Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2023

निरंतर मजबूत हुई मध्यप्रदेश की आर्थिक स्थिति : शिवराज सिंह चौहान

मुख्यमंत्री ने कहा, आर्थिक सर्वेक्षण के आँकड़े बताते हैं बेहतर वित्तीय प्रबंधन की सफलता भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश वित्तीय अनुशासन, सर्व समावेशी विकास और कर- संग्रहण में बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। प्रदेश का वित्तीय प्रबंधन अच्छा है। प्रति व्यक्ति आय में भी वृद्धि हुई है। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज मध्यप्रदेश के आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 पर टी.वी. चैनल्स के प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आर्थिक और वित्तीय दृष्टि से मध्यप्रदेश में हर क्षेत्र में प्रगति है। राजस्व संग्रहण भी बढ़ा है। पूँजीगत व्यय में भी वृद्धि हुई है। प्रदेश की औद्योगिक विकास दर भी बढ़ी है। प्रदेश की आर्थिक वृद्धि दर अग्रिम अनुमान के अनुसार वर्ष 2022-23 में 16.43 प्रतिशत है। इसके पहले 2021-22 में कोविड की परिस्थतियों के बावजूद यह वृद्धि दर 18.02 प्रतिशत थी। वर्ष 2001-02 में यह मात्र 4.43 प्रतिशत थी। राज्य का सकल घरेलू उत्पाद 13 लाख 22 हजार 821 करोड़ रूपए होने का अनुमान है। यह वर्ष 2001-02 में 71 हजार 594 करोड़ रूपए था। इस प्रकार सकल घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) में...

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बरगद, शहतूत और टिकोमा के पौधे रोपे

पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी किया पौध-रोपण भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में बरगद, शहतूत और टिकोमा के पौधे लगाए। सामाजिक कार्यकर्ता राहुल कुशवाहा, प्रमोद ठाकरे और टी.वी. चैनल भारत न्यूज के ब्यूरो चीफ अजय भटनागर ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। श्रीमती गार्गी भटनागर, कुमारी ऐश्वर्या भटनागर, श्रीमती सुंदर बाई कुशवाह, सर्वश्री रवि कुशवाह, राहुल राहंगडाले तथा उमेश सोनी भी पौध-रोपण में शामिल हुए। 1 मार्च को होगा राष्ट्र-गीत एवं राष्ट्र-गान मंत्रालय स्थित वल्लभ भाई पटेल पार्क में माह के प्रथम कार्य दिवस 1 मार्च को पूर्वान्ह 11 बजे राष्ट्र-गीत "वन्दे-मातरम" एवं राष्ट्र-गान "जन गण मन" का गायन होगा। गायन में वल्लभ भवन, सतपुड़ा एवं विंध्याचल भवन में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारी शामिल होंगे।

बुन्देलखण्ड की कला-संस्कृति का समागम है गढ़कोटा रहस लोकोत्सव : गोपाल भार्गव

2 मार्च को होगा रहस लोकोत्सव का शुभारंभ भोपाल । लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि गढ़कोटा रहस लोकोत्सव बुन्देलखण्ड कला-संस्कृति का समागम है। महाराजा मर्दन सिंह जू-देव के 218वें राज्यारोहण स्मृति में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 2 से 5 मार्च तक सागर जिले में गढ़कोटा तहसील मुख्यालय पर किया जाएगा। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि रहस लोकोत्सव सामाजिक समरसता, प्रेम, सौहार्द के साथ बुंदेली सांस्कृतिक विधाओं के संरक्षण और संवर्धन का उत्सव भी है । तीन दिवसीय लोकोत्सव का शुभारंभ 2 मार्च को दोपहर एक बजे से होगा। दूसरे दिन 3 मार्च को किसान सम्मेलन, 4 मार्च को जनजातीय गौरव सम्मेलन और 5 मार्च को लाड़ली बहना योजना का शुभारंभ होगा । लोकोत्सव में प्रतिदिन शाम को बुन्देलखण्डी लोक-कला पर केन्द्रित सांस्कृति कार्यक्रम होंगे। कार्यक्रम स्थल पर शासन की योजनाओं से संबंधित विकास प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही जन-कल्याणकारी योजनाओं के लिए हितग्राहियों का चयन भी किया जाएगा ।

रेशम और खादी वस्त्रों की नवीन डिजाइन आएगी बाजार में

तीन आधुनिक डिजाइनर से किया एमओयू भोपाल । मध्यप्रदेश में बने हथकरघा और रेशम के वस्त्र शीघ्र ही आधुनिक डिजाइन में बाजार उपलब्ध होंगे। इसके लिए रेशम संचालनालय और संत रविदास हस्त शिल्प और हथकरघा विकास निगम ने ख्याति मान तीन प्रमुख डिजाइनरों श्रीमती साधना व्यास, श्रीमती फरहत मलिक और सुश्री आयुषी अग्रवाल के साथ समझौता किया है। एमओयू पर प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव की उपस्थिति में आयुक्त रेशम उत्पाद मदन नागरगोजे, आयुक्त एवं एमडी हस्तशिल्प विकास निगम श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव ने हस्ताक्षर किए । प्रमुख सचिव मनु श्रीवास्तव ने कहा कि यह डिजाइनर हमारे सभी ग्राहकों के लिए हमारे स्वदेशी हाथकरघे और रेशमी कपड़ों का उपयोग करके अद्वितीय आधुनिक और पारंपरिक परिधानों का डिजाइन निर्माण करेंगे। ये कलेक्शंस मृगनयनी और प्राकृत के कई स्टोर्स पर लॉन्च किए जाएंगे। इससे प्रदेश के उत्पादों को आधुनिक बाजार में नई पहचान मिलेगी ।

कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने घाटी से ट्रांसफर करने की मांग दोहराई

जम्मू । प्रधानमंत्री पैकेज के तहत काम करने वाले प्रदर्शनकारी कश्मीरी पंडित कर्मचारियों ने सोमवार को घाटी से बाहर ट्रांसफर करने की अपनी मांग को दोहराया और कहा कि पुलवामा में समुदाय के एक सदस्य की ताजा हत्या से उनका सबसे बुरा डर सच हो गया है । प्रदर्शनकारी जम्मू में राहत आयुक्त के कार्यालय के बाहर इकट्ठे हुए और रविवार को दक्षिण कश्मीर जिले के अचन इलाके में आतंकवादियों द्वारा गोली मारकर बैंक के एटीएम गार्ड 45 वर्षीय संजय कुमार शर्मा की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया.टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, एक प्रदर्शनकारियों ने योगेश पंडिता ने कहा, ‘हम इस तरह के घटनाओं के बारे में आशंकित थे, जमीनी हकीकत से पूरी तरह वाकिफ थे. ताजा हत्या ने हमारे आत्मविश्वास को गहरा झटका दिया है और घाटी में हमारे समुदाय के सदस्यों की सुरक्षा को लेकर हमारी चिंता को और बढ़ा दिया है । घाटी से बाहर स्थानांतरित करने की उनकी मांग को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि उनकी ड्यूटी पर लौटने के लिए सुरक्षित माहौल का सरकार का दावा बेनकाब हो गया है । पंडिता ने कहा, ‘प्रशासन ने हमारे वेतन को रोककर हमें अपने कर्तव्यों पर फिर से काम करने...

संयुक्त राष्ट्र की मीटिंग में शामिल हुआ भगोड़े नित्‍यानंद का काल्पनिक देश कैलाशा

वैश्विक कूटनीतिक स्तर पर हुई घटना किसी मजाक से कम नहीं, भारत से बताया 'खतरा' जिनेवा । वैश्विक कूटनीतिक स्तर पर एक ऐसी घटना हुई है जो किसी मजाक से कम नहीं है । रेप के आरोपी और खुद को भगवान का दर्जा देने वाले नित्यानंद की ओर से स्थापित किया गया काल्पनिक देश 'कैलाशा' का एक प्रतिनिधि यूएन की मीटिंग में शामिल हुआ । इस मीटिंग में भारत के खिलाफ जहर उगलने में कोई कसर नहीं छोड़ा गया । कैलाशा के प्रतिनिधि ने कहा कि नित्यानंद 'हिंदू धर्म में सबसे सर्वोच्च गुरू' है और उसे सताया जा रहा है । संयुक्त राष्ट्र की मीटिंग में नित्यानंद को सुरक्षा देने की मांग की गई है । क्या संयुक्त राष्ट्र ने दी है मान्यता मीटिंग के दौरान उसने यह भी दावा किया कि 150 देशों में उसने दूतावास और गैर सरकारी संगठन स्थापित किए । हालांकि अभी यह पता नहीं चल सका है कि कैलाशा को संयुक्त राष्ट्र ने मान्यता दी है या नहीं। और अगर मान्यता दी गई है तो नित्यानंद को काल्पनिक देश का राजा किस प्रक्रिया के तहत बनाया गया? नित्यानंद यौन उत्पीड़न के आरोप में एक भगोड़ा घोषित है । नवंबर 2019 में गुजरात पुलिस ने बताया था ...

गिरफ्तारी के खिलाफ सिसोदिया की याचिका पर विचार करने के लिए सुप्रीम कोर्ट सहमत

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शराब नीति मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है । सिसोदिया का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच के समक्ष तत्काल सुनवाई के लिए याचिका लगाई है। प्रारंभ में, मुख्य न्यायाधीश ने सिंघवी से कहा कि वह हाई कोर्ट जा सकते हैं । लेकिन वरिष्ठ अधिवक्ता ने तत्काल सुनवाई पर जोर दिया।चीफ जस्टिस ने तब कहा कि शीर्ष अदालत मंगलवार को ही मामले की सुनवाई करेगी । सोमवार को दिल्ली की एक अदालत ने सिसोदिया को पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया था। राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल ने आप नेता को चार मार्च तक हिरासत में भेजने का अपना आदेश सुनाया । केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से पेश हुए विशेष लोक अभियोजक पंकज गुप्ता ने दलील दी, जांच में सामने आया है कि सिसोदिया ने मौखिक रूप से सचिव को नीति में बदलाव लाने के लिए नया कैबिनेट नोट डालने का निर्देश दिया था। वह आबकारी नीति के लिए क...

