Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2021

महिलाओं के लिए सोशल मीडिया की सुरक्षा और सावधानी पर सेमीनार आयोजित

-सायबर अपराध से सुरक्षा और उपायों तथा पुलिस सहायता पर हुई चर्चा भोपाल। महिलाओं के लिए सोशल मीडिया की सुरक्षा और सावधानी विषय को लेकर 'वसुंधरा एक सार्थक पहल' संस्था के द्वारा ज़ूम मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस विभाग से सहायक पुलिस महानिरीक्षक अलका त्रिवेदी शुक्ला एवं सायबर सेल की उप पुलिस अधीक्षक ॠचा जैन के द्वारा सोशल मीडिया एवं अन्य अनलाइन  साइट्स पर हो रहे सायबर अपराध से महिलाएं कैसे सुरक्षित रहें एवं फेक आईडी कैसे पहचाने, इस विषय पर सभी तरह की जानकारी दी। साथ ही ऐसी परिस्थिति में पुलिस की सहायता किस प्रकार ली जा सकती है, इस विषय पर जानकारी प्रदान की । इस वर्चुअल मीट में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और उनकी समस्याओं से संबंधित प्रश्नों के हल प्राप्त किए। इस वर्चुअल मीट में जहां एक ओर उप पुलिस अधीक्षक ॠचा जैन ने तकनीकी तौर पर सभी बिंदुओं पर स्लाईड द्वारा प्रकाश डाला कि किंस तरह बच्चों के इंटरनेट उपयोग में हम महिलाओं को क्या क्या सावधानियां रखनी चाहिये, साथ ही युवतियां एवं स्कूल गोईंग बच्चियाँ अपने को कैसे सुरक्षित रखें । वहीं एआईजी अलका शुक्ला ने अपने अनुभवों को ...

अपहरण और लूट की घटना का सारंगपुर पुलिस ने 24 घण्टे में किया पर्दाफाश

-कट्टे की नोक पर शराब से भरा कंटेनर लूटने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार -600 पेटी देशी शराब, एक कंटेनर, एक कार, एक देशी कट्टा मय जिंदा कारतूस सहित 77 लाख रुपए का सामान आरोपियों से जप्त सुनील धनगर सारंगपुर(राजगढ़) । जिले के सारंगपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई अपहरण एवं लूट की एक बड़ी घटना का खुलासा करने में जिले की पुलिस टीम को सफलता हासिल हुई है। अपराधियों ने कट्टे की नोक पर शराब से भरा कंटेनर लूट कर क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी, परंतु आरोपियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए मात्र 24 घंटे के भीतर ही पुलिस कप्तान प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम ने तत्परता के साथ कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोच लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना प्रसाद एवं एसडीओपी सारंगपुर सुश्री जोइस दास के निर्देशन में पुलिस टीम ने शराब का कंटेनर लूटने वाले 5 आरोपी व एक विधि विरोधी बालक को अभिरक्षा में लिया है।  26 जून को ग्राम सादनखेड़ी के कुछ नागरिकों द्वारा सूचना दी गई कि क्षेत्र के पास ही कुछ लोगों ने डरा धमका कर कंटेनर चालक से उसका कन्टेनर लूटकर ले गये है, सूचना लगते ही मामले को गंभीरता से लेते हुए...

घरौंदा परिवार में गूंजी शहनाई, दो बेटियों के हाथ हुए पीले

  -पूनम और पूजा को मिला हमसफर, जीवन में आई खुशियों की बहार भोपाल। चैरिटेबल वेलफेयर सोसाइटी फॉर ह्यूमनकाइंड एंड एनिमल्स भोपाल द्वारा राजधानी के रोहित नगर फेस 2 में संचालित घरौंदा महिला स्वधार गृह में बुधवार के दिन खुशियों भरा रहा। जब यहां रहने वाली दो बेटियों को अपना जीवन साथी मिल गया। घरौंदा में रहने वाली  बेटियां पूनम और पूजा को अब एक नया परिवार मिल गया है। पूनम के साथ राहुल और पूजा के साथ वीरेंद्र का मंगल परिणय हुआ है। घरौंदा की संचालक नीलम कौर ने बताया कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी घरौंदा संस्था में 23 जून को ईश्वर की असीम कृपा से यहां रहने वाली 2 बेटियों के विवाह का मौका मिला और दोनों बेटियों का विवाह संपन्न परिवार में हुआ है। समस्त घरौंदा परिवार  दोनों बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करता है। साथ ही उनके हर सुख दुःख में सभी बेटियों के साथ खड़ा हुआ है। नीलम कौर ने बताया कि घरौंदा महिला आश्रय गृह संस्था पिछले कई वर्षों से भोपाल में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि हमारे यहां विपत्ति ग्रस्त महिलाओं, मानसिक रोगी, दिमागी रूप से कमजोर , असहाय एवं परिवार से प्रताड़ि...

