Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2021

आशा एवं सहयोगिनियों को कल्याणकारी लाभ देने पर विभा ने जताया आभार

मिशन संचालक ने जारी किए आदेश, अब आशा एवं सहयोगियों की परेशानी होगी दूर भोपाल। मप्र आशा-ऊषा एवं सहयोगिनी कार्यकर्ता संघ की प्रदेश अध्यक्ष विभा श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक छवि भारद्वाज द्वारा शुक्रवार को आशा एवं सहयोगियों की पारिवारिक परेशानियों को देखते हुए स्वास्थ्य एवं शिक्षा से जुड़ी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के आदेश जारी किए जाने पर आभार जताया है। श्रीमती श्रीवास्तव ने कहा कि मैं हमेशा से आशा-ऊषा एवं सहयोगिनियों की लड़ाई को शासन स्तर पर लड़ती रही हूं। अभी तक यह स्थिति थी कि किसी घटना या अनहोनी पर उन बहनों के परिवार का कोई सरंक्षक नहीं था। अशोकनगर के मुंगावली में एक कार्यकर्ता के दुःखद निधन का जिक्र करते हुए विभा श्रीवास्तव ने कहा कि उसके परिवार के लिए हमने मिशन संचालक से लेकर मुख्यमंत्री तक सभी को अवगत कराया था। उन्होंने कहा कि हालांकि बहनों की परेशानियों को लेकर मिशन संचालक द्वारा इलाज की निःशुल्क व्यवस्था, दुर्घटनाओं पर दी जाने वाली सहायता, आशा एवं सहयोगिनी की स्वयं तथा बच्चों की शिक्षा को  लेकर प्रोत्साहन, मातृत्व अवकाश, स्वावलम्बन पेंशन योजना एवं वृद्...

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर चर्चा से सरकार का इंकार

नाराज विपक्ष का विधानसभा में हंगामा किया वॉक आउट भोपाल। पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी के खिलाफ सड़कों पर आंदोलन कर रही कांग्रेस के आक्रामक तेवर बुधवार को विधानसभा में भी देखने को मिले। विपक्ष ने सरकार को सदन में जमकर घेरा। शून्यकाल के दौरान कांग्रेस के विधायकों ने पेट्रोल और डीजल में हो रही मूल्य वृद्धि पर चर्चा कराने की मांग की। पर सरकार इसके लिए राजी नहीं हुई तो विपक्षी कांग्रेस के सदस्यों ने विधानसभा में भारी हंगामा किया और नाराजगी का इजहार करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया। सदन में कांग्रेस विधायक आमजनता से जुड़े पेट्रोल-डीजल के दामों में बढोतरी के मुद्दे पर चर्चा कराने के लिए अड़े थे। लेकिन कांग्रेस विधायक प्रियव्रत सिंह ने सदन के अंदर पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों पर चर्चा नहीं कराने पर वॉकआउट का ऐलान कर दिया। इस दौरान सदन में काफी हंगामे की स्थिति बन गई थी। कांग्रेस के सभी विधायक सदन के बाहर आ गए और जमकर नारेबाजी की तथा गांधी प्रतिमा के सामने धरना देकर बैठ गए। 3 मार्च को होगा विधानसभा का घेराव  नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम पर सरकार को...

पीआर 24x7 ने किया "वीमेन हरस्मेंट समिति "का गठन

  इंदौर। भारत में महिलाओं को देवी के स्वरुप माना जाता है। कई घरों में बेटी के जन्म पर उसे लक्ष्मी प्राप्ति का दर्जा दिया जाता है, यहाँ तक कि बहु को भी घर की लक्ष्मी का स्थान प्राप्त है। नवरात्रि विशेष कन्या भोजन हो या किसी शुभ कार्य की शुरुआत, बालिकाओं को पूजने के साथ ही प्रत्येक शुभ-मंगल कार्य उन्हीं के शुभ हाथों से संपन्न किया जाता है। लेकिन, आज के इस आधुनिक दौर में यह दर्जा मात्र उस दिन विशेष के लिए सीमित होकर रह गया है। सदियों से देवी स्वरुप पूज्यनीय बालिका या महिला को प्रत्येक क्षेत्र में यातनाओं का सामना करना पड़ रहा है। दफ्तर हो या सड़क हो, महिला कहीं भी सुरक्षित नहीं है। आए दिन महलाओं पर बढ़ते अत्याचार तथा शोषण आदि हमारे निरंतर बढ़ते समाज को बेड़ियों से जकड़ कर कौंध रहे हैं। इसके उपाय हेतु देश की मुख्य पीआर संस्था पीआर 24x7, वीमन हरासमेंट कमिटी का संचालन कर रही है, जिसका उद्देश्य समूचे दफ्तर में किसी भी प्रकार की प्रताड़ना से हर एक महिला को सुरक्षित रखना है।   संस्था के फाउंडर, अतुल मलिकराम बताते हैं कि आज महिलाएँ घर और दफ्तर दोनों को बेहद संतुलित तरीके से संचालित कर रही...

क्या सूरज को मिलेगी उसके सपनों की रानी या उस पर होगा मंगल भारी ?