भारत में मिला 9 जगहों पर सोने का विशाल भंडार

भूविज्ञान निदेशालय और जीएसआई द्वारा किए गए सर्वेक्षण में सोने के भंडार का पता लगा भुवनेश्वर । ओडिशा के इस्पात और खान मंत्री प्रफुल्ल मल्लिक ने सोमवार को राज्य विधानसभा में जानकारी दी कि ओडिशा के तीन जिलों के विभिन्न स्थानों पर सोने की खदानें मिली हैं । ढेंकानाल के विधायक सुधीर कुमार सामल द्वारा पूछे गए एक लिखित प्रश्न के जवाब में, मंत्री ने कहा, 'खान निदेशालय और भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) के सर्वेक्षणों ने देवगढ़, क्योंझर और मयूरभंज सहित तीन जिलों में सोने के भंडार की उपस्थिति का खुलासा किया है  । मल्लिक के अनुसार 'ये सोने के भंडार क्योंझर जिले में चार स्थानों पर, मयूरभंज जिले में चार स्थानों पर और देवगढ़ जिले में एक स्थान पर पाए गए हैं ।  कुछ दिनों पहले ही भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) ने इलेक्ट्रिक वाहन और सोलर पैनल बनाने में अहम धातु लिथियम के 59 लाख टन भंडार का भी पता रियासी जिले में लगाया है  । लिथियम दुर्लभ संसाधनों की श्रेणी में आता है और पहले यह भारत में नहीं मिलता था, जिसकी वजह से भारत इसके शत-प्रतिशत आयात पर निर्भर था । अब जीएसआई द्वारा किए ग...

"आप देश को फिर से उबलते हुए देखना चाहते हैं"

शहरों के नाम बदलने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट की खरी-खरी नई दिल्ली । विदेशी आक्रमणकारियों के नाम पर शहरों, सड़कों, इमारतों और संस्थान के नाम बदलने के लिए आयोग बनाने की मांग की बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय की याचिका आज सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी. सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता पर बड़े सवाल उठाए. कोर्ट ने कहा कि, आप इस याचिका से क्या हासिल करना चाहते हैं? क्या देश में और कोई मुद्दे नहीं हैं? इसमें कोई शक नहीं है कि भारत पर कई बार हमला किया गया, राज किया गया, यह सब इतिहास का हिस्सा है।  आप सलेक्टिव तरीके से इतिहास बदलने को नहीं कह सकते. अब इस मामले में जाकर क्या फायदा है?  सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, देश अतीत का कैदी नहीं रह सकता. यह धर्मनिरपेक्षता, संवैधानिकता और राज्य की कार्रवाई में निष्पक्षता से जुड़ा है. संस्थापक भारत को एक गणतंत्र मानते थे । देश को आगे बढ़ना चाहिए और यह अपरिहार्य है. अतीत की घटनाएं वर्तमान और भविष्य को परेशान नहीं कर सकतीं. वर्तमान पीढ़ी अतीत की कैदी नहीं बन सकती । जस्टिस केएम जोसेफ ने कहा कि, भारत आज एक धर्मनिरपेक्ष देश है. आपकी उंगलियां  एक विशेष समुदा...

कुर्मी क्षत्रिय समाज का त्याग और बलिदान देश कभी नहीं भूल सकता : गोविंद सिंह राजपूत

-सरदार बल्लभ भाई पटेल कि स्मृति में ग्राम भैंसा में हुआ कुर्मी क्षत्रिय समाज का विशाल सम्मेलन -शिक्षित समाज ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकती है : डॉ रामकृष्ण कुसमरिया भोपाल। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भैंसा में सरदार वल्लभभाई पटेल की स्मृति में विशाल कुर्मी क्षत्रिय समाज का सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में पूर्व मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया, पथरिया के पूर्व विधायक लखन पटेल तथा कुर्मी क्षत्रिय समाज के जिले तथा प्रदेश के नेता शामिल हुए।कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया रहे।  इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कार्यक्रम के आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन में कहा कि कुर्मी क्षत्रिय समाज में एक से एक बड़े नेता व महापुरुष हुए हैं जिन्होंने देश के लिए बलिदान देकर मिसाल कायम की। उन्हीं में से एक सरदार बल्लभभाई पटेल थे, जिन्होंने छोटी-छोटी रियासतों को जोड़कर भारत को अखंड राष्ट्र बनाया। श्री राजपूत ने अपने उद्बोधन में कहा कि सरदार पटेल का ऋण देश कभी नही...