ओल्ड मिनाल के एक्यूप्रेशर पार्क में सामूहिक पौधरोपण

-गंगा दशहरा पर रहवासियों ने लिया पर्यावरण बचाने का संकल्प भोपाल। नगर निगम के वार्ड 65 में "पर्यावरण संरक्षण हेतु अभियान" की शुरुआत रविवार को हुई। ओल्ड मिनाल रेसीडेंसी जेके रोड भोपाल के रहवासियों द्वारा एक्यूप्रेशर पार्क में सामूहिक रूप से गंगा दशहरा के उपलक्ष में पर्यावरण की रक्षा एवं समृद्धि हेतु तथा प्राणवायु संचरण वृद्धि हेतु पूरे उत्साह एवं जोश के साथ अपना योगदान देते हुए पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रत्येक कॉलोनी में पौधरोपण एवं वृक्षों के संरक्षण हेतु रहवासियों ने संकल्प लिया। इस अवसर पर तय किया गया कि वृक्ष संरक्षण टीम  प्रत्येक कॉलोनी में नए वृक्ष लगाएगी। उनका संरक्षण करने के लिए रहवासियों को प्रेरित करेगी तथा पार्को का नवीनीकरण और संरक्षण करेगी । इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पूर्व पार्षद संजय वर्मा, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की प्रदेश अध्यक्ष राखी परमार, सहित ओल्ड मिनाल के रहवासी शामिल हुए। इस अवसर पर सभी रहवासियों द्वारा पूर्ण निष्ठा से प्रत्येक  अवकाश एवं सभी पर्वों को अपने प्रिय जनों की यादगार के रूप में प्रत्येक परिवार द्वारा एक-एक वृक्ष लगाने की ...

भारत के आठ राज्यों का आज सूरज से होगा सामना : सारिका

21 जून को पौधे देंगे देर तक आक्सीजन, गुड इवनिंग कहने के लिये करना होगा आज लंबा इंतजार मध्यप्रदेश के 14 जिलों के ठीक उपर होगा आज सूर्य  : सारिका घारू भोपाल। भूमध्य रेखा के उत्तर में 23.5 एल्टीट्यूड पर स्थित पृथ्वी के 16 देशों से और भारत के 8 राज्यों में और मध्यप्रदेश के 14 जिलों से होकर गुजरने वाली कर्क रेखा के ठीक उपर आज 21 जून को सूर्य आ रहा है। इस कारण उत्तरी गोलार्द्ध में आज दिवस की अवधि सबसे लंबी तथा रात्रि सबसे छोटी होगी। भारत सरकार की नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि मध्यप्रदेश के  रतलाम, उज्जैन, आगरमालवा, राजगढ़, सीहोर, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सागर, दमोह, कटनी, जबलपुर, उमरिया तथा शहडोल जिलों में से होकर जाने वाली इस काल्पनिक रेखा पर सूर्य की उत्तरायण यात्रा का अंतिम दिन होगा। कल से सूर्य वापस दक्षिण दिशा की ओर जाने का आभास होगा। इसे दक्षिणायन कहा जाता है। सारिका ने बताया कि भूमघ्य रेखा  के 23.43 डिग्री उत्तर में स्थित इस काल्पनिक रेखा का नामकरण लगभग दो हजार साल पहले किया गया था। जब इसका नामकरण किया गया था तब सूर्य कर्क तारामंडल में था। पृथ...

‘हैप्पी प्लांट प्रोजेक्ट’ के सदस्यों ने रोपे 100 पौधे

एक किताब, एक कलम, एक बच्चा, एक शिक्षक और एक पौधा दुनिया बदल सकता है भोपाल। प्रकृति और पर्यावरण को सहेजने हेतु प्रशासन और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के द्वारा जहाँ अनेक प्रयास किये जा रहे हैं, वहीं शहर के यूथ ने भी अनेक माध्यमों से मोर्चा संभाल लिया है। युवाओं द्वारा किये जा रहे सार्थक और सराहनीय प्रयास पर्यावरण के हित में एक उज्जवल भविष्य की ओर इशारा करते हैं। इसी दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए ‘हैप्पी प्लांट प्रोजेक्ट’ के सदस्यों ने गुरूवार को भोपाल के कलियासोत डैम पर वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। इस अभियान के तहत इन्होंने जहाँ क़रीब 2000 ‘बीज बम’ डाले साथ ही महज कुछ ही समय में 100 पौधों का रोपण भी किया। ‘हैप्पी प्लांट प्रोजेक्ट’ का मानना है कि ‘एक किताब, एक कलम, एक बच्चा, एक शिक्षक और एक पौधा दुनिया बदल सकता है। इसी सोच के साथ सभी सदस्यों ने पौधों के संरक्षण की शपथ लेते हुए वृक्षारोपण की निरंतरता को भी सुनिश्चित किया।   इस सम्बंध में हेमलता जैन रचना ने बताया कि ‘हैप्पी प्लांट प्रोजेक्ट’ के इस अभियान में 30 से ज़्यादा वॉलेंटियर्स के साथ- साथ "हरियाली लाए सेवा समिति’ एनजीओ ने ...

मिसरोद मंडल में वैक्सीनेशन अभियान चलाया

भोपाल। सेवा ही संगठन है की मूल भावना को आत्मसात कर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा वार्ड 53 एवं पूरे मिसरोद मंडल में किल करोना अभियान के तहत वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। भोपाल सांसद   प्रज्ञा सिंह ठाकुर व भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती कृष्णा गौर के मार्गदर्शन में मिसरोद मंडल के वार्ड 53 व पूरे मंडल में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान में मंडल के प्रत्येक कार्यकर्ताओं द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों को ले जाकर सेवा कार्य किया जा रहा है। आपदा प्रबंधन समिति सदस्य वार्ड 53 लखन मेहरा, मण्डल अध्यक्ष धर्मेंद्र परिहार और पूर्व पार्षद के साथ वैक्सिनेशन सेंटर पर पहुंचकर अधिक से अधिक लोको को टीका लगवाने का आग्रह किया गया।

