Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2023

राजस्थान में भाजपा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त; मिजोरम में हंग असेंबली का अनुमान

  भोपाल/ जयपुर/ रायपुर/ हैदराबाद/ आइजोल  ।  5 राज्य, यानी राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम की वोटिंग पूरी हो चुकी है। रिजल्ट 3 दिसंबर को घोषित होंगे, लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल। इसके मुताबिक 5 में 2 राज्यों में भाजपा और 2 में कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है। एक में क्षेत्रीय पार्टी सबसे बड़ी पार्टी की ओर बढ़ती दिख रही है। राजस्थान:  अब तक सामने आए 4 एग्जिट पोल में सभी भाजपा की सरकार बनती दिखा रहे हैं। कांग्रेस 60 से 90 सीटो पर सिमटती नजर आ रही है। पोल ऑफ पोल्स में भाजपा को 112, कांग्रेस को 77 और अन्य को 6 सीटें मिल रही हैं। यानी यहां भाजपा की सरकार बनने का अनुमान है। मध्य प्रदेश:  अब तक के 6 एग्जिट पोल में से 4 भाजपा की सत्ता में वापसी करवा रहे हैं, जबकि 2 पोल कांग्रेस की सरकार बनने की संभावना जता रहे हैं। हालांकि पोल ऑफ पोल्स में भाजपा को 109 और कांग्रेस काे 110 सीटें मिलती दिख रही हैं। छत्तीसगढ़:  अब तक के 7 एग्जिट पोल में से 7 कांग्रेस की सरकार बनाने का अनुमान जता रहे हैं। भाजपा कांग्रेस को कड़ी टक्कर देती दिख रही है। तेलंगाना:  अब ...

2030 तक तीन गुना होगी भारत की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता

32 प्रतिशत बिजली सौर ऊर्जा से और 12 प्रतिशत पवन ऊर्जा से प्राप्त करनी होगी   नई दिल्ली । वैश्विक ऊर्जा थिंक टैंक 'एम्बर' द्वारा बुधवार को जारी एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत की 14वीं राष्ट्रीय विद्युत योजना वर्ष 2030 तक अपनी नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को तीन गुना से अधिक करने की राह पर है, लेकिन इसे हासिल करने के लिए देश को कुल 293 अरब डॉलर की जरूरत होगी। अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी ने कहा है कि विश्व को जीवाश्म ईंधन की जरूरत कम करने और इस सदी के अंत तक वैश्विक तापमान वृद्धि को 1.5 डिग्री सेल्सियस तक सीमित करने के लिए 2030 तक अपनी नवीकरणीय या अक्षय ऊर्जा क्षमता को तीन गुना और ऊर्जा दक्षता को दोगुना करना होगा। 'एम्बर' की रिपोर्ट के अनुसार, भारत अक्षय ऊर्जा में महत्वपूर्ण वृद्धि की योजना बना रहा है जिससे अक्षय ऊर्जा क्षमता तीन गुना करने का लक्ष्य प्राप्त करना व्यवहार्य होगा। इसके अनुसार, भारत को 2030 तक अपनी करीब 32 प्रतिशत बिजली सौर ऊर्जा से और 12 प्रतिशत पवन ऊर्जा से प्राप्त करनी होगी। इसके लिए भारत को अपनी एनईपी14 योजना में निर्धारित लक्ष्यों में शीर्ष पर 2030 तक 115 गीगा...