जी सिनेमा पर ‘सूरज पे मंगल भारी’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, 28 फरवरी को रात 8 बजे। मुम्बई। स्मार्टफोन्स और सोशल मीडिया के युग से पहले का दौर दिखाते हुए ज़ी सिनेमा ‘सूरज पे मंगल भारी’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ आपको सूरज और मंगल की नाटकीय और परस्पर विरोधी जिंदगी में ले जाने को तैयार है। अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी इस संपूर्ण पारिवारिक मनोरंजक फिल्म में मनोज बाजपेयी, दिलजीत दोसांझ, फातिमा सना शेख, सुप्रिया पिलगांवकर, अन्नू कपूर और विजय राज़ ने जोरदार परफॉर्मेंस दी हैं। तो आप भी ज़ी सिनेमा पर 28 फरवरी को रात 8 बजे होने जा रहे ‘सूरज पे मंगल भारी’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ इस मस्ती भरी सवारी के लिए तैयार हो जाइए। यह कहानी मधु मंगल राणे (मनोज बाजपेयी) से शुरू होती है, जो तब एक स्वघोषित वैवाहिक जासूस बन जाता है, जब उसकी प्रेमिका (नेहा पेंडसे) की शादी एक ऐसे इंसान से होती है, जो हर चीज में पागलों की तरह परफेक्शन ढूंढता है। अपने इस अनुभव के चलते मधु मंगल राणे हर होने वाले दूल्हे की गलत आदतों का पर्दाफाश करने की कसम खाता है, ताकि किसी भी लड़की की शादी गलत आदमी से ना हो पा...

सभी संभाग मुख्यालयों में बनाये जायेंगे अत्याधुनिक आरटीओ भवन : राजपूत

लोकार्पण के लिये तैयार है भोपाल का अत्याधुनिक आरटीओ भवन भोपाल । परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने आज कोकता, भोपाल में अत्याधुनिक क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के नवीन भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि शहर में परिवहन यानों की बढ़ती संख्या एवं उसके सुव्यवस्थित संचालन के लिये नये एवं वृहद परिवहन परिसर की अत्यधिक आवश्यकता थी। नये आरटीओ परिसर में ड्रायवर ट्रेनिंग सेंटर, ऑटोमेटेड ड्रायविंग सेंटर और वाहन फिटनेस सेंटर का निर्माण किया गया है। इन सेंटर में ड्रायविंग टेस्ट के पश्चात प्राप्तांक के आधार पर ही लायसेंस जारी किये जायेंगे। मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि 5 एकड़ क्षेत्र में 19 करोड़ 37 लाख रुपये की लागत से निर्मित नवीन क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय परिसर में पर्यावरण की दृष्टि से 200 वृक्ष लगाये गये हैं। इसके साथ ही परिसर में पर्याप्त पार्किंग-स्थल, शौचालय, पेयजल और बिजली की सुचारु उपलब्धता के लिये सौर ऊर्जा एवं रेनवॉटर हॉर्वेस्टिंग सिस्टम की भी व्यवस्था की गयी है। ड्रायवर ट्रेनिंग सेंटर बनाया परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि परिवहन संबंधी बदलते नियमों से वाहन-चालकों को अवगत ...

एक साल बाद भी नहीं टूटा रक्तदान का विश्व रिकॉर्ड

आज भी मध्यप्रदेश रेडक्रॉस के नाम है गोल्ड बुक ऑफ वर्ल्ड  रिकॉर्ड का खिताब भोपाल।  भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की मध्यप्रदेश शाखा द्वारा  गत वर्ष शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित गतिविधियों ने कीर्तिमान स्थापित किया था। सामाजिक और चिकित्सा के क्षेत्र में नया रिकॉर्ड बनाते हुए लगातार 24 घंटे का रक्तदान शिविर आयोजित किया। चिकित्सा और ब्लड डोनेशन के प्रति लोगों में जागरूक करने का रेडक्रॉस के प्रयास से कोरोना काल में बहुत मदद मिली थी। कोरोना संक्रणण के दौर में प्रदेश में रक्तदान की ऐसी व्यवस्था बनी कि लोगों को आसानी से रक्त की उपलब्धता हो सकी।   मप्र  रेडक्रॉस सोसायटी ने साल 2020 में 20 फरवरी को सुबह 6 पर रक्तदान शिविर का शुरु किया था जिसका समापन शुक्रवार सुबह ठीक 6 बजे तक हुआ। खास बात यह थी कि पूरे शिविर में आने वाले ब्लड डोनर्स का रिकॉर्ड और सत्यापन गोल्डन बुक ऑफ वर्ड रिकॉर्ड के एशिया प्रमुख डॉ. मनीष विश्नोई की निगरानी में किया गया। इस शिविर में भोपाल शहर के विभिन्न समाजिक वर्गों द्वारा उत्साहपूर्वक रक्तदान किया था। रक्तदान के वर्ल्ड रिकॉर्ड शिविर की रिकॉर्डिंग...

ब्रांड्स व इन्वेस्टर्स के लिए व्यापर बढ़ोतरी का बेहतरीन अवसर 'ग्रोथ एक्सपो'