लगाव और प्यार महसूस कर खिल उठी नेत्रहीन बच्चों के चेहरे पर मुस्कान

-ऐंजिल्स वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों ने बिखेरी खुशियों की महक भोपाल। कहते हैं किसी के चेहरे पर मुस्कान लाना सबसे पुण्य का काम होता है, पर जब कोई इस खुशी को सिर्फ अंदर से महसूस करें तो उस भाव लाने वाला उस पल उन जरूरतमंदों के लिए किसी दूत से कम नहीं होता।  कुछ ऐसा ही किया है राजधानी की जानीमानी संस्था ऐंजिल्स वेलफेयर सोसाइटी की सदस्यों ने। रविवार को ऐंजिल्स वेलफेयर सोसाइटी की महिला सदस्यों  ने बागमुगालिया स्थिति नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड भोपाल के बच्चों के साथ खुशियों का ऐसा रंग बिखेरा कि उनके चेहरे पर मुस्कान की नई रोशनी नजर आने लगी। इस दौरान ऐंजिल्स वेलफेयर सोसाइटी की सदस्यों  ने वहां बच्चों को बहुत सारे खेल खिलाएं। जिसमें राजमा चना अलग करना, एक गिलास पानी को दूसरे गिलास में डालना और कुछ चीजें जिसे लेकर वह गए थे उनको पहचानना आदि शामिल थे। इतना ही नहीं बच्चों ने इस दौरान गीत-संगीत में भी अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया। इसके साथ ही संस्था द्वारा बच्चों के बीच उपहार का भी वितरण किया गया।  इस अवसर पर उपस्थित की समता अग्रवाल ने कहा कि हमारा मकसद इन बच्चों के जीवन में खुशि...

आज भारत को दुनिया विनिर्माण हब के रूप में देख रही है : प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.O लाखों युवाओं को स्किल, रिस्किल, अपस्किल करेगी नई दिल्ली। शनिवार को युवा शक्ति का दोहन-कौशल और शिक्षा पर बजट के बाद के वेबिनार को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की अमृत यात्रा का नेतृत्व हमारे युवा ही कर रहे हैं इसलिए इस बजट में युवाओं को अहमियत दी गई है। हमारी शिक्षा प्रणाली व्यावहारिक और उद्योग उन्मुख हो। ये बजट इसकी नींव मजबूत कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वर्षों से हमारा शिक्षा क्षेत्र कठोरता का शिकार रहा है। हमने इसे बदलने का प्रयास किया है। हमने युवाओं की शिक्षा और कौशलता को युवाओं की योग्यता और आने वाली मांग के मुताबिक नई दिशा दी। नई शिक्षा नीति में भी शिक्षा और कौशल दोनों पर समान जोर दिया गया है। सरकार ऐसे उपकरणों पर ध्यान केंद्रित कर रही है जिससे कहीं भी शिक्षा प्राप्त करना सुनिश्चित हो सके। आज हमारे ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म में 3 करोड़ सदस्य हैं। वर्चुअल लैब और राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी में भी ज्ञान का बहुत बड़ा माध्यम बनने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे शैक्षिक संस्थान के लिए भ...

यह कांग्रेस और पूरे देश के लिए एक चुनौतीपूर्ण समय : सोनिया गांधी

-कांग्रेस सांसद ने कहा, चंद कारोबारियों को फायदा पहुंचाकर सरकार ने आर्थिक तबाही मचाई -सोनिया ने  दिया संकेत, भारत जोड़ो यात्रा के साथ ही समाप्त हो सकती है उनकी राजनीतिक पारी  नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने शनिवार को राजनीति से अपनी सेवानिवृत्ति की ओर इशारा करते हुए कहा कि उनकी पारी भारत जोड़ो यात्रा के साथ ही समाप्त हो सकती है । छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में कांग्रेस का 85वां पूर्ण अधिवेशन जारी है । शनिवार को अधिवेशन के दूसरे दिन के कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने ये संकेत दिया कि भारत जोड़ो यात्रा के साथ ही उनकी राजनीतिक पारी समाप्त हो सकती है। उन्होंने कहा कि यात्रा एक महत्वपूर्ण मोड़ के रूप में आई है। इसने साबित कर दिया है कि भारत के लोग सद्भाव, सहिष्णुता और समानता चाहते हैं । उन्होंने कहा, यह कांग्रेस और पूरे देश के लिए एक चुनौतीपूर्ण समय है । भाजपा-आरएसएस ने देश की हर एक संस्था पर कब्जा कर लिया है और उसे उलट दिया है । कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी ने कहा, चंद कारोबारियों को फायदा पहुंचाकर कें्र द सरकार ने आर्थिक तबाही मचाई है। कांग्रेस नेता ने कहा,...

यूपी में हम माफिया को मिट्‌टी में मिला देंगे : योगी आदित्यनाथ

प्रयागराज गोलीकांड को लेकर योगी और अखिलेश ने एक दूसरे पर निशाना साधा  लखनऊ । उत्तर प्रदेश में एक दिन पहले प्रयागराज में हुए गोलीकांड को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक दूसरे पर निशाना साधा है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये जो अपराधी और माफिया हैं आखिर ये पाले किसके द्वारा गए हैं? क्या ये सच नहीं है कि जिसके खिलाफ FIR दर्ज है उन्हें सपा ने सांसद बनाया था? आप अपराधी को पालेंगे और उसके बाद आप तमाशा बनाते हैं। हम इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे । इससे पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूसी सरकार और सीएम पर हमला बोलते हुए कहा-उत्तर प्रदेश में इस तरह से गोली चलना, बम चलना और गैंगवार की तरह दिखना, ये सरकार पूरी तरह से विफल हुई है। ये रामराज्य है जहां खुलेआम बंदुकें चल रही हैं? पुलिस पूरी तरह से विफल है और इसकी जिम्मेदार भाजपा है । दरअसल, शुक्रवार को प्रयागराज में विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने मीडिया को बताया, "शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे के करीब हमें सूचना ...