राममंदिर ट्रस्ट घोटाले के विरोध में एनएसयूआई ने बजरंगबली को सौंपा ज्ञापन

पुलिस ने दर्ज किया एनएसयूआई के नेताओं पर मुकदमा, आशुतोष चौकसे गिरफ्तार भोपाल। अयोध्या के राम मंदिर ट्रस्ट में हुए करोड़ों के घोटाले के विरोध में भोपाल एनएसयूआई के एक प्रतिनिधिमंडल ने भोपाल जिलाध्यक्ष आशुतोष चौकसे के नेतृत्व में भगवान राम के प्रमुख भक्त हनुमानजी को ज्ञापन सौंपा।चौकसे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देश के हजारों हजार लोगों ने अपनी श्रद्धानुसार अरबों रुपये दान किये थे जिससे रामलला का भव्य मंदिर बन सके लेकिन भाजपा और संघ से जुड़े चंपत राय ने लोगों की आस्था से खिलवाड़ करते हुए घोटाला कर दिया जिसके विरोध में हमने हनुमान जी को ज्ञापन सौंपा है। चौकसे ने कहा कि राम मंदिर ट्रस्ट के चंपत राय ने 2 करोड़ की जमीन को 10 मिनट बाद 18.5 करोड़ में खरीदा यानी सीधा सीधा इसमे 16.5 करोड़ का घोटाला किया है। एनएसयूआई के समर्थ समाधिया ने बताया कि इसी घोटाले के विरोध में हम सभी एनएसयूआई कार्यकर्ता हनुमानजी को ज्ञापन सौंपने आये थे, लेकिन भाजपा सरकार के दवाब में पुलिस ने हमारे जिलाध्यक्ष आशुतोष चौकसे को गिरफ्तार किया है और उन पर मुकदमा दर्ज किया है।

छोटे बच्चों के लिए घर आंगन के बाहर खींच दे लक्ष्मण रेखा : सारिका घारू

कोविड  बचाव के उपाय अपनाकर पालक बने बच्चों के लिए प्रेरणा स्रोत भोपाल। 18 वर्ष से अधिक के लिए वैक्सीनेशन जारी रहने के बाद अब जबकि वैज्ञानिकों ने तीसरी वेब में बच्चों के प्रभावित होने की आशंका जताई है। तब बच्चों के वैक्सीनेशन होने के घर - आंगन के सामने कोविड  बचाव के उपाय संबंधी व्यवहार अपनाने की  लक्ष्मण रेखा बनाना आवश्यक हो गया है। इसके लिए सभी पालकों को जिम्मेदारी तय करनी होगा । यह बात नेशनल अवॉर्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने एक  जागरूकता कार्यक्रम में बताई । सारिका ने कहा देखा जा रहा है कि विद्यार्थियों के लिए स्कूल बंद रहने के बाद भी बच्चे अपने घर के आसपास रोड मैदान में भी सामूहिक रूप से खेलते दिख जाते हैं जो कि उचित नहीं है। सारिका ने सन्देश दिया कि कोविड की  वैज्ञानिक जानकारी देकर लगातार सभी सुरक्षा उपाय  अपनाने की आदत डालें। इन उपायों का पालक स्वयं भी पालन करें ताकि बच्चें को इन्हें अपनाने की प्रेरणा मिले। निराश होने की अवश्यकता नहीं है कोरोना से  बचाव के लिए बच्चों के लिए कोरोना  टीका का परिक्षण आरम्भ हो रहें है और जल्दी ही बच्...

यूथ कांग्रेस ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा

विधायक प्रतिनिध संजय तिवारी के भीड़ इकट्ठा करने पर हो कार्रवाई, एफआईआर की मांग सीधी। जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में और यूथ कांग्रेस चुरहट विधानसभा अध्यक्ष विजय सिंह के द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत को चुरहट विधायक शरतेंदु तिवारी के विधायक प्रतिनिध संजय तिवारी के भीड़ इकट्ठा करने सम्बंध में ज्ञापन सौप कर मांग की है कि सख्त कार्रवाई हो और इनके  खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए नही तो यूथ कांग्रेस बड़ा आंदोलन करने को मजबूर हो जाएगी। पूर्व यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव ने कहा प्रायः ये देखा जा रहा है कि सत्ता पक्ष के सांसद विधायक तो कानून की धज्जियां उड़ाते देखे जाते है, अब तो स्थिती यह है कि विधायक प्रतिनिधि भी अपने आप को विधायक मानते हुए जनता के बीच उसी लहजे के साथ कानून तोड़ते देखे जाते हैं। जिला कांग्रेस आईटी एवं सोशल मीडिया सेल के जिला अध्यक्ष ने कहा विधायक चुरहट शरतेन्दु तिवारी के प्रतिनिधि द्वारा भीड़ इकट्ठा करते हुए कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है। इस सम्बंध में पुलिस प्रशासन सब कुछ जानते हुए भी मौन है। इस वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा देश जूझ रहा है और चुरहट विधायक प्रतिनिध...

शिवराज ने पेंशनरों और कर्मचारियों का हक मार पेट्रोल डीजल से 14 हजार करोड़ कमाये: अजय सिंह

कर्मचारियों, पेंशनरों, नर्सिंग, पेरामेडिकल  स्टाफ और आशा ऊषा कर्मचारियों से बेरहमी भोपाल।  पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह  ने कहा है कि शिवराज सरकार मंहगे होते पेट्रोल  डीजल के टैक्स से हर साल 14 हजार करोड़ रूपये जनता से लूट रही है। वहीं बुर्जुग पेंशनरों और कर्मचारियों का हक मार रही है । कोरोना से लड़ने वाला नर्सिग और  पैरामेडिकल स्टाफ और आशा ऊषा कार्यकर्ता भी शिवराज सरकार के रवैये से परेशान होकर अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं । लाखों कर्मचारियों के वेतन में काल्पनिक इक्रीमेंट लगाया जा रहा है  जिससे रिटायर होने वाले लोगों को पेंशन और ग्रेच्युटी में घाटा हो रहा है। पिछले वर्ष से तीन बार का डीए भी रूका हुआ है। प्रमोशन पर भी रोक लगी है। इनके साथ शिवराज सिंह कहां तक अन्याय करते रहेंगे? उनमें जनता के प्रति संवेदनशीलता का अभाव है। पांच प्रतिशत डीए जुलाई 2019 से रूका  सिंह ने कहा कि प्रदेश के चार लाख पेंशनरों का पांच प्रतिशत डीए जुलाई 2019 से रूका है। उम्र के इस पड़ाव पर जब उन्हें पैसों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, उनका पैसा रोकने का क्या तुक है। पेट्रोल डीजल से ...