मुसीबत पर भारी हौसला सुरंग में जीत गई जिंदगी

  उत्तरकाशी टनल से सभी 41 मजदूर निकाले गए 7.50 बजे पहला मजदूर बाहर आया, 418 घंटे टनल में फंसे रहे उत्तरकाशी । उत्तराखंड की सिल्क्यारा-डंडालगांव टनल में 12 नवंबर से फंसे सभी 41 मजदूरों का बाहर निकल लिया गया है। पहला मजदूर शाम 7.50 बजे बाहर निकाला गया था। सभी को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया। रेस्क्यू टीम के सदस्य हरपाल सिंह ने बताया कि शाम 7 बजकर 5 मिनट पर पहला ब्रेक मिला था। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाहर निकाले गए श्रमिकों से बात की। उनके साथ केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी थे। बचाव अभियान की सफलता की सूचना आते ही सुरंग के बाहर खड़े श्रमिकों ने जय श्रीराम के नाम का जयकारा लगाया। इससे पहले, लारसन एंड टयूबरों टीम का नेतृत्व कर रहे क्रिस कूपर ने श्रमिकों का इंतजार जल्द खत्म होने की भविष्यवाणी की थी। उन्होंने संवाददाताओं को बताया था कि श्रमिक शाम पांच बजे तक बाहर आ सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि श्रमिकों तक पहुंचने के लिए विकल्प के तौर पर की जा रही लंबवत ड्रिलिंग को अब रोक दिया गया है। भारी और शक्तिशाली 25 टन वजनी अमेरिकी ऑगर मशीन से सुरंग में क्षैतिज ड्रिलिंग के दौ...

चांद के गड्ढों में कहां से आया पानी, खोज में जुटे वैज्ञानिक

  एस्टेरॉयड या धूमकेतु हैं जिम्मेदार, चंद्रयान-3 के डेटा से मिलेगा जवाब  वॉशिंगटन। चंद्रमा पर एक स्पेस स्टेशन का निर्माण सुनने में किसी साइंस फिक्शन फिल्म के जैसा हो सकता है। लेकिन हर नया चंद्रमा मिशन इस विचार को वास्तविकता के करीब ले जाता है। वैज्ञानिक स्थायी रूप से छाया वाले इलाकों में विशाल बर्फ के भंडार की खोज कर रहे हैं। चंद्रमा पर किसी भी तरह के टिकाऊ बुनियादी ढांचा की स्थापना के लिए ये महत्वपूर्ण हो सकता है। अगस्त 2023 में भारत का चंद्रयान दक्षिणी धु्रव क्षेत्र में उतरा। वैज्ञानिकों के मुताबिक यहां बर्फ के भंडार हो सकते हैं। यह लैंडिंग सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विज्ञान के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। कोलोराडो बोल्डर यूनिवर्सिटी में खगोलभौतिकी और ग्रह विज्ञान के सहायक प्रोफेसर पॉल हेने ने कहा, मेरे जैसे ग्रह वैज्ञानिकों के लिए विक्रम लैंडर और प्रज्ञान रोवर के यंत्रों से मिली जानकारी चंद्रमा के उस हिस्से की झलक देते हैं, जिसमें बर्फ होने की सबसे ज्यादा संभावना है। पहले के अवलोकनों से पता चला है कि कुछ स्थायी छाया वाले क्षेत्रों में बर्फ मौजूद है। हालांकि इस बर्फ के जम...

दुनिया एक परिवार, सभी को आर्य बनाएंगे: मोहन भागवत

 संघ प्रमुख बोले-अनुशासन का पालन करने सभी संप्रदायों को शुद्ध करने की जरूरत  24 से 26 नवंबर तक चलेगा तीसरे विश्व हिंदू कांग्रेस सम्मेलन का आयोजन बैंकॉक, एजेन्सी।  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत तीसरे विश्व हिंदू कांग्रेस सम्मेलन में हिस्सा लेने बैंकॉक गए हुए हैं। यहां उन्होंने शुक्रवार को कहा कि दुनिया एक परिवार है। हम सभी को आर्य यानी एक संस्कृति बनाएंगे। हालांकि, संस्कृति शब्द काफी नहीं है, एक बेहतर दुनिया के लिए मुझे संस्कृति कहना होगा। अनुशासन का पालन करने के लिए भारत के सभी संप्रदायों को शुद्ध करने की जरूरत है। संघ प्रमुख ने यह भी कहा कि हिंदू परंपराओं में भले ही कुछ मतभेद हों, लेकिन ये धर्म का अच्छा उदाहरण पेश करती हैं। हम हर जगह जाते हैं, सबके दिल को छूने की कोशिश करते हैं, कुछ लोग राजी होते हैं तो कुछ राजी नहीं भी होते, लेकिन फिर हम सभी से जुड़ते हैं। तीसरे विश्व हिंदू कांग्रेस सम्मेलन का आयोजन हर चार साल में होता है। वल्र्ड हिंदू फाउंडेशन ने इस बार कार्यक्रम को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में ऑर्गनाइज किया है। 24 नवंबर को शुरू हुआ प्रोग्राम 26 नवंबर तक ...