स्वच्छ, सुन्दर और सुरक्षित वाटर फाॅल बनाना हमारा लक्ष्य : गोविंद सिंह राजपूत

  -वाटर फाॅल राहतगढ़ का राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने किया निरीक्षण भोपाल।   राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अधिकारियों के साथ राहतगढ़ वाटर फाॅल में चल रहे सौंदर्यकरण एवं निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने कहा कि राहतगढ़ वाटर फाॅल हमारी ऐतिहासिक धरोहर है जिसे सजाना और संवारना हमारा काम है। जिसको लेकर राहतगढ़ वाटर फाॅल को स्वच्छ, सुन्दर और सुरक्षित बनाने के लिये लगातार कार्य चल रहा है। जगह-जगह पर नव निर्माण कार्य तथा सुरक्षा के लिये पाईप की रैलिंग लगाई जा रहीं है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये अच्छे से अच्छी व्यवस्था तथा पेटिंग की जा रही है। श्री राजपूत ने कहा कि राहतगढ़ वाटर फाॅल इतना सुन्दर पर्यटक स्थल बनेगा जिसे देखने के लिये प्रदेश से लोग आयेंगे जल्द ही यह कार्य पूरा हो जायेगा। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा नगर पालिका राहतगढ़, जनपद पंचायत राहतगढ़, पीएचई तथा फाॅरेस्ट विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

विकास यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर पात्र हितग्राही को मिले लाभ : गोविंद सिंह राजपूत

-सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चंदनहारी, हिनोतियाकला, कोलुआ, जैतपुरा, मढ़देवरा पहुंची विकास यात्रा भोपाल। सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चंदनहारी, हिनोतियाकला, कोलुआ, जैतपुरा, मढ़देवरा पहुंची विकास यात्रा जहां राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि भाजपा विकास करने वाली पार्टी है यह सिर्फ योजनायें बनाकर कागजों पर नहीं चलाती बल्कि योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिये भी मुख्यमंत्री जनसेवा शिविर तथा विकास यात्रा जैसे कार्यक्रम बनाती है। विकास यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि हर पात्र हितग्राही को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा जहां देश प्रदेश में विकास कार्य कर रही है वहीं गांव की गली गली और घर घर में भाजपा के विकास कार्य पहुंच रहे है। एक समय था ग्रामीण क्षेत्रों में सड़के नहीं होती थी जिसके कारण यातायात बरसात के दिनों में लगभग बंद हो जाता था लेकिन अब हर ग्रामीण क्षेत्र में पक्की सड़क होने स...

मां सरयू के गोद में राम भक्त करेंगे रामायण कालीन अयोध्या का दर्शन

भगवान श्रीराम की नगरी में चलेंगे रामायण क्रूज काशी की तर्ज पर होगा संचालन, खान-पान होगा विशेष अयोध्या । धार्मिक नगरी अयोध्या में एक तरफ भगवान प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है। तो दूसरी तरफ अयोध्या विश्व के मानचित्र पर स्थापित हो रही है। इसी बीच प्रदेश सरकार रामनगरी को एक और सौगात देने जा रही है। दरअसल बनारस की तर्ज पर अब अयोध्या में भी क्रूज चलाए जाने की योजना धरातल पर उतारी जा रही है। जिसका प्रमाण गुप्तार घाट पर युद्ध स्तर हो रहा निर्माण कार्य दे रहा है। विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने बताया कि अगले 3 से 4 महीने में अयोध्या के सरयू नदी में रामायण क्रूज का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। करीब 9 करोड़ रुपए की लागत से इस योजना को पूरा किया जाना है। साथ ही बताया कि रामायण क्रूज़ का निर्माण वाराणसी की अलकनंदा क्रूज साइंस करेगी। जबकि वहीं क्रूज़ को सोलर लाइट से चलाने की जिम्मेदारी केरल की कंपनी को दिया गया है। लिहाजा बहुत जल्द भगवान श्रीराम की नगरी में मां सरयू के गोद में राम भक्त रामायण क्रूज में रामायण कालीन अयोध्या का दर्शन करेंगे।  क्रूज पर मिलेगा पारंपरिक परिधान व खान-पा...

