Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2022

भाजपा में 21 नए उम्मीदवारों के साथ 10 महिलाओं को टिकट

उप्र विस चुनाव-2022 : भाजपा प्रत्याशियों की पहली सूची जारी -मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है। प्रदेश में 10 फरवरी से शुरू होकर फरवरी-मार्च में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे, जिसकी जानकारी भाजपा उत्तर प्रदेश के ऑफिशियल कू हैंडल से दी गई है। इस पोस्ट के माध्यम से कहा गया है, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 के लिए घोषित सभी प्रत्याशियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, आएगी बीजेपी ही। उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव  403 विधानसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होना है। अंतिम चरण के लिए मतदान 7 मार्च को होना है। पहले चरण के तहत 10 फरवरी को वोटिंग होगी। दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, 5वां चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च और 7 चरण 7 मार्च को संपन्न होगा। इसके साथ ही चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएँगे।  14 मई को कार्यकाल पूरा  उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को पूरा हो रहा है। ऐस...

पतंग के साथ उमंग से मनायें सक्रान्ति और समझें सूर्य का साइंस : सारिका घारू

दिन में दिखने वाला तारा ही देता है जीवन,सारिका ने किया सूर्य से संसार कायर्क्रम भोपाल। पृथ्वी से दिन में दिखने वाला तारे सूर्य को पूरे देश में 14 और 15 जनवरी को अलग-अलग नामों के पर्व में पूजा जा रहा है। देश के पश्चिम एवं मध्यभाग में मकर सक्रान्ति तो दक्षिण में पोंगल तो पूर्व में बिहु नाम के पर्व में पृथ्वी पर जीवन देने वाले सूरज की आराधना की जा रही है।  नेशनल अवॉर्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने सूर्य से संसार नामक कायर्क्रम में सूर्य का वैज्ञानिक महत्व बताया।सारिका ने बताया कि सूर्य एक तारा है जिसका प्रभाव केवल सौरमंडल के आठवे ग्रह नेप्च्यून तक ही नहीं बल्कि इसके बहुत आगे तक फैला हुआ है। सूर्य की तीव्र ऊर्जा और गर्मी के बिना पृथ्वी पर जीवन नहीं होता।सारिका ने बताया कि सूर्य हाइडोजन एवं हीलियम गैस का बना हुआ है। इसकी आयु लगभग साढ़े चार अरब वर्ष है। अगर सूर्य कोई खोखली गेंद होता तो उसे भरने में लगभग 13 लाख पृथ्वी की अवश्यकता होती। हमारी पृथ्वी इससे लगभग 15 करोड़ किमी दूर स्थित है। सूर्य का सबसे गर्म हिस्सा इसका कोर है जहां तापमान 150 करोड़ डिग्री सेल्सियस से उपर है। नासा द्वा...

पोस्को और अदाणी ने इंटीग्रेटेड स्टील मिल के लिए समझौता पर हस्ताक्षर किए

• कार्बन कटौती की आवश्यकताओं के जवाब में उच्च-ग्रेड स्टील बाजार की स्थिति को मजबूत करने और क्षमता बढ़ाने हेतु व्यापक सहयोग के लिए समझौता। • सभी क्षेत्रों जैसे इंटीग्रेटेड स्टील मिल, कच्चा माल, अक्षय ऊर्जा, हाइड्रोजन, लॉजिस्टिक्स, और अन्य व्यवसायों में समूह-स्तरीय सहयोग। अहमदाबाद। पोस्को और अदाणी ग्रुप गुजरात के मुंद्रा में हरित, पर्यावरण-अनुकूल इंटीग्रेटेड स्टील मिल की स्थापना के साथ-साथ अन्य व्यवसायों सहित व्यापार सहयोग के अवसरों का पता लगाने के लिए सहमत हुए हैं। इसके लिए 5 अरब अमेरिकी डॉलर तक का निवेश होने का अनुमान है। पोस्को और अदाणी के बीच हस्ताक्षरित गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन, कार्बन कटौती की आवश्यकताओं के जवाब में अक्षय ऊर्जा, हाइड्रोजन और लॉजिस्टिक्स जैसे विभिन्न उद्योगों में समूह व्यापार स्तर पर आगे सहयोग करने का इरादा रखता है।दोनों पक्ष सहयोग करने और प्रत्येक कंपनी की तकनीकी, वित्तीय और परिचालन शक्तियों का लाभ उठाने के लिए विभिन्न विकल्पों की जांच कर रहे हैं। इस सहयोग में पोस्को की अत्याधुनिक तकनीक और अग्रणी आरएंडडी क्षमता के आधार पर मुंद्रा, गुजरात में एक संयुक्त इंटीग्रे...