मिल्क एटीएम से किसान के बेटे ने दिखाई तरक्की की राह

 दूध के कारोबार में पिता का हाथ बंटाते खुद का शुरू किया कारोबार बलिया । जिले के नरही निवासी एक किसान के बेटे ने आईएएस अधिकारी बनने का सपना देखा था, लेकिन पिता के दूध व्यवसाय से प्रेरणा लेकर अब वह खुद का मिल्क एटीएम चलाता है। एटीएम के जरिए दूध बेचकर किसान पुत्र वैभव नारायण राय मालामाल हो रहे हैं। वे दूसरों के लिए भी नजीर बन रहे हैं। आमतौर पर पढ़ाई-लिखाई के बाद युवा अधिकारी या किसी मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने का सपना देखता है। जिले के नरही गांव निवासी वैभव नारायण राय ने भी 2014 में पीजीडीसीए करने के बाद सिविल सर्विस में जाने का सपना देखा था। इसके लिए उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी थी। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। गांव आते-जाते पिता नमो नारायण राय द्वारा पराग डेयरी की सोसायटी चलाने का तौर-तरीका देखते-देखते वैभव का भी मन दूध व्यवसाय में रमने लगा। 2017 में सिविल सर्विसेज की तैयारी छोड़ वैभव पूरी तरह से गांव आकर रहने लगे। अपना एफपीओ नरही डेयरी के नाम से खोला। शुरू में बीस लीटर दूध लेकर शहर में जाने वाले वैभव अब रोजाना छह सौ लीटर दूध की बिक्री कर रहे हैं। खास बात यह है कि वैभव बिना...

हार के डर ने भारत को हराया, छठी बार विश्व विजेता बनी ऑस्ट्रेलिया

  वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया अहमदाबाद । टीम इंडिया ने एक बार फिर ICC ट्रॉफी जीतने का मौका गंवा दिया। रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया। यह 2013 के बाद से 9वां मौका है जब भारतीय टीम ने सेमीफाइनल या फाइनल मैच हारकर खिताब जीतने का मौका गंवाया है। पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाने वाली भारतीय टीम अहम मैचों में अचानक से चोक क्यों कर जाती है? इस सवाल का जवाब स्पोर्ट्स साइकोलॉजी से मिलता है। भारतीय टीम के साथ फाइनल में जो हुआ, उसे खेल और खिलाड़ियों का विश्लेषण करने वाले मनोवैज्ञानिक फियर ऑफ फेल्योर कहते हैं। यानी हार का खौफ। पावरप्ले-1 में ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए 3 विकेट 241 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले ही ओवर में 15 रन बना लिए। दूसरा ओवर फेंकने आए मोहम्मद शमी ने पहली ही बॉल पर डेविड वॉर्नर को स्लिप में कोहली के हाथों कैच करा दिया। नंबर-3 पर उतरे मिचेल मार्श ने तेजी से रन बनाए, लेकिन 5वें ओवर में उन्हें जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन पर भेज दिया। ...