जीरो शैडो डे को समझाने सारिका ने किये प्रयोग

सूर्य आया सिर के उपर, तिरछी नहीं, सीधी नजर से देखा सूरज ने भोपाल को जीरो शैडो डे पर खास, काया थी लेकिन छाया नहीं भोपाल। मकर रेखा से कर्क रेखा की ओर गति करता दिखता सूर्य अपने साल के अंतिम पड़ाव के 6 दिन पहले आज भोपाल के ठीक उपर पहुंचा। इस कारण आमतौर पर तिरछी पड़़ने वाली किरणें आंज भोपाल पर मध्यान्ह में ठीक सीधी पड़ रही थी। खगोल विज्ञान की  जीरो शैडो डे की इस घटना को समझाने नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू द्वारा प्रयोग किये गये। सारिका ने कैसे किया प्रयोग  सारिका ने प्रयोग के दौरान 1 फीट लंबे और 6 इंच डायमीटर के तीन पाईप को पारदर्शी कांच की प्लेट पर सीधा खड़ा किया गया। सूर्य की किरणें 1 फीट गहराई पर पाईप को पार करते हुये सीधे नीचे नीचे रखे कागज पर पूरा गोला बनाया। बादलों की आहट के बीच आज दोपहर में साया छोटी होते- होते काया का साथ छोड़ती गई। दोपहर में 12 से 12ः30 के बीच जब सूर्य ठीक उपर 90 अंश के कोण पर था तब, कुछ सेकंड के लिये किसी भी वस्तु की छाया उसके दायें- बायें न बनते हुये उसके नीचे बन रही थी। जिससे छाया अलग से दिखाई नहीं दी।  सारिका घारू ने कहा कि यह सूर्य...

क्षत्रिय महासभा द्वारा मनाई गई महाराणा प्रताप जयंती

चेतक पर चढ़ जिसने, भाला से दुश्मन संहारे थे… मातृ भूमि के खातिर, जंगल में कई साल गुजारे थे… झुके नही वह मुगलोँ से, अनुबंधों को ठुकरा डाला… मातृ भूमि की भक्ति का, नया प्रतिमान बना डाला… हल्दीघाटी के युद्ध में, दुश्मन में कोहराम मचाया था… देख वीरता राजपूताने की, दुश्मन भी थर्राया था… बलिदान पर राणा के, भारत माँ ने,  लाल देश का खोया था… वीर पुरुष के देहावसान पर,  अकबर भी फफक कर रोया था… भोपाल। मां भारती की स्वाधीनता एवं आन, बान, शान की रक्षा हेतु अपना संपूर्ण जीवन न्योछावर करने वाले वीर सपूत महाराणा प्रताप की जयंती कोलार महिला मंडल एवं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा भोपाल नगर निगम वार्ड 84 अंतर्गत साउथ एक्सटेंशन कॉलोनी प्रियंका नगर में सादगी एवं कोविड-19 में निर्दिष्ट प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करते हुए मनाई गई। महाराणा प्रताप के चित्रपट पर पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलन श्रीमती राखी परमार के साथ श्रीमती रेखा परमार एवं उपस्थित विभिन्न समाजों की अध्यक्ष द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीमती सावित्री मध्यप्रदेश जोशी ब्राह्मण समाज की अध्यक्ष, श्रीमती नीलू जो...

नीखरा की काली करतूतों पर पर्दा डाल रहें एसीएस केसरी

-सहकारिता के इस सरगना पर भाजपा-कांग्रेस दोनों सरकारें रही मेहरबान -मोदी और शिवराज पर भी भारी रहा नीखरा का सहकारी भ्रष्टाचार -निखरा के रंग में डूबे सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया विशेष संवाददाता, भोपाल मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बैंक मर्यादित (अपेक्स बैंक) में होने वाली कैडर अफसरों की भर्ती में हो रही भारी गड़बड़ियों के चलते पद से हटाए गए अपेक्स बैंक के प्रभारी प्रबन्ध संचालक एवं संयुक्त आयुक्त सहकारिता प्रदीप नीखरा की काली करतूतों पर पर्दा डालने का काम अपर मुख्य सचिव सहकारिता अजीत केसरी कर रहे हैं। दरअसल एक बार पहले भी जब प्रदीप नीखरा अपेक्स बैंक के  प्रभारी प्रबन्ध संचालक थे तो उस समय भी अजीत केसरी सहकारिता विभाग के आयुक्त रह चुके हैं। तभी से सहकारी भ्रष्टाचार की जुगलबंदी में नीखरा और केसरी का याराना है। संयुक्त आयुक्त नीखरा पर एसीएस केसरी की मेहरबानी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अपेक्स बैंक सहित, अपने पूर्व पदस्थगी वाले संस्थाओं में करोड़ों की गड़बड़ी को अंजाम देने वाले इस सहकारी अफसर ने जब अपेक्स बैंक की भर्ती में यही कारनामा किया तो नीखरा को फौरी तौर पर निलंबित करने की जगह उ...

