Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2023

देवरानी, जेठानी, मंजली और संजली को भी मिलेगा लाड़ली बहना योजना का लाभ : मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने किया अनकवाड़ी में 240.17 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कनिका और दिव्यांश के उपचार की मंच से की घोषणा भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन की बहनों से कहा कि आज बड़ा सौभाग्य का दिन है। अपनी बहनों से मिलने उनका भैया आया है । खरगोन में बेटा-बेटी के बीच भेद नहीं किया जाता है, लेकिन सब दूर ऐसा नहीं है । मैंने मेरी बहनों का मान कम होता देखा तो पुरुषों के समान स्थान दिलाने के प्रयास किये हैं। पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना, फिर माता-पिता को उनकी शादी का खर्च कम करने के लिए कन्या विवाह योजना प्रारम्भ की। इसके बाद अब मैंने मेरी बहनों के आर्थिक हालात सुधारने और छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने में मदद के उद्देश्य से लाड़ली बहना योजना लागू की है। योजना में देवरानी हो या जेठानी या मंजली या हो संजली सबको 1-1 हजार रुपये हर माह दिये जाएंगे। इस तरह तुम्हारा भैया पूरे 12 महीने बहनों के साथ रहेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज खरगोन जिले के अनकवाड़ी में लाड़ली बहना योजना और पेसा नियम जागरूकता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे । शासन बनवायेगा प्रमाण पत्र, 25 मार्च से भरे जाएंगे आवेदन...

शहर को स्पंदन देने का कार्य कर रहे हैं सरस्वती पुत्र : डॉ तिवारी

भोपाल।  प्रतिवर्ष की परंपरा अनुसार जय जनतंत्र समाचार पत्र के हास्य व्यंग एवं रंगपंचमी विशेषांक का लोकार्पण समारोह योग गुरु विष्णु आर्य की अध्यक्षता में एवं डॉ सुशील तिवारी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं स्वतंत्रता सेनानी पंडित हरिबल्लभ सिलाकारी के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। मां सरस्वती का गान पूरन सिंह राजपूत ने किया जबकि लोक गायक शिवरतन यादव ने ईसुरी फाग गाई। समारोह के मुख्य अतिथि डॉ सुशील तिवारी ने आयोजन की वर्षों से निरंतरता की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह एक आत्मीय कार्यक्रम है। यह सुनने का नहीं महसूस करने का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि सागर शहर अब गांव कस्बे से शहर बन महानगर बनने की राह पर है, इस शहर को स्पंदन देने का कार्य आप सभी सरस्वती पुत्र कर रहे हैं।  समारोह के अध्यक्ष योगाचार्य विष्णु आर्य ने पंडित हरिवल्लभ सिलाकारी को आयुर्वेद के रस रसायन विद्या का विशेषज्ञ बताते हुए कहा कि आज चिकित्सा क्षेत्र में नाड़ी ज्ञान में कमी आई है,  जरूरत योग और आयुर्वेद के विकास की है। समारोह में महापौर प्र...

एच3एन2 इन्फ्लूएंजा ने बढ़ाया मप्र का पारा, राजधानी में मिला पहला संक्रमित

वैरागढ़ निवासी 26 वर्षीय युवक जांच में मिला पॉजिटिव, स्वास्थ्य महकमा हुआ सतर्क  भोपाल। बदलते मौसम ने अब मध्यप्रदेश के लोगों की परेशानी को बढ़ा दिया है। देश में एच3एन2 वायरस से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच इस वायरस ने मप्र में भी दस्तक दे दी है।  प्रदेश की राजधानी भोपाल में बैरागढ़ का 26 वर्षीय युवक एच3एन2 से संक्रमित मिला है। प्रदेश में इस वायरस का यह पहला मामला है। इसे लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने सभी अस्पतालों के लिए अलर्ट भी जारी कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कि पीड़ित युवक को सर्दी, खांसी के साथ बुखार है। वह इलाज के लिए भोपाल के आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) भोपाल आया था। इस दौरान हुई जांच में वह एच3एन2 इन्फ्लुएंजा से संक्रमित पाया गया है। सीएमएचओ डा.प्रभाकर तिवारी ने बताया कि एम्स के लैब में एक युवक को संक्रमित पाया गया है। एच3एन2 वायरस भी एच1एन1 (स्वाइन फ्लू) के प्रकारों में से एक है और इसके लक्षण भी एक जैसे ही हैं। हालांकि, युवक पूरी तरह से स्वस्थ है।  वहीं युवक ने बताया कि वह बैरागढ़ निवासी है, उसे किसी तरह कि परेशानी नहीं ह...

