विजयपुर की जनता कांग्रेस के साथ है भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण अंचलों में कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा के पक्ष में मतदान करने के लिए सघन जनसंपर्क किया। इस दौरान श्री पटवारी ने विभिन्न समाजों के मतदाताओं , चाय की दुकानों पर बैठकर , गुमठी वालों तथा अन्य आम नागरिकों से मुलाकात कर विजयपुर के मतदाताओं की राय जानी। इस दौरान उन्होंने जाना कि हर घर , हर गांव का संदेश साफ है , विजयपुर की जनता कांग्रेस के साथ है। श्री पटवारी ने कांग्रेसजनों के साथ बैठक कर विजयपुर विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान दिवस के पूर्व और मतदान दिवस तथा मतगणना दिवस तक कांग्रेस को चाक-चौबंद रहकर काम करने की हिदायत देते हुये भाजपा द्वारा मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए अपनाये जाने वाले अनैतिक षड्यंत्रों , आचार संहिता का उल्लंघन करने जैसे हथकंडों को नाकाम करने के लिए पूरी मुस्तैदी से रहने की नसीहत दी। श्री पटवारी ने कहा कि विजयपुर से रामनिवास रावत को आठ बार कांग्रेस पार्टी ने टिकिट दिया और वे यहां से विधायक भी बने। विजयपुर की जनत...

मनोज द्विवेदी निर्विरोध चुने गए अध्‍यक्ष, पंकज मिश्रा सचिव

भोपाल  11  नवंबर।   पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया के भोपाल चेप् ‍ टर की वार्षिक आमसभा में   मनोज द्विवेदी को दो वर्ष के लिए निर्विरोध अध् ‍ यक्ष निर्वाचित किया गया। भोपाल चेप् ‍ टर द्वारा वार्षिक आमसभा के दौरान चेप् ‍ टर की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। भोपाल चेप् ‍ टर की नई कार्यकारिणी में नेशनल काउंसिल सदस् ‍ य के रूप में विजय बोन्द्रिया ,  दिनेश शुक् ‍ ल ,  उपाध् ‍ यक्ष डॉ . अविनाश वाजपेयी ,  सचिव पंकज मिश्रा ,  कोषाध् ‍ यक्ष के . के . शुक् ‍ ला ,  संयुक् ‍ त सचिव योगेश पटेल को नियुक् ‍ त किया गया है।  12  सदस् ‍ यीय कार्यकारिणी में कार्यकारी सदस् ‍ य प्रकाश साकल् ‍ ले ,  डॉ . बबीता अग्रवाल ,  सुश्री श्रृद्धा बोस ,  डॉ . अनु श्रीवास् ‍ तव , इरफान हैदर ,  डॉ . वन् ‍ या चतुर्वेदी , सुयश भट्ट ,  अजय पटेल ,  परेश उपाध् ‍ याय ,  सुश्री जया सुरजानी एवं विशेष आमंत्रित सदस् ‍ य के रूप में डॉ . तरूण सेन एवं...