ऐसे ही कई और साल आगे आने वाले हैं! मुंबई। एण्डटीवी के ‘संतोषी मां सुनाये व्रत कथायें’ में भक्त और भगवान के बीच पवित्र और भक्तिपूर्ण रिश्ते को दर्शाते हुए एक साल पूरे हो चुके हैं। इस उपलब्धि को हासिल करना पूरी टीम के लिये बड़ा ही भावुक मौका था। इसकी वजह है कि 28 जनवरी, 2020 से जब से यह शो शुरू हुआ है, सारे एक परिवार की तरह बन गये हैं। पूरी टीम ने केक काटकर इतनी बड़ी सफलता का जश्न मनाया। इस शो के कलाकार, संतोषी मां (ग्रेसी सिंह), स्वाति (तन्वी डोगरा), असुर रानी पाॅलोमी (सारा खान) और इंद्रेश सिंह (आशीष कादियान) ने एक-दूसरे के साथ बिताये उन बेहतरीन लम्हों को याद किया। साथ ही इस शो में उनके किरदारों में कितना निखार और बदलाव आया उसके बारे में भी चर्चा की। अपना आभार व्यक्त करते हुए, ग्रेसी सिंह (संतोषी मां) ने कहा, ‘‘संतोषी मां की भूमिका निभाना मेरे लिये बेहद रोमांचक अनुभव रहा है। देवी की भूमिका निभाने पर देवत्व का भाव महसूस होता है और मुझे बेहद खुशी है कि मुझे उसे निभाने का मौका मिला। इतने बेहतरीन कास्ट और क्रू के साथ इस शो में में काम करना मुझे काम जैसा महसूस नहीं होता और मुझे ऐस...