  -5,6 व 7 मार्च को ग्रोथ एक्सपो का आयोजन, एक मंच पर होंगे 40 से अधिक ब्रांड्स  नई दिल्ली । कोरोना महामारी के दौर में ज्यादातर कंपनियां अपने व्यापार क्षेत्र व स्तर को बढ़ाने के प्रयासों में लगी हुई हैं। ऐसे में 5, 6, व 7 मार्च को होने जा रहा ग्रोथ एक्सपो 2021, इन प्रयासों को पंख लगाने का काम करेगा। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस वर्चुअल कार्यक्रम में देशभर की कंपनियों व निवेशकों को एक साथ, एक मंच पर जुड़ने का मौका मिलेगा। ग्रोथ एक्सपो का मुख्य उद्देश्य देश के प्रमुख ब्रांड्स और इंवेस्टर्स के बीच एक पुल का निर्माण करना है, जिसके जरिए दोनों पक्षों के लिए भविष्य की बेहतर संभावनाओं की तलाश की जा सके। यहां बिज़नेस से जुड़ी जानकारियों के शोकेस, प्रोफाइल शेयरिंग, बिजनेस कार्ड एक्सचेंज के साथ लाइव चैट, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और इंटरएक्टिव इवेंट बूथ जैसे बहुत से महत्वपूर्ण बिंदुओं को कवर किया जाएगा। इस ऑनलाइन कार्यक्रम का हिस्सा www.growthexpo.online पर रजिस्ट्रशन कर के बना जा सकता है। एक्सपो के ऑनलाइन एवं पीआर पार्टनर क्रमशः ट्रूपल व पीआर 24x7 हैं।  ग्रोथ एक्सपो 2021 को लेकर आयोजन प्रम...

एयरटेल ने नीरज झा को कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स का हेड नियुक्‍त किया

नई दिल्ली।  भारत के प्रमुख संचार समाधान प्रदाता भारती एयरटेल (एयरटेल) ने नीरज झा को कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस एवं कॉर्पोरेट अफेयर्स का हेड नियुक्त किया है। नीरज झा भारती एयरटेल लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ (भारत और दक्षिण एशिया) गोपाल विट्ठल को रिपोर्ट करेंगे और एयरटेल की ब्राण्ड एडवोकेसी, प्रतिष्ठा और संवाद प्रयासों के नेतृत्व के लिये जिम्मेदार होंगे। इसके अलावा, वे भारती ग्रुप की अन्य एंटाइटीज का निरीक्षण भी करेंगे और उन्हें अपना सहयोग देंगे। नीरज झा को पत्रकारिता और इंडस्‍ट्री में 24 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है। एयरटेल में शामिल होने से पहले वे एचडीएफसी बैंक में कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस के हेड और कंपनी प्रवक्ता थे। बैंक में अपनी 14 वर्षों के कार्यकाल के दौरान उन्होंने बैंक के बिजनेस और डिजिटल क्षमताओं जैसे घटकों, इसकी प्रबंधन गहनता और मानवीय चेहरे  का लाभ उठाया ताकि बैंक में अपनी मजबूत छवि और नेतृत्‍व पोजीशन बनाई जा सके। गोपाल विट्ठल ने कहा, हम एयरटेल की कॉर्पोरेट प्रतिष्ठा का नेतृत्व करने के लिये नीरज को पाEकर खुश हैं। मुझे विश्वास है कि उनका समृद्ध अनुभव एयरटेल के लिये महत्व को ...

बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष के छात्रों का चतुर्थ वर्ष का परिणाम जल्द घोषित होगा

कांग्रेस महासचिव पवन पटेल के दखल पर मप्र आयुर्विज्ञान संस्थान के कुलपति ने दिया आश्वासन भोपाल। मप्र आयुर्विज्ञान संस्थान के बीएससी नर्सिंग चतुर्थ वर्ष के छात्रों की तृतीय वर्ष के एटीकेटी आई थी जिसका विश्विद्यालय ने दुबारा एग्जाम सप्लीमेंट्री नही कराकर मेन एग्जाम तृतीय वर्ष (जूनियर्स) के साथ बैठाकर लिया साथ ही यूनिवर्सिटी के निर्देशानुसार चतुर्थ वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित होने की सहमति दी। यूनिवर्सिटी ने यह निर्देश जारी किया था कि जिन विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम विभिन्न कारणों से रुका हुआ है, वह विद्यार्थी पिछले सत्र के परीक्षा के साथ अगले सत्र की परीक्षा में भी सम्मलित हो सकता है। शर्त यह है कि विद्यार्थी को पिछले सत्र की परीक्षा परिणाम उत्तीर्ण करना होगा अन्यथा अगले सत्र का परीक्षा परिणाम निरस्त कर दिया जाएगा। सभी बच्चों ने आशय-पत्र भरकर तृतीय वर्ष एवं चतुर्थ वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित हो गए और जब तृतीय वर्ष का परीक्षा परिणाम उत्तीर्ण रहा तो सभी विद्यार्थियों ने चतुर्थ वर्ष के परीक्षा परिणाम की मांग की तो छात्रों को झूठा आश्वासन देते रहे और जब छात्र विश्वविद्यालय पहुचकर मांग ...

विलॉगिंग के जरिए करें अपने बिजनेस का प्रमोशन

इंदौर। आधुनिक युग में टेक्नोलॉजी को अपनाने के चलते कस्टमर्स ऑनलाइन शॉपिंग में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं। ऐसे में शॉपर्स तथा बिजनेसमेन को भी चाहिए कि वे अपने बिजनेस को ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन मोड में भी प्रमोट करें। लेकिन कैसे, इस समस्या का समाधान लेकर आया है ट्रूपल। जी हाँ, अब आपके बिजनेस को प्रमोट करने के लिए ट्रूपल आपको अपना प्लेटफॉर्म प्रदान करेगा, अर्थात आप वी लॉगिंग, शूट, इंटरव्यूज तथा वेबिनार आदि के माध्यम से ट्रूपल प्लेटफॉर्म का उपयोग करके अपने बिजनेस को शिखर पर ले जा सकते हैं। चैनल के को.फाउंडर अतुल मलिकराम बताते हैं कि ट्रूपल डॉट कॉम हमारे देश के व्यापारियों के लिए एक सार्थक पहल की शुरुआत करने जा रहा है। इस पहल के चलते अब व्यापारी अपने प्रोडक्ट या सर्विस को वी लॉगिंग, शूट, इंटरव्यूज तथा वेबिनार आदि के माध्यम से ट्रूपल चैनल के प्लेटफॉर्म का उपयोग कर प्रमोट करने के साथ ही अपने बिजनेस को नई उड़ान की ओर अग्रसर कर सकते हैं। दरअसल, वी लॉगिंग का अर्थ होता है वीडियो लॉगिंग। इसके जरिए आप छोटे-छोटे क्लिप्स आदि के माध्यम से लोगों को अपने बिजनेस के बारे में जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं, जो...