प्रदेश का ‘‘सर्वोच्च कार्यालय‘‘ हुआ ‘‘बीमार‘‘

- तीन साल में इलाज के नाम पर कर्मचारियों ने निकाले 30 करोड़  - विधानसभा में उठा मामला, जवाब देने से कतरा रहा जीएडी  संदीप सिंह गहरवार भोपाल । मध्यप्रदेश का राज्य, मंत्रालय इन दिनों बीमार है । बीमारी भी ऐसी कि महत तीन साल में ही सरकारी खजाने से 30 करोड़ ठिकाने लगा दिये, यह राशि इलाज के नाम पर बंदरवाट की गई है । मामले की भनक लगते ही जब छिन्दलवाड़ा जिले की चौरई विधानसभा के विधायक चैधरी सुजीत मेर सिंह ने इसे विधानसभा में उठाया तो मध्य प्रदेश का सामान्य प्रशासन विभाग जानकारी देने में कतरा रहा है । इस संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार 1 जनवरी 2020 से 31 अक्टूदबर 2022 तक लगभग 29 करोड 46 लाख 24 हजार 226 रूपये का मेडिकल बिल मंत्रालय में पदस्थ कर्मचारियों ने आहरित किये है । सूत्र बताते है कि मंत्रालय में ऐसे कर्मचारियों की संख्यान करीब 1000 के करीब है जिन्हो्ने मेडिकल बिल के नाम पर इस भारी भरकम राशि का आहरण किया है । जानकार सूत्र बताते है कि तत्कारलीन कमलनाथ सरकार ने कर्मचारियों के लिए बीमा योजना का अनुमोदन किया था इसके बाबजूद भी वह लागू नहीं हो पाई है । हो भी कैसे जब इलाज के नाम म...
 स्त्रिया बार-बार लोग सुनकर देते हैं कि स्त्रियां बेवकूफ होती हैं बहुत प्रचलित है न  हमारे समाज में यह वाक्य  हां,सच में मूर्ख ही तो होतीं हैं वह दृष्टिअंदाज करतीं हैं पुरुषों की गलतियां अनदेखी करती हैं बच्चों की निगाहें और छोड़ती हैं क्योंकि अपना स्वाभिमान  हां,स्त्रियां बेवकूफ हैं  आज भी कई जगह उसके  अस्तित्व चाय के कब्जे की तरह है जहां उसकी भूमिका अहम है तो अहम है लेकिन  वर्कशॉप पर सबसे पहले  उन्हें छानकर अलग कर दिया जाता है। है  अपनी गृहस्थी पालने के लिए और उपाय बनाएं रखने के लिए झुकती भी है,ती टूट भी है न जाने कितने बार समेटती है टुकड़े  अपने आत्म सम्मान के लिए महिला जब दिल की जगह दिमाग से काम लेना शुरू करती है तब घरों में खिंचतीं हैं घुटनों में चिपकती हैं। हो जाती हैं फ्रेजिंग और.. परिवार, संयुक्त से सिंगल में सिमटने लगता है विमोचन इस बात की है कि एक महिला के अलग-अलग हिस्से में पुरुष का होता है उतना ही हाथ किसी दूसरी महिला का भी होता है जो एक घंटे के बाद हो जाती है पुरुषवादी हैं  ।। माया देवांगन  रायपुर