अपनी नई एआई कंपनी खोलने की तैयारी में सैम ऑल्टमैन

ओपनएआई  से कई कर्मचारी आ सकते हैं साथ सैन फ्रांसिस्को । चैटजीपीटी डेवलपर ओपनएआई के निकाले गए सीईओ सैम ऑल्टमैन अपना नया एआई स्टार्टअप ला सकते हैं। उन्होंने कथित तौर पर निवेशकों को बताया है कि वे एक नया एआई स्टार्टअप शुरू करने की योजना बना रहे हैं। रविवार को उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया कि उन्हें ओपनएआई टीम बहुत पसंद है। द इंफॉर्मेशन की रिपोर्ट के अनुसार, ओपनएआई के पूर्व को-फाउंडर और चेयरमैन ग्रेग ब्रॉकमैन भी इस स्टार्टअप के साथ आ सकते हैं। ब्रॉकमैन ने ऑल्टमैन की बर्खास्तगी के बाद कंपनी से इस्तीफा दे दिया था। यह प्रोजेक्ट अभी डेवलप हो रहा है। शनिवार देर रात आई इस रिपोर्ट में कहा गया, 'स्टार्टअप की सटीक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। इस बीच, एआई डेवलप करने में ऑल्टमैन की व्यापक महत्वाकांक्षाओं के बारे में अधिक विवरण भी सामने आए हैं।' वे स्पष्ट रूप से चिप डिजाइनर आर्म सहित सेमीकंडक्टर अधिकारियों के साथ बातचीत कर रहे हैं। एआई डिवाइस से जुड़ी आई थी रिपोर्ट सितंबर में ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थीं कि एपल के पूर्व मुख्य डिजाइनर जॉनी इवे और ऑल्टमैन मिलकर एक एआई हार्डवेयर डिवाइस लॉन्च करने प...

भारतीय टीम 100 के पार, कोहली और केएल राहुल के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी

अहमदाबाद | क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जारी है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हैं. भारतीय टीम लगातार दस मैच जीतकर फाइनल मैच में उतरी है, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने लगातार आठ मैच जीते हैं. भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को शिकस्त दी थी, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराया था. भारत की निगाहें तीसरी बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने पर है. टीम इंड‍िया 1983 और 2011 में वर्ल्ड कप का ख‍ताब जीत चुकी है. वहीं, कंगारू टीम वनडे वर्ल्ड कप में 5 बार ख‍िताब जीती है. 16 ओवरों के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 101 रन है. विराट कोहली 34 और केएल राहुल 10 रन पर खेल रहे हैं. 14 ओवर्स समाप्त 14 ओवरों में भारत का स्कोर तीन विकेट पर 94 रन है. विराट कोहली 30 और केएल राहुल 7 रन पर खेल रहे हैं. कोहली और राहुल दोनों से ही बड़ी पारियों की आस है.  पैट कमिंस ने दिया बड़ा झटका श्रेयस अय्यर ने फाइनल मै...

आस्था महिला परिषद द्वारा दीपावली मिलन का आयोजन

कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ संगीता शर्मा ने महिलाओं को दी कैंसर पर उपयोगी जानकारी मनोरंजक गेम्स में महिलाओं ने जीते पुरस्कार, साकेत नगर जैन मंदिर में हुआ आयोजन  भोपाल। आस्था महिला परिषद द्वारा आयोजित दीपावली मिलन का शानदार कार्यक्रम श्री 1008 भगवान महावीर दिगम्बर जैन मंदिर साकेत नगर के सभागार में सानंद संपन्न हुआ। इस दिवाली मिलन कार्यक्रम की मुख्य विशेषता यह थी कि इस अवसर पर आस्था महिला परिषद् की अध्यक्ष ललित मन्या जैन ने महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए सभी प्रकार के कैंसर पर जागरूकता हेतु कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संगीता शर्मा को आमंत्रित किया जिन्होंने महिलाओं हेतु, महिलाओं द्वारा, महिलाओं के लिए ही आयोजित इस आयोजन में बहुत ही सरल और सहज तरीके से विभिन्न तरह के कैंसर रोग, उनके लक्षण, पूर्व-परीक्षण, रोकथाम, उपचार, सावधानियां और समाधान आदि पर बेहद उपयोगी जानकारी प्रदान करते हुए उपस्थित महिलाओं की विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। हेमलता जैन रचना ने बताया कि इस अवसर पर मज़बूत इच्छाशक्ति के बल पर कैंसर को हराकर अपनी जीवटता का परिचय देने वाली आर्किटेक्ट वर्षा जैन तथा व्यवसायी...