जनता की मांग पर, सोनी सब पर धमाके के साथ लौट रही है जीजा जी छत पर सीरीज

मुम्बई। सोनी सब अपने सबसे अनोखे और मज़ेदार शो को वापस लाने के लिए बिलकुल तैयार है लेकिन इस बार यह थोड़ा रहस्यमयी होगा । जीजा जी छत पर कोई है में अपने कॉमिक पागलपन के साथ सभी के पसंदीदा किरदारों को एक बार फिर से वापस लाया जा रहा है। यह शो जल्द ही टेलीविज़न स्क्रीन्स पर आपको हंसाने के लिए आ रहा है। अपनी नई कहानी और अनोखे किरदारों के साथ, यह शो दर्शकों को दिल्ली के पंजाबी बाग़ में रहने वाले जिंदल्सा और जल्दीराम्सी की दुनिया में लेकर जाएगा। यह शो जिंदल और जल्दीराम परिवारों के बीच एक बहुत पुराने प्रॉपर्टी विवाद पर आधारित है। इसमें एक ट्विस्ट होगा जिसमे उनकी पुरखों की सम्पति के साथ एक गहरा रहस्य जुड़ा हुआ है। विवाद का दूसरा मुद्दा है दोनों परिवारों के संबंधित बिजनेसेस, यानी जल्दीराम की मिठाई की दुकान और जिंदल का गैराज जो  घर के सामने वाले यार्ड में एक-दूसरे के बगल में हैं। बहुत ही खूबसूरत हिबा नवाब दर्शकों को हंसी के माध्यम से एक रोमांचक सफर पर ले जाएंगी और साथ ही इसमें और अधिक विचित्रता और पागलपन जोड़ेगी। हिना इस शो में जल्दीराम की बेटी सीपी ( कनॉट प्लेस का शॉर्ट फॉर्म) की भूमिका निभा रही हैं...

स्वाति की खुशी के लिये इंद्रेश ने दी अपनी जान की त्याग?

मुम्बई। एण्डटीवी के शो ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं’ ने हर बार दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। एक बार फिर इस शो में बड़ी ही नाटकीय और हैरान कर देने वाली घटना देखने को मिलने वाली है। बबली की रहस्यमयी हत्या के मामले में, स्वाति (तन्वी डोगरा) को बचाने के लिये इंद्रेश (आशीष कादियान) अपने आपको पुलिस के हवाले कर देता है। लेकिन उसे अपनों के लिये और कितनी कुर्बानियां देनी होंगी? अभी भी देवेश त्रिपाठी (धीरज राय), असुर रानी पॉलोमी  (सारा खान) के वश में हैं और वह इंद्रेश की जान को दांव पर लगाकर, स्वाति को शादी के लिये मजबूर करता है। अपनी पत्नी को बचाने के लिये, बहादुर इंद्रेश बंदूक छीनकर खुद को गोली मार लेता है। यह देखकर सारे सन्न रह जाते हैं। संतोषी मां (ग्रेसी सिंह) ने कभी भी अपनी भक्त स्वाति को हारने नहीं दिया, लेकिन इतनी बड़ी तबाही के समय वह स्वाति को कैसे हिम्मत बंधायेगी? किस्मत के इस तरह पलटने पर दोनों ने अपने अनुभव साझा किये, तन्वी डोगरा (स्वाति) कहती हैं,‘‘कोई भी यह कल्पना नहीं कर सकता था कि स्वाति और इंद्रेश इस तरह जुदा होंगे। उन्होंने जितनी मुश्किलें झेली और डटकर उनका सामना किया...

टैफे ने लॉन्च की क्रांतिकारी डायनाट्रैक सीरीज

- कृषि और ढुलाई के लिए सबसे उपयुक्त ट्रैक्टर चेन्नई । दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ट्रैक्टर कंपनी, और मैसी फर्ग्यूसन ट्रैक्टरों की निर्माता, टैफे (ट्रैक्टर्स एंड फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड) ने अपनी नई डायनाट्रैक सीरीज़ लॉन्च की। डायनाट्रैक ट्रैक्टरों की एक उन्नत रेंज है जो बहुमुखी प्रदर्शन, परिष्कृत टेक्नोलॉजी, बेजोड़ उपयोगिता और अनेकों कार्य करने का सामर्थ्य - यह सब एक ही शक्तिशाली ट्रैक्टर में प्रदान करती है। टैफे की 60 से अधिक वर्षों की प्रमाणित इंजीनियरिंग विशेषज्ञता, भारतीय कृषि की गहरी समझ और जानकारी ने कृषि और ढुलाई, दोनों के लिए ट्रैक्टरों की एक ऐसी प्रीमियम रेंज निर्मित करने में मदद की है, जो गुणवत्ता को लेकर कोई भी समझौता नहीं करती। नई डायनाट्रैक सीरीज़ को अच्छे माइलेज, मज़बूती और आराम सुनिश्चित करते हुए, अधिक उत्पादकता प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। डायनाट्रैक का डायनालिफ्ट® हाइड्रोलिक्स सिस्टम बेहतर लिफ्ट क्षमता, उत्पादकता और गति प्रदान करता है, जो सदा आपका साथ देगा, और इन ख़ूबियों की वजह से यह ट्रैक्टर अपने सेगमेंट में शीर्ष पर पहुँच जाता है। वर्साटेक™ तकनीक वाला दुनिया...