218 करोड़ की सौगातों के साथ संतनगर में आ रहें मामा शिवराज : रामेश्वर शर्मा

मुख्यमंत्री के संत नगर आगमन को लेकर विधायक रामेश्वर ने की बड़ी बैठक भोपाल। विकास यात्रा के तारतम्य में 20 फरवरी को शाम 5 बजे राजधानी की हुजूर विधानसभा के संत हिरादाराम नगर के शहीद हेमू कालानी स्टेडियम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचेंगे। इसी सम्बन्ध में गुरुवार को देर शाम विधायक रामेश्वर शर्मा ने कार्यक्रम को भव्य बनाने की दृष्टि से कार्यक्रम स्थल हेमू कालानी स्टेडियम पर बड़ी बैठक को सम्बोधित किया गया। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश के जननायक 20 फरवरी को हमारे बीच होंगे, करोड़ों बहनों के भाई, भांजे भांजियों के मामा जी के आगमन को लेकर नागरिकों में भारी उत्साह है। श्री शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री  20 फरवरी को शहीद हेमू कालानी की जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे। 195 करोड़ से भौरी में बनने वाले प्रधानमंत्री आवास के निर्माण कार्य की आधारशिला, साथ ही संतनगर की 50 साल पुरानी मांग फाटक रोड 3 ईएमई सेंटर पर फ्लाईओवर निर्माण कार्य का भी शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा।  फ्लाईओवर खोलेगा विकास और समृद्धि के नए द्वार  विधायक र...

हर गांव हर शहर में भाजपा के विकास की लहर : गोविंद सिंह राजपूत

सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पथरिया, गंभीरियाहाट, विचपुरी, दादपुर, बेरखेड़ीसड़क पहुंची विकास यात्रा भोपाल। राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत बुधवार को विकास यात्रा के दौरान सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पथरिया, गंभीरियाहाट, विचपुरी, दादपुर, बेरखेड़ीसड़क पहुंचकर ग्रामों का दौरा किया जिसमें श्री राजपूत ने लाखों के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करते हुए क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात दी। इस अवसर पर मंत्री श्री राजपूत ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में कई ग्रामीण क्षेत्र ऐसे थे कि बारिश के समय दो-तीन महीने लोग शहर नहीं जा पाते थे लेकिन अब हर गांव में पक्की सड़क होने से हर गांव का विकास रोजगार बढ़ गया है। भाजपा के विकास की लहर हर गांव और हर शहर में देखी जा सकती है। भाजपा की सरकार है जिसने हर वर्ग की चिंता करते हुए हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाई। एक समय था जब बेटियां परिवार पर बोझ हुआ करती थी लेकिन भाजपा की सरकार ने इन बेटियों को लाडली लक्ष्मी बनाकर इनको सम्मान दिलाया है। लाड़ली लक्ष्मी 2 योजना के माध्यम से बेटियों को उच्च शिक्षा के लिये 25 हज...

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पीपल, सप्तपर्णी और गुग्गुल के पौधे लगाए

भोपाल जि.पं.अध्यक्ष श्रीमती गुर्जर ने अपने जन्म-दिन पर पौधा रोपा भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में पीपल, सप्तपर्णी और गुग्गुल के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ जिला पंचायत भोपाल की अध्यक्ष श्रीमती रामकुंवर नौरंग सिंह गुर्जर तथा पार्षद श्रीमती बृर्जुला सचान ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। सर्वश्री नौरंग सिंह गुर्जर, मोहन सिंह जाट, विनोद राजोरिया, चंद्रेश सुरेश राजपूत, अशोक मीना, गजेन्द्र सोलंकी, समंदर गुर्जर, बलराम गुर्जर, जितेन्द्र श्रीवास्त, ज्ञान सिंह गुर्जर, इंदर सिंह गुर्जर, दीपक सिंह गुर्जर, बी.के. शुक्ल, अजब सिंह गौर, श्री विषराज सिंह, अंतर सिंह, हरिनारायण, सचिन और गोवर्धन पौध-रोपण में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ सर्वश्री देव हरि सचान, अभिषेक सचान, रामपाल तिवारी, लक्ष्मी नारायण गौर और कु. दिव्या सचान ने भी पौध-रोपण किया।

अब घर बैठे डाक से भी मंगा सकेगे ड्रायविंग लायसेंस : गोविन्द‍ सिंह राजपूत

आम जनता की सुविधा के लिए परिवहन मंत्री का एक और नवाचार भोपाल । आम जनता की सुविधा के लिए प्रदेश का परिवहन विभाग एक बड़ा नवाचार करने जा रहा है। ऑनलाइन ड्रायविंग लायसेंस बनने के बाद अब अपना ड्रायविंग लायसेंस स्वयं जाने की जगह डाक से मंगा सकते है। मंगलवार को मंत्रालय में परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक में इस पर चर्चा की गई । बैठक में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत, प्रमुख सचिव, परिवहन फैज अहमद किदवई, परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा सहित परिवहन विभाग के अन्य  अधिकारी उपस्थित थे । उक्त नवाचार की जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय से दूर दराज रहने वाले आवेदक अपना ड्रायविंग लायसेंस स्पीड पोस्ट से घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे। परिवहन एवं राजस्व मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि ग्रामीण एवं दूरदराज क्षेत्रों में रहने वाले आवेदकों को ड्रायविंग लायसेंस लेने के लिए आरटीओ कार्यालय के चक्कर लगाना नहीं पड़ेंगे। अब उन्हें काउन्टर से लायसेंस प्राप्त करने के साथ परिवहन विभाग स्पीड पोस्ट से ड्रायविंग लायसेंस उनके घर भिजवाएगा। आवेदक को अपना आवेदन क...

