Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2021

रणवीर सिंह ने शेयर किया अपनी फिल्म '83' नया पोस्टर

सोशल मीडिया, क्रिकेट जगत से लोग भी कर रहे है तारीफ नई दिल्ली। कबीर खान द्वारा निर्देशित और रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म '83' के पोस्टर और टीजर के बाद फैन्स इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे लेकिन इसी बीच निर्माताओं ने '83' का एक नया पोस्टर उनके साथ किया है. इस नए पोस्टर में रणवीर सिंह उनकी टीम के साथियों के साथ जर्सी पहने जबरदस्त मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिल्म '83' में पंकज त्रिपाठी मैनेजर पीआर मान सिंह की भूमिका निभाते नजर आएंगे. वहीं साकिब सलीम मोहिंदर अमरनाथ की भूमिका निभाएंगे. साथ ही एमी विर्क को बलविंदर सिंह संधू के रूप में, साहिल खट्टर को सैयद किरमानी के रूप में और ताहिर भसीन को फिल्म में सुनील गावस्कर की भूमिका निभाने के लिए चुना गया है. पर्दे पर कपिल देव की पत्नी रोमी का किरदार निभाते हुए अभिनेत्री दीपिका पादुकोण नजर आएंगी. पिछले हफ्ते ही इस फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज किया गया था, जिसमें कपिल देव के प्रतिष्ठित कैच को दिखाया गया था. इस टीजर में लॉर्ड्स स्टेडियम में 1983 क्रिकेट विश्व कप के दौरान वेस्टइंडीज के विव रिचर्ड्स को आउट करने वाला दृश्य ...

यूपी के सीएम योगी ने कहा- खुद टीका लगवाएं और दूसरों को प्रेरित करें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि दुनिया के कई देशों में कोरोना संक्रमण फिर तेजी से बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश और प्रदेश ने कोरोना पर सफल नियंत्रण पा लिया है, फिर भी दुनिया मे संक्रमण के नए दौर को लेकर हमें सतर्कता पर जरूर ध्यान रखना होगा. दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी के मंत्र का अनुसरण करने के साथ ही जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन नहीं लगवाई है उन्हें वैक्सीन लगवाने को प्रेरित  करें. वैक्सीन के बहाने सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष को भी आड़े हाथ लिया. उन्होंने माइक्रो-ब्लॉगिंग ऐप Koo पर पोस्ट कर कहा कि दोहरे चरित्र और गिरगिट की तरह रंग बदलने वाले विपक्ष के बहकावे में मत आइएगा. ये लोग चुपचाप वैक्सीन ले लेते हैं और कहते हैं कि हमने वैक्सीन नहीं ली. जनता से अपील है कि सभी पात्र लोग वैक्सीन अवश्य लें, किसी के बहकावे में न आएं. लॉकडाउन में उत्तर प्रदेश ऐसा पहला राज्य था जिसने गरीबों, श्रमिकों को भरण-पोषण भत्ता दिया। 54 लाख श्रमिकों को इसका लाभ मिला. सरकार ने मुफ्त में खाद्यान्न वितरण भी प्रारम्भ किया जो अनवरत जारी है. उन्होंने कह...

योगी बोले- 'एक महीने के अंदर दोबारा होगी निशुल्क परीक्षा, चंद्र शेखर आज़ाद ने साधा निशाना

नकलविहीन परीक्षा कराने के दावे करने वाले बताएं परीक्षा के दिन क्यों पेपर आउट हुआ : चंद्रशेखर आज़ाद लखनऊ। उत्तर प्रदेश में रविवार को आयोजित की जाने वाली यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। रविवार को परीक्षा का पेपर लीक होने के कारण इसको रद्द करने का फैसला लिया गया, जिसके बाद प्रदेश में सियासत गर्मा गई।  पहले तो प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि एक महीने के अंदर फिर से परीक्षा आयोजित होगी। इसके अलावा उम्मीदवारों के लिए उन्होंने मुफ्त बस सेवा की घोषणा की है। सीएम योगी ने ये भी कहा कि किसी भी उम्मीदवार से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा के अभ्यर्थियों के साथ प्रदेश सरकार खड़ी है। एक माह के अंदर पारदर्शी तरीके से पुनः परीक्षा आयोजित होगी। किसी भी अभ्यर्थी से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को आने-जाने हेतु उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी। फिर साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि उम्मीदवारों भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को किस...

रॉकवूल का ग्राहक जुड़ाव कार्यक्रम सफलता पूर्वक आयोजित

  -ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने और कार्बन उत्सर्जन में कमी पर ध्यान केंद्रित किया नई दिल्ली । रॉक्सुल रॉकवूल टेक्निकल इंसुलेशन इंडिया टीम ने द रॉयल डेनिश एम्बेसी इंडिया के सहयोग से 17 नवंबर को दिल्ली में सफलतापूर्वक ग्राहक जुड़ाव कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम के मुख्य रूप से भारत में डेनमार्क के महामहिम राजदूत फ्रेडी स्वेन, रॉक्सुल रॉकवूल टेक्निकल इंसुलेशन इंडिया के बिजनेस डायरेक्टर विनय प्रताप सिंह, सहित कम्पनी के अन्य स्टॉप भी उपस्थित था। उक्त कार्यक्रम  में रॉक्सुल रॉकवूल टेक्निकल इंसुलेशन इंडिया द्वारा ऊर्जा दक्षता को बढ़ावा देने और कार्बन उत्सर्जन में कमी पर ध्यान केंद्रित किया गया था। इस अवसर पर रॉक्सुल रॉकवूल टेक्निकल इंसुलेशन इंडिया के बिजनेस डायरेक्टर विनय प्रताप सिंह ने कहा कि दशकों से रॉक्सुल रॉकवूल टेक्निकल इंसुलेशन इंडिया ऊर्जा दक्षता की हिमायत कर रहा है, और यह हमारा मुख्य फोकस बना हुआ है। श्री सिंह ने कहा कि आखिरकार, हम मानते हैं कि ऊर्जा में कमी का सबसे अच्छा प्रकार सहेजी गई ऊर्जा है।