अवकाश के दिन कौन सा दस्तावेज लेने पहुंचे थे नीखरा

हटने के बाद भी अपेक्स बैंक के पूर्व प्रभारी एमडी की नहीं रुक रहीं कारगुजारियां भोपाल। अपेक्स बैंक में हो रही भर्ती में भारी गड़बड़ी के चलते प्रभारी प्रबन्ध संचालक पद से हटाए गए प्रदीप नीखरा को ऐसी कौन सी जरूरत पड़ी की अवकाश के दिन वह शनिवार को दोपहर के बाद अपेक्स बैंक मुख्यालय पहुंच कर वहां से अपने साथ गोपनीय दस्तावेजजों की पांच-छः पोटली साथ लेकर बाहर निकले और चले गए। उनके इस कृत्य में अपेक्स बैंक के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी यतीश त्रिपाठी एवं अपर महाप्रबंधक आरएस चंदेल भी उनके साथ थे। सहकारिता विभाग के अफसरों का यह कारनामा अपेक्स बैंक मुख्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी तरह रिकॉर्ड भी हो गया है। इस मामले में जब वर्तमान प्रभारी  प्रबन्ध संचालक एवं आयुक्त सहकारिता नरेश पाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अवकाश के दिन बैंक खुलने की अनुमित उन्होंने नहीं दी थी। वह मामले की जांच कराएंगे और दोषियों पर कार्रवाई करेंगे। जबकि सहकारिता के जानकारों की माने तो बिना अनुमति के अवकाश के दिन बैंक खुलवाने और उससे गोपनीय दस्तावेज साथ ले जाने के मामले में पूर्व प्रभारी प्रबन्ध संचालक प्रदीप नीखरा सह...

मंहगाई के नाम पर जनता को लूटना बंद करे सरकार: राखी परमार

भोपाल। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की प्रदेश अध्यक्ष रखी परमार ने सरकार से आग्रह किया है कि मंहगाई के नाम पर जनता का शोषण करना बंद करें। श्रीमती परमार ने कहा कि डीजल-पेट्रोल हमारे देशवासियों की खुशहाली एवं समृद्धि तथा जीवन निर्वहन हेतु अत्यंत आवश्यक स्त्रोत माना जाता है। मगर इन 7 वर्षों में इस आम आदमी की जीवन रेखा डीजल-पेट्रोल की कीमतों में लगभग दोगुने से भी ज्यादा वृद्धि हुई है। जिसमें 65 फीसदी कर के रूप में राज एवं केंद्र सरकारों की जेब में जा रहा है। इस कारण वाहनों के उपयोग के अतिरिक्त आम आदमी के रोजमर्रा में उपयोग की जाने वाली वस्तुओं की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। इसके अलावा हमारे देश का किसान जो हमारा अन्नदाता है, डीजल के भाव में इस विधि से उसकी भी कमर टूट गई है और हमारे देश का किसान आत्महत्या के लिए मजबूर हो रहा है। राखी परमार ने कहा कि जैसा कि सभी लोग जानते हैं कि हमारे देश की सरकारें पहले जनकल्याण की भावना से शासन का संचालन करती थी, किंतु अब यह जनकल्याण भावना फर्जी देशभक्ति एवं फर्जी धर्मांधता की भेंट चढ़ चुकी है। जिसकी आड़ में सरकार अपने समस्त नैतिक मूल्यों को बहुत ही ...

वैज्ञानिक तथ्यः भारत के अरूणाचल प्रदेश में दिखेगा आज का सूर्यग्रहण

वैज्ञानिक तथ्य को स्वीकार करना आज भी सहज नहीं : सारिका घारू भोपाल। विज्ञान की सुविधा का सहर्ष ही उपयोग कर लेते हैं लेकिन वैज्ञानिक तथ्यों को स्वीकार करना सहज नहीं होता है। ऐसा ही कुछ देखा जा रहा है आज 10 जून 2021 शनि जयंती अमावस्या पर घटित हो रहे सूर्यग्रहण के बारे में । जिसके बारें में कहा जा रहा है कि यह भारत में नहीं दिखाई देगा। जबकि वैज्ञानिक तथ्य यह है कि इस ग्रहण का एक अंतिम सिरा भारत के अरूणाचल प्रदेश के उत्तर पूर्वी भाग में भी आंशिक ग्रहण के रूप में दिखेगा।  नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने नासा द्वारा जारी ग्रहण मेप में भारत के अरूणाचल प्रदेश में ग्रहण वाले भाग को दर्शाते हुये बताया कि वहां इस अति आंशिक ग्रहण के दौरान सूर्य का लगभग आधा प्रतिशत भाग ढका रहेगा। अरूणाचल प्रदेश के इस भाग में ग्रहण लगभग सायं 5ः30 के बाद आरंभ होकर वहां के सूर्यास्त होने तक दिखेगा। अरूणाचल प्रदेश चूंकि भारत का अभिन्न हिस्सा है इसलिये ये कहा जाना उचित नहीं है कि ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा।   सारिका ने बताया कि मध्यप्रदेश तथा देश के बाकी राज्यों में आंशिक सूर्य ग्रहण...

