Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2024

प्राचीन परंपराओं को जीवित रखने का करें प्रयास: भागवत

डिब्रूगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि लोग हम और वे, हमारे और उनके में विभाजित हैं। जो लोग इन समूहों से परे जाना चाहते हैं और मानवता को बचाना चाहते हैं, वे अंत में एक अलग समूह बन जाते हैं। डॉ. भागवत आज इंटरनेशनल सेंटर फॉर कल्चरल स्टडीज के तत्वावधान में प्राचीन परंपराओं और संस्कृतियों के बुजुर्ग विषयक पांच दिवसीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन का आयोजन डिब्रूगढ़ स्थित वैली स्कूल परिसर में किया गया है। संघ प्रमुख ने 30 से अधिक देशों की 33 से अधिक प्राचीन परंपराओं का प्रतिनिधित्व करने वाली परंपराओं और संस्कृतियों के बुजुर्गों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वे अपने आसपास अत्यधिक आक्रामक वातावरण के बावजूद अपने प्राचीन परंपराओं एवं विश्वासों को जीवित रखने का प्रयास करें, क्योंकि दुनिया को अब उनके ज्ञान की जरूरत है।  दुनिया संघर्षों का सामना कर रही  संघ प्रमुख ने कहा कि दो हजार साल की प्रगति और भौतिक समृद्धि के बावजूद, दुनिया संघर्षों का सामना कर रही है। बाहर या भीतर कोई शांति नहीं है। बच्चे बंदूक के साथ स्कूलों में जात...

अंतरिक्ष में वैज्ञानिकों को मिला एक ग्रह पर पानी

धधकते ग्रह पर नासा के हबल टेलीस्कोप ने खोजा, क्या जीवन है मौजूद? वॉशिंगटन । हबल स्पेस टेलीस्कोप का इस्तेमाल कर खगोलविदों ने अंतरिक्ष में पानी की खोज की हैय़ पृथ्वी से 97 प्रकाशवर्ष दूर एक छोटे, धधकते-गर्म ग्रम के वातावरण में वैज्ञानिकों ने पानी के अणुओं का पता लगाया है। इस ग्रह का नाम GJ 9827d है। यह पृथ्वी के व्यास से दोगुना है। यह सबसे छोटा एक्सोप्लैनेट है, जिसके वायुमंडल में जल वाष्प मिला है। पानी जीवन के लिए सबसे जरूरी है। लेकिन बढ़ा हुआ तापमान इस ग्रह पर किसी भी प्रकार का जीवन नहीं होने दे सकता। यहां का पानी गर्मी के कारण भाप बनकर वायुमंडल में चला जाता है। खगोलविदों के लिए अभी तक इस ग्रह के वातावरण की वास्तविक प्रकृति का पता लगाना बाकी है। लेकिन यह रहस्य हमारे सौर मंडल के बाहर ग्रहों की उत्पत्ति पर महत्वपूर्ण प्रकाश डालेगा। गुरुवार को इससे जुड़ी रिपोर्ट द एस्ट्रोफिजिकल जर्नल लेटर्स में प्रकाशित किया गया है। इस स्टडी की सह लेखक लॉरा क्रेडबर्ग ने एक बयान में कहा, 'इतने छोटे ग्रह पर पानी एक ऐतिहासिक खोज है।' इस ग्रह का तापमान 437 डिग्री सेल्सियस है। इसी कारण यह ग्रह भाप से भर...

उम्रदराजों के कंधे पर कांग्रेस

भाजपा के मुकाबले कांग्रेस में युवा उम्मीदवारों का टोटा  लोकसभा का रण जीतने पुराने कंधों पर ही डाल सकते हैं जिम्मेदारी  संदीप सिंह गहरवार भोपाल। देश में होने वाले आम चुनाव में महज चंद महीने ही रह गए है, पर अभी भी कांग्रेस तैयारी के मूड में दिखाई नहीं दे रही है। उधर भाजपा ने तैयारी शुरू करके अपने नेताओं को मैदानी जमावट के साथ लक्ष्य भी तय कर दिये है। कांग्रेस फिलहाल अपने युवराज राहुल गांधी की यात्रा में व्यस्त है। जबकि राम मंदिर के उद्घाटन के साथ ही भाजपा लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है। भाजपा फिलहाल कई जिलों में अध्यक्ष का बदलाव कर संगठनात्मक ढांचे को भी मजबूत करने की कोशिश कर रही है। वहीं कांग्रेस अब तक महज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ही बदल पाई है। राजनीतिक समीक्षकों की मानें तो भाजपा के मुकाबले कांग्रेस में युवा उम्मीदवारों का टोटा है। सूत्र बतातें है कि भाजपा की तर्ज पर कांग्रेस लोकसभा चुनाव में बड़े नेताओं को उतारने का विचार कर रही है। पर सवाल यह उठता है कि कांग्रेस के ज्यादातर बड़े नेता अब उम्र दराज हो चुके हैं। ऐसे में कांग्रेस भाजपा की युवा तुर्क टीम का मुकाबला कैसे कर...

ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचेगा पूज्य गुरूदेव श्रीराम शर्मा आचार्य का संदेश

मातृशक्ति अखंडदीप जन्मशताब्दी श्रद्धासंवर्धन यात्रा का शुभारंभ भोपाल। अखिल विश्व गायत्री परिवार के शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में अखण्ड ज्योति दीप के 100 वर्ष पूर्ण होने पर शनिवार को दो रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। एक रथ कोलार क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करेगा, उसके प्रभारी हैं महावीर पाटीदार और दूसरा प्रज्ञा पीठ बरखेड़ा का रथ है, जो बैरसिया क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में जन जागरण करेगा इसके प्रभारी सीएल चोरसे हैं। ये यात्राएं मध्यप्रदेश के 55 जिलों की 438 तहसीलों की 23436 ग्राम पंचायतों में जाकर परम परिजनों, कार्यकर्ताओं को श्रीराम शर्मा आचार्य का संदेश देंगी। तथा प्रदेश के 56140 गांव को कवर करेंगी। ज्ञातव्य है कि इसका विधिवत प्रशिक्षण कार्य जिलों के स्तर तक पूर्ण हो चुका है। इन यात्राओं के माध्यम से मिशन की बढ़ती गतिविधियों और सात आंदोलन यथा साधना, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वावलंबन, पर्यावरण संरक्षण, व्यसन मुक्ति, एवं नारी जागरण का संदेश ग्रामीण अंचलों तक पहुंचाया जाएगा। ग्रामों के युवाओं को व्यसन मुक्त रहने हेतु संकल्पित किया जाएगा वहीं व्यसन ग्रसित लोगों को...

जब शादी में हज्जाम की रस्में करने लगे कर्पूरी ठाकुर

मुख्यमंत्री बनने के बाद भी सुविधाओं का इस्तेमाल खुद या परिवार के लिए नहीं किया समस्तीपुर।  कर्पूरी ठाकुर दो बार बिहार के मुख्यमंत्री बने। ढाई साल के शासन में उन्होंने गरीब, दलित और पिछड़ों के लिए ऐतिहासिक फैसले किए। 1952 से 1984 तक वह कभी विधानसभा चुनाव नहीं हारे। इसके बाद भी वह अपने जातिगत नाई पेशे का सम्मान बनाए रखा। सीएम बनने के बाद भी उनके पिता गोकुल ठाकुर नाईं के परंपरागत पेशे से ही गुजर-बसर करते रहे। एक बार खुद कर्पूरी ठाकुर ने गांव की एक शादी में नाईं की भूमिका निभाई । इससे पहले भी वह अपने पिता का अपमान करने वाले एक दबंग के घर उस्तरा लेकर दाढ़ी बनाने पहुंच गए थे। उन्हें अपने जातीय पेशे पर गर्व था। जब भी उनके परिवार के लोग नौकरी की सिफारिश लेकर पहुंचते, तो वह उन्हें परंपरागत पेशा अपनाने की सलाह भी देते थे। यजमान का ख्याल रखना ही पड़ेगा, शादी में निभाई नाई की रीत बिहार में होने वाली शादियों में नाईं (हज्जाम), बरही, कुम्हार और धोबी समेत कई जातियों की रस्में होती हैं। दूल्हा और दुल्हन पक्ष के नाईं बरात से विदाई तक मौजूद रहते हैं। गांवों में नाईंयों के गृहस्थ यजमान भी तय होते हैं...

भोपाल में साकेत नगर महिला मंडल द्वारा सुंदरकांड का आयोजन

कॉलोनी में दूसरे दिन भी दीपोत्सव, महिलाओं ने किए भजन भोपाल। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में साकेत नगर स्थित श्री दुर्गा उत्सव समिति केशव बाल उद्यान में महिला मंडल ने दूसरे दिन दीपोत्सव का आयोजन किया। इस मौके पर राम दरबार सजाया गया और सुंदरकांड, हनुमान चालीसा के पाठ के साथ महिलाओं ने भजन किए, महिलाएं भावविभोर होकर नृत्य करने लगीं। भगवान कर छप्पन भोग लगाया गया, इसके बाद मंदिर को दीपों से रोशन किया। रामलला महोत्सव के चलते रहवासियों ने अपने-अपने घरों को रंगोली, भगवा झंडे और खूबसूरत लाइटिंग से सजाया था। इस अवसर पर सुष्मिता पाठक, हेमलता जैन, प्रतिमा दुबे, वंदना गुप्ता, शिखा, खुशबू, अर्चना, नीतू, रेखा, कल्पना, संध्या, सुपुर्णा, विनीता, मिनिका, प्रेरणा, सीमा, वैशाली, आरती, रविका, ममता, फाल्गुनी, सुनीता, सरिता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

बिहार में आरजेडी-जेडयू गठबंधन में तल्खी

बिहार की राजनीति में एक बार फिर हो सकता है बड़ा उलटफेर  भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी दिल्ली पहुंचे, राबड़ी आवास पर नेताओं की भीड़ जुटी पटना। बिहार की राजनीति में एक बार फिर बड़ा उलटफेर हो सकता है। राजनीति में परिवारवाद पर नीतीश कुमार के बयान के बाद से ही आरजेडी और जेडयू में तल्खी बढ़ गई है। सीएम हाउस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राबड़ी आवास पर लालू और तेजस्वी अपने पार्टी नेताओं के साथ बैठक की है। लालू यादव ने विधानसभा अध्यक्ष अवध नारायण चौधरी से फोन पर बात की है। इधर, बदलते सियासी घटनाक्रम को लेकर बिहार भाजपा प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े के दिल्ली स्थित घर पर बीजेपी नेताओं की 40 मिनट तक बैठक हुई। इसमें बिहार-झारखंड के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र, संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया, प्रदेशाध्यक्ष सम्राट चौधरी, राज्यसभा सांसद सुशील मोदी, पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी शामिल हुए। बैठक के बाद सभी नेता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के गए हैं। अब शाह नेताओं के साथ बैठक करेंगे। बिहार की राजनीति में चंद घंटे महत्वपूर्ण: चिराग लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा...