दिल्ली के जंतर-मंतर पर 12 फरवरी को होगा मीडिया कर्मियों का महाप्रदर्शन

-वर्किंग  जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया के बैनर तले देशभर के पत्रकार अपने हितों के लिए करेंगे आवाज बुलंद -वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया के दिल्ली व हरियाणा यूनिट की विशेष बैठक सोनीपत में आयोजित सोनीपत। देश के पत्रकारों का शीर्ष संगठन  वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया संबद्ध भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले अगले वर्ष 12 फरवरी को दिल्ली  के जंतर मंतर मीडिया कर्मियों का महाप्रदर्शन होगा। देशभर के पत्रकार बड़ी संख्या में एकत्रित होकर अपने हितों के लिए अपनी आवाज बुलंद करेंगे। साथ ही सरकार से मांग करेंगे कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा कर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूती प्रदान की जाए। वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी ने रविवार को सोनीपत में आयोजित दिल्ली व हरियाणा यूनिट की एक संयुक्त बैठक में यह घोषणा की।   अनूप चौधरी ने कहा कि आज के समय में पत्रकार कठिन परिस्थितियों में रहकर काम कर रहे हैं। ऐसे में उनकी व उनके परिवारों की सुरक्षा को लेकर जोर-शोर से  आवाज बुलंद की जाएगी। उन्होंने कहा कि महाप्रदंर्शन के दौरान सरकार से मांग की जाएगी कि पत्रकार सुरक्ष...

सोमवार से दो दिवसीय प्रवास पर उत्तर प्रदेश में रहेंगे नड्डा

गोरखपुर व कानपुर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलनों को सम्बोधित करेंगे भाजपा अध्यक्ष लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 22 नवम्बर सोमवार से दो दिवसीय प्रवास पर उत्तर प्रदेश में रहेंगे। श्री नड्डा गोरखपुर व कानपुर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलनों को सम्बोधित करेंगे तथा कानपुर में क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन के साथ ही 7 जिला कार्यालयों का भी वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 22 नवम्बर को दोपहर 12ः15 बजे गोरक्षनाथ मंदिर में जनकल्याण की मंगलकामना के साथ पूजा अर्चना करेगें। दोपहर 3 बजे चम्पादेवी पार्क, सर्किट हाउस के पास, गोरखपुर में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। जबकि सायं 4ः30 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट के निकट वनटंगिया परिवारों के साथ संवाद करेगें। श्री नड्डा सायं 6ः15 बजे पार्टी के राज्य मुख्यालय लखनऊ पहुंचेगें। राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा 23 नवम्बर को प्रातः 11ः15 बजे सब्जी मंडी किदवईनगर कानपुर में बाबा नामदेव गुरूद्वारा में मत्था टेकेगें। इसके पश्चात् पूर्वान्ह 11ः45 बजे प्लाट नम्बर 2 जूही साकेतनगर कानपुर में कानपुर क्षेत्र के...

फल वितरण कर मनाया गया पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्मदिवस

भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्मदिन राजधानी के वार्ड 84 के 210 क्वार्टर प्रियंका नगर कोलार रोड में सुप्रसिद्ध भजन गायिका एवं मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव श्रीमती राखी परमार, कांग्रेस की सदस्य रेखा परमार, रितु बाथम, सोनिया सिंह, प्रमोद सिंह परमार द्वारा बड़े ही सादगी पूर्ण रूप से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों को फल, मिठाईयां, मुरमुरे, टॉफी एवं अन्य सामग्री वितरित की गई। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन सभी ने मिलकर पूरे मध्यप्रदेश के सुख-समृद्धि की कामना की।

सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर मतदाता के विकास की जिम्मेदारी मेरी हैः गोविंद सिंह राजपूत

-सुरखी की निवोदिया पोलिंग में मिले थे सर्वाधिक मत, प्रथम आने पर मंत्री ने दिया 11 लाख का इनाम भोपाल। विधानसभा उपचुनाव के दौरान राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र में घोषणा की थी कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जिस पोलिंग में सबसे अधिक मत प्राप्त होंगे उस पोलिंग के लिए 11 लाख रुपए प्रथम पुरस्कार के रुप में दिया जायेगे। जिसके चलते निमोदिया पोलिंग में सर्व अधिक मत प्राप्त हुए। सुरखी विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक मत लेने वाली पहली पोलिंग बनी। घोषणा के अनुसार राजस्व एवं परिवहन मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत ने निवोदिया पोलिंग के लिए 11लाख रुपए प्रथम पुरस्कार के रुप में प्रदान किए। इसके अलावा द्वितीय स्थान पर रजवास पोलिंग रही जिसके लिए श्री राजपूत द्वारा 10 लाख की राशि पुरस्कार के रुप में प्रदान की गई। यह राशि पंचायत के विकास कार्यों में खर्च की जाएगी। इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि यह इनाम नहीं आप सबका सम्मान है सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर घर से हमारा बरसों पुराना नाता है। मैं और मेरा परिवार सुरखी के लिए समर्पित है और मुझे गर...