जिओसावन टीवी में वीडियो प्लेलिस्ट के साथ क्यूरेटेड म्यूजिक वीडियो वाली नयी सुविधा

नई वीडियो सुविधा शैलियों, मूड और कलाकारों द्वारा क्यूरेट किए गए म्यूज़िक वीडियो के साथ प्रस्तुत है।  यूजर्स के लिए वीडियो प्लेलिस्ट और चैनलों का संपादकीयकरण।  मुम्बई। म्यूज़िक और ऑडियो की दुनिया में दक्षिण एशिया के सबसे बड़े स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जिओसावन ने अपना नया वीडियो प्रोडक्ट जिओसावन टीवी शुरू किया है। अनूठे वीडियो विशेषता का उद्देश्य एक्सपर्ट क्यूरेशन और प्रयोग में आसानी के बीच की खाई को पाटना है। इस प्लेटफॉर्म पर, जिओसावन टीवी, वीडियो प्रोडक्ट में सबसे नवीनतम संलग्न है। जिओसावन टीवी के साथ, यह प्लेटफ़ॉर्म अपनी असाधारण लोकप्रिय ऑडियो सेवा के अतिरिक्त म्यूज़िक में एक नया टेलीविज़न अनुभव तैयार और संगठित कर रहा है। यह सुविधा यूजर्स को उच्च गुणवत्ता वाली स्ट्रीमिंग तकनीक के साथ वन-स्टॉप एंटरटेनमेंट हब प्रदान करेगी। एक्सपर्ट क्यूरेशन और प्रयोग में आसानी के साथ, यूजर्स अब होमपेज के एक नए टैब पर म्यूज़िक टीवी चैनल और म्यूज़िक वीडियो प्लेलिस्ट का उपयोग कर पाएंगे, जिससे वे अपनी मनपसंद प्रोग्राम का चुनाव कर सकते हैं। टीवी चैनल पर एनालॉग चैनलों की तरह एक के बाद एक अनुग्रहित वीडियो चले...

अरुषी निशंक को फेथ फॉर अर्थ काउंसलर्स रिकग्निशन सेरेमनी के लिए गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में चुना गया

दिल्ली। अरुषी निशंक एक बेहतरीन कथक डांसर, एक्ट्रेस और आंत्रप्रेन्योर हैं। वे एक पॉवरफूल सोशल एक्टिविस्ट और एनवायर्नमेंटल कंज़र्वेशनिस्ट हैं, जो अपने स्थापित एनजीओ, स्पर्श गंगा के माध्यम से गंगा नदी के संरक्षण, नमामि गंगा अभियान के माध्यम से गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने और पृथ्वी को बचाने के लिए अधिक पेड़ लगाने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए भावुक और प्रेरित हैं। यह देखते हुए कि अरुषी ने सेव द अर्थ क्षेत्र में कई प्रोजेक्ट्स का समर्थन किया है, इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि उन्हें वर्ल्ड एनवायर्नमेंट डे पर यूनाइटेड नेशंस एनवायर्नमेंट प्रोग्राम (यूएनईपी) फेथ फॉर अर्थ काउंसलर्स रिकग्निशन सेरेमनी के लिए ऑनलाइन गेस्ट ऑफ ऑनर बनने के लिए एप्रोच किया गया था। फेथ-बेस्ड ऑर्गेनाइजेशंस के साथ साझेदारी में आयोजित कई पहलों और सम्मेलनों के बाद, यूनाइटेड नेशंस एनवायर्नमेंट ने नवंबर 2017 में फेथ फॉर अर्थ इनिशिएटिव लॉन्च किया।   अरुषी निशंक, जिन्हें पिछली बार टी-सीरीज के म्यूजिक वीडियो, 'वफा ना रास आई' में देखा गया था, को गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में चुना गया और उन्होंने अपने एनजीओ स्पर्श गंगा ज...

पौधों का सजग प्रहरी बन संरक्षण भी देना होगा : हेमलता जैन

  भोपाल। विश्व पर्यावरण दिवस पर सभी ने बेहद उत्साह के साथ पर्यावरण को नव-जीवन प्रदान कर, प्रदेश को ऑक्सीजन से समृद्ध प्रदेश बनाने की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योयदान दिया। हर वर्ग ने, हर स्तर पर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। वृहद रूप से अभियान चलाये गए, किन्तु यह समस्त प्रयास तभी सार्थक होंगे जब हम सब इन पौधों के सजग प्रहरी बनकर संरक्षण भी प्रदान करें। यह बात समाजनसेवी हेमलता जैन रचना ने विश्व पर्यावरण दिवस पर हुए पौधरोपण के मद्देनजर कही।  श्रीमती जैन ने कहा कि वृक्षारोपण मात्र एक दिवसीय गतिविधि और दिखावा मात्र बनकर न रह जाए।  हम सभी को प्रयास करने होंगे कि हम अपने द्वारा रोपे गए पौधे को न केवल पल्ल्वित होकर विशालता को प्राप्त करते हुए देखें बल्कि पूर्ण परिपक्व वृक्षों को कटने से बचाने में भी अपनी पूर्ण सहभागिता प्रदान करें ताकि यह हरियाली हमारे स्वस्थ्य भविष्य की आधारशिला बन सके।  समाजसेवी हेमलता जैन रचना ने कहा कि हमारी आने वाली पीढ़ियां हम पर, हमारे प्रयासों पर नाज कर सकें और कृत्रिम ऑक्सीजन की कतई मोहताज ना रहें। धरा पर पेड़ ही ऑक्सीजन का एकमात्र स्त्रोत हैं। उन्होंन...