पेसा नियमों को अच्छे से पढ़ कर गाँव-गाँव में लोगों को समझाये: मुख्यमंत्री

जनजातीय समाज को विकास की दौड़ में पीछे नहीं रहने देंगे पेसा नियम संबंधी जिला एवं ब्लॉक समन्वयक प्रशिक्षण कार्यशाला भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पेसा नियम कोई कर्म-काण्ड नहीं है, यह जनजातीय भाई-बहनों की जिंदगी बदलने का अभियान है। जनजातीय समाज भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग है। विकास की दौड़ में उन्हें पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। मेरे मन में विकास की बुनियादी जरूरतें सड़क, बिजली, पानी की सुविधाएँ देने और जीवन की स्थिति को बेहतर बनाने की तड़प थी। जनजाति वर्ग के विकास के लिए विभिन्न पहलुओं का ध्यान रखा जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री चौहान बरखेड़ीकलाँ स्थित क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज प्रशिक्षण केंद्र में पेसा नियम संबंधी जिला एवं ब्लॉक समन्वयक प्रशिक्षण एवं कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। मध्यप्रदेश पेसा नियम प्रशिक्षण- कार्यशाला 15 फरवरी तक होगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुझे खुशी है कि आपने बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के बाद पेसा को-आर्डिनेटर बनने का मन बनाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति हो रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास य...

विकास यात्रा से जारी है जन-सेवा का महायज्ञ

अब तक 4 हजार 500 करोड़ रूपये से अधिक के विकास कार्यों की मिली सौगात कोई भी पात्र हितग्राही शासकीय योजना के लाभ से वंचित नहीं रहेगा भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रदेशवासियों को शासकीय योजनाओं का लाभ पहुँचाने के संकल्प को लेकर निकाली जा रही विकास यात्रा अब जन-सेवा का महायज्ञ बन चुकी है। इस महायज्ञ में कोई भी पात्र हितग्राही शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहेगा। विकास यात्रा के 10वें दिन प्रदेश को अब तक 4 हजार 500 करोड़ रूपये से अधिक राशि के विकास कार्यों की सौगात मिली है। लगभग 32 हजार 575 विभिन्न जन-हितैषी विकास कार्यों का भूमि-पूजन और लोकार्पण किया जा चुका है। प्रदेश के 26 हजार 61 वार्ड और ग्राम में विकास यात्रा पहुँच चुकी है । संत रविदास जयंती से प्रारंभ हुई विकास यात्रा में अब तक 1743 करोड़ 92 लाख रूपये के 18 हजार 652 विकास कार्यों का लोकार्पण और 2814 करोड़ 68 लाख रूपये के 13 हजार 923 विकास कार्यों का भूमि-पूजन हुआ है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में इन विकास कार्यों के साक्षी स्थानीय नागरिक बने। जन-प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की जन-हितैषी योजनाओं स...

हर नागरिक का सर्वगींण विकास करना भाजपा का लक्ष्य : गोविंद सिंह राजपूत

सुरखी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम किटुआ, कोलुआ, ककरूआ, परासरीत्योंदा, सेनपा, बरबटू पहुंची विकास यात्रा, ग्रामवासियों ने किया विकास यात्रा का स्वागत लाखों के विकास कार्यों का राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण भोपाल। भाजपा द्वारा चलाईं जा रही योजनाओं का हर वर्ग को लाभ मिल रहा है हर नागरिक का सर्वगींण विकास करना भाजपा का लक्ष्य है। यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने विकास यात्रा के दौरान कही। श्री राजपूत विकास यात्रा में रविवार को ग्राम किटुआ, कोलुआ, ककरूआ, परासरीत्योंदा, सेनपा, बरबटू पहुंचे जहां उन्होंने लाखों के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इस अवसर पर श्री राजपूत ने क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुये कहा कि भाजपा ने विकास कार्यों को करके प्रदेश की सूरत बदली है। आज प्रदेश बीमारू राज से ऊपर ऊठकर प्रगति की नई ऊंचाईयों को छू रहा है तो वहीं आखिरी पंक्ति में बैठे हुये व्यक्ति को लाभ दिलाने के लिये भी भाजपा दृण संकल्पित है। जिसको लेकर आये दिन भाजपा द्वारा योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर शिविर लगाये जाते हैं। विकास यात्रा भी ऐसा ही एक कार्य...

देश हमारे साथ, कांग्रेस को देश बार-बार नकार रहा है : पीएम मोदी

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यसभा में बोलते हुए कहा कि पहले की सरकारों के राज में कुछ घंटे ही बिजली आती थी। गांव में बीच में एक खंभा डाल दिया, लेकिन आज स्थिति बदली है। आज हम अपने गांवों में दिन में 22 घंटे बिजली दे रहे हैं। हमने खुद के लिए दबाव बढ़ाया और लोगों की मांग बढ़ने लगी। हमने खुद के लिए मेहनत वाला रास्ता चुना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने आजादी के अमृत काल में एक बहुत बड़ा हिम्मत बड़ा फैसला लिया। हमने यह सुनिश्चित करना शुरू किया कि हर योजना के शत प्रतिशत लाभार्थियों को योजना का पूरा लाभ पहुंचे। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह फैसला मेरा, तेरा सारे भेदों को मिटाने वाला रास्ता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह पंक्ति में खड़े हुए सबसे कमजोर व आखिरी व्यक्ति, जिसकी महात्मा गांधी बात करते थे उसके अधिकारों की रक्षा करता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यही सामाजिक न्याय की असली गारंटी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यही सच्चा सेकुलरिज्म है। 3 करोड़ आदिवासी भाइयों को योजनाओं का सीधा लाभ  प्रधानमंत्री ने कहा कि देश हमारे साथ है, कांग्रेस को बार-बार देश नकार रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा हमारे द...