टेक महिंद्रा के शेयरों में भारी बिकवाली से सेंसेक्स 600 अंक टूटा

दिल्ली। टेक महिंद्रा के शेयरों में गिरावट के चलते गुरुवार को सुबह के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 700 अंक नीचे आ गया। बीएसई सेंसेक्स में हालांकि थोड़ा सुधार हुआ और अब वह 600 अंक गिर कर 70,456.73 पर कारोबार कर रहा है। कमजोर तिमाही नतीजों के कारण टेक महिंद्रा में 5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई। एक्सिस बैंक, सन फार्मा में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी.के. विजयकुमार ने कहा कि चूंकि एफआईआई और डीआईआई के बीच रस्साकशी जारी है, इसलिए निकट अवधि में अस्थिरता जारी रहेगी। इस अस्थिरता का उपयोग निवेशक अपने पोर्टफोलियो में बदलाव के लिए कर सकते हैं। बाजार में एक महत्वपूर्ण विसंगति कुछ सेक्टर में उच्च मूल्यांकन और कुछ अन्य में उचित और आकर्षक मूल्यांकन है। उदाहरण के लिए, कुछ पीएसयू स्टॉक ऊंची उड़ान भर रहे हैं। दूसरी ओर बैंकिंग जैसे सेक्टर को काफी महत्व दिया जाता है और प्रदर्शन एवं संभावनाएं अच्छी हैं। उन्होंने कहा, एचडीएफसी बैंक जैसे ब्लूचिप में वैल्यू है। अमेरिका में बढ़ती बॉन्ड यील्ड चिंता का विषय है। 10-वर्षीय बांड पर रिटर्न 5 प्रतिशत से गिरकर ल...

गणतंत्र परेड में दिल्ली पुलिस दल का नेतृत्व करेंगी महिला टुकड़ी

नयी दिल्ली । गणतंत्र दिवस की परेड में दिल्ली पुलिस की सभी महिला टुकडियां हिस्सा लेंगी और नेतृत्व करेंगी। आईपीएस श्वेता के. सुगाथन 2023 के बाद एक बार फिर दिल्ली पुलिस दल का नेतृत्व करेंगी। वह आईपीएस किरण बेदी के बाद दिल्ली पुलिस दल का नेतृत्व करने वाली दूसरी महिला हैं। दिल्ली पुलिस ने यहां जारी बयान में कहा है कि यहां यह उल्लेख करना उचित है कि 57 वर्षीय पुलिस अधिकारी एसआई किरण सेठी बैंड दल में मार्गदर्शक के रूप में शामिल होने के साथ ही सबसे भारी बैंड वाद्ययंत्र ले जाने के लिए स्वेच्छा से भाग लेंगी। इतिहास में यह पहली बार है कि दिल्ली पुलिस गणतंत्र दिवस परेड में अपनी पूरी तरह से महिला परेड और बैंड दल के साथ भाग ले रही है। बयान के मुताबिक परेड के लिए महिला स्टाफ का चयन पिछले वर्ष अप्रैल में शुरू हुआ और 350 महिला स्टाफ का चयन करने के बाद अक्टूबर तक प्रत्येक शुक्रवार को अभ्यास किया गया। इसके बाद नवंबर से मुख्य ड्रिल प्रशिक्षक इंस्पेक्टर बिशन दास ठाकुर के मार्गदर्शन में नियमित रूप से परेड अभ्यास किया गया, जो पिछले 36 वर्षों से परेड टुकड़ियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं।

न्यायमूर्ति प्रसन्ना भालचंद्र वराले ने ली सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पद की शपथ

नयी दिल्ली। कर्नाटक उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश प्रसन्ना भालचंद्र वराले ने गुरुवार को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के पद की शपथ ली। शीर्ष अदालत में आयोजित एक समारोह में मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने न्यायमूर्ति वराले को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर शीर्ष अदालत के अन्य न्यायाधीश मौजूद थे। न्यायमूर्ति वराले के पदग्रहण के साथ ही शीर्ष अदालत में न्यायाधीश के लिए स्वीकृत 34 न्यायाधीशों की संख्या पूरी हो गई। न्यायमूर्ति संजय किशन कौल के 25 दिसंबर 2023 को सेवानिवृत्त होने के बाद उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीश का एक पद खाली हुआ था। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्रालय के न्याय विभाग की ओर से 24 जनवरी 2024 बुधवार को एक अधिसूचना जारी कर न्यायमूर्ति वराले की नियुक्ति से संबंधित घोषणा की गई थी। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने 19 जनवरी 2024 को न्यायमूर्ति वराले को शीर्ष अदालत के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत करने की सिफारिश की थी। मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाले न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति बी आर गवई, न्याय...