कोरोना से बचाने 10 जनवरी से लगेगा बूस्टर डोज, नए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं

फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों लगेगा तीसरा टीका नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों अपने राष्ट्र के नाम संबोधन में घोषणा की थी कि भारत में भी जरूरत मंद लोगों को कोरोना की बूस्टर डोज दी जाएगी। बूस्टर डोज की शुरुआत 10 जनवरी 2022 से हो रही है। अब केंद्र सरकार ने इसके लिए विस्तृत गाइडलाइन की ऐलान भी कर दिया है। सबसे अच्छी बात यह है कि पहले और दूसरे डोज की तरह इस बार कोविन ऐप पर नए रजिस्ट्रेशन नहीं करना होगा। हां अपॉइंटमेंट लेना होगा। हालांकि जिन वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर डोज लगवाना है, वो सीधे टीकाकरण केंद्र पर जाकर ऐसा कर सकते हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि नए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी। बूस्टर डोज के लिए टीकाकरण प्रक्रिया 8 जनवरी से शुरू हो गई और शेड्यूल 8 जनवरी को प्रकाशित किया गया। ऑनसाइट अपॉइंटमेंट के साथ टीकाकरण 10 जनवरी से शुरू होगा। प्रिकॉशन डोज या बूस्टर डोज की खुराक स्वास्थ्य सेवा और फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ ही 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को 10 जनवरी से दी जाएगी।जिन लोगों को यह टीका लगाना है, वे सीधे किसी भी कोविड टीक...

जिकित्जा हेल्थकेयर द्वारा वार्षिक छात्रवृत्ति कार्यक्रम का आयोजन

• हरदा के कृष्णा कुशवाह एवं सतना की नैन्सी वर्मा को मिली 50 हजार की छात्रवृत्ति • रीवा की अर्चना मिश्रा एवं सतना की भूमि बुनकर के बिच हुआ टाई, छात्रवत्ति राशि 50 हजार में से दोनों को 25- 25 हजार दिए गए  भोपाल। 108 एम्बुलेंस सेवा का स्टाफ लोगों को नई जिंदगी देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। खुद का सुख-दुख भूलकर एंबुलेस के पायलेट और ईएमटी स्टाफ अपनी जान दांव पर लगा देते हैं। इस तरह के समर्पित स्टाफ के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने की दिशा में जिकित्सा हेल्थ केयर लि. ने एक अनूठी मिसाल पेश की। जिकित्सा मध्यप्रदेश में अपनी वार्षिक छात्रवृत्ति के साथ लौटता है जिसका उद्देश्य योग्य छात्रों को उच्च शिक्षा में मदद करना है। कंपनी द्वारा एंबुलेंस के ईएमटी स्टाफ और पायलेट के बच्चों को स्कॉलशिप देने और उनकी शैक्षणिक प्रतिभा का सम्मान करने के लिए भोपाल में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिकित्जा ने वर्ष 2022 के लिए मध्यप्रदेश के 51 जिलों में छात्रवृत्ति कार्यक्रम का आयोजन किया था । पात्र उम्मीदवारों में से शीर्ष तीन को 50 हजार रुपए की राशि दी गई, इस बार...