बसंतोत्सव व्यंजन मेला का आयोजन 19 को

  -कृष्णा सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के आयोजन में बिखरेंगे खुशियों के रंग भोपाल । राजधानी की सुप्रसिद्ध कृष्णा सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा आगामी 19 फरवरी को बसंतोत्सव व्यंजन मेला का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए कृष्णा सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था की अध्यक्ष किरण खरे ने बताया कि गोविन्दपुरा विधानसभा क्षेत्र की लाडली, सौम्य, गरिमामयी व्यक्तित्व और सरल स्वभाव की धनी विधायक श्रीमती कृष्णा गौर  के सानिध्य में होशंगाबाद रोड़ के  दानिश नगर में स्थिति गांधी पीआर कॉलेज में बसंतोत्सव व्यंजन मेला का आयोजन किया जा रहा है। उक्त मेला प्रातः 11 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित किया  जाएगा। मेले में प्रवेश निःशुल्क रहेगा।  कृष्णा सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था की अध्यक्ष किरण खरे ने बताया कि उक्त मेले में रंगारंग कार्यक्रम व मनोरंजन के साथ हर्षोल्लास से परिपूर्ण यह आयोजन खुशियों में रमा, उमंग और ऊर्जा से भरा रहेगा। मेले में विभिन्न व्यंजनों के स्टाल महिला उद्यमियों के द्वारा लगाया जाएगा। किरण खरे ने बताया कि  मेले के दौरान बुटीक, ज्वैलरी, बैग, हैंडीक्र...

अर्पणा की दूसरी कविता "इश्क"

इश्क़..... इश्क़ किस चिड़िया का नाम है वो जो रातों के सपने उड़ाती है या वो जो सुबह जगाती है इश्क़ किस दरिया का नाम है वो जो प्यास बुझाती है ,या जिसे पीने की प्यास तड़पाती है इश्क़ किस दर्द को कहतें हैं वो जो सब दर्द का फाया है ,या वो जो ज़िन्दगी में समाया है इश्क़ किस तक़रीब को कहतें हैं वो जो लोगों को साक्षी रखता है,या वो जो अंतस में घटता है नहीं मालूम ये बड़ी बातें, हमारा इश्क़ तो यू ही पनपता है कभी चाय की चुस्कियों में सिमटता है, तो कभी मुंडेर पर चढ़ता है कभी हमसे नज़्म लिखाता है, कभी बोलना भुलाता हैं कभी हमें बनाता है, कभी हमें मिटाता है इश्क़ ही कभी खुदाई दिलाता है और कभी जन्नत दिखाता हैं लेखिका -अपर्णा जी

उड़ान ने छोटे व्यवसायों को सशक्त बनाने सप्लाई चैन कैपेसिटी को मजबूत किया

  उड़ान प्लेटफॉर्म पर 30 लाख से अधिक उपयोगकर्ता, राष्ट्रीय वितरण के लिए 200 वेयरहाउसेस के मजबूत सप्लाई चैन का लाभ उठाते हैं और उसे भारत के 900+ कस्बों और शहरों तक पहुंच बनाते हैं मुम्बई।  भारत के सबसे बड़े बिजनेस-टू-बिजनेस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म "उड़ान" ने आज घोषणा की कि देश भर में छोटे व्यवसायों के फायदे के लिए उसने सप्लाई चैन और लॉजिस्टिक्स कैपेबिलिटी तथा 1 करोड़ वर्ग फुट से अधिक वेयरहाउसिंग स्पेस को उड़ान एक्सप्रेस के माध्यम से मजबूत किया है। यह भण्डारण क्षमता 175 फुटबॉल मैदानों या लगभग 230 एकड़ खुली जगह के आकार के बराबर है। क्षमता के विस्तार और नए वेयरहाउस को जोड़ने के माध्यम से यह उपलब्धि संभव हुई है, जो देश भर में फैले वेयरहाउसेस की कुल संख्या को 200 तक ले गई है। यह विस्तार उड़ान एक्सप्रेस को बी2बी ई-कॉमर्स में सप्लाई चैन और लॉजिस्टिक्स में सबसे बड़े संगठित खिलाड़ियों में से एक बनाता है। मूल रूप से ग्राहक केंद्रितता के साथ, विशेष रूप से भारत में काम करने वाले, तेज और विश्वसनीय वितरण, बेहतर इन्वेंट्री मैनेजमेंट को सक्षम करते हुए और अपने कार्यशील कैपिटल मैनेजमेंट को बढ़ाते हुए, य...