एफआईएच हॉकी 5 एस महिला विश्व कप में भारत ने अमेरिका को हराया

मस्कट । भारतीय महिला हॉकी टीम ने एफआईएच हॉकी5 एस महिला विश्वकप में पूल सी के खेले गये दूसरे मुकाबले में अमेरिका पर 7-3 के बड़े अंतर से जीत दर्ज की है। बुधवार खेले गये टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत करते हुए पहले मुकाबले में पोलैंड को 5-4 से हराया और उसके बाद देर रात हुए दूसरे मुकाबले में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए अमेरिका को 7-3 के बड़े अंतर से पराजित किया। भारत की ओर से महिमा चौधरी ने 17वें मिनट में गोला दागा ,वहीं मारियाना कुजूर ने 20वें, 22वें मिनट, दीपिका सोरेंग ने 23वें, 25वें मिनट, मुमताज खान ने 27वें मिनट में और अजमीना कुजूर ने 29 मिनट में गोल किये। अमेरिका की ओर से मैच के दौरान जैकलीन सुमफेस्ट ने चौथे और 18वें मिनट में गोल किये और कैप्टन लिनिया गोंजालेस ने 14वें मिनट में गोल दागा। अमेरिका की ओर से जैकलीन सुमफेस्ट ने पहले हाफ के चौथे मिनट में रिवर्स शॉट को गोल में तब्दील कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। इसके बाद दूसरे हाफ में कैप्टन लिनिया गोंजालेस ने 14वें मिनट में गोल दाग कर अमेरिका की बढ़त को दोगुना कर दिया। दबाव में खेल रहे भारतीय टीम को महिमा चौधरी ने 17वें मिनट में भारत के ल...

केले का बटन दबाया और सेव को गया वोट

विशेषज्ञों ने ईवीएम मशीन से वोटिंग में वोट से छेड़छाड़ का लाईव डेमो दिया पूरी चुनाव प्रक्रिया का मालिक न मतदाता, न अधिकारी-कर्मचारी,  सॉफ्टवेयर तय करेगा किसकी बनेगी सरकार : दिग्विजय सिंह  भोपाल। देश में मतदान प्रक्रिया में ईव्हीएम के उपयोग को लेकर लंबे समय से सवाल उठ रहे हैं। इसको लेकर मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने विशेषज्ञों के साथ पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। पत्रकार वार्ता में ईवीएम जैसी मशीन से लाईव डेमो दिखाया गया कि किस तरह न सिर्फ ईवीएम में गिने जाने वाले मतों बल्कि वीवीपेट से निकलने वाली पर्ची भी पूरी तरह विश्वसनीय नहीं है। पत्रकारों से स्वयं इस ईवीएम का बटन दबाकर वोट डालने को कहा गया और फिर उन्हें दिखाया गया कि उन्होंने जिस चुनाव चिन्ह का बटन दबाया था वोट उस चुनाव चिन्ह को न मिलकर दूसरे चिन्ह को मिला।  राजधानी भोपाल में आयोजित इस पत्रकार वार्ता के दौरान दिग्विजय सिंह ने मीडिया के सामने ईवीएम एक्सपर्ट अतुल पटेल से पूरी मतदान प्रक्रिया का डेमो दिलाया। इस दौरान एक ईवीएम में 10 वोट डाले गए। चुनाव चिन्ह के तौर पर सेब, केला और तरबूज था...

भारत के शौर्य व पराक्रम के प्रतीक हैं नेताजी सुभाष चंद्र बोसः योगी

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के शौर्य व पराक्रम के प्रतीक हैं जिन्होने आजादी के आंदोलन में युवाओं को विदेशी हुकूमत के खिलाफ एकजुट करके लड़ने की नई प्रेरणा दी थी। नेता जी की जयंती पर लखनऊ के परिवर्तन चौक पर उन्हे श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुये श्री योगी ने मंगलवार को कहा कि न केवल भारत, बल्कि बाहर भी हमें देश की आजादी की लड़ाई को कैसे आगे ले जाना है, नेताजी ने उस समय इसकी गजब रणनीति तैयार की थी। आज उसी का परिणाम है कि जब हम भारत के बाहर जाते हैं तो बहुत सारी जगहों पर हमें नेताजी से जुड़े स्थल भी देखने को मिलते हैं। नेताजी ने युवाओं का आह्वान करते हुए देश की आजादी की लड़ाई को प्रखरता के साथ बढ़ाने का कार्य किया। उन्होने कहा कि नेताजी ने आजाद हिंद फौज का गठन किया। उन्होंने नौजवानों का आह्वान किया- तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा। देश की आजादी के इस मंत्र की बदौलत लाखों युवा सर्वस्व न्योछावर करने को तैयार हो गए। युवा व हर भारतवासी आजाद हिंद फौज के नेतृत्व में लड़ी जाने वाली लड़ाई का हिस्सा बना। नेताजी ने न केवल भारत, बल्कि म...