वीणा पाण्डेय बनीं जन परिषद की वूमेन विंग की अध्यक्ष

इंदौर।  अखिल भारतीय स्तर की सामाजिक संस्था जन परिषद के इंदौर चैप्टर के अध्यक्ष अभिमन्यु शुक्ला की छत पर संस्था के अध्यक्ष एवं पूर्व डीजीपी एनके त्रिपाठी ने समाजसेवी श्रीमती वीणा पाण्डेय को जन परिषद के वूमेन विंग के  इंदौर सिटी चैप्टर के अध्यक्ष के व्यवहार का व्यवहार किया है । ज्ञात रहे जन परिषद राष्ट्रीय स्तर की सामाजिक संस्था है, जो कि गत 34 वर्षों से सामाजिक एवं कार्यकारी कार्यों में सक्रिय होने के साथ-साथ, कई ऐतिहासिक एवं प्रासंगिक संदर्भ ग्रंथों का प्रकाशन कर चुकी है। पर्यावरण पर नौ अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किए गए हैं। है। संस्थान के इस समय पूरे देश में 200 से अधिक एवं विदेशो में 6 अध्याय बन गए हैं। उन लोगों को अलंकृत संस्थान है जो रचनात्मक एवं सामाजिक सुधार के कार्यों को प्रतिबद्धरूप दे रहे हैं। मानव संस्था, सामाजिक एवं राष्ट्रीय दृष्टिकोण का मुख्य आधार है। श्रीमति वीणा पाण्डेय के इस मनोनयन पर वैशाली शर्मा, अल्का सानी, अलका भार्गव, श्रेष्ठा गोयल, सुनीता पाटीदार, सुरुचि मल्होत्रा, अनीता मित्तल, मोनिका सोनी एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने बधाइयां प्रेषित की हैं।

क्षत्रिय अखाड़ा संस्कार शाला परिवार ने मनाया होली पर्व

भोपाल। होली भारत के सबसे बड़े और सबसे लोकप्रिय उत्सवों में से एक है। यह त्यौहार पूरे भारतवर्ष के कई शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में मनाया जाता है, इसलिए इसमें आनंद और रोमांच के बहुत अधिक अवसर होते हैं। क्षत्रिय अखाड़ा संस्कार शाला परिवार द्वारा भी पारंपरिक तरीके से होली मनाई गई। इस अवसर पर सभी महिलाओं ने पारंपरिक फाग गाकर, एक दूसरी को अबीर गुलाल कब्जे वाले फूलो की होली खेली और एक दूसरी को बधाइयां दी। इस अवसर पर क्षत्रिय अखाड़ा संस्कार शाला के अध्यक्ष आरती सिंह ने बताया कि सभी पारंपरिक तरीकों से ढोलक, झाल और मंजीरे के साथ फाग गीत गाकर खूब आनंद लिया। यह आपसी प्रेम और सौहार्द का पर्व है। इस अवसर पर आरती सिंह चौहान, पूनम कुलकर्णी, वी कुशवाह, शशि सिंह, छाया राठौर, भावना शर्मा, साधना शर्मा, गीता अग्रवाल, नीता गुप्ता, श्रीमती सोमवंशी, श्रीमती परमार, रश्मि, उषा पंचोली, कृष्णा, सरजू राठौर, सुषमा सहित अन्य महिलाओं के सहयोग से आयोजन सफल रहा।

होली मिलन समारोह व फाग उत्सव का आयोजन

- रश्मि शुभश्री के निवास पर गीतों के साथ-साथ खेली गई फूलों की होली भोपाल। रंगों के पर्व होली को लेकर लोगों में उत्साह बना दिया है। नगर में कई महिला संगठनों और समाजसेवियों द्वारा फाग उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें महिलाएं बढ़ रही हैं हिस्सेदारी ले रही हैं। इसी तारतम्य में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं समाजसेवी रश्मि शुभश्री के निज निवास पर भी रंग पंचमी के शुभ अवसर पर पारंपरिक तरीके से बड़े ही धूमधाम से हर्षोलास के साथ फाग उत्सव एवं होली मिलन समारोह मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं ने एक दूजे को गुलाल पहुँचते ढोलक की थाप पर नृत्य करते हुए फाग उत्सव मनाया। इस अवसर पर सभी महिलाओं ने पारंपरिक फाग गाकर, एक दूसरी को अबीर गुलाल कब्जे वाले फूलो की होली खेली और एक दूसरी को बधाइयां दी। भाजपा नेता रश्मि शुभश्री ने बताया कि सभी पारंपरिक तरीके से ढोलक, झाल और मंजीरे के साथ फाग गीत गाकर का भरपूर आनंद लिया। यह आपसी प्रेम और सौहार्द का पर्व है। सभी महिलाओं और भाइयों के सहयोग और शुभ कामनाओं से उत्सव संपन्न हुआ साथ ही आगामी चैत्र नव वर्ष की बधाई दी। होली मिलन समारोह में फा...