जानिए कौन है यूनिवर्स 2023 पेजेंट में प्लस साइज मॉडल

हर तरफ चल रहे हैं जेन दीपिका गेरेट के चर्चे, ऑडियंस ने खूब पसंद किया दीपिका ने बॉडी साइज, बॉडी पॉजिटिविटी और अक्सेप्टबिलटी से जुड़े मिथक को तोड़ दिया   नई दिल्ली. इन दिनों हर तरफ मिस यूनिवर्स 2023 पेजेंट के चर्चे चल रहे हैं. इस प्रतियोगिता में जेन दीपिका गेरेट नाम की एक प्लस साइज मॉडल ने भी हिस्सा लिया है. हाल ही में अल सल्वाडोर में हुए मिस यूनिवर्स 2023 पेजेंट के प्रिलिमानरी राउंड में जेन को ऑडियंस ने खूब पसंद किया. उन्हें ऑडियंस से काफी सपोर्ट भी मिला. जेन दीपिका गेरेट मिस यूनिवर्स 2023 में अपने देश नेपाल को रिप्रेजेंट कर रही हैं. वो मिस नेपाल रह चुकी हैं. इस फेमस कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेने वाली जेन पहली प्लस साइज मॉडल हैं. इसके साथ उन्होंने बॉडी साइज, बॉडी पॉजिटिविटी और अक्सेप्टबिलटी से जुड़े सभी स्टीरियोटाइप को तोड़ दिया है. मिस यूनिवर्स 2023 के मंच पर ऑडियंस ने जोरदार तालियों के साथ जेन दीपिका गेरेट का स्वागत किया. उनका आत्मविश्वास और अदाएं देखने लायक थीं. सोशल मीडिया पर हर तरफ जेन छाई हुई हैं. रैम्प पर वो डिजाइनर रुबिन सिंगेर  का बनाया खूबसूरत स्विमसूट पहने उतरी थीं. उन्हों...

बंपर वोटिंग ने बढ़ाई भाजपा और कांग्रेस की परेशानी

  पिछले चार दशक से लगातार बढ़ता रहा है वोटिंग का प्रतिशत  भोपाल । मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो चुका है। इस बार रिकॉर्ड वोटिंग देखने को मिली है। पिछले चार दशक से यहां वोटिंग का प्रतिशत लगातार बढ़ता रहा है। बंपर वोटिंग से भाजपा और कांग्रेस दोनों खेमे खुश नजर आ रहे हैं। दोनों ओर से जीत का दावा किया जा रहा है। हालांकि पिछले रिकॉर्ड को देखें को वोटिंग का बढ़ा हुआ प्रतिशत अलग कहानी बयां कर रहा है। 2018 के विधानसभा चुनाव में 75.63 फीसदी वोटिंग हुई थी। तब कांग्रेस की सरकार बनी थी। हालांकि बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया के खेमा बदलने से भाजपा सत्ता में आ गई। इस बार टूटा वोटिंग का पिछला रिकॉर्ड इस बार मध्यप्रदेश में 76.55 फीसदी वोटिंग हुआ है। यह पिछले चुनाव से भी एक फीसदी अधिक है। इस बार महिलाओं ने मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। भाजपा इसे लेकर खासी उत्साहित है। दूसरी तरफ कांग्रेस बंपर वोटिंग को बदलाव का संकेत करार दे रही है। 2018 में मध्यप्रदेश के इतिहास में सबसे अधिक 75.63 फीसदी वोटिंग हुई थी। चुनाव में भाजपा की 109 और कांग्रेस की 114 सीटें आई थी। हालांकि ब...