देश और लोकतंत्र को बचाने गांधी की जगह बोस बनना पड़ेगा: उमंग सिंघार

  राजधानी में कांग्रेस का मौन धरना, राहुल की यात्रा रोकने के खिलाफ प्रदर्शन  नेता प्रतिपक्ष बोले, जर्मनी से एक नया हिटलर यहां आ गया  भोपाल। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा-जिस तरह से देश में माहौल चल रहा है, वह लोकतंत्र को खत्म करने की साजिश है। युवाओं, अर्थव्यवस्था, महंगाई की बात नहीं हो रही है। आज जिस तरह से राहुल गांधी की यात्रा को रोका गया। आज सुभाष चंद्र बोस की आज जयंती है और मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि आज गांधी की जगह सुभाष चंद्र बोस बनना पड़ेगा, क्योंकि इस देश और लोकतंत्र को बचाना है। नेता प्रतिपक्ष श्री सिंघार राजधानी के रोशनपुरा चौराहे पर आयोजित कांग्रेस नेताओं ने मौन धरने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। सिंघार ने कहा-न्याय यात्रा आम आदमी के अधिकार की यात्रा है। यह राहुल गांधी की अपनी यात्रा नहीं है। आम लोग यात्रा से जुड़े हैं, मुझे लगता है कि जर्मनी से एक नया हिटलर यहां आ गया, और हिटलर शाही चालू हो गई। 2024 के बाद ऐसा ना हो के देश में चुनाव ही ना हो। उन्होंने कहा कि ईवीएम बंद होगी तो देश का लोकतंत्र सुरक्षित रहेगा। दरअसल, राहुल गांधी की ...

अब एक होंगे हेल्थ और मेडिकल एजुकेशन विभाग

डॉ. मोहन यादव कैबिनेट का फैसला, हर जिले में खुलेंगे प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज भोपाल। मध्यप्रदेश में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग मर्ज होंगे। डॉ. मोहन यादव कैबिनेट ने मंगलवार को इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। साथ ही नई शिक्षा नीति के आधार पर हर जिले में प्रधानमंत्री एक्सीलेंस कॉलेज खोलने का फैसला भी कैबिनेट ने लिया है। आयुर्वेद विश्वविद्यालय में अब नर्सिंग और पैरामेडिकल पाठ्यक्रम शामिल किया जाएगा। नगरीय विकास और आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चिकित्सा शिक्षा और लोक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग दोनों का एकीकरण कर दिया है। इससे विभाग की कार्य करने की क्षमता बढ़ेगी। इसमें जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज के बीच अब तक जो तालमेल की स्थिति नहीं रहती थी, वह अब हो सकेगी। मोहन सरकार ने इसके संकेत पहले ही दे दिए थे और इसीलिए उप मुख्यमंत्री राजेंद्र कुमार शुक्ल को दोनों ही विभागों का मंत्री बनाया गया है।  कैबिनेट में ये फैसले भी हुए:  -माल एवं सेवा कर अध्यादेश की समय अवधि बढ़ाने को मंजूरी कैबिनेट ने द...

उत्तर भारत के कई हिस्से कोहरे के आगोश में, विलंब से चल रही 28 ट्रेनें

नयी दिल्ली । उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में शीत लहर और कोहरा छाये रहने के कारण मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी में रेल और हवाई यातायात पर असर पड़ा जिससे सैकड़ों यात्री हवाईअड्डे और रेलवे स्टेशनों पर घंटों प्रतीक्षारत हैं। रेलवे सूत्रों के मुताबिक अनुसार घने कोहरे के कारण देश के विभिन्न हिस्सों से दिल्ली आने वाली 28 ट्रेनें विलंब से चल रही है। हावड़ा-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से कम से कम चार से पांच घंटे देरी से चल रही है। कोहरे के कारण दृश्यता भी कम हो गयी है, जिससे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान संचालन में देरी हुई और कुछ उड़ानें रद्द करनी पड़ी। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 6.9 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं वायु गुणवत्ता आज ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज की गयी। सुबह 08 .00 बजे आनंद विहार क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक 403 दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 26 जनवरी की सुबह तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाये रहने का अनुमान जत...

श्रद्धा और उल्लास के साथ राम की भक्ति का रंग

भोपाल। रामलला के दर्शनों का सदियों का इंतजार आज समाप्त हो गया। अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। इसे लेकर पूरे देश में उल्लास है। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव रजत विहार कालोनी में भी पूरे उत्साह से मनाया गया। सोसायटी के रहवासियों ने सुबह केशरिया ध्वज और जय राम-जय राम की ध्वनि के साथ प्रभातफेरी निकाली। प्रभातफेरी में महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रभातफेरी के बाद सोसायटी में भगवान श्रीराम का विशेष पूजन-अर्चन किया गया। इसके अलावा सुंदरकांड का पाठ किया गया। मदद फाउण्डेशन की अध्यक्ष सुनंदा पहाड़े ने बताया कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद सोसायटी वासियों ने शाम को आतिशबाजी की और प्रसाद वितरित किया। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए सोसायटी को भगवा झंडियों और आकर्षक विद्युत झालरों से सजाया गया था। 
भोपाल। अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का भोपाल में दिवाली सा माहौल है। हर बाजार, हर बिल्डिंग आकर्षक रौशनी से जगमग है तो खूब आतिशबाजी भी हो रही है। मंदिरों में दीप सज्जा भी की गई है। इस उपलक्ष्य में बड़े ही हर्ष उल्लहास के साथ सुरभि लाइफ स्पेसेस  सोसाइटी खजुरीकलां अवधपुरी के निवासियों ने अपने सोसाइटी में ही रामलला के पूजन का आयोजन किया हैं। दीपों से पूरी कालोनी जगमगा उठी। वहीं, महिलाओं ने फूलों की रंगोली बनाकर उसमें दिए रखकर जलाएं। शाम को हर घर में दीप लगाए गए। सुरभि लाइफ स्पेसेस  सोसाइटी खजुरीकलां अवधपुरी कालोनी की रहवासी कहकशा सक्सेना ने बताया कि सोमवार सुबह से ही कालोनी में उत्सव जैसा नजारा था। हर घर में राम धुन, भजन और अखंड रामायण की गूंज सुनाई दे रही थी। सोसायटी के रहवासियों ने सुबह केशरिया ध्वज और जय राम-जय राम की ध्वनि के साथ प्रभातफेरी निकाली। प्रभातफेरी में महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शाम को भगवा रंग की साडिय़ां धारण कर कालोनी की महिलाओं ने प्रभू श्रीराम के भजन गाए और अराधना की। 