राहुल गांधी विपक्ष के प्रमुख नेता, और ज्यादा जिम्मेदारी से बोलना चाहिए : होसबोले

आरएसएस ने दी राहुल गांधी को जिम्मेदारी से बात करने की सलाह पानीपत। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा कैंब्रिज में दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए और अधिक जिम्मेदारी से बात करने की सलाह दी है । हरियाणा के पानीपत में चल रहे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रतिनिधि सभा के आखिरी दिन प्रेसवार्ता के दौरान संघ के सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने राहुल गांधी के लंदन में दिए भाषण के बारे में सवाल पूछे जाने पर कहा, मुझे लगता है कि इस पर टिप्पणी करने का कोई कारण नहीं है। वे अपने राजनीतिक एजेंडे का पालन करते हैं । उन्होंने कहा, आरएसएस की हकीकत सभी जानते हैं । विपक्ष के एक प्रमुख नेता के रूप में राहुल गांधी को और अधिक जिम्मेदारी दिखानी चाहिए । दत्तात्रेय ने कहा कि राहुल गांधी का अपना पॉलिटिकल एजेंडा है । फिर भी देश की मुख्य विपक्षी पार्टी का बड़ा नेता होने के नाते राहुल गांधी को और ज्यादा जिम्मेदारी से बोलना चाहिए । माना जा रहा है कि इस बैठक में संघ और बीजेपी के बीच को-ऑर्डिनेशन का काम करने वाले कुछ चेहरे और जिम्मेदारियों पर चर्चा हुई। आगामी 2024 में होने वाले लोक...

भोपाल गैस पीड़ितों को नहीं मिलेगा अतिरिक्त 7800 करोड़

केंद्र की अर्जी खारिज, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- 6 गुना मुआवजा दिया जा चुका नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को भोपाल गैस पीड़ितों के लिए यूनियन कार्बाइड कॉर्पोरेशन और उसकी सहायक फर्मों से अतिरिक्त मुआवजा दिलाने की केंद्र सरकार की याचिका को खारिज कर दिया । केंद्र ने 2010 में क्यूरेटिव पिटीशन के जरिए डाउ कैमिकल्स से 7800 करोड़ का अतिरिक्त मुआवजा दिलाने की अपील की थी । सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार, 1984 में 2-3 दिसंबर की रात को हुए इस हादसे में 3700 लोग मारे गए थे। केंद्र सरकार ने इस राशि की मांग यूनियन कार्बाइड कॉर्पोरेशन को खरीदने वाली फर्म​डाउ केमिकल्स से की थी । गैस कांड के बाद यूनियन कार्बाइड कॉर्पोरेशन ने पीड़ितों को 470 मिलियन डॉलर (715 करोड़ रुपए) का मुआवजा दिया था । केंद्र सरकार की क्यूरेटिव पिटीशन पर 12 जनवरी 2023 को सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था । सरकार ने पक्ष रखते हुए कहा था- पीड़ितों को अधर में नहीं छोड़ सकते । सुप्रीम कोर्ट के फैसले की बड़ी बातें सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस अभय एस ओक, जस्टिस विक्रम नाथ और जस्टिस जेके माहेश्वरी की बे...

श्यामार्चन फाउंडेशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं होली के उपलक्ष्य में काव्यगोष्ठी आयोजित

कानपुर। नगर की जानीमानी संस्था श्यामार्चन फाउंडेशन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं पवन होली के उपलक्ष्य में एक शानदार काव्यगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया।  श्यामार्चन फाउंडेशन संस्था के संस्थापक डा.प्रदीप अवस्थी द्वारा आयोजित इस भव्य काव्यगोष्ठी में देश की जानीमानी वरिष्ठ साहित्यकार डा.गीता चौहान, डा.नारायणी शुक्ला, डा.राधा वाक्या, डा.प्रमिला पांडे, डा.कमलेश शुक्ला, गीता द्विवेदी, प्रतीक्षा तिवारी, अनीता मौर्य, अजीत सिंह राठौर, राजीव मिश्रा,  के साथ एंय साहित्यकार भी उपस्थिति रहे। इस अवसर पर श्यामार्चन फाउंडेशन संस्था द्वारा वरिष्ठ साहित्यकार डॉ गीता चौहान को उनकी साहित्यिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित भी किया भी किया गया। काव्य गोष्ठी के दौरान श्यामार्चन फाउंडेशन संस्था के संस्थापक डॉ प्रदीप अवस्थी एवं सचिव रेखा अवस्थी ने साहित्यकार प्रतीक्षा तिवारी के जन्मदिन को भी एक अनूठा स्वरूप प्रदान किया। काव्यगोष्ठी में सभी कवियों ने एक से बढ़कर एक अपनी कविताओं से उपस्थित साहित्यकारों एवं अन्य परिजनों को कविता के रस में सराबोर कर दिया। 