म्यूजिक और डांस के साथ पिचरस में न्यू ईयर सेलिब्रेसन की धूम

दिवास क्लब के रोमांचक आयोजन का महिलाओं ने जमकर उठाया लुफ्त, जीता उपहार भोपाल। इन दिनों नए साल के जश्न के आयोजन की धूम मची हुई है। शहर के विभिन्न होटलों और क्लबों में कड़ाके की ठंड के बीच नए साल के जश्न के आयोजन का क्रम फिलहाल जारी है। कुछ ऐसा ही आयोजन शहर की समाजसेवी एवं दिवास क्लब की संचालक इंदू वासवानी, हीना नरियानी, सानिया विधानी, अंजली आहूजा द्वारा पिचरस डीबी माल में न्यू ईयर की पार्टी आयोजित कर की गई। इस न्यू ईयर पार्टी की मुख्य अतिथि मिसेज इंडिया निमिषा सक्सेना रहीं।  अब न्यू ईयर की पार्टी है तो लाजिमी है कि म्यूजिक और धमाका तो होगा ही। न्यू ईयर की पार्टी में म्यूजिक और डांस न हो ऐसा नहीं हो सकता। इसलिए पार्टी में आए सभी मेहमानों को कुछ एक्साइटेड फील कराने के लिए इस बार पार्टी में कुछ खास गेम्स की प्लानिंग की गई। आयोजन में शामिल सभी महिलाओं ने डीजे की धुनों पर डांस कर नए साल का गर्मजोशी से स्वागत किया। हैपी न्यू ईयर की आवाजों से पिचरस का हॉल गूंज उठा। नए वर्ष के उपलक्ष्य में विशेष सजावट के बीच म्यूजिक और डांस के साथ आयोजित गेम्स के साथ दिवास क्लब के इस पार्टी का महिलाओं ने जम...

कॉर्पोरेट में प्रोफेशनल लाइफ की बेहतरी के अलावा भी दिए जाने चाहिए कुछ संस्कार

  इंदौर। कहते हैं परिवर्तन ही संसार का नियम है। जब हम पर्सनल लाइफ में बदलाव कर सकते हैं, तो प्रोफेशनल लाइफ में क्यों नहीं? ऐसा ही एक क्रांतिकारी बदलाव लाने वाली संस्थाओं में, पीआर 24x7 ने अपना नाम शुमार किया है। हमेशा यही देखने में आया है कि कॉर्पोरेट्स में प्रोफेशनल लाइफ की बेहतरी को लेकर ही बात की जाती है, इसके लिए तमाम नियम बनाए जाते हैं, उनका पालन भी किया जाता है, और यह सब कई हद तक सही भी है। लेकिन इन सबसे परे कॉर्पोरेट्स को एम्प्लॉयीज़ की उस लाइफ को भी बेहतर बनाए रखने पर काम करना चाहिए, जिनसे एम्प्लॉयीज़ का असली मोल है। हम बात कर रहे हैं, एक ऐसे अमूल्य और अतुल्य व्यक्तित्व की, जिन्होंने हमें आज इस मुकाम तक पहुँचाया है। हम बात कर रहे हैं माता-पिता की, जिनके प्रति समर्पण और पीछे छूटी ढेरों यादों को सहेजने के लिए कुछ दिनों पहले देश की अग्रणी पीआर संस्था, पीआर 24x7 ने फैमिली डे मनाया। संस्था द्वारा आयोजित अपने पारम्परिक उत्सव उड़ान 2022 के इस दसवें संस्करण के अंतर्गत बच्चों को पेरेंट्स के अद्भुत टैलेंट्स देखने को मिले। बच्चों द्वारा भी पेरेंट्स को समर्पित इस दिन को यादगार बनाने के सा...

शार्क टैंक इंडिया में इंदौर की 'काराग्रीन' ने हासिल किया 50 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट

  मुंबई ।  ऐसे बदलते माहौल में जहां भारतीय, आर्थिक सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और नवीनता के लिए मैदान तलाश रहे हैं, वहीं शार्क इंडिया बिल्कुल सही समय पर पर्दे पर आया है। यह शो वाकई धारा से हटकर है, जो दिखाता है कि कैसे बदलते भारत की नई सोच को मिल रहा है एक नया मंच, जहां उभरते बिज़नेसमैन के सपने होंगे सच! अपनी लॉन्च की कुछ ही हफ्तों में 'शार्क टैंक इंडिया' ने दर्शकों में भारी दिलचस्पी जगा दी है और यह शो काफी चर्चित हो गया है। इस हफ्ते मध्यप्रदेश के इंदौर की सास-बहू की जोड़ी और इकोप्रेन्योर्स - सुरभि शाह और चेतना शाह का एक अनोखा बिज़नेस आइडिया भी पेश किया जाएगा। दोनों 'काराग्रीन' नाम से अपना व्यवसाय चलाती हैं, जो वाजिब दामों पर इको फ्रेंडली प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराती है। उन्हें पीयूष बंसल और अनुपम मित्तल से 20% इक्विटी के लिए 50 लाख रुपए की डील मिली। प्लास्टिक से भरी इस दुनिया में काराग्रीन एक पर्यावरण अनुकूल समाधान उपलब्ध कराती है। वनों की कटाई एवं प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण और प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने, इसके पुन:उपयोग और पेपर को रीसायकल करने के मिशन के साथ काराग्रीन वाज...

मानदेय में बढ़ोतरी पर आशा कार्यकर्ताओं एवं सहयोगियों में खुशी की लहर

-मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री एवं चिकित्सा मंत्री का विभा ने जताया आभार भोपाल। राज्य सरकार द्वारा मध्यप्रदेश की 75000 आशा कार्यकर्ता एवं सहयोगी पर्यवेक्षकों  के मानदेय एवं भत्ते में बढ़ोतरी के आदेश जारी कर दिए हैं। इससे प्रदेशभर की आशा कार्यकर्ताओं एवं सहयोगी पर्यवेक्षकों में नए साल की खुशी दोगुनी हो गई है। मप्र आशा ऊषा कार्यकर्ता एवं सुपरवाइजर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती विभा श्रीवास्तव ने राज्य सरकार द्वारा मानदेय में बढ़ोतरी करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की डायरेक्टर सुश्री प्रियंका दास,  राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के संचालक पंकज शुक्ला एवं  डिप्टी डायरेक्टर (आशा) शैलेन्द्र साकल्ले का आभार जताया है। विभा श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार के इस आदेश से आशा कार्यकर्ताओं एवं सहयोगी पर्यवेक्षकों में नए साल की खुशी की लहर और बढ़ गई है। शुक्रवार को राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के संचालक पंकज शुक्ला ने बढ़ोतरी के आदेश की प्रति एनआरएचएम में मप्र आशा ऊ...

आपके लाल को कोवैक्सीन का टीका बचायेगा ओमेक्राॅन की काली नजरों से : सारिका

-2022 की शुरूआत करें किशोर कोवैक्सीन सुरक्षा चक्र के साथ, सारिका का किशोर वैक्सीन जागरूकता कार्यक्रम भोपाल। बचपन में बुरी नजरों से बचाने के लिये आपके द्वारा अपने बच्चों के चेहरे पर लगाये गये काले टीके के पन्द्रह बरस बाद अब कोविड के वायरस की काली नजरों से बचाने कोवैेक्सीन का टीका लगवाने आपकी बारी आ गई है। किशोर वैक्सीन जागरूकता कार्यक्रम में विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने यह बात कही। नेशनल अवार्ड प्राप्त सारिका ने कहा कि जिस प्रकार आपने अपने बच्चे को डीटीपी, पोलियो , खसरा आदि से बचाव के लिये टीके बिना किसी संकोच के लगवा कर इन बीमारियों से बच्चे का बचाव किया उस ही कड़ी में अब कोवेक्सीन की बारी है। 28 दिन के अंतर पर लगने वाली दो डोज में से पहली के लिये पंजीयन आरंभ हो चुका है तथा 15 से 18 साल के बच्चों के लिये 3 जनवरी से स्कूलों में इसके लगने की शुरूआत हो रही है। टीके के प्रति संकोच या डर का जबाब देते हुये सारिका ने जागरूकता कार्यक्रम में कहा कि जिस प्रकार व्यस्क आबादी 2021 में स्वयं वैक्सीन लगवा कर कोविड के घातक प्रभाव से बचाव कर पा रही हैं उस ही प्रकार 2022 में  किशोरों को सुरक्षाचक्र...