-2 अगस्त की खास खगोलीय घटना पर विशेष -सौर परिवार के तीसरे और छटवे सदस्य की होगी मुलाकात -82 चंद्रमा वाले शनि का सामना 1 चंद्रमा वाली पृथ्वी से भोपाल। कल यानी 2 अगस्त को मकर तारामंडल में स्थित शनि से पृथ्वी का सामना होने जा रहा है। इसमें सूर्य की परिक्रमा करता हुआ शनि, पृथ्वी और सूर्य तीनों एक तरफ रहते हुये सीधी रेखा में होगें। नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि यह खगोलीय घटना सेटर्न एट अपोजिशन कहलाती है। सारिका ने बताया कि यह इस साल के लिये शनि की पृथ्वी से सबसे नजदीकी दूरी होगी। इससे यह अपेक्षाकृत अधिक चमकीला और कुछ बड़ा दिखेगा। अगर आप टेलिस्कोप से शनि को देखेगे तो इसके रिंग 18 डिग्री के झुकाव पर होंगे। यह 0.2 मैग्नीट्यूड की चमक के साथ आकाश में होगा। अगर बादल बाधा न बनें तो शाम लगभग 7 बजकर 51 मिनिट पर यह पूर्वी आकाश में उदित हुआ दिखकर होकर रात भर आकाश में रहकर सुबह सबेरे 5 बजकर 6 मिनिट पर अस्त होगा। मध्यरात 12 बजकर 29 मिनिट पर यह आकाश पर ठीक सिर के उपर होगा। सारिका ने बताया कि शनि (सेटर्न ) सौर परिवार का छटवा ग्रह है और यह सूर्य मंडल का दूसर...