मुम्बई। नये साल की शुरूआत के साथ वागले परिवार का अपने घरों और दिलों में स्वागत करने के लिये तैयार हो जाइये। क्योंकि हम उम्मीद और आशा के साथ साल 2021 में प्रवेश कर रहे हैं और सोनी सब ने ‘वागले की दुनिया’ का फर्स्ट लुक एक ताजा और नये अवतार में प्रस्तुत किया है। इसका प्रोमो परिवार के मकसद को सामने लाता है और दर्शकों को अपने प्रियजनों के साथ अच्छा समय बिताने का दमदार कारण देता है। नये साल में कदम रखते हुए, खुशियों और आकांक्षाओं का वादा करने वाला शो ‘वागले की दुनिया- नई पीढ़ी, नये किस्से’ दर्शकों को पुरानी यादें ताजा करने की यात्रा पर ले जाएगा और आज के मध्यम वर्ग की बेहद प्रासंगिक महत्वाकांक्षाओं को बिलकुल सही तरीके से दर्शाएगा। सोनी सब और वागले की दुनिया मिस्टर वागले (अंजन श्रीवास्तव) और जूनियर वागले (सुमीत राघवन) के बीच के मुग्ध कर देने वाले सौहार्द्र को जीवंत करेंगे। यह शो खुशी, आनंद और हास्य फैलाने की प्रतिबद्धता का संकेत देते हुए प्रशंसक को आमंत्रित करता है और एक परिवार की ऐसी कहानियाँ बयां करता है, जिन्हें हमने पारंपरिक रूप से पसंद किया है। आधुनिक, प्रगतिशील, जटिल और आकांक्...