पीड़ित महिला की आप ने की मदद, दर्ज कराई गायब बेटे की रिपोर्ट

भोपाल। सरकार एक तरफ सुशासन का राग अलापती रहती है तो दूसरी तरफ पुलिस ही उसके कायदे कानून की धज्जियां उड़ाने से गुरेज नहीं करती है। ऐसा ही मामला राजधानी में सामने आया है। जिसमें आप की टीम ने मिलकर पीड़ित मां की गुहार सुन थाने में गायब बेटे की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आम आदमी पार्टी की भोपाल जिला अध्यक्ष रीना सक्सेना ने बताया कि गुरुवार को आम आदमी पार्टी  मध्यप्रदेश की भोपाल जिले की टीम गांधीनगर थाने पहुंची और 20 दिन से गायब नरेंद्र शर्मा उम्र 20 वर्ष की रिपोर्ट लिखवाई, जबकि गांधीनगर थाने का स्टॉप उक्त मामले में लापरवाही कर रहा था। नरेंद्र शर्मा की मां से मिलने पर पता चला कि तीन चार लोगों ने उसको मारा पीटा और फिर उसका अपहरण कर लिया। 20 दिन से बेचारी मां परेशान हो रही थी और थाने के चक्कर लगाकर परेशान हो रहीं थी। रीना सक्सेना ने बताया कि तीन दिन पहले ही नरेंद्र शर्मा की मां का फोन आया था कि मेरी तबीयत खराब होने के कारण मैं कदम नहीं उठा पा रही और पुलिस उनकी रिपोर्ट नहीं दर्ज कर रही है। मामले की गम्भीरता को देखते हुए रीना ने पार्टी के अन्य पदाधिकारियों को मामले की जानकारी दी। उसी दिन आप पार्टी...

जैन इंजीनियर्स सोसाइटी द्वारा शोभित जैन को दिया गया एक्सीलेंस इन इंजीनियरिंग अवॉर्ड 2021

भोपाल। जैन इंजीनियर्स सोसाइटी द्वारा इन्जी. शोभित  जैन(आईएएस) भोपाल को इंजीनियरिंग-प्रशासनिक सामाजिक-धार्मिक एवं कला के क्षेत्र में उनके योगदान, सक्रियता, दक्षता व उल्लेखनीय उपलब्धियों के आधार पर एक्सीलेंस इन इंजीनियरिंग अवॉर्ड-2021 राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, अध्यक्ष अमिताभ मनयाँ जैन, मनोहरलाल टोग्या, मनोज जैन भारत, चंद्रेश जैन, शरद तामोट, सुनील प्रिती जैन के करकमलों द्वारा दिया गया।हेमलता जैन रचना ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव एवं आ. विद्यासागर के जन्म दिवस के अमृत महोत्सव पर समाज के गणमान्य जनों सहित सोसायटी के सदस्यों ने 75 दीपों को जलाकर अमृत महोत्सव उत्सव मनाया। इस अवसर पर सोसायटी के महेन्द्र रजनी, सपन सराफ, पुष्पेन्द्र संध्या, संजय भारती, पी के बंसल, सुनील जैन, प्रमोद हिमांशु, आलोक पंचरत्न, आदित्य मनयाँ, विनोद एमपीटी, मनोज बांगा, ललित जैन मेडिसिन, अरविंद सुपारी आदि गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।

चंद्रग्रहण के वैज्ञानिक तथ्यों पर न लगायें ग्रहण : सारिका घारू

-मप्र के 26 पूर्वी जिलों में दिखेगा उपछाया ग्रहण लेकिन होशंगाबाद, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, खरगौन, रायसेन, अलीराजपुर में  नहीं भोपाल।  19 नवम्बर को चंद्रग्रहण की खगोलीय घटना होने जा रही है। यह होशंगाबाद, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, खरगौन, रायसेन, अलीराजपुर जिले में न ता घटित हो रही है और न हीे देखा जा सकेगा लेकिन मध्यप्रदेश के पूर्वी 26 जिलों में उपछाया ग्रहण की घटना घटित होगी। इस खगोलीय घटना की जानकारी देते हुये नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि उपछायाग्रहण की घटना को खाली आंखों से महसूस नहीं किया जा सकता है। क्योंकि चंद्रमा की चमक कुछ ही कम होती है।   सारिका ने पोस्टर एवं माॅडल की मदद से बताया कि जब परिक्रमा करती हुई पृथ्वी ,चंद्रमा और सूर्य की  आकाश में इस प्रकार स्थिति बनती है कि सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है तब चंद्रमा पर पृथ्वी की परछाई पड़ने लगती है । इसे चंद्र ग्रहण कहते हैं। पृथ्वी की दो प्रकार की छाया बनती है, घनी छाया और इसके आसपास हल्की उपछाया।  सारिका ने बताया कि अगर चंद्रमा पूरी तरह घनी छाया वाले भाग में आ जाता है तो...