राई नृत्यांगनाओं के एचआईवी टेस्ट पर बिफरी कांग्रेस, बताया नारी शक्ति का अपमान

संगीता शर्मा बोली, यह देश की कलाकार बहनों और नारी शक्ति का अपमान राष्ट्रीय महिला आयोग ने अशोकनगर कलेक्टर से किया जवाब तलब भोपाल। मध्यप्रदेश के अशोकनगर में करीला मेले में आई राई नृत्यांगनाओं का स्थानीय प्रशासन द्वारा एचआईवी टेस्ट करवाने के मामले के बाद बवाल मच गया है। इस मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई है। इस मामले में ट्वीट करते हुए प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की उपाध्यक्ष संगीता शर्मा ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है कि मध्यप्रदेश के अशोकनगर के करीला जानकी मंदिर मेले में परंपरागत राई नृत्यांगनाओं का प्रशाशन ने एचआईवी टेस्ट कराया, यह किसलिए और क्यों किया गया है। संगीता शर्मा ने कहा कि यह देश की महिलाओं, कलाकार बहनों और नारी शक्ति का घोर अपमान है। उन्होंने इसे घोर निंदनीय अपराध बताते हुए प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है। उधर महिला आयोग ने इस पूरी मामले को संज्ञान में लिया है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस पर आपत्ति जताई और कलेक्टर को नोटिस भेजकर 5 दिन में जवाब मांगा है। अशोकनगर  कलेक्टर आर. उमा महेश्वरी काे भेजे पत्र में ...

कांग्रेस ने भरी हुंकार, किया राजभवन घेराव-विशाल मार्च

कांग्रेसजन छाती ठोक कर जनता से कहें कि हमने 15 महीने में अपनी नीति और नियत का परिचय दिया : कमलनाथ कांग्रेस बोली, प्रदेश से हटाओ निकम्मी भाजपा सरकार, महंगाई, बेरोजगारी, महिला अपराध, किसानों के साथ छल और ध्वस्त कानून व्यवस्था से आमजन बेहाल पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर वाटर केनन चलाई, किया लाठीचार्ज, सैकड़ों कार्यकर्ता हुए घायल भोपाल। सरकार की तरह विपक्ष भी अब चुनावी मोड़  में आ गई है। सोमवार को सदन से लेकर सड़क तक कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन कर बता दिया है कि अब प्रदेश की जनता को राज्य सरकार बहुत दिन गुमराह नहीं कर सकती है। इस विरोध की खास बात यह रही कि सड़क से सदन तक पूरी कांग्रेस एक माला में गूठी हुई नजर आई। सोमवार को मप्र कांग्रेस द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की भ्रष्ट निकम्मी, जनविरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदेश स्तरीय राजभवन घेराव और विशाल मार्च आयोजित किया गया। इस घेराव-पैदल मार्च में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं सहित प्रदेश भर से लाखां की संख्या में कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे। कांग्रेस का घेराव कार्यक्रम जवाहर च...

महिला दिवस और स्थापना दिवस पर काव्य गोष्ठी का आयोजन

अंतरराष्ट्रीय विश्वमैत्री मंच की छत्तीसगढ़ इकाई का एक सफल आयोजन रायपुर। गत रविवार को अंतर्राष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच की छत्तीसगढ़ इकाई  द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस एवं मंच की स्थापना दिवस पर वृंदावन हॉल में काव्यगोष्ठी का शानदार सफल आयोजन किया गया। उक्त काव्यगोष्ठी की अध्यक्षता प्रख्यात कवयित्री, अभिनेत्री, श्रीमती नीलू मेघ ने की, जबकि गोष्ठी की मुख्य अतिथि पद की गरिमा बढ़ाई समाज सेविका, कवयित्री श्रीमती मंजू यदु ने। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती लतिका भावे मौजूद रहीं।  कार्यक्रम की शुरुआत ईरा पंत की सुमधुर सरस्वती वंदना से हुई। अंतर्राष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच की प्रांतीय अध्यक्ष नीता श्रीवास्तव के  संयोजन एवं कवयित्री किरण वैद्य के शानदार संचालन में काव्यगोष्ठी को प्रवाह मिला।  कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों के अलावा शहर के गुणीजनों एवं सुधि श्रोताओं ने शामिल होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। गोष्ठी के अंत में संस्था की महासचिव नीलिमा मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की। उक्त जानकारी अंतर्राष्ट्रीय विश्व मैत्री मंच की मीडि...