अपेक्स बैंक अध्यक्ष के निवास पर कुंडली मारकर बैठे हैं डॉ अग्रवाल

  - आईएएस का अवैध कब्जा, विभाग छूटने के बाद भी नहीं छूट रहा सरकारी आवास का मोह विशेष संवाददाता, भोपाल सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस समय भले ही राज्य से भ्रष्टाचार मिटाने की मुहिम उठाये हो पर सहकारिता के दामन पर लगे दाग को धोने में सदियों गुजर जाएंगे। सहकारिता में आये दिन नए मामले धांधली के सामने आ रहे हैं। हालत यह है कि सहकारिता से जुड़े भृत्य से लेकर आयुक्त तक तथा अपेक्स बैंक स्तर पर इतने फर्जीवाड़े हो रहे हैं कि लगता है कि आने वाले समय में विभाग का नाम बदलकर फर्जी विभाग करना पड़ेगा। एक ऐसा ही मामला इन दिनों सुर्खियों में है।   दरअसल मप्र कैडर के प्रमोटी आईएएस अधिकारी एवं पिछड़ा वर्ग विभाग के सचिव डॉ एमके अग्रवाल का बंगला प्रेम इस कदर हावी है कि उन्हें सही-गलत का भान ही नहीं हो रहा है। इस सम्बंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तत्कालीन सहकारिता आयुक्त डॉ महेश कुमार अग्रवाल ने राजधानी भोपाल में अपेक्स बैंक अध्यक्ष के बंगले पर नाजायज कब्जा कर रखा है। अपेक्स बैंक के सेवानिवृत्त लेखाधिकारी एचएस मिश्रा ने प्रधानमंत्री, केंद्रीय कार्मिक मंत्री,  मुख्यमंत्री, ...

स्व. चंदूलाल चन्द्राकर की प्रतिमा का अनावरण

  रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, दुर्ग जिले के प्रभारी, वन मंत्री अकबर जी, कैबिनेट मंत्री गुरु रुद्र कुमार , श्रीमती अनिला भेड़िया, खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, विधायक अरुण वोरा, देवेंद्र यादव, कुंवर सिंह निषाद, जिला काँग्रेस कमेटी भिलाई की अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू, सभी ब्लाक अध्यक्षों सहित क्षेत्र के वरिष्ठ काँग्रेसजनों एवं गणमान्य नागरिको की गरिमामय उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के स्वप्नद्रष्टा स्व. चंदूलाल चन्द्राकर की पुण्यतिथि के अवसर पर " प्रतिमा अनावरण" का कार्यक्रम सीसी मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल कचांदुर- दुर्ग में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर भिलाई से पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी, पूर्व साडा उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, पूर्व प्रदेश सचिव महेश जायसवाल, नंदकुमार कश्यप, रामा विश्वकर्मा, गौरव श्रीवास्तव, श्रीमती दानेश्वरी साहू, समय लाल साहू, मंगा सिंह, अतुल चंद साहू, दिनेश पाठक, दीपक भाटिया, रज्जन अकील खान, मनीष जिग्ज्ञासी, राजेश शर्मा, राजेश साहू, सुमित पवार, लादूराम सिन्हा, श्रीमती नेहा साहू, मह...

सामूहिक समन्वय से ही होती है लक्ष्य की प्राप्ति

  -प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ने किया विधायक प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रशिक्षण वर्ग में पार्टी नेतृत्व ने सामूहिक समन्वय के आधार पर लक्ष्य प्राप्ति का मंत्र विधायकों और प्रदेश पदाधिकारियों को दिया। प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विस्तार से विधायकों और पदाधिकारियों को उनकी कार्यपद्धति, रीति-नीति, लोकव्यवहार और सुचितापूर्ण जीवन की दिशा में महत्वपूर्ण जानकारी दी। प्रशिक्षण वर्ग के शुभारंभ सत्र की अध्यक्षता गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की। इससे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश सहप्रभारी पंकजा मुंडे, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, प्रदेश सह संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे आदि ने दीप प्रज्जवलन कर वर्ग का शुभारंभ किया। सामूहिक समन्वय से करें देश विरोधी शक्तियों को परास्तः शर्मा उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए...

मंहगाई के खिलाफ आप करेगी व्यापक प्रदर्शन, 16 से वार्ड संवाद यात्रा भी निकलेगी

  -आप प्रदेश पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों व नगरीय निकाय चुनाव प्रभारियों की संपन्न भोपाल। आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश द्वारा प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्ष का चुनाव प्रभारियों के साथ आगामी चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। पहले चरण में सुबह 10 बजे पार्टी के प्रदेश कमेटी के सदस्यों की बैठक की गई जिसमें चुनाव से संबंधित विभिन्न कार्यों पर चर्चा की गई।  प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया कि पिछले 1 महीने में पूरे मध्यप्रदेश में 20 हजार से अधिक नए सदस्यों ने पार्टी की निष्ठा पर विश्वास जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। बैठक में आगामी 15 फरवरी को महंगाई के खिलाफ एक बड़ा प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया, वहीं 16 फरवरी से आदमी पार्टी मध्यप्रदेश में प्रत्येक वार्ड में "वार्ड संवाद यात्रा" निकालेगी जिसमें पार्टी के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी भी हिस्सा लेंगे।  मध्यप्रदेश के हजारों अतिथि शिक्षक अपनी नियमितीकरण की आस लगाए हुए हैं उनका नियमितीकरण नहीं हो पा रहा है चयनित शिक्षक संघ 2018 के हजारों शिक्षक अपनी पोस्टिंग के लिए आंदोलन कर रहे हैं। सरकारी स्कूलों में ता...