भिंड कलेक्टर को हटाकर नए जिला दंडाधिकारी पदस्थ किया जाए : अश्विनी वैष्णव

भाजपा ने वाहनों के संचालन पर रोक लगाने की शिकायत चुनाव आयोग में की भोपाल । केंद्रीय रेल मंत्री व प्रदेश चुनाव सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने भिंड जिला दंडाधिकारी द्वारा 17 नवंबर मतदान के दिन भिंड जिले में वाहनों के संचालन पर पूरी तरह से रोक लगाने की शिकायत चुनाव आयोग में की है। भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने भिंड जिला दंडाधिकारी के आदेश को निरस्त कराने की मांग के साथ उन्हें हटाकर नए अधिकारी को पदस्थ किए जाने की मांग की है। भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग से मांग की है कि अगर मध्यप्रदेश के किसी अन्य जिले में अधिकारियों द्वारा वाहनों के उपयोग पर प्रतिबंद्ध लगाये जाने संबंधी आदेश यदि जारी करते हैं, तो उन पर भी तत्काल रोक लगाई जाए। भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधि मंडल द्वारा मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है भिंड जिला कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी द्वारा मध्यप्रदेश में विधानसभा के मतदान दिवस 17 नवंबर को भिंड जिले में प्रातः 7 बजे से शाम सात बजे तक दो पहिया वाहनों सहित समस्त प्रकार के वाहनों के संचालन पर पूर...

भगवान दास सबनानी ने हनुमान मंदिर में पूजा कर की जनसंपर्क की शुरुआत

भोपाल। दक्षिण पश्चिम विधानसभा से भाजपा के लोकप्रिय प्रत्याशी  भगवान दास सबनानी ने प्रातः हनुमान मंदिर बरखेड़ी कला में पूजा अर्चना कर जनसंपर्क की शुरुआत की। इसके पश्चात बरखेड़ी कला प्रेम नगर, माधव नगर ,और बरखेड़ी खुर्द ,क्षेत्र में सघन जनसंपर्क कर जनता का आशीर्वाद प्राप्त किया इस दौरान कार्यकर्ताओं एवं आम नागरिकों ने श्री सबनानी का आतिशबाजी कर ,फूल माला पहनाकर, आत्मीय एवं भव्य  स्वागत किया। जनसंपर्क के दौरान श्री सबनानी भारतीय जनता पार्टी के दिवंगत नेता स्वर्गीय विचित्र कुमार सेन मामू के निवास पर पहुंचे जहां उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

आलोक शर्मा का सघन जनसंपर्क अभियान, नारियलखेड़ा में विशाल रोडशो

संदीप सिंह गहरवार, भोपाल । इतनी बड़ी संख्या में उत्तर विधानसभा क्षेत्र का युवा वर्ग देखकर मुझे बहुत प्रसन्नता हो रही है। युवा वर्ग जिसके साथ हो जाता है, वह  इतिहास रच देता है। उत्तर में इतिहास बनाने के लिए अब आप मेरा एक काम और करें , जब आप यहां से  घर जाएंगे तो अपने माता पिता, दादा, दादी, भाई, बहन और रिश्तेदारों से मेरी ओर से प्रणाम कहना । इससे उस घर के बुजुर्ग माता, पिता भाई बहन का आशीर्वाद मुझे मिलेगा। इस आशीर्वाद से मेरी ताकत और बढ़ जाएगी उत्तर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करने की। यह बात राजधानी के उत्तर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा ने कही। धुआंधार जनसंपर्क की कड़ी में भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा ने बुधवार को नीमवाले चौराहा से जनसंपर्क का आगाज़ किया। उन्होंने यहां माताओं, बहनों बुजुर्गो का आशीर्वाद और युवाओं का साथ लेकर भाजपा को वोट देने की अपील की। भाजपा उम्मीदवार आलोक शर्मा ने अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड 18 के कई क्षेत्रों में पंहुच कर जनता और मतदाताओ से सीधे जुड़ गए हैं।भाजपा उम्मीदवार आलोक शर्मा को  जनसंपर्क में जनता और य...

लंका पर भारत की विराट जीत, सेमीफाइनल में पहुंचा

शमी-सिराज का कहर, 55 रनों पर सिमटी श्रीलंका मुम्बई। भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। गुरुवार  को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका को हराने के साथ ही भारतीय टीम यह उपलब्धि हासिल की। भारतीय टीम अब तक अपने सभी 7 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है।  358 रनों के टारगेट के जवाब में श्रीलंकाई टीम 19.4 ओवरों में 55 रनों पर ही सिमट गई। इस हार के साथ श्रीलंका सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है। श्रीलंका के लिए कसुन रजिथा ने 14, एंजेलो मैथ्यूज ने 12 और महीश तीक्ष्णा ने 12 रन बनाए। टीम के 5 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 5 और मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके। मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने 8 विकेट पर 357 रन बनाए थे। टीम के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 92 रनों की पारी खेली। जबकि विराट कोहली ने 88 रन और श्रेयस अय्यर ने 82 रन बनाए। श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने 5 खिलाड़ियों को शिकार बनाया। भारतीय टीम सेमीफाइनल में भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पह...