108 दिन में सोने-चांदी और हीरे से बनाई श्रीराम मंदिर की अनुकृति

काशी के शिल्पकार का दावा है, पहली बार श्रीराम मंदिर की रेप्लिका बनाई गई  वाराणसी। अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर पूरे देश में धूम मची है। हर कोई 22 जनवरी को होने वाले समारोह को अपने तरीके से यादगार बनाने में जुटा है। ऐसे में गुलाबी मीनाकारी के राष्ट्रीय अवॉर्ड से सम्मानित हस्तशिल्पी वाराणसी के कुंज बिहारी ने सोने, चांदी और डायमंड से 108 दिनों की मेहनत से श्रीराम मंदिर की अनुकृति बनाई है। जीआई और ओडीओपी उत्पादों में शुमार गुलाबी मीनाकारी की चमक पूरी दुनिया में है।  रामलला की सोने की मूर्ति भी मौजूद: वाराणसी के गाय घाट निवासी नेशनल अवॉर्ड से नवाजे गए शिल्पकार कुंज बिहारी का दावा है कि पहली बार गुलाबी मीनाकारी से श्रीराम मंदिर की अनुकृति बनाई गई है। इसको बनाने में 108 दिन का समय लगा है। गुलाबी मीनाकारी में सोने और चांदी का प्रयोग किया जाता है। राम मंदिर की अनुकृति लगभग 2.5 किलो की है जो 12 इंच ऊंची, 8 इंच चौड़ी और 12 इंच लंबी है। इसमें सोना, करीब डेढ़ किलो चांदी और अनकट डायमंड शिखर पर लगाया गया है। प्रभु राम के मंदिर की प्रतिकृति 108 पार्ट्स से निर्म...

मनुष्य का अन्त:करण ही शिक्षा का मूल: प्रो. दिव्यप्रभा नागर

महर्षि अरविंद: दर्शन, शिक्षा एवं युवा' विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी  भोपाल। विद्या भवन गांधी शिक्षा अध्ययन संस्थान एवं श्रीअरविंद सोसाइटी उदयपुर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में 'महर्षि अरविंद, दर्शन, शिक्षा एवं युवा' विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन स्थानीय महाविद्यालय में किया गया। संगोष्ठी के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों एवं अध्यापक शिक्षकों को श्रीअरविंद के दर्शन, शिक्षा दर्शन, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के संदर्भ एवं स्वामी विवेकानंद के आलोक में भविष्य के भारत के लिए युवाओं की भूमिका से अवगत कराना था। संगोष्ठी का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, प्रार्थना एवं ध्यान द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों का परिचय प्रस्तुत करते हुए स्वागत उद्बोधन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. भगवती अहीर द्वारा दिया गया। श्रीअरविंद सोसाइटी उदयपुर शाखा के अध्यक्ष प्रोफेसर एमपी शर्मा द्वारा अरविंद सोसाइटी के कार्यों व उद्देश्यों पर प्रकाश डाला गया। उद्घाटन सत्र के मुख्य वक्ता प्रो. पीके  दशोरा, कुलपति मंगलायतन विश्वविद्यालय, बैसला, अलीगढ़ रहे। इन्होंने अपने उद्बोधन में शिक्षा के विभिन्न अर्थ व परिभा...

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश में होगा एक लाख करोड़ रुपये का कारोबार

अयोध्या । अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रही प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश में अर्थव्यवस्था को पंख लग गए हैं। श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले देश में एक लाख करोड़ रुपये का व्यापार होने का अनुमान लगाया जा रहा है। अकेले दिल्ली में ही 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होने की संभावना है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने दावा किया है कि 22 जनवरी से पहले देश भर में व्यापारी एवं दूसरे सामाजिक संगठनों द्वारा लगभग 30 हजार से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 30 शहरों से मिला फीडबैक खंडेलवाल के मुताबिक, अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को भगवान श्रीराम के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते देशभर में व्यापार में भारी वृद्धि होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इससे पहले कैट ने 50 हजार करोड़ रुपये का व्यापार का अनुमान लगाया था, लेकिन जिस प्रकार से दिल्ली सहित देशभर के लोगों में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जबरदस्त उत्साह है, उसे देखकर कहा जा सकता है कि देश में एक लाख करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है। इस निष्...