सुदर्शन पटनायक ने एचसीसीबी के 24 साल के सफर को रेत पर उकेरा

  -एचसीसीबी को भारतीयता के निर्णायक तत्व के साथ निर्माण क्षेत्र के उगते हुए सूरज के रूप में पेश किया गया बेंगलुरु । पद्मश्री पुरस्कार विजेता सुदर्शन पटनायक ने ओडिशा में पुरी के समुद्रतट पर एचसीसीबी के भारत में 24 साल के सफर को अपनी दुनिया भर में मशहूर रेत पर कलाकृति बनाने की कला के रूप में पेश किया है। एचससीबी (हिंदुस्तान कोका कोला ब्रेवरेजेस) भारत की शीर्ष एफएमसीजी कंपनियों में से एक है, जिसकी शुरुआत 14 फरवरी 1997 को हुई थी। कंपनी अभिव्यक्ति के साधन के माध्यम से कला के पारंपरिक रूप का उपयोग करते हुए जश्न मना रही है। श्री पटनायक ने रेत पर बनाई कलाकृति में एचसीसीबी का निर्माण क्षेत्र के उगते हुए सूरज के रूप में चित्रण किया। कंपनी के मूल्य रहन-सहन के भारतीय तौर-तरीके और विचारधारा से प्रोत्साहित हैं। रेत की कलाकृति में एचसीसीबी की आधुनिक मशीनों के साथ वहां काम करने वाले प्रतिभाशाली कर्मचारियों को दिखाया गया है। इस कलाकृति में दिल और दिमाग का अद्भुत संतुलन दिखाई देता है। उन्होंने अपनी सैंडआर्ट में फल, फॉर्म, फैक्ट्री और फोर्क लिफ्ट्स से कंपनी की सफलता के मूल तत्वों को उभारकर एचसीसीबी प...

बाबा साहब के विचार को जन-जन तक पहुंचाए

  भोपाल। आजक्‍स मंत्रालयीन शाखा वल्‍लभ भवन भोपाल के अध्‍यक्ष  घनश्‍यामदास भकोरिया ने बतया कि मंत्रालयीन सेवा/सचिवालयीन सेवा के वर्ष 2020 में सेवानिवृत्‍त हुए शासकीय सेवकों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मंत्रालयीन सेवा के सेवानिवृत्‍त 88 शासकीय सेवक उपस्थित हुए, जिसमें उप सचिव, अवर सचिव, अनुभाग अधिकारी, सहायक अनुभाग अधिकारी, सहायक ग्रेड-2, सहायक ग्रेड-3 एवं चतुर्थ श्रेणी शासकीय सेवक उपस्थित हुए।स्‍वागत की शुरूआत चतुर्थ श्रेणी शासकीय सेवकों से की गई और बढ़ते क्रम में शासकीय सेवकों को स्‍वागत हेतु बुलाया गया। मप्र अजाक्‍स के प्रांतीय अध्‍यक्ष जेएन कांसोटिया ने कहा कि कार्यक्रम में सभी वर्ग के शासकीय सेवक उपस्थित हुए, यह एक सद्भावना भाईचारा और अपने वरिष्ठों के प्रति सम्मान का प्रतीक है और यह भावना मंत्रालय के हर शासकीय सेवक में रहे मैं यह कामना करता हूं। मंत्रालय सेवा से सेवानिवृत्त हुए सभी शासकीय सेवाओं को सफलतापूर्वक सेवा अवधि  पूर्ण होने की बधाई देता हूं  साथ ही आपके सुखद समृद्ध सुखी और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं और आशा करता हूं कि सेवानिवृत्ति के उ...

वैलेंटाइन वीक के लिए की जा रही तैयारियां

  भोपाल।  फरवरी यानी मोहब्बत का महीना। फरवरी को लेकर आज की युवा पीढ़ी में कुछ खास ही क्रेज रहता है। अपने प्रेमी या प्रेमिका को प्रपोज करने या उसे उपहार देकर मन की बात कहने तथा सुमधुर संगीत से उसे रिझाने की हर संभव कोशिश की जाती है। ऐसे ही प्रेमी जोड़ों को लिए मेलोडीज़ ओशियन के बैनर तले प्रोड्यूस हो रहे म्यूजिक वीडियो एलबम ,जिसका फिल्मांकन का काम शहर के ब्रज श्री प्रोडक्शन ने किया है। मेलोडीज़ ओशियन के मयंक शर्मा ने बताया की शहर के होनहार युवाओ ने पूरी लगन से  इस एल्बम का निर्माण किया है भविष्य मैं और प्रोजेक्ट इनके साथ करने पर भी विचार किया जा रहा है। इस एलबम में मुख्य किरदार में ,सागर सिंह चौहान, इशिता त्रिवेदी, जाह्नवी राणा, सीता लोवंशी है। एलबम का संगीत और स्वर माधव सिंह राजपूत ने दिया है। जबकि निर्देशन अभिनव द्विवेदी एवं शुभम यादव द्वारा किया गया है। इसके तकनीकी टीम में प्रिन्स कुमार, सुयश राजपूत, प्रमोद अहिरवार शामिल हैं।

कार्य की गुणवत्ता के लिए ले रहे पीआर कन्सलटेंसी की सेवा, विज्ञापन पर भ्रम न पालें : खाड़े

  -एनयूजेआई और जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल को आयुक्त ने दिया भरोसा भोपाल। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर इस बात की चिन्ता चल रही है कि जनसंपर्क विभाग में एक ऐसी एजेंसी का प्रवेश हो रहा है जो विभाग के सभी काम करेगी। इसमें विज्ञापन भी शामिल हैं। यदि प्रोफेशनल एजेंसी आ जायेगी तो समाचार पत्रों को अधिक दिक्कत आयेगी और अनेकों छोटे और मझौले समाचार पत्रों के बंद होने का खतरा हो जायेगा, जिससे रोजगार छीनेगा। लेकिन आज इस बारे में जब आयुक्त जनसंपर्क सुदाम खाड़े से बात हुई तो उन्होंने इसे गलत बताया और कहा कि यह दुष्प्रचार है। हम एक कन्सलटेंट नियुक्त कर रहे हैं जिसका विज्ञापन वितरण से कोई लेना-देना नहीं है। यह एजेंसी विभाग को प्रचार का बेस तैयार करने में मदद करेगी। अभी यह प्रक्रियारत है। यहां यह बताना जरूरी है कि केन्द्र व राज्य सरकार की विज्ञापन नीतियां छोटे समाचार पत्रों को अधिक महत्व नहीं देती। जिससे हजारों पत्रकारों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो चुका है। ऐसे में यदि कोई पीआर एजेंसी आये और वह विज्ञापन का काम भी संभाल ले तब बचे-खुचे समाचार पत्रों के सामने भी संकट पैदा हो जाय...