एक साथ रुपहले परदे पर दिखेंगे श्रद्धा और रणवीर, 26 को रिलीज होगी फिल्म

- 'प्यार का पंचनामा'और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी सुपर हिट फिल्मों के डायरेक्टर लव रंजन अपनी अगली  - पहली बार है रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे  मुम्बई। रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत लव रंजन के अगले निर्देशन को साथ गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी, 2023 में रिलीज़ किया जा रहा है। इसकी जानकारी निर्माताओं ने देते हुए कहा कि रणबीर-श्रद्धा अभिनीत यह फिल्म होली 2022 में रिलीज होने वाली है, लेकिन अब फिल्म की नई थिएट्रिकल रिलीज की सामने आ गई है। 'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी सुपर हिट फिल्मों के निर्देशन करने वाले लव रंजन अपनी अगली फिल्म रणबीर और श्रद्धा की जोड़ी पहली बार बॉलीवुड परदे पर उतर रहे हैं। इस फिल्म में  रणबीर और श्रद्धा की  इस फिल्म में रोमांटिक कॉमेडी करते हुए नज़र आएंगे। इस फिल्म के बारें में श्रद्धा कपूर ने भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म कू पर मूवी के बारे अपने फैन्स से एक मैसेज शेयर करते हुए लिखा है कि आप ये तारीख़ को याद रखियेगा।इस फिल्म के बाकि सब कलाकार और इसकी कहानी के बारे में अभी तक कोई जानकारी नही...

आवंला नवमी पर पूजा कर की महामारी से मुक्ति की कामना

भोपाल। राजधानी की स्वयं सेवी संगठन नव उद्भव संस्था के समस्त पदाधिकारियों ने स्वर्ण जयंती पार्क में आवंला नवमी के अवसर पर आंवले के वृक्ष की पूजा अर्चना कर समस्त विश्व में फैली महामारी से मुक्ति की कामना की । समस्त सदस्यों ने प्रकृति की गोद में खूब आनंद लिया। बचपन के खेल, खेलकर सभी ने अपने बचपन की यादें ताजा की । नव उद्भव संस्था की संस्था की अध्यक्ष श्रीमती रोहिणी शर्मा ने बताया कि हम सभी को प्रकृति के संरक्षण के तत्पर रहना चाहिए । उन्होंने कहा कि जब प्रकृति स्वस्थ, संतुलित होगी तो इसका हमारे जीवन पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है । संस्था के समस्त सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प ले रखा है। समय-समय पर वृक्षारोपण कर उन पौधों को पोषित करते हैं ताकि सभी पौधे वृक्ष बन कर पर्यावरण को शुद्ध रख सकें । उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था की अध्यक्ष श्रीमती रोहिणी शर्मा, सचिव अर्चना डफाडे, सह सचिव स्मिता पराते, संस्कृति मंत्री स्मिता नागरिकर, प्रचार मंत्री सपना पारासर, वंदना कौशल, विम्मी, मनोरमा तिवारी, संध्या अग्रवाल, वंदना हेडाऊ, गीता पराते, प्रिया मेवानी आदि मौजूद रहीं ।

डॉ आरएच लता बनी सीपीएसई में स्वतंत्र बोर्ड आफ डायरेक्टर

भोपाल। प्रसिद्ध समाजसेवी, योगाचार्य एवं वरिष्ठ भाजपा नेत्री डॉ आरएच लता को भारी उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के सीपीएसई में स्वतंत्र बोर्ड आफ डायरेक्टर बनाया गया है। भारी उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के सचिव राजेश कुमार ने इस सम्बंध में आदेश जारी कर दिए हैं। डॉ लता का कार्यकाल नियुक्ति दिनांक से तीन वर्ष के लिए होगा।सीपीएसई में स्वतंत्र बोर्ड आफ डायरेक्टर बनाए जाने पर डॉ आरएच लता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष, भारी उद्योग मंत्री महेन्द्रनाथ पांडेय, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत, प्रदेश सह संगठन मंत्री हितानंद शर्मा एवं सभी वरिष्ठोंजनों का आभार किया है। डॉ लता ने कहा कि भारत सरकार ने भारी उद्योग के क्षेत्र में जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, वह उसका ईमानदारी से निर्वहन करेंगी। उनके इस नियुक्ति पर पार्टी नेताओं, ईष्ट मित्रों एवं सहयोगियों ने डॉ लता को शुभकामनाएं दी है।

सृजन ग्रुप ने बाल दिवस पर हमीदिया में मृत मासूमों को दी श्रद्धांजलि

-प्रदेश में फायर एक्ट लागू हो और इससे संबंधित कड़े कानून बने : प्रीति खरे भोपाल। सृजन ग्रुप ने बाल दिवस पर उन मासूमों को श्रद्धांजलि दी, जो दुनिया देखने से पहले ही भ्रष्टाचार और गैर जिम्मेदार अधिकारियों की वजह से मौत की नींद सो गए। सृजन ग्रुप संस्था की संस्थापक प्रीति खरे ने अपने ग्रुप के माध्यम से सरकार से य़ह गारंटी चाही है कि इस अग्निकांड बनाम हत्याकांड के बाद आने वाले समय में ऐसे कोई कांड न हो। प्रीति ने कहा कि प्रदेश में फायर एक्ट लागू हो और इससे संबंधित कड़े कानून बने। सरकारी अस्पतालों में भी प्राइवेट अस्पतालों की तरह कड़ी से कड़ी सजा व दोषी पाने पर निलंबन का प्रावधान हो। उन्होंने कहा कि हर अस्पताल में फायर सर्विस विंग हो, जो सभी अग्नि शामक उपकरणों के रख रखाव, इस्तेमाल इत्यादि  की पूर्ण जानकारी व प्रशिक्षण सम्बन्धी कार्य करें। ऐसी आपदा से जूझने और बचाव का प्रशिक्षण समय समय पर हो। ऐसी ही कई मांगों के साथ हस्ताक्षर अभियान जारी रहेगा व भोपाल वासियों की मांगों के साथ य़ह ज्ञापन कलेक्टर व राज्यपाल जी को सौपा जाएगा।  हस्ताक्षर अभियान में आज सृजन ग्रुप की तरफ से जानीमानी लेखिक...