करवा चौथ के चांद के बाद 2 नवम्‍बर को गुरू के दीदार की बारी

सीध में आये जुपिटर को देखिये चमक और विशालता के साथ : सारिका घारू भोपाल। करवा चौथ के चंद्र दर्शन की रात के बाद  गुरुवार की रात होगी गुरूदर्शन की रात । अन्‍य सभी ग्रहों की तुलना में दुगने से भी अधिक विशाल बृहस्‍पति,गुरू  या जुपिटर 2 नवम्‍बर को पृथ्‍वी के सबसे पास होगा तो शुक्रवार 3 नवम्‍बर को यह अपोजीशन की स्थिति में होगा । इस खगोलीय घटना की जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि सूर्य की परिक्रमा करते हुये पृथ्‍वी और बृहस्‍पति गुरूवार को इस स्थिति में पहुंच रहे हैं कि पृथ्‍वी से बृ‍हस्‍पति की दूरी सबसे कम होगी इसे जुपिटर एट पेरिजी कहते हैं । इस समय यह पृथ्‍वी से 59 करोड़ 57 लाख 59 हजार किमी दूर रहेगा । इसके बाद यह दूरी बढ़ना आरंभ हो जायेगी ।  इसके अगले दिन 3 नवम्‍बर को भारतीय समयानुसार प्रात: 10 बजकर 25 मिनिट पर जुपिटर इस स्थिति में रहेगा कि पृथ्‍वी से एक ओर सूर्य तो दूसरी ओर जुपिटर होगा अर्थात ये दोनो 180 डिग्री पर होंगे । इस खगोलीय घटना को जुपिटर एट अपोजीशन कहते हैं । सारिका ने बताया कि जुपिटर मेष तारामंडल में रहेगा और शाम को पूर्...

कांग्रेस बच्चों के लिये लाएगी विश्व की सबसे बड़ी स्कॉलरशिप ‘पढ़ो और पढ़ाओ’ योजना: कमलनाथ

पूर्व मुख्यमंत्री बोले, भाजपा और शिवराज सिंह केवल ‘पुलिस, पैसा और  प्रशासन’ के सहारे 18 सालों में प्रदेश में बड़े-बड़े घोटालों और 50 प्रतिशत  कमीशन का विकास हुआ है नरसिंहपुर।   शिवराज सिंह चौहान और भाजपा ने 18 साल में जनता को बेसहारा करके ‘पुलिस, पैसा और प्रशासन से सरकार चलाई है। अब जनता इस कुशासन से मुक्ति चाहती है। उक्त बातें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने आज नरसिंहपुर के करेली में आयोजित कांग्रेस की विशाल जनसभा में कहीं। संबोधन की शुरूआत में कमलनाथ ने करवा चौथ की शुभकामना देते हुए कहा कि हमारी सरकार आने पर हम बेरोजगार युवाओं को आर्थिक मदद करने और नौकरी देने का काम करेंगे, हमारी सरकार आने पर हम 500 रूपये में सिलेंडर देने का काम करेंगे। कमलनाथ ने कहा कि स्कूली बच्चों को विश्व की सबसे बड़ी स्कॉलरशिप देने का काम कांग्रेस की सरकार करने वाली है। उन्होंने कहा कि मैं आपसे कहूँगा कि ज़ब वोट देने जायें तो कांग्रेस के वचनपत्र को ध्यान से पढ़कर जायें। आपके जिले में जो उम्मीदवार हैं वह केवल आपके उम्मीदवार नहीं है, बल्कि मेरे साथी हैं। इसलिए आप अगर इनको समर्...