पहले मैं किसान हूँ, बाद में राजनेता: पटेल

नर्मदा परिक्रमा के दौरान कृषि मंत्री ने किसानों से की चर्चा भोपाल । किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल नर्मदा मैया की परिक्रमा कर रहे हैं। इस दौरान वे किसानों से भी चर्चा कर रहे हैं। रविवार सुबह विमलेश्वर गुजरात से परिक्रमा के अगले पड़ाव अलीराजपुर के लिए रवाना हुए। मंत्री श्री पटेल ने खम्बात की खाड़ी में समुद्र और नर्मदा मैया के अद्भुत संगम स्थल के दर्शन कर माँ नर्मदा से प्रार्थना की कि देश और प्रदेश खुशहाल और आर्थिक रूप से सशक्त बने। कृषि मंत्री गुजरात के मीठी तलाई, भरूच, पालेज होते हुए बद्रिकाश्रम पहुँचे। परिक्रमा के दौरान श्री पटेल ने  मार्ग में आने वाले गाँवों के किसानों से  चर्चा भी की। उन्हें  बताया कि किस प्रकार से  नए कृषि कानून  किसानों के  आर्थिक सशक्तिकरण के लिए  जरूरी है। उन्होंने गुजरात में ग्रामीणों को मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार द्वारा  किसानों को लाभान्वित करने लिए जा रहे निर्णयों  के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में  इस वर्ष गेहूँ के साथ में चना, मसूर और सरसों का उपार्जन भी 15 मार्च से किया ज...

पिता राज्य के मुख्य सचिव, बेटा बना कलेक्टर

 -प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस के बेटे अमनवीर सिंह बैतूल के डीएम बनाये गए -1985 में बैस बने थे आईएएस, 28 साल बाद 2013 में बेटा भी बना आईएएस  भोपाल। राज्य सरकार ने बैतूल और नीमच में कलेक्टर की पदस्थापना कर दी है। नगर निगम सतना में पदस्थ आयुक्त अमनवीर सिंह को बैतूल का कलेक्टर बनाया गया है। अमनवीर 2013 बैच के आईएएस अफसर हैं और राज्य के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस के बेटे हैं। इसी तरह इंदौर में अपर कलेक्टर मयंक अग्रवाल को नीमच का कलेक्टर बनाया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है। प्रदेश में पहली बार हुआ जब किसी आईएएस के मुख्य सचिव रहते उनका बेटा कलेक्टर बना है। हालांकि पूर्व मुख्य सचिव केएस शर्मा के बेटे आईपीएस मनीष शंकर शर्मा वर्तमान में एडीजी हैं। जब शर्मा प्रदेश के मुख्य सचिव थे तब मनीष शंकर 1999 से 2001 तक रायसेन और सतना के एसपी रहे। इकबाल सिंह बैस की पहली पोस्टिंग 21 जनवरी 1993 को सीहोर में हुई थी, वे वहां 9 अगस्त 1993 तक पदस्थ रहे थे। अब उनके बेटे को कलेक्टर का पदभार सौंपा गया है।  दरअसल सोमवार को हुई कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में प्र...

मंत्री भार्गव ने की मुख्यमंत्री से चाय पर चर्चा

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मंगलवार को लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने चाय पर चर्चा की। मंत्री श्री भार्गव ने बताया की मुख्यमंत्री श्री चौहान से विभाग में चल रहे कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के संबंध में किए जा सकने वाले उपायों पर विस्तार से चर्चा हुई मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि ड्राइंग डिजाइन और प्राक्कलन के लिए प्रथक एजेंसी निर्धारित करने का सुझाव दिया गया है इससे निर्माण कार्यों में प्रमाणिकता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा संकल्प के साथ जन अभियान का शुभारम्भ

भोपाल। प्रदेश में सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता पैदा करने और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल द्वारा 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ क्षेत्रीय अधिकारी विवेक जायसवाल, सड़क सुरक्षा अधिकारी आर.के. गुप्ता , परियोजना निदेशक एम.एल.पुर्बिया एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी  संजय तिवारी  एवं उप क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी,  अल्पा खान द्वारा सुरक्षा रथ को फ्लैग ऑफ कर किया गया।  इस राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि हमारे देश में जितने सड़क हादसे हो रहे हैं उससे देश की अर्थव्यवस्था में जीडीपी के 3 प्रतिशत का नुकसान हर वर्ष हो रहा है। कोरोना महामारी से 1.5 लाख से अधिक लोगों की जान गई है, लेकिन आज भी सड़क हादसों की वजह से इससे ज्यादा लोगों की जान जा रही है। ये हम सभी के लिए कोई सामान्य चुनौती नहीं है। सड़क सुरक्षा माह के माध्यम से दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में किये गये कार्यों को बताया गया,  जिसके माध्यम से न केवल संभावित दुर्घटनाओं को...