आजाद भारत को समृद्ध बनाने में चाचा नेहरू का अहम योगदान रहा : राशिदा मुस्तफा

-महिला कांग्रेस उत्पीड़न निवारण विभाग ने बच्चों के साथ मनाई चाचा नेहरू की जयंती भोपाल। देश के प्रथम प्रधानमंत्री एवं आधुनिक भारत के निर्माता पंडित जवाहरलाल नेहरु की जयंती राजधानी में पूरे जोश खरोश के साथ मनाई गई। कई स्थानों पर चाचा नेहरू को याद कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस उत्पीड़न निवारण विभाग की ओर से भी पंडित नेहरू को याद कर बच्चों को फल आदि वितरित किए। मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस उत्पीड़न निवारण विभाग की ओर से बाल दिवस के अवसर पर एहसान कालोनी करोंद में पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर बच्चों के साथ मिलकर श्रद्धांजलि अर्पित कर चाचा नेहरू को याद किया तथा फल और बिस्कुट आदि वितरित किया। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस उत्पीड़न निवारण की प्रमुख राशिदा मुस्तफा, मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के  प्रदेश सचिव हुमैद शकील सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक भी मौजूद थे। इस अवसर पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस उत्पीड़न निवारण की प्रमुख राशिदा मुस्तफा ने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू आधुनिक भारत के निर्माता थे। देश की ...

तुलसी - शालिग्राम के विवाह की अप्रतिम गाथा

तुलसी विवाह की अप्रतिम गाथा अद्भुत है। इस पावन दिन पर भगवान विष्णु के विग्रह स्वरूप  शालिग्राम जी के साथ माता तुलसी का विवाह किया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु चार माह की योगनिद्रा के बाद जागृत होते हैं इसलिए इस दिन को देवउठनी  एकादशी के नाम से भी जाना जाता है। इसी दिन से विवाह सहित सभी मांगलिक कार्य आरंभ हो जाते हैं। तुलसी विवाह की पौराणिक कथा    पौराणिक काल में एक लड़की थी जिसका नाम था वृंदा। राक्षस कुल में उसका जन्म हुआ था। वृंदा बचपन से ही भगवान विष्णु की परम भक्त थी लेकिन जब वह बड़ी हुई तो उसका विवाह राक्षस कुल में दानव राज जलंधर से हो गया। वह बड़ा वीर तथा पराक्रमी था। उसकी वीरता का रहस्य था उसकी पत्नी  वृंदा का पतिव्रता धर्म। उसी के प्रभाव से वह विजयी बना हुआ था। जलंधर ने चारों तरफ उत्पात मचा रखा था,उसके उपद्रवों से परेशान होकर देवगण भगवान विष्णु के पास गए और रक्षा की गुहार लगाई। सबकी प्रार्थना सुनकर भगवान विष्णु कहने लगे कि - वृंदा मेरी परम भक्त है मैं उसके साथ छल कैसे कर सकता हूं। देवताओं ने कहा - प्रभु इसके अलावा और कोई उपाय भी तो नहीं है। उनकी प्रार्थना...

सबको मिलेगा अपने मकान का मालिकाना हकः गोविंद सिंह राजपूत

राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने दी 2 दिनों में सुरखी को 25 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात भोपाल। सुरखी मेरी कर्मभूमि है, यहां के लोगों ने मुझे अपना आशीर्वाद देकर इस लायक बनाया कि मैं आपकी सेवा कर सकूं। काम किया है, काम करेंगे सुरखी का सम्मान करेंगे, मैं और मेरा परिवार हमेशा आपकी सेवा में आपके साथ है। यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा के ग्राम गुरैया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि शहर जैसी व्यवस्थाएं सुरखी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में उपलब्ध होगी, उन्होंने कहा कि 2 दिनों में सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 25 करोड़ की लागत से बनने वाले निर्माण कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण हो चुका है और यह क्रम विकास का इसी तरह चलता रहेगा। जनता की बात जनता के सामने पूरी हल होगी, साथ ही शहर की तर्ज पर ग्रामो मैं उपलब्ध पेयजल कराया जायेगा एवं मलकाना हक दिला कर समस्त ग्रामवासियों को मालिक बनाया जायेगा। उक्त विचार मध्यप्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा समनापुर, गुरैया, मोकलपुर, हफसिली ग्रामों सहित पिछले दो दि...