आस्था महिला परिषद् का होली स्नेह मिलन संपन्न

-राधा-कृष्ण और गोपियों की थीम पर आयोजित हुआ कार्यक्रम -मटकियों, फूलों से सजाकर रूफ टॉप को दिया गोकुल/वृन्दावन सा स्वरुप भोपाल। आस्था महिला परिषद् द्वारा संयुक्त रूप रूप से शाखा अध्यक्ष ललित मन्या जैन के घर पर होली स्नेह मिलन का कार्यक्रम राधा- कृष्ण और गोपियों की थीम पर आयोजित किया गया जहां बहुत ही खुशनुमा, रंग और मस्ती भरे माहौल में होली स्नेह मिलन में गुलाल के साथ फूलों की होली खेलकर उत्सव मनाया गया।  रूफ टॉप को रंग-बिरंगे फूलों से भरे हुए पौधों, मटकियों, मिट्टी से बने सजावटी आइटम्स से गोकुल धाम का रूप दिया गया वहीं झूले को भी फूलों से सजाकर राधा-कृष्ण को बिठाया गया। कृष्ण के रूप में राखी जैन ने अपनी नटखट अदाओं से राधा और गोपियों का मन मोह लिया तो राधा के रूप में ललित मन्या ने सज धज कर पूरे टशन में आयी गोपियों के संग बरसाने की लठ मार होली खेलकर मथुरा-वृन्दावन को साकार रूप प्रदान किया। हेमलता जैन रचना ने बताया कि सीमा जैन ने रंगों पर आधारित तम्बोला और अन्य क्रिएटिव गेम्स खिलाये तो वहीं होली तथा कृष्ण लीला के गीतों पर सभी ने ठुमके भी लगाए। अपने-अपने घरों से बनाकर लाये गए विभिन्न सु...

भव्य भगवा यात्रा में शामिल होंगी शहर की 20 टोलियां

19 मार्च को डीआईजी बंगला चौराहा से धूमधाम से निकलेगी भगवा यात्रा  भाेपाल।  हिंदू नववर्ष, गुड़ी पाड़वा और चैतीचांद पर्व के उपलक्ष्य में इस वर्ष जागृत हिंदू मंच के बैनर तले विशाल भगवा यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा में पूरे शहर  से 20 से ज्यादा टोलियां शामिल होंगी, जिसमें मोटरसाइकिल सवार अयोध्या में इस वर्ष होने वाले निर्माणाधीन श्रीराम मंदिर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद ज्ञापित करेंगे तथा नव वर्ष के आगमन का का धूम धाम से स्वागत किया जायेगा यात्रा के लिए मंच लगभग दो माह से तैयारियां कर रहा है। मंच के मार्गदर्शक डाॅ. दुर्गेश केसवानी ने बताया कि आयोजन के पूर्व मंच ने लोगों में जागरूकता के लिए कई बैठकें की हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु यात्रा के साथ जुड़ सकें। मंच द्वारा यात्रा के पूर्व सिंधी कालोनी मंदिर, ईदगाह हिल्स, मरघटिया मंदिर शाहजनाबाद, छोला दशहरा मैदान, संजय नगर, वाजपेयी नगर मल्टी, टीला जमालपुरा, 11 नंबर स्थित साईंबाबा बोर्ड पर बैठक कर यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की जा चुकी है।  भगवा यात्रा का यह रहेगा मार्ग :  केसवानी ने बताया कि मंच...