दिल और दिमाग़ के अद्भुत समन्वय से सृजित होता है हस्तशिल्प: मंगुभाई पटेल

राज्यपाल द्वारा परी बाज़ार हेरीटेज फेस्टिवल सीजन-4 का शुभारम्भ महिलाओं के लिए महिलाओं के द्वारा महिला बाज़ार भोपाल । राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि हस्तशिल्प का सृजन दिल और दिमाग़ के अद्भुत समन्वय का परिणाम होता है। परी बाज़ार में देश भर के उत्कृष्ट कलाकारों के शिल्प के प्रदर्शन का अवसर देना सराहनीय है। उन्होंने नागरिकों का आव्हान किया कि स्थानीय उत्पादों के प्रोत्साहन के लिए वोकल हो। श्री पटेल बेगम्स ऑफ भोपाल लेडीज क्लब के तत्वावधान में आयोजित परी बाज़ार के शुभारम्भ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने गौहर महल परिसर में परी बाज़ार का शुभारम्भ किया। राज्यपाल श्री पटेल ने सभी से आग्रह किया कि बाज़ार घूमने के लिए आये तो यहॉ से कुछ ना कुछ ज़रूर ख़रीदे। इससे स्थानीय कारीगरों को प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने दस्तकारों, हुनरमंद कारीगरों को मंच देने के भोपाल लेडीज़ क्लब के प्रयासों को सार्थक बताया। श्री पटेल ने भोपाल लेडीज़ क्लब द्वारा भारत के एकमात्र महिला बाज़ार को पुनर्जीवित करने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने आयोजन के लिए परी बाज़ार की पूरी टीम को बधाई दी। राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कह...

दस्तकारी हाट और कश्मीर एक्सपो पहली बार भोपाल में

भोपाल। अगर आप कश्मीरी शॉल या दूसरे कश्मीरी उत्पाद देखना और खरीदना चाहते है तो आपको कश्मीर जाने की जरूरत नहीं। सब कुछ आपके शहर भोपाल में ही एक छत के नीचे उपलब्ध हैं। भोपाल में अपनी तरह की पहली प्रदर्शिनी जिसमें भारत के विभिन्न हिस्सों से कश्मीरी हथकरघा हस्तशिल्प और कारीगरों की विशेष प्रदर्शिनी महाराना प्रताप भवन, एस.बी.आई कालोनी, मैंन रोड नं. 3, चार इमली भोपाल में  5 जनवरी से 17 जनवरी तक आयोजित की जा रही है। यह अनूठा उद्यम जहां कश्मीर और पूरे भारत के हाशिए पर रहने वाले और विधवाएं एक छत के नीचे अपनी प्रतिभा और शिल्प कौशल का प्रदर्शन करेंगी। एनजीओ 'काफिला ए मोहब्बत' इस द्वारा इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसी एनजीओ ने भोपाल में दस्तकारी हाट ओर कश्मीर एक्सपो का आयोजन किया है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन मध्यप्रदेश की राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने किया।  चार इमली इलाके में महाराणा प्रताप मवन में अक्षय हॉस्पिटल के पास आयोजित ये प्रदर्शनी 17 जनवरी तक चलेगी। इसमें बूलन पश्मीना शॉल, बूलन शॉल, हेड एमराईंटी डिरेश मटेरियल, निडिल वर्क, फेवरिक बूलन स्वेटर और भी कई ...

24 पदों के लिए 96 प्रत्याशी मैदान में, कल आएंगे परिणाम

जिला अभिभाषक संघ चुनाव    भोपाल। जिला अभिभाषक संघ के चुनाव को लेकर भोपाल कोर्ट में मतदान पूरा हो गया। 96 प्रत्याशी मैदान में हैं। 4616 अधिवक्ताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। मंगलवार 9 जनवरी को चुनाव परिणाम भी घोषित किए जाएंगे। बुधवार को कार्यकारिणी घोषित की जाएगी। चुनाव के मद्देनजर कोर्ट परिसर में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए थे। मुख्य चुनाव अधिकारी रवींद्र तिवारी ने बताया कि जिला बार एसोसिएशन भोपाल में 8500 अधिवक्ता पंजीकृत हैं। मध्यप्रदेश स्टेट बार कौंसिल की वेरिफिकेशन लिस्ट के अनुसार 4616 अधिवक्ताओं ने मतदाता अपने मतों का प्रयोग किया। इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह-सचिव, कोषाध्यक्ष एवं पुस्तकालयाध्यक्ष तथा पुरुष/महिला कार्यकारिणी सदस्य के 24 पदों के लिए 96 प्रत्याशी मैदान में हैं। आज जो भी चुनाव प्रक्रिया हुई है, उसमें एक प्रतिशत भी विवाद, पक्षपात और प्रचार नहीं हुआ है। 

अंतिम पंक्ति के अंतिम आदमी तक पहुंचे गुणवत्ता पूर्ण खाद्यान्नः मंत्री श्री राजपूत

भोपाल ।   खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सोमवार को मंत्रालय स्थित कक्ष में विधि-विधान से पूजाकर पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सागर श्रीमती सविता सिंह राजपूत, स्टेट वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के अध्यक्ष राहुल सिंह लोधी, अपर मुख्य सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण श्रीमती स्मिता गाठे भारद्वाज, स्टेट सिविल सप्लाई कार्पोरेशन के प्रबंध संचालक तरूण पिथोड़े सहित स्टेट वेयर हाउसिंग एवं लॉजिस्टिक कार्पोरेशन एवं स्टेट सिविल सप्लाई कार्पोरेशन के सभी अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। मंत्री श्री राजपूत ने पदभार ग्रहण के बाद अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत शासन की योजनाओं का पूरा लाभ अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने पर कार्य करें। उन्होंने वितरित किये जा रहे खाद्यान्न की प्रभावी रूप से गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के साथ ही धान उपार्जन, कृषकों को उनकी उपज का भुगतान पारदर्शी व्यवस्था से शीघ्र-अतिशीघ्र करने के निर्देश दिए। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि विभागीय योज...