एक्शन मोड़ में परिवहन मंत्री श्री राजपूत, अवैध वसूली के आरोप पर नपे दो परिवहनकर्मी

-शिकायत के बाद एक सब इंस्पेक्टर और एक कांस्टेबल को मुख्यालय अटैच किया भोपाल। प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शनिवार को एक्शन मोड़ में नजर आए। सागर जिला मुख्यालय के नेशनल हाईवे पर वाहन चालकों से अवैध वसूली किए जाने के आरोप पर परिवहन विभाग के संभागीय उड़नदस्ता सागर में पदस्थ एक उप निरीक्षक अनिमेष जैन एवं आरक्षक शिवम शर्मा को वहां से हटाकर मुख्यालय अटैच करने के निर्देश परिवहन आयुक्त को शनिवार को दिए, जिस पर अमल करते हुए परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने तुरन्त आदेश जारी कर दिया है। इन दोनों पर सागर जिले में अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगने के बाद परिवहन मंत्री ने यह कार्रवाई की है। प्रदेश में सुशासन स्थापित करने के लिए मुख्यमंत्री के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने वाले परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने गत दिवस ही विभागीय समीक्षा बैठक में अफसरों को दो टूक निर्देश दिए थे कि जनता को होने वाली असुविधा को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दरअसल शुक्रवार को सागर जिले में गुड़ा गांव के पास फोर लाइन पर 5 घंटे तक जाम लग गया था। आगरा के नगला गांव के रहने वाले ट्रक चालक दरियाव सिंह ने ...

लाइफ लाइन स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

भोपाल। संत हिरदाराम नगर स्थित लाइफ लाइन स्कूल और लायन्स क्लब भोपाल मन्नत द्वारा शनिवार को बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के सभी विधार्थी फैंसी ड्रेस में स्कूल आए। विधार्थी ने रंगारंग डांस प्रस्तुति दी। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य किरण वाधवानी ने चाचा नेहरु के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। क्लब सेकेटरी ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। स्कूल में सारे गतिविधियों को किया जाता है। कोई रानी लक्ष्मी बाई, विवेकानंद, राम सीता, जोकर फल वाली, सब्जी वाली, महाराष्ट्रीयन, बंगाली, पोस्टमेन, भगवान झूलेलाल, पंजाबी गिर आदि बने। नर्सरी से केजी 2 में नारायण निधि मेघा, आहिल अव्वल रहे तथा एक से आठवी साधना, शिवा, निधि, कुबेर, आयुष, निकिता, खुशबू, मानसी, सूजन, वीरा आदि अवल रहे। जिनको सर्टिफिकेट दिये गये। स्कूल में अध्ययनरत सभी विधार्थियों को उपहार भी दिये और आज उनके लंच की व्यवस्था भी स्कूल द्वारा की गयी थी। कार्यक्रम की शुरुआत चाचा नेहरु के चित्रो पर मालार्पण से हुई । छोटे बच्चो से केक भी कटवाया गया। कार्यक्रम में किरण वाधवानी, सीमा शिवेन्द्र, दीपा रामचंदानी, दीपा पांडे, माधूरी पंजवानी, निकिता गिदवा...

आज मनाया जाएगा श्रीखाटू श्याम का जन्म महोत्सव

भोपाल। पूरे देश में 14 नवंबर को बड़ी ग्यारस पर भगवान श्रीखाटू श्याम का जन्म महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस सम्बंध में खाटू श्याम आराधना ग्रुप की संचालिका एवं सुप्रसिद्ध भजन गायक तथा मंदिर की सदस्य राखी परमार ने बताया कि 14 नवंबर को देवउठनी ग्यारस पर सभी श्याम भक्तों द्वारा खाटू श्याम का जन्मदिन मनाया जाएगा। भगवान खाटू श्याम के जन्म दिवस पर बाहर से आए हुए भजन गायकों द्वारा सुंदर प्रस्तुति दी जाएगी। फूलों से कन्हैया जी को सजाया जाएगा एवं छप्पन भोग लगाया जाएगा।  सभी भक्त बधाईयां गाकर श्री श्याम जी का जन्मदिन मनाएंगे। यह कार्यक्रम शाम 6 बजे से प्रभु इच्छा तक रहेगा। रखी परमार ने धर्म प्रेमियों से अनुरोध किया है कि कोरोनाकॉल को देखते हुए अपनी सुरक्षा स्वयं करें और इस कार्यक्रम में पधारने का कष्ट करें यह कार्यक्रम श्री खाटू श्याम सेवा न्यास के तत्वधान में किया जा रहा है।

भू-अभिलेख शुद्धिकरण पखवाड़े की समय सीमा बढ़ाने के राजस्व मंत्री ने दिए निर्देश

                                                                                          -ड्रोन सर्वेक्षण एवं योजनाओं की मैदानी हकीकत जानने संभाग स्तर पर समीक्षा करेंगे गोविंद सिंह राजपूत -मध्यप्रदेश में पहली बार तैयार हो रहा कम्प्यूटराइज लैंड रिकॉर्ड, राजस्व मंत्री के नवाचार को मिल रही सराहना भोपाल।  प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की पहल एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर राजस्व विभाग द्वारा एक नवंबर से प्रारंभ किए गए भू-अभिलेख   शुद्धिकरण पखवाड़े को आगामी 15 दिन तक बढ़ाने के निर्देश  राजस्व मंत्री द्वारा समीक्षा बैठक में दिए गए। दरअसल, प्रदेश की जनता की सुविधा के लिए प्रारंभ किए गए राजस्व विभाग के नवाचार भू-अभिलेख शुद्धिकरण  पखवाड़े में राजस्व से जुड़ी विभिन्न त्रुटियों के सुधार को लेकर जनता ...