टीवी एंकर चारुल मलिक बनी टीवी एक्टर

एण्डटीवी के ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ के कलाकारों में हुईं शामिल मुम्बई। अगली बार जब आप एण्डटीवी के शो ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ देखने बैठेंगे, तो सोच में पड़ जायेंगे क्या मैंने कोई न्यूज़ चैनल तो नहीं लगा लिया! दुनिया को अपना लोहा मनवाने वाली टेलीविजन जगत की दिलचस्प और आकर्षक, चर्चित टीवी एंकर, चारुल मलिक, घरेलू कॉमेडी ‘हप्पू की उलटन पलटन‘ में शामिल होने के लिए पूरी तरह तैयार है। वह कमिशर रेशम पाल सिंह(किशोर भानुशाली) की साली रूसा की भूमिका में नज़र आयेंगी। रूसा एक युवा, स्वछंद और आज के जमाने की आज़ादख्याल लड़की है, जो अपने नियमों और शर्तों पर जीवन जीना पसंद करती है। वह जिंदादिल और आकर्षक है और उसे शादी की कोई जल्दबाजी नहीं। इसमें कोई शक नहीं कि चारुल मनोरंजन जगत का जाना-पहचाना नाम है। वह दर्शकों को टेलीविजन और मनोरंजन जगत की सारी जानकारी और गॉसिप से अवगत कराती है। अब वह रूसा के किरदार के साथ एंकरिंग से अभिनय का रुख कर रही हैं। पूरे जोश और स्टाइल के तड़के के साथ। बोलने की कमाल की कला के साथ, दर्शकों को ग्लैमर और मनोरंजन की पूरी खुराक मिलने वाली है।     ‘हप्पू की उलटन‘ के कलाकारों में शा...

वृक्षारोपण और संरक्षण अब अपना कर्तव्य

दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन का वृक्षारोपण अभियान प्रारंभ भोपाल । दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन की जूम मीटिंग में लिए गए निर्णय के अनुसार भारत भर में 350 समूहों ने अपने घर, पार्क, स्कूल और मंदिर परिसरों में परिवार के साथ पौधारोपण किया।  विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर साथ आज सभी लोगों ने इस पुनीत कार्य को अपना कर्तव्य मानकर वृक्षारोपण किया और संरक्षण का नियम भी लिया।  इस सम्बंध में हेमलता जैन रचना ने बताया कि फेडरेशन ने विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण को अपना वृहद आयोजन बनाकर देश भर में एक क्रांति खड़ी कर सदस्यों को पर्यावरण के प्रति उनकी अपनी जिम्मेदारी से अवगत कराया एवं वायुमंडल में कम हो रही आक्सीजन के बारे में चेताया। जूम मीटिंग में वास्तुविद प्रोफेसर उमेश पांडे इंदौर ने वास्तु के अनुसार एवं कई औषधीय पौधों के बारे में सदस्यों को जानकारी दी, साथ ही जैन धर्म के 24 तीर्थंकरों के नाम पर पौधे लगाने की सिफारिश की। सभी समूहों के सदस्यों ने ऐसा ही कर आज के पर्यावरण दिवस को एक उत्सव के रूप में मना कर फेडरेशन को अपनी गतिविधियों से परिचित करने हेतु अपने  फोटो भेजे। फ़ेडरेशन द्व...

जुड़ाव फाउंडेशन ने कोरोना में 20 हजार मास्क बांट बनाया हथियार

सैनिक अस्पताल के कोविड वार्ड को दिये ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर भोपाल। कोरोना की दूसरी लहर तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रही है। इस साल फरवरी की शुरुआत में कोरोना की महामारी कमजोर पड़ती दिख रही थी। लोग राहत की सांस ले रहे थे। रोजाना नए मामलों की संख्या काफी घट गई थी। एक्टिव मामलों की संख्या बहुत कम रह गई थी। फिर, अचानक कोरोना की दूसरी लहर ने पांव पसारना शुरू कर दिया। कोरोनावायरस से बचने में सबसे कारगर है फेस मास्क। रोग नियंत्रण एवं निवारण केंद्र और कई स्वास्थ्य केंद्र भी लोगों को इसी के लिए जागरुक कर रहे हैं। इसके मद्देनजर जुड़ाव फाउंडेशन ने एन 95 मास्क का प्रदेश में वितरण शुरू कराया और अब तक 20 हजार से ज्यादा एन 95 मास्क भोपाल, पन्ना एवं छत्तरपुर जिलों में वितरित किये जा चुके हैं l इस सम्बंध में आभा शर्मा, निदेशक जुड़ाव फाउंडेशन ने बताया कि कोरोना से युद्ध में मास्क हमारा हथियार है एवं उन्होंने सभी से मास्क पहनने और टीका लगवाने का निवेदन किया l उन्होंने यह भी बताया की संस्थान ने स्विट्ज़रलैंड में समन्वय कर ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर मंगवाये व् सैनिक अस्पताल के कोविड वार्ड को दिये जो कि सैनिक, प...

आगे वही बढ़ा है, जिसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा

इंदौर। आगे वही बढ़ा है, जिसने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। यह कथन शत-प्रतिशत सत्य है, जिसकी जीती-जागती मिसाल देश की अग्रणी पीआर संस्था, पीआर 24x7 बन चुकी है। संस्था अपनी सफलता के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए एक और पायदान ऊपर चढ़ चुकी है। क्लाइंट्स को दशकों से संतुष्ट करने वाली इस संस्था ने कई नामचीन अवॉर्ड्स का काफिला अपने नाम किया है। निरंतर चार वर्षों तक क्वालिटी मार्क अवॉर्ड, राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्राप्त अवॉर्ड, पीआरसीआई चाणक्य अवॉर्ड, कोविड हीरोज़ अवॉर्ड आदि उपलब्धियों के साथ ही पीआर 24x7 के शोकेस में अब 'मोस्ट प्रॉमिसिंग पीआर एजेंसीज़ 2021' अवॉर्ड भी सुसज्जित कर दिया गया है। इस विषय पर संस्था के फाउंडर, अतुल मलिकराम कहते हैं कि अपने कर्तव्यों को सर्वोपरि रखते हुए संस्था का उद्देश्य हमेशा से ही क्लाइंट्स के हित में कार्य करके उन्हें उच्च सर्विस प्रदान करना है। इस लक्ष्य को अहम् मानकर टीम हमेशा ही क्लाइंट्स को संतुष्ट करने का सार्थक प्रयास करती है। इसी का परिणाम कहीं न कहीं इन सतत अवॉर्ड्स के रूप में सामने आया है। अवॉर्ड्स की यह निरंतर बढ़ती संख्या संस्था और टीम को दोगु...