मावे का दो दिवसीय एग्जीबिशन 9-10 को भोजपुर क्लब में

महिला उद्यमियों द्वारा लाइफस्टाइल से जुड़े आइटम्स के लगाए जाएंगे स्टॉल भोपाल। मध्यप्रदेश एसोसिएशन ऑफ वूमेन एंटरप्रेन्योर द्वारा भोपाल स्थित भोजपुर क्लब में 2 दिवसीय एग्जीबिशन का आयोजन 9 और 10 जनवरी को किया जाएगा। जिसमें भोपाल और जबलपुर की महिला उद्यमियों द्वारा लाइफस्टाइल से जुड़ी हुई चीजों की एग्जीबिशन लगाई जा रही है। इस मौके पर एग्जीबिशन में ज्वेलरी, क्लॉथिंग, इंटीरियर डेकोरेशन, पेंटिंग, साड़ियां और विभिन्न प्रकार के आइटम के स्टॉल लगाए जाएंगे। मध्यप्रदेश एसोसिएशन ऑफ वूमेन एंटरप्रेन्योर संस्था एमएसएमई के द्वारा मान्यता एवं सहयोग प्राप्त संस्था है। जिसकी प्रेसिडेंट अर्चना भटनागर, वाइस प्रेसिडेंट सतरूपा राबरा, चेयरपर्सन विनी राणा धीर एवं अनुपमा पालनिटकर, विशाखा श्रीवास्तव इसकी कोर मेंबर हैं । x

मोदी की इच्छा से पहले उनकी मंशा पर समाजसेवियों का अमल

मदद फाउंडेशन ने शुरु किया 'हर एक मंदिर में स्वछता' अभियान  भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा श्रद्धा एवं सेवा-भाव और समर्पण के साथ मंदिरों में स्वच्छता का कार्य करने का आह्वान भले ही 4 जनवरी को किया हो पर राजधानी के मदद फाउंडेशन ने अपना 'हर एक मंदिर में स्वछता' अभियान पहले से ही शुरू कर दिया हैं। यह कार्य मदद फाउंडेशन पूरे साल भर प्रदेश के मंदिरों में चलाने की तैयारी कर ली है। मदद फाउंडेशन की अध्यक्ष सुनंदा पहाड़े ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आग्रह पर राजधानी की मंदिरों में सफाई अभियान के तहत संत आसाराम नगर शिव मन्दिर, भोपाल में साफ सफाई का अभियान चलाया गया। मदद फाउंडेशन की सभी सदस्यों ने बहुत श्रद्धा एवं सेवा-भाव और समर्पण के साथ मंदिरों में स्वछता का कार्य किया। मदद फाउंडेशन की अध्यक्ष सुनंदा पहाड़े ने बताया कि बहुत आत्मीय आनंद के साथ हमने मंदिरों के आसपास की कालोनी के सदस्यों को भी अपने-अपने स्तर पर यह कार्य पूरे साल भर जारी रखने का आवाहन किया। मदद फाउंडेशन की सदस्य अपर्णा जोशी, सीमा बागड़े, समीक्षा पितले, सुवर्णा जवलकर, नीना सक्सेना और अन्य सदस्...

उपहार की गर्मजोशी से खिले गरीबों के चेहरे

जन सरोकार: ठंड से राहत के लिए जरूरत मंदों को किया कंबल का वितरण  मदद फाउंडेशन द्वारा गरीबों, असहाय और निर्धनों के बीच खुशी लाने की कोशिश  भोपाल। सच्चा कार्य वही हैं, जो समाज के हित को सर्वोपरि बना सके। इसलिए कहा जाता है कि समाज सेवा का मतलब तलवार की धार पर चलने का कार्य और यह कायरों का काम नहीं। जिंदगी में संघर्ष जरूरी हैं। मतलब की दुनिया में कौन किसका सोचता है, जो जैसा देखता है वो वैसा खोजता है। ये बात भले ही सच होगी, लेकिन आज भी दुनिया में ऐसे लोग है, जो अपने मतलब और स्वार्थ को पीछे छोड़ किसी और को खुश करने में जी जान से लगे हुए है। हम बात कर रहे है मदद फाउंडेशन की, जो न केवल किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम करती है, बल्कि किसी भी इंसान की जान बचने के लिए जहां तक कोशिश की जा सकती है, वहां तक उसका साथ नि:स्वार्थ भाव से साथ देती है। रक्तदान करवाना, किसी गरीब का इलाज करवाना, किसी की पढ़ाई में पैसे लगाना, किसी की छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जरुरत को पूरा करना इत्यादि। राजधानी की संस्था मदद फाउंडेशन ने नववर्ष 2024 के उपलक्ष्य में एम्स अस्पताल के रैन बसेरा जाकर गरीबों को सर्...