बेरोजगारी, मंहगाई के खिलाफ महिला कांग्रेस ने किया जंतर-मंतर पर प्रदर्शन

नई दिल्ली । महिला कांग्रेस ने गुरुवार को केंद्र सरकार के खिलाफ बेरोजगारी, मंहगाई के मुद्दे पर दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। दिल्ली के जंतर-मंतर पर महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेट्टा डिसूजा के नेतृत्व में ये विरोध प्रदर्शन किया गया । इस मौके पर नेट्टा डिसूजा ने कहा कि आज महिला कांग्रेस की सदस्य जोकि देश के विभिन्न कोने से दिल्ली पहुंची हैं इस महिला आक्रोश रैली में हिस्सा लिया है। ये मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन इसलिए कर रही हैं क्योंकि पूरे देश में घर का बजट बिगड़ गया है। बजट बिगड़ने के साथ साथ एलआईसी और एसबीआई बैंक में जिन मध्यवर्गीय लोगों ने निवेश किया है वो बहुत डरे हुए हैं क्योंकि दोनों संस्थाओं ने अपना पैसा अडानी ग्रुप के शेयर्स में निवेश कर दिया है। जनता और देश की महिलाएं दु:खी हैं इसलिए हम केंद्र की सरकार को जगाने के लिए ये प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमृता धवन ने कहा कि मोदी सरकार को देश की महिलाओं की पीड़ा नजर नहीं आती। आम जनता की जमा की पूंजी को महंगाई और उद्योपतियों के हाथों लुटाने का काम किया जा रहा है। इसलिय हम इस सोई हुई सरका...

आरजीपीवी में तनाव प्रबंधन पर एफडीपी का आयोजन

भोपाल । राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में स्कूल ऑफ एनर्जी एंड एनवायरनमेंट विभाग द्वारा  विश्वविद्यालय परिसर में 30 जनवरी से  दस दिवसीय एफडीपी का  आयोजन "तनाव प्रबंधन से उत्पादकता में वृद्धि"विषय पर आयोजित किया जा रहा है । यह आयोजन एआईसीटीई -अटल अकादमी के सहयोग से किया जा रहा है। इस एफडीपी मे 40 प्राध्यापक शामिल हुए हैं । प्रतिभागी एफडीपी में ऊर्जा वृद्धि तकनीक ,समय प्रबंधन, तनाव प्रबंधन ,जीवन संतुलन एवं कार्य तथा जीवन संतुलन की तकनीक आर्ट ऑफ लिविंग की सुदर्शन प्रक्रिया एवं अन्य तकनीकी मॉडल से सीख रहे हैं । एफडीपी के एक सत्र में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुनील कुमार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर व्याख्यान दिया ,उन्होंने भारतीय ज्ञान प्रणाली की महत्ता पर प्रकाश डाला।सत्र का संचालन विभाग संचालक डॉ सविता व्यास ने किया ।

संत रविदास जी के आदर्शो पर चल रही है भाजपा सरकार : गोविंद सिंह राजपूत

संत रविदास जयंती पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री पहुंचे राहतगढ़, किया विकास यात्रा का शुभारंभ भोपाल । पूज्य संत रविदास महाराज समाज में असमानता और विदेशी आक्रमण करने वालो के विरुद्ध जनजागरण करने वाले महापुरुष थे । सबको अन्न मिले सब प्रसन्न रहें यह उन्हीं का संदेश था जिस पर अमल करते हुए भाजपा सरकार मुफ्त अनाज की योजना चला रही है। सबके सिर पर पक्की छत हो यह संकल्प प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का है यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने राहतगढ़ में आयोजित संत रविदास जयंती के अवसर पर कही । उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर जरूरतमंद के लिये योजनायें चला रही है हर व्यक्ति इन योजनाओं से लाभांवित होकर भाजपा सरकार से जुड़ रहा है संत रविदास के आर्दशों पर भाजपा की सरकार चल रही है । आगे उन्होंने कहा कि संत रविदास के आख्यान बताते हैं कि वे धन वैभव को तुच्छ समझने वाले, पारस पत्थर को ठुकरा देने वाले ईश्वरीय अवतार थे। कोई भी जाति और कर्म के आधार पर छोटा बड़ा नहीं होता, विचारों की श्रेष्ठता और कर्मों की पवित्रता से जीवन में ऊंचाई प्राप्त होती है । श्री राजपूत ने कार्यक्रम में आये समाज के सभी वरिष्ठ त...