क्या इंद्रेश बचा पाएगा स्वाति और अपने होने वाले बच्चे को

मुंबई। वट पूर्णिमा पर सभी हिंदू शादीशुदा महिलाएं एक साथ मिलकर अपने पति की लंबी उम्र और सलामती के लिए उपवास रखती हैं। एण्डटीवी के ‘संतोषी मां सुनाये व्रत कथायें‘ में स्वाति (तन्वी डोगरा) भी अपने पति, इंद्रेश (आशीष कादियान) के लिए प्रार्थना करने का मन बना चुकी है। इंद्रेश, पूजा में पत्नी के साथ शामिल होने का फैसला करता है। उनके प्यार की कोई सीमा नहीं है और वे एक-दूसरे के लिए कुर्बानी देने से कभी पीछे नहीं हटते। कहानी में जो कहा गया है, वो बहुत कुछ सावित्री की कहानी से मिलता-जुलता है। जो अपनी इच्छाशक्ति और दृढ़ संकल्प से अपने पति को स्वयं यमराज के चंगुल से बचाकर लायी थी। दर्शकों को अभी एक बेहद ही रोमांचक एपिसोड देखने को मिलने वाला है, क्योंकि देवेश (धीरज राय) ने स्वाति का अपहरण कर उसे एक संदूक में बंद कर दिया है। सिंहासन सिंह (सुशील सिंह), देवेश को गोली मार देता है, क्योंकि वह भागने की कोशिश करता है। स्वाति और उसके होने वाले बच्चे दोनों की जान को खतरा है। इंद्रेश ने स्वाति के साथ सुनहरा भविष्य जीने के लिये सारी बाधाओं को पार किया है। क्या इंद्रेश को सावित्री की कहानी से प्रेरणा मिलेगी और ...

मंथन, बेहतर भविष्य का, एक नए कल का

इंदौर। सबसे अलग सोचने और हमेशा ही कुछ बेहतर करने के जज़्बे वाली देश की अग्रणी पब्लिक रिलेशन्स कंपनी पीआर 24x7 ने एक बार फिर से बेहतरी की परिभाषा का सृजन किया है, जो पूरी तरह निर्भर है बेहतर भविष्य और नए कल पर। कुछ नया सीखने की चाह में संस्था ने एक नई पहल की शुरुआत की है। संस्था में कार्यरत सभी एम्प्लॉयीज़ के लिए प्रति शुक्रवार मंथन सीरीज़ का वर्चुअल आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों के अनुभवी गेस्ट्स शिरकत करते हैं। मंथन एक ऐसी सीरीज़ है, जिसका उद्देश्य सभी एम्प्लॉयीज़ को हर एक क्षेत्र में महारत हासिल कराना है। काम हमेशा ऐसा करें, जिससे अन्य लोगों को जागरूक होने का अवसर प्राप्त हो, और उसकी गूँज लम्बे समय तक सभी के दिलो-दिमाग में बस जाए। तब जाकर ही वह कार्य वास्तव में सार्थक है। संस्था द्वारा संचालित किए जा रहे मंथन का लक्ष्य भी शत-प्रतिशत यही है, क्योंकि सीखने की कोई उम्र नहीं होती।  अतुल मलिकराम कहते हैं कि कंपनी में कार्यरत प्रत्येक एम्प्लॉयी को प्रत्येक क्षेत्र का भरपूर ज्ञान होना अति आवश्यक है, क्योंकि समय के पहिए के घूमने के पश्चात् किस गुण विशेष की मांग सबसे अ...

‘और भई क्या चल रहा है’ में सकीना का किरदार मेरे लिये ही बना था : आकांक्षा

एण्ड टीवी के शो में सकीना की भूमिका निभा रहीं डेब्यू अभिनेत्री  से खास बातचीत मुम्बई। छोटी-मोटी बातचीत या बातचीत की शुरुआत, लोगों से जुड़ने का एक तरीका है। इससे हमें एक-दूसरे को जानने का मौका मिलता है या फिर हम यह जान पाते हैं कि सामने वाले की जिंदगी में क्या चल रहा है। हम भारतीय जब भी अपने दोस्तों, पड़ोसी, परिवार के किसी व्यक्ति से मिलते हैं, हर दिन इसी तरह बातचीत की शुरुआत करते हैं, जैसे ‘और भई क्या चल रहा है'। कुछ ऐसी ही परंपरा का निर्वाह जीवन के सार वाली इस कहानी ‘और भई क्या चल रहा है' में किया गया है। एण्ड टीवी के इस शो में मिश्रा और मिर्जा परिवार को दर्शाया गया है। शेड प्रोडक्शन के अमजद हुसैन शेख द्वारा प्रोड्यूस इस शो में लोकल टैलेंट को मुख्य भूमिकाएं निभाने का मौका दिया गया है। उन कलाकारों में सकीना मिर्जा के रूप में आकांक्षा शर्मा, शांति मिश्रा के रूप में फरहाना फातिमा, जफर अली मिर्जा के रूप में पवन सिंह और रमेश चंद्र मिश्रा के रूप में अंबरीश बाॅबी को शामिल किया गया है। मनोरंजन जगत का काफी अनुभव रखने वाली आकांक्षा शर्मा ने इस छोटी-सी बातचीत के दौरान शो में अपने डेब्यू र...