शाटिका सखियों ने खूब हर्षोल्लास के साथ मनाई होली

-सुप्रसिद्ध कलाकार सुश्री नवीन तनवीर के लोक गीतों ने लगाया अयोजन में चार चांद भोपाल। होली का नाम सुनते ही मन में बसा हमारा रंगों का संसार हिलोरें मारने लगता है। मन रंगों में डूबने को लेकर उत्साहित हो जाता है। और जब बात इसे दोस्तों के मिलकर खेलने की हो फिर क्या कहने। होली और रंगों का चोली दामन का साथ  है। कुछ इसी तरह राजधानी भोपाल की शाटिका सखियों ने समूह की जमकर होली मनाने की परंपरा का निर्वहन करते हुए सभी सखियों ने इस बार भी खूब हर्षोल्लास के साथ होली खेली।इस दौरान सभी ने एक दूसरे को फूलों और अबीर-गुलाल से सराबोर कर दिया।  आयोजन के संबंध में जानीमानी रंगकर्मी एवं सोशल वर्कर शालिनी गुप्ता ने बताया कि इस बार की होली के आयोजन की खास बात यह रही कि शाटिका ग्रंथ समूह सखियों ने इस अवसर पर भोपाल रंगमंच की सुप्रसिद्ध कलाकार सुश्री नवीन तनवीर को प्रत्यक्ष रूप से लोक गीतों को गाते हुए सुना। सुश्री तनवीर वहीं कलाकार हैं जिन्होंने महंगाई पर आधारित  हिन्दी फिल्म पीपली लाइव में मशहूर गीत... चोला माटी के राम....गाया था। छत्तीसगढ़ी, बुंदेली, ब्रज, लोकगीतों से सजी इस शाम को सभी सखियों ने ...

साहित्यकार मधु सक्सेना को कुसुम कुमारी जैन वरिष्ठता सम्मान

-हिंदी लेखिका संघ का 28 वाँ वार्षिक सम्मान समारोह आयोजित भोपाल। मध्यप्रदेश से नाता रखने वाली देश की जानीमानी साहित्यकार, कवियत्री एवं लेखिका श्रीमती मधु सक्सेना को इस वर्ष का मध्यप्रदेश हिंदी लेखिका संघ का प्रतिष्ठित सम्मान  कुसुम कुमारी जैन वरिष्ठता सम्मान प्रदान किया गया है। मध्यप्रदेश हिंदी लेखिका संघ द्वारा मानस भवन भोपाल में आयोजित 28वें वार्षिक सम्मान समारोह और कृति पुरस्कार समारोह के भव्य आयोजन में मधु सक्सेना को यह सम्मान प्रदान किया गया।  इस गरिमामय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शीला दाहिमा, सारस्वत अतिथि प्रो.सुरेंद्र बिहारी गोस्वामी, विशिष्ट अतिथि डॉ रामबल्लभ आचार्य, मध्यप्रदेश हिंदी लेखिका संघ की अध्यक्ष कुंकुम गुप्ता और  अध्यक्षता डॉ नुसरत मेहंदी ने की थी।

प्री होली सेलिब्रेशन में खूब उड़े खुशियों के रंग

-बटरफ्लाई ग्रुप ने कलरफुल थीम दे कर पार्टी को रंगीन बना दिया भोपाल। होली के त्योहार की खुशबू शहर में होली आने से पहले ही देखने को मिलती रही है। जगह-जगह प्री-होली पार्टीज की जा रही है। शहर की अलग-अलग लेडीज क्लबों ने अपने-अपने अंदाज में प्री-होली सेलिब्रेट की। किसी ने फूलों की होली खेली तो कहीं आर्गेनिक रंगों के साथ होली खेली की गई। तो कहीं प्री होली सेलिब्रेशन की धूम रही। राजधानी के बटरफ्लाई ग्रुप द्वारा आयोजित किये गए प्री होली सिलिब्रेसन की जबरजस्त धूम रही। दरअसल बटरफ्लाई ग्रुप ने कलरफुल थीम में प्री होली सेलिब्रेशन बड़ी धूमधाम से मनाई।  इस अयोजन में किटी पार्टी की होस्ट विनीता पांडे ने बटरफ्लाई ग्रुप की सभी मेंबर्स को कलरफुल जयपुरी दुपट्टे थीम दे कर पार्टी को और ही रंगीन कर दिया था। होस्ट विनीता पांडे ने सभी बटरफ्लाईज़ का स्वागत गुलाल और रंग बिरंगे फूलों से किया। ग्रुप की सदस्यों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दी। पार्टी में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों ने भी जमकर तड़का लगाया। खाने में गुजिये, नमकीन, लड्डू और नमकपारों ने किटी को और जायकेदार बना दिया। होली के गीतों पर थिरके...