छठ पूजा ठेकुआ महाप्रसाद के लिए नि:शुल्क गेहूं की पिसाई का शुभारंभ करेंगे भोपाल डीआईजी

भोपाल। आगामी 10 नवंबर को गंगा छठ पर शीतल दास की बगिया में भव्य आयोजन होने जा रहा है। जिसमें आजादी के 75 वी अमृत महोत्सव के रूप में छठ पूजा महापर्व मनाया जाएगा। तिरंगा के थीम पर आज से घाट को सजाया जाएगा और संकट मोचन हनुमान मंदिर कमला पार्क पर दोपहर 1 बजे से निःशुल्क गेहूं की पिसाई का शुभारंभ डीआईजी भोपाल इरशाद वली करेंगे। भोजपुरी एकता मंच समिति के अध्यक्ष कुंवर प्रसाद  प्रसाद ने बताया कि वर्धमान सनसेट पॉइंट कमला पार्क तेजी से घाट का निर्माण किया जा रहा है। वही महर्षी पतंजलि परिसर बीडीए कॉलोनी बटुकेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में रविवार को नगर निगम द्वारा साफ सफाई करवाया गया। आगामी 10 नवंबर शीतल दास की बगिया में सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के साथ 2100 दीपों का दीपदान, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों का सम्मान होगा। इसमें डॉ कृपाशंकर चौबे समाज सेवा, आनंद सक्सेना पत्रकारिता, संजय सिंह साहित्य, श्रीमती तूलिका मिश्रा गायन, उमाशंकर तिवारी पर्यावरणविद, मुकेश सिंह व्यवसाय, सुश्री सौम्या चौधरी कत्थक इत्यादि का सम्मान किया जाएगा। इस अवसर पर श्रीमती तूलिका मिश्रा के द्वारा...

कामाख्या माता का पूजन कर 3100 कन्याओं को कराया भोजन

-कामाख्या पहुंचे धर्मगुरु श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज भोपाल। धर्मगुरु श्रीश्री 1008  महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज (मिर्ची बाबा) ने असम राज्य के कामाख्या देवी के दर्शन करने पहुंचे। दीवाली के उपलक्ष्य में माता का पूजन करने पहुंचे धर्मगुरु मिर्ची बाबा ने कामाख्या माता के पूजन उपरांत यहां पर 3100 कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन कराया और उन्हें दक्षिणा तथा वस्त्र दान कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। धर्मगुरु श्रीश्री 1008  महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी वैराग्यानंद गिरी महाराज के इस पुण्य कार्य में स्वामी जी से जुड़े दिल्ली से परम् सेवक अक्षय त्यागी ने कन्याओं के भंडारे में अधिक से अधिक सहयोग प्रदान किया। इसके अलावा ग्वालियर के जानेमाने प्रसिद्ध समाजसेवी और धर्म में रुचि रखने वाले केके शर्मा ने भी पूर्ण सहयोग किया। साथ ही गुना से शीतल प्रसाद कुशवाह ने भी कन्याओं को भोजन कराने में श्रद्धा पूर्वक दान दिया। इनके अलावा ग्वालियर से महाकाल बाबा के परम भक्त राहुल यादव ने भी भागीदारी कर अपना सहयोग प्रदान किया। कन्याओं के पूजन और उन्हें दान देने क...

मिसेस इंडिया ने मनाई दिवाली, दिया सबकी सुख समृद्धि का संदेश

भोपाल। दीवाली की रात जैसे ही घड़ी का कांटा 7 के अंक को छुआ, पूरा देश मोमबत्ती और दियों की रोशनी से जगमगा उठा, ऐसा लगा मानो अर्से बाद  दीवाली आई हो। इस बार की दिवाली देश वासियों के संकल्प, समर्पण, एक जुटता और सहयोग की दिवाली थी। ऐसे में हमारे प्रदेश के सितारे भी पीछे नहीं रहे। दिवाली का त्योहार बड़े ही धूम-धाम से सभी ने मनाया। मिसेज  इंडिया निमिषा सक्सेना ने भी दिवाली के दिन खूब मौज-मस्ती की। वह और उनके पति अजय कृष्ण सक्सेना, पुत्र वत्सल सक्सेना और सृजन सक्सेना रंग-बिरंगे कपड़ों में नजर आए। खूबसूरत और स्टाइलिश अंदाज में उनके टाउनशिप के रहवासियों ने भी निमिषा सक्सेना के साथ दीवाली मनाई। इन सितारों की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई रहीं। लोगों को इनका अंदाज बेहद पसंद आया। मिसेज इंडिया निमिषा सक्सेना का पूरा घर दियों की रोशनी से जगमगा उठा, और निमिषा खुद अपने हाथों में दिए ले कर चलते हुए इस दीवाली लोगो के समृद्धि की कामना की।

दिव्यांग बच्चों के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाई दीपावाली

-उमंग गौरव दीप सोसायटी वसुंधरा संस्था की टीम का सफल आयोजन भोपाल। वसुंधरा संस्था का दीपावली मिलन समारोह उमंग गौरव दीप सोसायटी में दिव्यांग बच्चों के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । संस्था अध्यक्ष पूर्णिमा वर्मा के साथ कोर कमेटी की सुषमा सक्सेना एवं श्रद्धा श्रीवास्तव भी इस अवसर पर मौजूद रहीं। इस अवसर पर देवमाला, ज्योति रावत के लाये पटाखे सभी बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ जलाए ।  उमंग गौरव दीप सोसायटी की संचालिका दीप्ति पटवा विगत पंद्रह वर्षों से यह संस्था चला रही है और यहां साठ से सत्तर बच्चों को शिक्षा, रोजगार से जोड़कर कर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य बहुत लगन और निष्ठा के साथ कर रहीं है । इन अनूठे व्यक्तित्व के भोले और सरल बच्चों के द्वारा बनाये गए दीपक की और सामान की प्रदर्शनी वैसे तो डीबी माॅल में चल रही है, किन्तु स्कूल में ही ताजा-ताजा बन रहे दीपक की खरीददारी कर के वसुंधरा संस्था की सभी सदस्यों ने बच्चों के साथ हौसले और उमंग उत्साह की दीपावली मनाई । वसुंधरा एक सार्थक पहल संस्था की अध्यक्ष पूर्णिमा वर्मा राजधानी वासियों से अनुरोध किया है कि आप अवश्य एक बार उमंग गौरव दीप सोसायटी म...