ज्योतिष से पता करें, कब आएगा आपको हार्ट अटैक

जाने हार्ट अटैक के बारे में डॉ सुमित्रा अग्रवाल से दिल का दौरा आज के दौर में एक आम बीमारी है और भविष्य में किसे दिल का दौरा पड़ेगा या नहीं, इसका अनुमान ज्योतिष ही कर सकता है। दिल का दौरा जान भी ले लेता है। अक्सर ऐसा तब होता है जब हृदय की मांसपेशियों के एक हिस्से में ऑक्सीजन युक्त रक्त का प्रवाह अचानक अवरुद्ध हो जाता है और हृदय को ऑक्सीजन नहीं मिल पाती है। अधिकांश दिल के दौरे कोरोनरी हृदय रोग के परिणामस्वरूप होते हैं। दिल के दौरे का आम कारण कोरोनरी धमनी का गंभीर ऐंठन है। ऐंठन धमनी के माध्यम से रक्त के प्रवाह को काट देती है। ऐंठन कोरोनरी धमनियों में हो सकती है जो एथेरोस्क्लेरोसिस से प्रभावित नहीं होती हैं। एक महीने पहले नजर आने लगते हैं लक्षण हार्ट अटैक कभी भी अचानक हो सकता हैै, लेकिन कुछ लक्षण हैं, जो हार्ट अटैक के 1 महीने पहले नजर आने लगते हैं।  इन 6 लक्षणों के आने से सावधान हो जाएं-  * सीने में होने वाली किसी भी प्रकार की असहजता खास तौर से सीने में दबाव या जलन महसूस होना।  *  जल्द ही थकान महसूस होने लगना।  पर्याप्त नींद लेने के बाद भी अगर आलस और थकान का अनुभव ...

वास्तु शास्त्री डॉ सुमित्रा अग्रवाल से जानिए होलिका दहन का शुभ मुहूर्त

होली एक धार्मिक त्योहार है, जो पूरी दुनिया में हिंदुओं द्वारा मनाया जाता है। दिवाली के बाद हिंदू कैलेंडर पर होली को दूसरा सबसे बड़ा त्योहार माना जाता है। होली को रंगों का त्योहार भी कहा जाता है। भगवान कृष्ण के जीवन से संबंधित स्थानों को ब्रज क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। ब्रज क्षेत्रों में होली की रस्में मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन, गोकुल, नंदगाँव और बरसाना सबसे प्रसिद्ध हैं। लट्ठमार होली - बरसाना की पारंपरिक होली विश्व प्रसिद्ध है।अधिकांश क्षेत्रों में होली का त्योहार दो दिनों तक मनाया जाता है। पहले दिन को जलानवाली होली के नाम से जाना जाता है - वह दिन जब होली का अलाव जलाया जाता है। इस दिन को छोटी होली और होलिका दहन के नाम से भी जाना जाता है। होलिका दहन को दक्षिण भारत में काम दहनम कहा जाता है। दूसरे दिन को रंगवाली होली के रूप में जाना जाता है, जिस दिन लोग रंगीन पाउडर और रंगीन पानी से खेलते हैं। रंगवाली होली जो मुख्य होली का दिन है उसे धुलंडी या धुलेंडी के नाम से भी जाना जाता है। पहले दिन दाहिनी होलिका दहन मुहूर्त पर सूर्यास्त के बाद अलाव जलाया जाता है। मुख्य होली का दिन जब लोग रंगों से ...

समाज के हर वर्ग के कल्याण को ध्यान में रखने वाला है बजट - मुख्यमंत्री

  सही मायने में सर्वसमावेशी-सर्वस्पर्शी और जनता का बजट मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बजट पर रखे अपने विचार भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश का वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट समाज के हर वर्ग के कल्याण का बजट है । गरीब-कल्याण हमारा संकल्प है। माँ, बहन और बेटी के उत्थान के लिए हम प्रतिबद्ध हैं । किसानों की आय बढ़ाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है । इन सब बिन्दुओं का ध्यान इस बजट में रखा गया है । यह सर्वसमावेशी और सर्वस्पर्शी बजट, सही मायने में जनता का बजट है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के आत्म-निर्भर भारत के निर्माण के संकल्प की पूर्ति के लिए आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण में यह बजट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और प्रधानमंत्री के सपनों के अनुरूप एक वैभवशाली, गौरवशाली, सम्पन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत के निर्माण में मध्यप्रदेश अपना अमूल्य योगदान देगा। ये अमृत काल में विकास और समृद्धि के अमृत की वर्षा का बजट है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा और उनकी टीम को इस अद्भुत और अकल्पनीय बजट के लिए बधाई दी । मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रदेश का बजट प्रस्तुत होन...