दीपावली से पहले स्लम एरिया के बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान

-ऐंजिल्स वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों का अनूठा प्रयोग भोपाल। ऐंजिल्स वेलफेयर सोसाइटी भोपाल के सदस्यों ने संकल्प लिया था कि वह सभी दीपावली का पहला दिया बुजुर्गों की सेवा में या स्लम एरिया में बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाकर मनाएंगे। बस इसी संकल्प को साकार करने का बीड़ा उठाकर इस बार सभी ने नेहरू नगर में बच्चों के साथ दीपावली का त्यौहार बनाया । त्यौहार की शुरुआत सरस्वती वंदना, गणेश स्तुति करके की । तत्पश्चात दीपों से स्वास्तिक बनाकर त्योहार का शुभारंभ किया । इस आयोजन में शामिल सभी लोग बच्चों को खुशी देने और उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए बहुत सारी चीजें लेकर आए थे । बच्चों को पढाई से संबंधित चीजें दी गई।  और उन्हें खुश रहने, आगे बढ़ने, पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया तथा त्योहार का महत्व बताया। इस अवसर पर नरेश मोटवानी व अजय देवनानी ने टीम के कार्यों के लिए सभी को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर किशोर, द्वारका प्रसाद अग्रवाल, शिवांश, शिखा आनंद, समता अग्रवाल, श्रीदेवी, वृष्टि, कीर्ति मलिक, कीर्ति मीना, श्रुति वर्मा, रितु हूरा, शुभ्रा गुप्ता, मानव अग्निहोत्री, जयश्री अग्निहोत्री, ज्योतिका श...

साकेत नगर महावीर जिनालय में धूमधाम से मनाया गया निर्वाण उत्सव

- निर्वाण उत्सव में चढ़ाए गए लाडू भोपाल। जैनधर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण महोत्सव राजधानी के साकेत नगर स्थिति भगवान महावीर दिगंबर जैन मंदिर में बड़े ही हर्षोल्लास पूर्वक धूमधाम और संगीतमय तरीके से मनाया गया। सुबह से ही मंदिर में भक्तिमय माहौल रहा। सुमत भैया के सानिध्य में सुबह मंदिर जी के मूलनायक श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी का महामस्तकाभिषेक किया गया। इसके पश्चात मुख्य पात्रों द्वारा शांतिधारा की गई। हेमलता जैन रचना ने बताया कि कार्यक्रम के तहत सुबह श्रीजी का कलशाभिषेक, शांतिधारा पूजन के बाद समाजबंधुओं ने महावीर स्वामी के मोक्ष कल्याणक का निर्वाण लाडू चढ़ाये। इस गरिमामय कार्यक्रम में सुबह 7 बजे  मूलनायक भगवान महावीर स्वामी का महामस्ताभिषेक एव पूजन हुआ। इसके पश्चात ध्वजारोहण किया गया। इस कार्यक्रम के श्रेष्ठी परिवार संदीप जैन मेट्रो रहे, इसके पश्चात लाडू चढ़ाने का कार्यक्रम किया गया। निर्वाण महोत्सव की खास बात यह रही कि दीपावली अवकाश के कारण बाहर शहरों से आए हुए बच्चे भी बड़ों के साथ इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धापूर्वक सम्मिलित हुए थे।

राम भरोसे जो रहे सो वो पर्वत पे भी लहराए रे : गोविंद सिंह राजपूत

- जैसीनगर पहुंचे राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने गोवर्धन मंदिर में की पूजा भोपाल। राम भरोसे जो रहे, सो वो पर्वत पे भी लहराए रे.....इन लाइनों के साथ प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मोनियों के साथ बरेदी नृत्य करते हुए पारंपरिक  दिवारी गाई और जमकर मोनियों के साथ नृत्य किया। राजस्व एवं परिवहन मंत्री के साथ मेले में आए हजारों लोग भी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के साथ नृत्य का आनंद लेते नजर आए। मोनिया नृत्य  कृष्ण भक्ति से जुड़ा है। यह नृत्य गोपालक मौन व्रत रखकर उनके साथी नाचते गाते हुए निकलते है। यह देव उठनी ग्यारस तक चलता है। गौरतलब है कि सुरखी विधानसभा के जैसीनगर स्थित गोवर्धन मंदिर में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शुक्रवार को पूजन करने पहुंचे जहां उन्होंने गोवर्धन मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। मोनियो का स्वागत करने के साथ ही राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत मेले में मुनियों के साथ उनकी थाप पर नृत्य किया दिवारी गाई। इस अवसर पर जनता को सम्बोधित करते हुए श्री राजपूत ने  कहा कि मोनिय...